Shuru
Apke Nagar Ki App…
नन्ही पेंडुलम टिट चिड़िया अपने अनोखे घोंसले से सबको चौंका रही है। यह घोंसला रेशों, पौधों के पंखों और मकड़ी के जाल से बना होता है, जिसमें एक असली और एक नकली दरवाज़ा होता है। यही चालाकी सांपों और अन्य शिकारियों को कन्फ्यूज़ कर देती है। प्रकृति की यह इंजीनियरिंग और भगवान की कला का अद्भुत संगम है। 🎥: @johann.grobbelaar.5 #Nature #Wildlife #AmazingBird #EngineeringMind #GodsCreation #ViralNews
द संक्षेप
नन्ही पेंडुलम टिट चिड़िया अपने अनोखे घोंसले से सबको चौंका रही है। यह घोंसला रेशों, पौधों के पंखों और मकड़ी के जाल से बना होता है, जिसमें एक असली और एक नकली दरवाज़ा होता है। यही चालाकी सांपों और अन्य शिकारियों को कन्फ्यूज़ कर देती है। प्रकृति की यह इंजीनियरिंग और भगवान की कला का अद्भुत संगम है। 🎥: @johann.grobbelaar.5 #Nature #Wildlife #AmazingBird #EngineeringMind #GodsCreation #ViralNews
More news from उत्तराखंड and nearby areas
- हरिद्वार में कुछ समय पूर्व भेल में एक युवती की पेड़ गिरने से हुई मौत के बाद जिलाधिकारी ने हरिद्वार में सड़क किनारे खड़े सभी पेड़ों का सेफ्टी आडिट कराया था, इसके बाद कई पेड़ों को खतरनाक मानते हुए कटवा दिया गया था लेकिन कुछ स्थानों पर अब भी कुछ पुराने पेड़ खतरनाक ढंग से खड़े हैं। हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में ललतारों पुल और विष्णु घाट पुल के बीच कुछ पुराने पेड़ प्लेटफार्म के किनारे जर्जर खड़े हुए हैं। इनमें कुछ तो प्लेटफार्म के बीचोंबीच हैं और जड़ों से जर्जर हो चुके हैं और कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। हालांकि इसपर आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत का कहना है कि समय समय पर सार्वजनिक स्थानों पर लगे हुए ऐसे पेड़ों को लेकर सर्वे कराया जाता है और खतरनाक पेड़ों को हटवा दिया जाता हैं। संबंधित पेड़ों को भी दिखवाया जाएगा। यदि यह जर्जर हैं तो इन्हें हटवा दिया जाएगा। (-कुमार दुष्यंत)1
- 18/01/26 📍Vikasnagar अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने हेतु शिवसेना देहरादून ने विकासनगर में निकाली रैली, दोषियों को कड़ी सजा देने की रखी मांग विकासनगर (बिलाल अंसारी) उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने एवं दोषियों को कठोरतम सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर शिवसेना देहरादून इकाई द्वारा विकासनगर के हरबर्टपुर में एक विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। रैली में शिवसैनिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा, महिलाएं एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में अंकिता भंडारी के साथ हुए जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करते हुए सीबीआई द्वारा शीघ्र अपने जांच रिपोर्ट पटल पर रखते हुए न्याय की मांग की। इस अवसर पर शिवसेना के पदाधिकारियों ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड केवल एक बेटी की हत्या नहीं, बल्कि समाज की बेटियों की सुरक्षा पर सीधा प्रहार है। यदि इस मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा नहीं दी गई, तो यह समाज में गलत संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून का डर तभी कायम रह सकता है जब ऐसे जघन्य अपराधों में त्वरित सुनवाई कर अपराधियों को उदाहरणात्मक दंड दिया जाए। रैली के दौरान वक्ताओं ने राज्य सरकार से मांग की कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, पर्यटन एवं निजी संस्थानों में कार्यरत युवतियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए। शिवसेना ने स्पष्ट किया कि वह हर बेटी के सम्मान और सुरक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी। इस रैली के मुख्य सूत्रधार शिवसेना पछवादून प्रभारी विकास बैरागी एवं विकासनगर अध्यक्ष रजनीश कुमार रहे। इस रैली में शिवसेना के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण राणा, प्रदेश मुख्य महासचिव अखिल शर्मा स्वामी, प्रदेश मुख्य उप प्रमुख राकेश सकलानी, प्रदेश उप प्रमुख सौरभ नेगी, देहरादून जिलाध्यक्ष रवि गैरोला, देहरादून जिला सचिव नितेश कुमार (निक्कू), सेलाकुई शाखा प्रमुख कल्पेश्वर पैन्यूली, शाखा उपप्रमुख रजनीश, निखिल ,मोहित कुमार सहित अनेकों शिव सैनिक उपस्थित रहे।3
- उद्योगिनी योजना में महिलाओं को ₹3 लाख तक का लोन और 30% तक की सब्सिडी मिलती है1
- 🇮🇳 आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत कारीगरों एवं श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल — Labour Addaa अब राजमिस्त्री, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, AC रिपेयर, CCTV इंस्टॉलेशन जैसे सभी कारीगर 👉 अपने ही शहर में, घर बैठे मोबाइल पर काम के ऑर्डर पा सकते हैं। ❌ काम ढूँढने के लिए भटकना नहीं ❌ ठेकेदार / दलाल का झंझट नहीं ✅ ग्राहक से सीधा संपर्क ✅ 100% FREE रजिस्ट्रेशन ✅ एक बार रजिस्ट्रेशन = लाइफटाइम वैध 📲 App डाउनलोड करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.labouraddaa 📝 रजिस्ट्रेशन करें: https://labouraddaa.com/registration.php 📢 सभी कारीगर भाइयों से निवेदन है — इस पोस्ट को Share / WhatsApp Status पर ज़रूर लगाएँ, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा कारीगर इस योजना का लाभ ले सकें। 👉 काम आपके शहर में — ऑर्डर आपके मोबाइल पर 📱 #LabourAddaa #AtmanirbharBharat #आत्मनिर्भरभारत #DigitalIndia #SkillIndia #MakeInIndia #Rozgar #Rojgar #Employment #SelfEmployment #स्वरोजगार #FreeRegistration #NoCommission #NoMiddleman #LocalJobs #CityJobs #DailyWork #SkilledWorkers #IndianWorkers #WorkersOfIndia #LabourSupport #DigitalPlatform #MobileApp #KaamMilega #KaamChahiye #RajMistri #Carpenter #Electrician #Plumber #Painter #Welder #ACService #CCTVInstallation #HelperJobs1
- नन्ही पेंडुलम टिट चिड़िया अपने अनोखे घोंसले से सबको चौंका रही है। यह घोंसला रेशों, पौधों के पंखों और मकड़ी के जाल से बना होता है, जिसमें एक असली और एक नकली दरवाज़ा होता है। यही चालाकी सांपों और अन्य शिकारियों को कन्फ्यूज़ कर देती है। प्रकृति की यह इंजीनियरिंग और भगवान की कला का अद्भुत संगम है। 🎥: @johann.grobbelaar.5 #Nature #Wildlife #AmazingBird #EngineeringMind #GodsCreation #ViralNews1
- खाताखेड़ी में भव्य दस्तारबंदी, बच्चों ने पेश की हम्द-नात मुफ्ती अब्दुल कयूम की सरपरस्ती में कार्यक्रम संपन्न,7 बच्चों को पहनाई गई पगड़ी सहारनपुर । जनपद सहारनपुर के वुडन सिटी में अकबरी मस्जिद, अकबरी कॉलोनी खाताखेड़ी में एक गरिमामय दस्तारबंदी समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध मुफ्ती अब्दुल कयूम ने की, इस अवसर पर दीऩी शिक्षा पूर्ण करने वाले सात बच्चों की फरागत की घोषणा की गई तथा उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान बच्चों ने पाक नाते और नज़में प्रस्तुत की, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिकता से सराबोर हो गया। उपस्थित लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुफ्ती अब्दुल कयूम ने अपने संबोधन में कहा कि दीऩी शिक्षा समाज की मूल नींव है और ऐसे बच्चे ही भविष्य में कौम और समाज का सही मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को दीऩी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी अवश्य दें। कार्यक्रम का समापन दुआ के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, उलेमा और गणमान्य लोग मौजूद रहे1
- बिजनौर के मंडावर थाना इलाके में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में किया पेश। सीओ सिटी ने पूरे मामले की दी जानकारी।1
- नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने साल 2026 के लिए डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 40 पदों को भरा जाएगा. यह भर्ती केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली एक स्थायी नौकरी है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को देशभर में NHAI के प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा. यह पद सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े उम्मीदवारों के लिए है और इसमें आकर्षक वेतन व सरकारी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी.1
- बिजनौर में 100 किलो से ज्यादा वजनी विशाल अजगर का सफल रेस्क्यू #Sherkot #Bijnor #Ajgar #PythonRescue #SnakeRescue #Wildlife #SarpMitra #BreakingNews1