खाताखेड़ी में भव्य दस्तारबंदी, बच्चों ने पेश की हम्द-नात मुफ्ती अब्दुल कयूम की सरपरस्ती में कार्यक्रम संपन्न,7 बच्चों को पहनाई गई पगड़ी सहारनपुर । जनपद सहारनपुर के वुडन सिटी में अकबरी मस्जिद, अकबरी कॉलोनी खाताखेड़ी में एक गरिमामय दस्तारबंदी समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध मुफ्ती अब्दुल कयूम ने की, इस अवसर पर दीऩी शिक्षा पूर्ण करने वाले सात बच्चों की फरागत की घोषणा की गई तथा उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान बच्चों ने पाक नाते और नज़में प्रस्तुत की, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिकता से सराबोर हो गया। उपस्थित लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुफ्ती अब्दुल कयूम ने अपने संबोधन में कहा कि दीऩी शिक्षा समाज की मूल नींव है और ऐसे बच्चे ही भविष्य में कौम और समाज का सही मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को दीऩी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी अवश्य दें। कार्यक्रम का समापन दुआ के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, उलेमा और गणमान्य लोग मौजूद रहे
खाताखेड़ी में भव्य दस्तारबंदी, बच्चों ने पेश की हम्द-नात मुफ्ती अब्दुल कयूम की सरपरस्ती में कार्यक्रम संपन्न,7 बच्चों को पहनाई गई पगड़ी सहारनपुर । जनपद सहारनपुर के वुडन सिटी में अकबरी मस्जिद, अकबरी कॉलोनी खाताखेड़ी में एक गरिमामय दस्तारबंदी समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध मुफ्ती अब्दुल कयूम ने की, इस अवसर पर दीऩी शिक्षा पूर्ण करने वाले सात बच्चों की फरागत की घोषणा की गई तथा उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान बच्चों ने पाक नाते और नज़में प्रस्तुत की, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिकता से सराबोर हो गया। उपस्थित लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुफ्ती अब्दुल कयूम ने अपने संबोधन में कहा कि दीऩी शिक्षा समाज की मूल नींव है और ऐसे बच्चे ही भविष्य में कौम और समाज का सही मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को दीऩी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी अवश्य दें। कार्यक्रम का समापन दुआ के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, उलेमा और गणमान्य लोग मौजूद रहे
- उद्योगिनी योजना में महिलाओं को ₹3 लाख तक का लोन और 30% तक की सब्सिडी मिलती है1
- 🇮🇳 आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत कारीगरों एवं श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल — Labour Addaa अब राजमिस्त्री, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, AC रिपेयर, CCTV इंस्टॉलेशन जैसे सभी कारीगर 👉 अपने ही शहर में, घर बैठे मोबाइल पर काम के ऑर्डर पा सकते हैं। ❌ काम ढूँढने के लिए भटकना नहीं ❌ ठेकेदार / दलाल का झंझट नहीं ✅ ग्राहक से सीधा संपर्क ✅ 100% FREE रजिस्ट्रेशन ✅ एक बार रजिस्ट्रेशन = लाइफटाइम वैध 📲 App डाउनलोड करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.labouraddaa 📝 रजिस्ट्रेशन करें: https://labouraddaa.com/registration.php 📢 सभी कारीगर भाइयों से निवेदन है — इस पोस्ट को Share / WhatsApp Status पर ज़रूर लगाएँ, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा कारीगर इस योजना का लाभ ले सकें। 👉 काम आपके शहर में — ऑर्डर आपके मोबाइल पर 📱 #LabourAddaa #AtmanirbharBharat #आत्मनिर्भरभारत #DigitalIndia #SkillIndia #MakeInIndia #Rozgar #Rojgar #Employment #SelfEmployment #स्वरोजगार #FreeRegistration #NoCommission #NoMiddleman #LocalJobs #CityJobs #DailyWork #SkilledWorkers #IndianWorkers #WorkersOfIndia #LabourSupport #DigitalPlatform #MobileApp #KaamMilega #KaamChahiye #RajMistri #Carpenter #Electrician #Plumber #Painter #Welder #ACService #CCTVInstallation #HelperJobs1
- खाताखेड़ी में भव्य दस्तारबंदी, बच्चों ने पेश की हम्द-नात मुफ्ती अब्दुल कयूम की सरपरस्ती में कार्यक्रम संपन्न,7 बच्चों को पहनाई गई पगड़ी सहारनपुर । जनपद सहारनपुर के वुडन सिटी में अकबरी मस्जिद, अकबरी कॉलोनी खाताखेड़ी में एक गरिमामय दस्तारबंदी समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध मुफ्ती अब्दुल कयूम ने की, इस अवसर पर दीऩी शिक्षा पूर्ण करने वाले सात बच्चों की फरागत की घोषणा की गई तथा उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान बच्चों ने पाक नाते और नज़में प्रस्तुत की, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिकता से सराबोर हो गया। उपस्थित लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुफ्ती अब्दुल कयूम ने अपने संबोधन में कहा कि दीऩी शिक्षा समाज की मूल नींव है और ऐसे बच्चे ही भविष्य में कौम और समाज का सही मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को दीऩी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी अवश्य दें। कार्यक्रम का समापन दुआ के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, उलेमा और गणमान्य लोग मौजूद रहे1
- उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर1
- तिब्बती मार्किट में अतिक्रमण हटाने को आज फिर किया एनाउंस ,थलों पर नोटिस चस्पा कर रविवार की शाम तक अतिक्रमण हटाने का दिया गया था समय सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम द्वारा तिब्बती मार्किट में आज शाम एक बार फिर थलेदारों से एनाउंस कर अपने अवैध कब्जे हटाने के लिए कहा गया। नगर निगम द्वारा दो दिन पहले तिब्बती मार्किट में अवैध रुप से सड़क पर कब्जा कर अवैध थले लगाकर अतिक्रमण करने वालों के थलों पर नोटिस चस्पा किये गए थे और 18 जनवरी तक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी थी। अतिक्रमण न हटाने की स्थिति में उसके बाद निगम द्वारा अपने संसाधनों से अतिक्रमण हटाने और उसका हर्जा-खर्चा वसूलने की बात भी नोटिस में कही गयी थी। लेकिन उसके बाद भी थलेदारों द्वारा आज रविवार की शाम तक अपना अतिक्रमण नहीं हटाया गया। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर सहायक नगरायुक्त बिकास धर दुबे एवं अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने तिब्बती मार्किट पहुंचकर आज शाम पुुनः एनाउंस कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। चेतावनी देते हुए कहा गया कि तीन बार नगर निगम द्वारा नोटिस दिये जा चुके है और कई बार मुनादी करायी जा चुकी है लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं हटाया है। आज शाम अंतिम बार चेतावनी दी जा रही है। इस दौरान सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरि प्रकाश कसाना व प्रवर्तन दल के जवान भी मौजूद रहे।1
- शांति कुंज का लगभग सप्ताह भर चलने वाला शताब्दी समारोह बैरागी कैंप में आरंभ हो गया है। समारोह में देशभर से गायत्री परिवार के करीब चालीस हजार साधक भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कल समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा शांतिकुंज ने सदैव समाज का मार्गदर्शन किया है। सभी को जीवन में गायत्री परिवार द्वारा दिखाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।1
- मुजफ्फरनगर में शिव सेना नेता मनोज सैनी के आह्वान पर चलाए जा रहे शिव सेना सदस्यता अभियान के तहत आज युवा जिला अध्यक्ष शैंकी शर्मा के नेतृत्व मैं सैकड़ों युवाओं ने शिव सेना की सदस्यता ग्रहण कर शपथ ली आज शिव सेना की विस्तार बैठक आर्यसमाज मंदिर मै सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता शिव सेना प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा व संचालन मिडिया प्रभारी बसंत कश्यप ने किया इस अवसर पर शिवसेना में सक्रिय रूप से हिंदुत्व व सनातन धर्म के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं के पदों की घोषणा करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र देते हुए शिवसेना की शपथ दिलाई और संकल्प लिया कि हम गुरु गोविंद सिंह छत्रपति शिवाजी महाराज सुभाष चंद्र बोस पंडित चंद्रशेखर आजाद सरदार भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के पदचिन्हों पर चलते हुए सनातन धर्म की रक्षा करते रहेंगे हमारे जीवन मे आज से गांधीवाद का कोई महत्व नहीं रहेगा इस अवसर पर आकाश सैनी को विद्यार्थी सेना का नगर अध्यक्ष बिलासपुर निवासी शुभम पाल सदर ब्लॉक अध्यक्ष भोला बालियान जिला सचिव अनुकूल जोशी जिला सचिव विजय तोमर नगर महासचिव पराईं गांव निवासी सनी सिरोही ग्राम अध्यक्ष ईशान सिंह नगर सचिव आनंदपुरी निवासी दिनेश सैनी युवा नगर सचिव के पद पर मनोनीत किया गया इस दौरान सेकड़ो हिंदू वीरों ने शिवसेना की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की बैठक को संबोधित करते हुए शिव सेना जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी व शिव सेना नेता राजेश कश्यप ने कहा कि एक मजहब अपनी उत्पत्ति से आज तक युद्ध ही लड़ता रहा है कभी अपनों का कत्लेआम करता है तो कभी दूसरों का इसलिए हम सभी सनातनियों को युद्ध के लिए अब तैयार होना पड़ेगा क्योंकि उनके गजवा ए हिंद के सपने को ध्वस्त करते हुए हमें भगवा ऐ हिंद का सपना पूरा करते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने में अपना सहयोग करना होगा इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे मंडल महासचिव पुष्पेंद्र सैनी नगर अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी युवा नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा जिला उपाध्यक्ष गोपी वर्मा कार्यालय प्रभारी सचिन कपूर जोगी जिला सचिव प्रदीप कोरी रविंद्र सैनी खतौली नगर अध्यक्ष नरेश सैनी मिंटू पांचाल यूवा नगर उपाध्यक्ष डॉ सचिन कुमार विशाल सिंघल विवेक शर्मा रोहित त्यागी वंश सैनी हेमंत शर्मा छात्र नेता प्रज्वल पाल राजकुमार सैनी गौरव प्रजापति अभिषेक शर्मा सोनू पाल सूरज मिश्रा संजय तोमर लड्डू बिरला दीपांशु कुमार अतुल सैनी आयुष पाल पीयूष चौधरी आकाश ठाकुर आदि उपस्थित रहे/1
- हरिद्वार के रूड़की में आर्मी पब्लिक स्कूल वन में एनसीसी कैडेट्स ए प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन1