*शहीद भगत सिंह स्मारक सिरहा कोठी चौक पर शराबियों के द्वारा पीए गए शराब का बोतल पाउच ग्लास देखा गया।,यह कार्य आज शाम की पायी जा रही है।* *--दैनिक अयोध्या टाइम्स स्थानीय प्रशासन पकरी दयाल के अधिकारी महोदय अनुरोध करती है सिरहा पंचायत में बढ़ाई जाए पुलिस गश्ती।* *--सरकार के द्वारा वर्ष 2016 से शराब बंदी की गई है फिर यह शराब कहां से मिलती है यह बहुत ही गंभीर समस्या का निदान प्रशासन को निकालना चाहिए।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहा कोठी 15 जनवरी 2025 सिरहाकोठी:-बिहार सरकार के द्वारा समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से शराब बंदी कानून वर्ष 2016 में लागू की गई है। फिर भी आज जब दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव टहलने निकले समाचार ऑपरेशन के कुछ देर पहले तो शहीद भगत सिंह स्मारक के पास शराब की बोतल और शराब का पाउच खाली गिलास स्मारक के पीछे पाया। यहां पर शराब कौन पी रहा है और उनको शराब कौन उपलब्ध करवा रहा है यह बहुत ही गंभीर समस्या सामने दिखाई दे रही है। आखिर यह विषय बहुत ही अपने आप में गंभीर है प्रशासन के लिए जब शराब बंद है तो आखिर सिरहा पंचायत में यह शराब कहां से आ रही है कौन सप्लाई कर रहा है। यह अपने आप में प्रशासनिक जांच का विषय बन चुकी है।दैनिक अयोध्या टाइम्स स्थानीय पुलिस प्रशासन अधिकारी महोदय का ध्यान सिरहा पंचायत की ओर आकृष्ट करते हुए श्रीमान से अनुरोध करती है शाम के वक्त सिरहा पंचायत सरकार भवन से लेकर शहीद भगत सिंह चौक सिरहा, स्टेट बोरिंग सिरहा के अगल बगल गाछवानी में, नवसृर्जित उच्च विद्यालय इटवा प्रांगण एवं इसके अगल-बगल में गस्ती करवाई जाए, ताकि शराबियों के द्वारा इन जगहों को अड्डा नहीं बनाया जा सके। साथ ही शराब उपलब्ध कराने वाले तस्करों की पहचान करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे किया जा सके और सरकार के नशा मुक्ति सपनों को हम सभी साकार करने में अपनी भूमिका निभा सके।
*शहीद भगत सिंह स्मारक सिरहा कोठी चौक पर शराबियों के द्वारा पीए गए शराब का बोतल पाउच ग्लास देखा गया।,यह कार्य आज शाम की पायी जा रही है।* *--दैनिक अयोध्या टाइम्स स्थानीय प्रशासन पकरी दयाल के अधिकारी महोदय अनुरोध करती है सिरहा पंचायत में बढ़ाई जाए पुलिस गश्ती।* *--सरकार के द्वारा वर्ष 2016 से शराब बंदी की गई है फिर यह शराब कहां से मिलती है यह बहुत ही गंभीर समस्या का निदान प्रशासन को निकालना चाहिए।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहा कोठी 15 जनवरी 2025 सिरहाकोठी:-बिहार सरकार के द्वारा समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से शराब बंदी कानून वर्ष 2016 में लागू की गई है। फिर भी आज जब दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव टहलने निकले समाचार ऑपरेशन के कुछ देर पहले तो शहीद भगत सिंह स्मारक के पास शराब की बोतल और शराब का पाउच खाली गिलास स्मारक के पीछे पाया। यहां पर शराब कौन पी रहा है और उनको शराब कौन
उपलब्ध करवा रहा है यह बहुत ही गंभीर समस्या सामने दिखाई दे रही है। आखिर यह विषय बहुत ही अपने आप में गंभीर है प्रशासन के लिए जब शराब बंद है तो आखिर सिरहा पंचायत में यह शराब कहां से आ रही है कौन सप्लाई कर रहा है। यह अपने आप में प्रशासनिक जांच का विषय बन चुकी है।दैनिक अयोध्या टाइम्स स्थानीय पुलिस प्रशासन अधिकारी महोदय का ध्यान सिरहा पंचायत की ओर आकृष्ट करते हुए श्रीमान से अनुरोध करती है शाम के वक्त सिरहा पंचायत सरकार भवन से लेकर शहीद भगत सिंह चौक सिरहा, स्टेट बोरिंग सिरहा के अगल बगल गाछवानी में, नवसृर्जित उच्च विद्यालय इटवा प्रांगण एवं इसके अगल-बगल में गस्ती करवाई जाए, ताकि शराबियों के द्वारा इन जगहों को अड्डा नहीं बनाया जा सके। साथ ही शराब उपलब्ध कराने वाले तस्करों की पहचान करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे किया जा सके और सरकार के नशा मुक्ति सपनों को हम सभी साकार करने में अपनी भूमिका निभा सके।
- 190 लीटर देसी शराब के साथ तीन कारोबारी हुआ गिरफ्तार पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के चिंतामणपुर से शेखपुरवा रोड में गस्ती के दौरान तीन शराब कारोबारी को पुलिस ने धर दबोचा। आपको बता दे की थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर के 3 देशी शराब कारोबारी रूपेश सहनी ,सुभाष सहनी, और वैद्यनाथ भगत को पुलिस ने गस्ती के दौरान शेखपुरवा रोड से धर दबोचा हैं। वही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि तीन चुलाई शराब कारोबारी चिंतावनपुर निवासी रूपेश सहनी ,सुभाष सहनी और वैद्यनाथ भगत को टोटल 190 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार गया है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई है। और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।वही छापेमारी दल में एसआईं राजेश कुमार , बीएमपी महिला सिपाही,एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे।1
- *शहीद भगत सिंह स्मारक सिरहा कोठी चौक पर शराबियों के द्वारा पीए गए शराब का बोतल पाउच ग्लास देखा गया।,यह कार्य आज शाम की पायी जा रही है।* *--दैनिक अयोध्या टाइम्स स्थानीय प्रशासन पकरी दयाल के अधिकारी महोदय अनुरोध करती है सिरहा पंचायत में बढ़ाई जाए पुलिस गश्ती।* *--सरकार के द्वारा वर्ष 2016 से शराब बंदी की गई है फिर यह शराब कहां से मिलती है यह बहुत ही गंभीर समस्या का निदान प्रशासन को निकालना चाहिए।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहा कोठी 15 जनवरी 2025 सिरहाकोठी:-बिहार सरकार के द्वारा समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से शराब बंदी कानून वर्ष 2016 में लागू की गई है। फिर भी आज जब दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव टहलने निकले समाचार ऑपरेशन के कुछ देर पहले तो शहीद भगत सिंह स्मारक के पास शराब की बोतल और शराब का पाउच खाली गिलास स्मारक के पीछे पाया। यहां पर शराब कौन पी रहा है और उनको शराब कौन उपलब्ध करवा रहा है यह बहुत ही गंभीर समस्या सामने दिखाई दे रही है। आखिर यह विषय बहुत ही अपने आप में गंभीर है प्रशासन के लिए जब शराब बंद है तो आखिर सिरहा पंचायत में यह शराब कहां से आ रही है कौन सप्लाई कर रहा है। यह अपने आप में प्रशासनिक जांच का विषय बन चुकी है।दैनिक अयोध्या टाइम्स स्थानीय पुलिस प्रशासन अधिकारी महोदय का ध्यान सिरहा पंचायत की ओर आकृष्ट करते हुए श्रीमान से अनुरोध करती है शाम के वक्त सिरहा पंचायत सरकार भवन से लेकर शहीद भगत सिंह चौक सिरहा, स्टेट बोरिंग सिरहा के अगल बगल गाछवानी में, नवसृर्जित उच्च विद्यालय इटवा प्रांगण एवं इसके अगल-बगल में गस्ती करवाई जाए, ताकि शराबियों के द्वारा इन जगहों को अड्डा नहीं बनाया जा सके। साथ ही शराब उपलब्ध कराने वाले तस्करों की पहचान करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे किया जा सके और सरकार के नशा मुक्ति सपनों को हम सभी साकार करने में अपनी भूमिका निभा सके।2
- Post by Sabinder Sagar1
- Post by Rishabh Yadav1
- Post by Gupta Ji 1431
- छोटी-छोटी बातों पर लोगों को आप जेल में डाल देते हैं डीएसपी साहब जज ने डीएसपी का क्लास लगा दी #cort #advocate #fbreelsfypシ゚viralfbreelsfypシ゚viral #DSP1
- मोतिहारी पहुंचे चंपारण प्रक्षेत्र के DIG, समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश1
- Post by Rishabh Yadav1