Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजू काँकोरिया खण्डार
More news from Rajasthan and nearby areas
- हिंडौन सिटी। शीतला चौराहा स्थित पथवारी जोबनेर माता मंदिर पर रविवार को पोषबडा कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिर के पुजारी किशन भगत ने बताया कि मंदिर में स्थापित पथवारी जोबनेर माता की प्रतिमा को पोषबडा में बने पुआ, दाल के बड़े आदि गरम व्यंजनों का भोग लगाया। इसके बाद लोगों को पोषबडा की प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉक्टर दीपचंद कोहली,तेज सिंह महावर, बाबू लाल महावर, रामकिशोर,नरेंद्र कुमार अध्यापक, बहादुर सिंह विनोद कुमार महावर भगवान दास, गोरी खरेटा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।2
- Post by Chhotu kahsyap3
- *संघर्ष, संकल्प और सफलता की मिसाल बनीं उलूम फातिमा — ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जाम पास कर हिंडौन सिटी की पहली मुस्लिम महिला वकील बनकर रचा इतिहास* संवाददाता हनीस शेख कुतकपुर हिंडौन। शहर के इतिहास में शुक्रवार का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया, जब हिंडौन सिटी की होनहार बेटी उलूम फातिमा ने ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जाम पास कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे शहर और समाज का नाम रोशन कर दिया। यह उपलब्धि इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि उलूम फातिमा हिंडौन सिटी की पहली मुस्लिम महिला वकील बनकर उभरी हैं। उनकी यह सफलता उन तमाम बेटियों के लिए उम्मीद की नई किरण है, जो सपने तो देखती हैं लेकिन हालात से लड़ने का साहस नहीं जुटा पातीं। शिक्षाविद अतीक अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि उलूम फातिमा, रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक इदरीश अहमद बादशाह की सुपुत्री हैं। सीमित संसाधनों, सामाजिक चुनौतियों और कड़े परिश्रम के बीच उन्होंने यह मुकाम हासिल किया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्तंभ बनेगा। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर 9 जनवरी, शुक्रवार को शहर के पूर्व उपसभापति नफीस अहमद के आवास पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एडवोकेट उलूम फातिमा का माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर भव्य अभिनंदन किया गया। पूरे माहौल में गर्व, खुशी और आत्मविश्वास की झलक साफ दिखाई दी। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सभापति नफीस अहमद ने कहा— “उलूम फातिमा ने ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जाम पास कर यह साबित कर दिया है कि अगर बेटियों को मौका और भरोसा मिले, तो वे हर क्षेत्र में परचम लहरा सकती हैं। यह सफलता सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे हिंडौन की जीत है।” उन्होंने आगे कहा कि उलूम फातिमा की यह उपलब्धि समाज में शिक्षा, विशेषकर बालिका शिक्षा को लेकर नई सोच और नई दिशा देने का काम करेगी। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी अपने विचार रखे और उलूम फातिमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में डॉ. अरबाज खान, शिक्षाविद अतीक अहमद, रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक इदरीश अहमद, अख्तर भाई, सॉफ्टबॉल के नेशनल प्लेयर अदीब, अरमान क़मर, दुआ फातिमा, ज़ारून खाना, एनिश खान, मुआज़ रईस, माहताब आलम, अमन खान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। खुशी के इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, पटाखे फोड़कर जश्न मनाया और पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया। समारोह में मौजूद हर शख्स की आंखों में गर्व और चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी। उलूम फातिमा की यह सफलता सिर्फ एक परीक्षा पास करने की कहानी नहीं है, बल्कि यह हिम्मत, मेहनत और आत्मविश्वास की जीत है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं — बस उन्हें उड़ान के लिए खुला आसमान चाहिए। आज हिंडौन की यह बेटी उन हजारों बेटियों की आवाज़ बन गई है, जो कानून, शिक्षा और नेतृत्व के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं। उलूम फातिमा की यह कामयाबी आने वाले समय में समाज को नई दिशा और नई सोच देने का काम करेगी। हिंडौन को गर्व है — उलूम फातिमा पर। बेटी हो तो ऐसी, जो इतिहास बना दे।1
- भेरू बाबा के में विशाल पोसबड़ा महोत्सव का आयोजन बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बांसखोह कस्बा स्थित टेकचंदपूरा गांव में भेरू बाबा के मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई इस मौके पर पुजारी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके आरती करके पोसबड़ा का भोग लगाया गया जिसमें हलवा पकौड़ी पुरी का भोग लगाया उसके बाद सुबह से ही आए हुए श्रद्धालुओं ने भेरू बाबा के मंदिर में प्रसाद माला नारियल आदि चढ़ाकर दर्शन कर अपने परिवार की सुख शांति की मनोकामना मांगी इस मौके पर शिव शंकर नई नाथ पार्टी टेकचंदपुरा के कलाकार रामावतार शर्मा ,लालाराम शर्मा, कानाराम गुर्जर ,डांसर अशोक ललित के द्वारा भैरू बाबा के रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया गया जिसमें श्रद्धालु भजनों का आनंद लेते हुए नजर आए उसके बाद श्रद्धालुओं ने पोसबड़ा की पंगत प्रसादी पाई यह कार्यक्रम करीब 4 बजे से शुरू हुआ जो कि देर शाम तक चला इस मौके पर श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह दिखाई दिया इस दौरान काफी दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पोसबडा की पंगत प्रसादी पाई यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से किया गया4
- बालिकाओं को दिया आत्मरक्षा का दो दिवसीय प्रशिक्षण। शाहाबाद सिकोईडिकोन संस्थान परिसर में समग्र विकास हेतु पहल परियोजना के तहत किशोरी बालिकाओं के लिए आयोजित दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शुरुआत में डीएसपी रिछपाल मीना ने बेटियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण वर्तमान में जरूरी बताते हुए कहा कि बेटियां अपने मनोबल को ऊंचा रखें साथ ही उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं के नए कानून की विस्तृत जानकारी दी और सोशल मीडिया के दुष्परिणाम एवं साइबर फ्रॉड से बचने के तरीकों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण शिविर प्रभारी लल्लू लाल गुर्जर ने बताया कि संस्था के सहयोग से बालिकाओं का दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण में शाहाबाद ब्लॉक की 5 ग्राम पंचायते मुंडियर, ढीकवानी मंझारी, कस्बानौनेरा व शुभघरा के 6 सीनियर स्कूलों की 58 छात्रों को संचित निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बारा से महिला मास्टर ट्रेनर प्रमिला श्रृंगी व प्रेम देवी ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण के गुर सिखाएं प्रशिक्षण के समापन सत्र में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शाहाबाद रहीमुद्दीन ने वर्तमान समय के लिए ऐसे प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी बताया क्योंकि इनसे किशोरावस्था में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है आज रोजाना समाज में महिला उत्पीड़न की घटनाओं का सामना करने हेतु मजबूत बनाते हैं व अधिकारों से साथ लड़ना सिखाते है। उन्होंने संस्था द्वारा ऐसे प्रशिक्षण के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण देने की बात कही। किसान सेवा समिति के अध्यक्ष मथुरा लाल सहरिया ने सभी का आभार प्रकट करते हुए प्रशिक्षण का समापन किया।4
- बारां जिले में पत्रकार का ऑडियो वायरल पुलिस विभाग के डिप्टी से शराब की बोतल मांगने का आरोप अब वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल #BaranNews #ViralAudio #BreakingNews #Baran #Journalist #RajasthanNews #SocialMedia1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- Post by Chhotu kahsyap2
- कमल मीना बने मीणा समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सिकराय की मीना थाई पर रविवार को आदिवासी मीना सेवा संघ का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। बैठक का आयोजन हरगोविंद मीना कालवान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान अध्यक्ष पद के लिए सभी मौजूद लोगों ने नांदरी सरपंच कमलकांत मीना को सर्व सहमति से चुना। और सचिव पद के लिए ओमप्रकाश मीना पुरानी मीना पट्टी सिकराय को चुना गया। वही आगे की कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष के सानिध्य में गांव-गांव जाकर सदस्य बने का काम किया जाएगा और समाज को सही दिशा दी जाएगी। वही समाज के उत्थान को लेकर भी अनेक वक्ताओं के द्वारा अपने-अपने विचार भी रखें। अध्यक्ष कमलकांत मीणा को बनाए जाने के बाद मौजूद समाज के लोगों के द्वारा स्वागत किया। इस दौरान गंगाराम मीणा, बनवारी लाल चांदेरा, जल सिंह मीणा नाहर खोहरा,कानूराम घूमना, पंखी ठीकरिया मेघचन्द सीमला, सियाराम मीणा सिकराय, हेमा पटेल घूमना, विश्राम मीणा सिकराय, प्रहलाद चैयरमेन, मिश्रीलाल करोड़ी अमर सिंह घूमना, तेजराम मीणा,बद्री मीणा मुंडिया खेड़ा, उदय मीना सिकराय, एडवोकेट हंसराज मीणा, कमल मीणा, मुनीराम मीणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भीम सिंह मीणा, एडवोकेट पुखराज मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।1