Shuru
Apke Nagar Ki App…
हरिद्वार के रूड़की में आर्मी पब्लिक स्कूल वन में एनसीसी कैडेट्स ए प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन
SAGAR
हरिद्वार के रूड़की में आर्मी पब्लिक स्कूल वन में एनसीसी कैडेट्स ए प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन
More news from उत्तराखंड and nearby areas
- हरिद्वार में कुछ समय पूर्व भेल में एक युवती की पेड़ गिरने से हुई मौत के बाद जिलाधिकारी ने हरिद्वार में सड़क किनारे खड़े सभी पेड़ों का सेफ्टी आडिट कराया था, इसके बाद कई पेड़ों को खतरनाक मानते हुए कटवा दिया गया था लेकिन कुछ स्थानों पर अब भी कुछ पुराने पेड़ खतरनाक ढंग से खड़े हैं। हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में ललतारों पुल और विष्णु घाट पुल के बीच कुछ पुराने पेड़ प्लेटफार्म के किनारे जर्जर खड़े हुए हैं। इनमें कुछ तो प्लेटफार्म के बीचोंबीच हैं और जड़ों से जर्जर हो चुके हैं और कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। हालांकि इसपर आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत का कहना है कि समय समय पर सार्वजनिक स्थानों पर लगे हुए ऐसे पेड़ों को लेकर सर्वे कराया जाता है और खतरनाक पेड़ों को हटवा दिया जाता हैं। संबंधित पेड़ों को भी दिखवाया जाएगा। यदि यह जर्जर हैं तो इन्हें हटवा दिया जाएगा। (-कुमार दुष्यंत)1
- खाताखेड़ी में भव्य दस्तारबंदी, बच्चों ने पेश की हम्द-नात मुफ्ती अब्दुल कयूम की सरपरस्ती में कार्यक्रम संपन्न,7 बच्चों को पहनाई गई पगड़ी सहारनपुर । जनपद सहारनपुर के वुडन सिटी में अकबरी मस्जिद, अकबरी कॉलोनी खाताखेड़ी में एक गरिमामय दस्तारबंदी समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध मुफ्ती अब्दुल कयूम ने की, इस अवसर पर दीऩी शिक्षा पूर्ण करने वाले सात बच्चों की फरागत की घोषणा की गई तथा उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान बच्चों ने पाक नाते और नज़में प्रस्तुत की, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिकता से सराबोर हो गया। उपस्थित लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुफ्ती अब्दुल कयूम ने अपने संबोधन में कहा कि दीऩी शिक्षा समाज की मूल नींव है और ऐसे बच्चे ही भविष्य में कौम और समाज का सही मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को दीऩी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी अवश्य दें। कार्यक्रम का समापन दुआ के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, उलेमा और गणमान्य लोग मौजूद रहे1
- मुजफ्फरनगर में शिव सेना नेता मनोज सैनी के आह्वान पर चलाए जा रहे शिव सेना सदस्यता अभियान के तहत आज युवा जिला अध्यक्ष शैंकी शर्मा के नेतृत्व मैं सैकड़ों युवाओं ने शिव सेना की सदस्यता ग्रहण कर शपथ ली आज शिव सेना की विस्तार बैठक आर्यसमाज मंदिर मै सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता शिव सेना प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा व संचालन मिडिया प्रभारी बसंत कश्यप ने किया इस अवसर पर शिवसेना में सक्रिय रूप से हिंदुत्व व सनातन धर्म के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं के पदों की घोषणा करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र देते हुए शिवसेना की शपथ दिलाई और संकल्प लिया कि हम गुरु गोविंद सिंह छत्रपति शिवाजी महाराज सुभाष चंद्र बोस पंडित चंद्रशेखर आजाद सरदार भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के पदचिन्हों पर चलते हुए सनातन धर्म की रक्षा करते रहेंगे हमारे जीवन मे आज से गांधीवाद का कोई महत्व नहीं रहेगा इस अवसर पर आकाश सैनी को विद्यार्थी सेना का नगर अध्यक्ष बिलासपुर निवासी शुभम पाल सदर ब्लॉक अध्यक्ष भोला बालियान जिला सचिव अनुकूल जोशी जिला सचिव विजय तोमर नगर महासचिव पराईं गांव निवासी सनी सिरोही ग्राम अध्यक्ष ईशान सिंह नगर सचिव आनंदपुरी निवासी दिनेश सैनी युवा नगर सचिव के पद पर मनोनीत किया गया इस दौरान सेकड़ो हिंदू वीरों ने शिवसेना की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की बैठक को संबोधित करते हुए शिव सेना जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी व शिव सेना नेता राजेश कश्यप ने कहा कि एक मजहब अपनी उत्पत्ति से आज तक युद्ध ही लड़ता रहा है कभी अपनों का कत्लेआम करता है तो कभी दूसरों का इसलिए हम सभी सनातनियों को युद्ध के लिए अब तैयार होना पड़ेगा क्योंकि उनके गजवा ए हिंद के सपने को ध्वस्त करते हुए हमें भगवा ऐ हिंद का सपना पूरा करते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने में अपना सहयोग करना होगा इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे मंडल महासचिव पुष्पेंद्र सैनी नगर अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी युवा नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा जिला उपाध्यक्ष गोपी वर्मा कार्यालय प्रभारी सचिन कपूर जोगी जिला सचिव प्रदीप कोरी रविंद्र सैनी खतौली नगर अध्यक्ष नरेश सैनी मिंटू पांचाल यूवा नगर उपाध्यक्ष डॉ सचिन कुमार विशाल सिंघल विवेक शर्मा रोहित त्यागी वंश सैनी हेमंत शर्मा छात्र नेता प्रज्वल पाल राजकुमार सैनी गौरव प्रजापति अभिषेक शर्मा सोनू पाल सूरज मिश्रा संजय तोमर लड्डू बिरला दीपांशु कुमार अतुल सैनी आयुष पाल पीयूष चौधरी आकाश ठाकुर आदि उपस्थित रहे/1
- बिजनौर के कीरतपुर थाना इलाके के हसनपुर गांव के सामने दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत ने दो लोग हुए घायल। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में किराया भर्ती।1
- बिजनौर में 100 किलो से ज्यादा वजनी विशाल अजगर का सफल रेस्क्यू #Sherkot #Bijnor #Ajgar #PythonRescue #SnakeRescue #Wildlife #SarpMitra #BreakingNews1
- Post by Sachin सैनी1
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन1
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन1
- रामपुर तिराहे पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक जगदीश कुमार, जिला प्रचारक संजय लखान, संजीव शंकर व वंदना शर्मा ने सम्बोधित करते हुए हिंदुओं से संगठित रहने की अपील की।6