शराब और सिगरेट के नशे मे ं डुबी इन लड़कियो ं के इस वीडियो को देखकर सवाल सिर्फ उन लड़कियो ं पर नहीं, बल्कि हमारे पूरे समाज पर उठता है। अपने घर से दूर, एक अनजान शहर के हॉस्टल में रहने वाली कुछ लड़कियाँ शराब और सिगरेट के नशे में पार्टी करती नज़र आती हैं, अशोभनीय हरकतें, भद्दे स्टेप्स और कैमरे के सामन े सब कुछ बेझिझक परोसती हुई। उधर उनके माता-पिता गाँव या शहर मे ं बैठकर यही सोच रहे होंगे कि उनकी बेटी बड़ े कॉलेज मे ं पढ़ रही है, आग े चलकर अफसर बनेगी और परिवार का नाम रोशन करेगी। उन्हें क्या पता कि भरोसे की आड़ में उनकी उम्मीदो ं का मज़ाक उड़ रहा है। यह सवाल न तो पढ़ाई का है और न ही आज़ादी का यह सवाल है ज़िम्मेदारी का.. आज की एक गलति कल की पूरी ज़िंदगी तय कर सकती है। आज़ादी उड़न े के लिए मिलती है, खुद को गिराने के लिए नहीं... सोचिए, क्योंकि एक गलत कदम सिर्फ आपका नहीं, पूरे परिवार का भविष्य हिला देता है।
शराब और सिगरेट के नशे मे ं डुबी इन लड़कियो ं के इस वीडियो को देखकर सवाल सिर्फ उन लड़कियो ं पर नहीं, बल्कि हमारे पूरे समाज पर उठता है। अपने घर से दूर, एक अनजान शहर के हॉस्टल में रहने वाली कुछ लड़कियाँ शराब और सिगरेट के नशे में पार्टी करती नज़र आती हैं, अशोभनीय हरकतें, भद्दे स्टेप्स और कैमरे के सामन े सब कुछ बेझिझक परोसती हुई। उधर उनके माता-पिता गाँव या शहर मे ं बैठकर यही सोच रहे होंगे कि उनकी बेटी बड़ े कॉलेज मे ं पढ़ रही है, आग े चलकर अफसर बनेगी और परिवार का नाम रोशन करेगी। उन्हें क्या पता कि भरोसे की आड़ में उनकी उम्मीदो ं का मज़ाक उड़ रहा है। यह सवाल न तो पढ़ाई का है और न ही आज़ादी का यह सवाल है ज़िम्मेदारी का.. आज की एक गलति कल की पूरी ज़िंदगी तय कर सकती है। आज़ादी उड़न े के लिए मिलती है, खुद को गिराने के लिए नहीं... सोचिए, क्योंकि एक गलत कदम सिर्फ आपका नहीं, पूरे परिवार का भविष्य हिला देता है।
- पीएम आवास की पहली किश्त पपाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले1
- शालीमार बाग, दिल्ली के एक प्रमुख इलाके में आज एक टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई।1
- संगम माघ मेले में 7 फीट से ज्यादा हाइट वाला नवयुवक देखने को मिला, बाबा के साथ अपने प्रतापगढ़ से आए पंडाल में रहकर संगम गंगा घाट पर स्नान कर रहे 7 फीट से ज्यादा हाइट वाले युवक को देखिए क्या कुछ कहा इस वीडियो में सुनिए1
- 20 वर्षीय एक हिन्दू लड़की ने अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाया और मुस्लिम युवक से विवाह किया। उन्होंने साफ कहा है कि यह फैसला उन्होंने पूरी आज़ादी और अपनी मर्जी से धर्म लिया परिवर्तन कर मुस्लिम युवक से की म शादी 1,159 #Religious Conversion #FreedomOfChoice #InterfaithMarriage #Hindu #Muslim #IndiaNews #ViralNews #news11 #news11bharat1
- ब्रेकिंग न्यूज़ आज 19 जनवरी को राजा दरवाजा स्थित है साइ बाबा मंदिर में साइ सरकार की 56 भोग की आरती संपन्न हुई इस अवसर पर व्यापारी नेता डॉक्टर सतीश कुमार कसेरा क्षेत्रीय पार्षद इंद्रेश सिंह विष्णु कसेरा आकाश कसेरा एवं महिलाओं रेशमा कसेरा रोजी कसेरा फूल कुमारी एवं बाबी कसेरा के साथ डमरू दल ने भव्य आकर्षक ढंग से डमरू बजाकर बाबा के 56 भोग के सिंगर कार्यक्रम को आरती के बाद संपन्न कराया सभी को हलूंवा चना प्रसाद वितरण हुआ4
- बदलते जलवायु परिदृश्य में सब्जियों के संकर बीज उत्पादन पर आईआईवीआर में 5 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शुरू वाराणसी, 19 जनवरी 2026। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर), वाराणसी में सोमवार को “बदलते जलवायु परिदृश्य में सब्जियों का संकर बीज उत्पादन” विषय पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में देश के 12 राज्यों से आए 30 वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने किया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि “सब्जी बीजों की गुणवत्ता ही उत्पादन की सफलता की आधारशिला है। जलवायु परिवर्तन के इस दौर में संकर बीजों का उत्पादन न केवल अधिक पैदावार के लिए आवश्यक है, बल्कि फसलों की स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को टमाटर, भिंडी, खीरा एवं कद्दू वर्गीय सब्जियों के संकर बीज उत्पादन की उन्नत एवं वैज्ञानिक तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा। इसमें पैरेंटल लाइन का चयन, नियंत्रित परागण, बीज शुद्धिकरण, गुणवत्ता परीक्षण एवं बीज उत्पादन प्रबंधन पर विशेष फोकस रहेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मॉड्यूलर शिक्षण पद्धति अपनाई गई है, जिसमें व्याख्यान, प्रदर्शन, फील्ड विजिट एवं प्रायोगिक सत्र शामिल हैं। विशेषज्ञों द्वारा जलवायु-प्रतिरोधी संकर किस्मों के विकास, बायोफर्टिलाइजर के उपयोग, एकीकृत फसल प्रबंधन (ICM) तकनीकों तथा डिजिटल बीज ट्रेसिबिलिटी जैसे विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा। प्रतिभागियों को आईआईवीआर की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं में संकर बीज उत्पादन की प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा। डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण किसानों तक गुणवत्तापूर्ण बीज पहुँचाने के सरकारी संकल्प को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम का समापन 23 जनवरी को प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोविन्द पाल द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजीव कुमार ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, परियोजना समन्वयक, वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।1
- kya dance hai1
- रामपुर में ट्रक और कार की टक्कर, एक युवक घायल रामपुर जिले में सड़क हादसे में ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस के अनुसार हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। 👉 स्थिति: घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है 👉 कार्रवाई: पुलिस जांच जारी1
- ब्रेकिंग न्यूज़ राजा दरवाजा स्थित साइन बाबा का छप्पन भोग सिंगर हर वर्ष की भांति संपन्न हुआ पंडित जी की आरती से लोग हुए मंत्र मुक्त जय साइ बाबा इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रदेश पार्षद इंद्रेश सिंह न्यू काशी व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश कुमार कसेरा राजा दरवाजा व्यापार मंडल के सुनील निगम विष्णु कसेरा आकाश कसेरा बादल कसेरा एवं महिलाओं ने giत गए3