*अमर बलिदानी शहीद चन्दन राय की 8वीं पुण्यतिथि पर* *उमड़ा सम्मान का सैलाब* *इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन* *ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि** अमर बलिदानी शहीद चन्दन राय की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज एक गरिमामय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक, पदाधिकारी एवं समाजसेवी एकत्रित हुए और वीर शहीद को नमन किया। कार्यक्रम में इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के जोनल अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, जोनल जनरल सेक्रेटरी अजय कुमार सिंह, कारगिल योद्धा एवं जिला अध्यक्ष वाराणसी ओम प्रकाश सिंह सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। सभी ने शहीद चन्दन राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहीद चन्दन राय का बलिदान देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए दिया गया सर्वोच्च त्याग है, जिसे आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन देश के अमर शहीदों और उनके परिजनों के सम्मान, हक और अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा। संगठन हर परिस्थिति में शहीद सैनिकों के साथ मजबूती से खड़ा है। कार्यक्रम के अंत में “शहीद चन्दन राय अमर रहें” और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों के साथ वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
*अमर बलिदानी शहीद चन्दन राय की 8वीं पुण्यतिथि पर* *उमड़ा सम्मान का सैलाब* *इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन* *ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि** अमर बलिदानी शहीद चन्दन राय की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज एक गरिमामय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक, पदाधिकारी एवं समाजसेवी एकत्रित हुए और वीर शहीद को नमन किया। कार्यक्रम में इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के जोनल अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, जोनल जनरल सेक्रेटरी अजय कुमार सिंह, कारगिल योद्धा एवं जिला अध्यक्ष वाराणसी ओम प्रकाश सिंह सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। सभी ने शहीद चन्दन राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो
मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहीद चन्दन राय का बलिदान देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए दिया गया सर्वोच्च त्याग है, जिसे आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन देश के अमर शहीदों और उनके परिजनों के सम्मान, हक और अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा। संगठन हर परिस्थिति में शहीद सैनिकों के साथ मजबूती से खड़ा है। कार्यक्रम के अंत में “शहीद चन्दन राय अमर रहें” और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों के साथ वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
- किसी भाई को कैरी बैग मशीन चाहिए मेरे से संपर्क कीजिए 8221847521 जिला चंदौली3
- Post by Lalbahadur1
- मानव शरीर का नर्वस सिस्टम एक अदृश्य लेकिन सबसे शक्तिशाली कंट्रोल नेटवर्क है। अरबों न्यूरॉन्स और नसें बिजली जैसे संकेतों से शरीर को चलाती हैं। सांस लेना, चलना, सोचना या महसूस करना,हर क्रिया इसी सिस्टम के आदेश पर होती है। दिमाग इसका कमांड सेंटर है, जबकि नसें हर संदेश को पूरे शरीर तक पहुँचाती हैं। यही सिस्टम जीवन को संतुलन और नियंत्रण देता है। #viral #explore #science #biology #nervoussystem #brain #neurons #neurobiology #bodycontrol #knowledge #trending1
- Post by Bala lakhandar Maurya3
- जिला चंदौली ग्राम कनेरा बीच में 3 इंच और सा दोनों साइड डेढ़ इंच दलिया हुआ है आज कनेरा में ग्राम कनेरा उत्तर प्रदेश जिला चंदौली अप 671
- केंद्रीय मंत्री से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला1
- रामपुर में ट्रक और कार की टक्कर, एक युवक घायल रामपुर जिले में सड़क हादसे में ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस के अनुसार हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। 👉 स्थिति: घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है 👉 कार्रवाई: पुलिस जांच जारी1
- शराब और सिगरेट के नशे मे ं डुबी इन लड़कियो ं के इस वीडियो को देखकर सवाल सिर्फ उन लड़कियो ं पर नहीं, बल्कि हमारे पूरे समाज पर उठता है। अपने घर से दूर, एक अनजान शहर के हॉस्टल में रहने वाली कुछ लड़कियाँ शराब और सिगरेट के नशे में पार्टी करती नज़र आती हैं, अशोभनीय हरकतें, भद्दे स्टेप्स और कैमरे के सामन े सब कुछ बेझिझक परोसती हुई। उधर उनके माता-पिता गाँव या शहर मे ं बैठकर यही सोच रहे होंगे कि उनकी बेटी बड़ े कॉलेज मे ं पढ़ रही है, आग े चलकर अफसर बनेगी और परिवार का नाम रोशन करेगी। उन्हें क्या पता कि भरोसे की आड़ में उनकी उम्मीदो ं का मज़ाक उड़ रहा है। यह सवाल न तो पढ़ाई का है और न ही आज़ादी का यह सवाल है ज़िम्मेदारी का.. आज की एक गलति कल की पूरी ज़िंदगी तय कर सकती है। आज़ादी उड़न े के लिए मिलती है, खुद को गिराने के लिए नहीं... सोचिए, क्योंकि एक गलत कदम सिर्फ आपका नहीं, पूरे परिवार का भविष्य हिला देता है।1
- Jameen bikau Hai Vindhyachal mein1