Shuru
Apke Nagar Ki App…
ब्रेकिंग न्यूज़ राजा दरवाजा स्थित साइन बाबा का छप्पन भोग सिंगर हर वर्ष की भांति संपन्न हुआ पंडित जी की आरती से लोग हुए मंत्र मुक्त जय साइ बाबा इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रदेश पार्षद इंद्रेश सिंह न्यू काशी व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश कुमार कसेरा राजा दरवाजा व्यापार मंडल के सुनील निगम विष्णु कसेरा आकाश कसेरा बादल कसेरा एवं महिलाओं ने giत गए
डॉ सतीश कुमार कसेरा
ब्रेकिंग न्यूज़ राजा दरवाजा स्थित साइन बाबा का छप्पन भोग सिंगर हर वर्ष की भांति संपन्न हुआ पंडित जी की आरती से लोग हुए मंत्र मुक्त जय साइ बाबा इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रदेश पार्षद इंद्रेश सिंह न्यू काशी व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश कुमार कसेरा राजा दरवाजा व्यापार मंडल के सुनील निगम विष्णु कसेरा आकाश कसेरा बादल कसेरा एवं महिलाओं ने giत गए
More news from Varanasi and nearby areas
- ब्रेकिंग न्यूज़ आज 19 जनवरी को राजा दरवाजा स्थित है साइ बाबा मंदिर में साइ सरकार की 56 भोग की आरती संपन्न हुई इस अवसर पर व्यापारी नेता डॉक्टर सतीश कुमार कसेरा क्षेत्रीय पार्षद इंद्रेश सिंह विष्णु कसेरा आकाश कसेरा एवं महिलाओं रेशमा कसेरा रोजी कसेरा फूल कुमारी एवं बाबी कसेरा के साथ डमरू दल ने भव्य आकर्षक ढंग से डमरू बजाकर बाबा के 56 भोग के सिंगर कार्यक्रम को आरती के बाद संपन्न कराया सभी को हलूंवा चना प्रसाद वितरण हुआ4
- बरेली में हिंदुओं के एक पूरे मोहल्ले को कब्जा करने की साजिश का पर्दाफाश हुआ पहले मुसलमान ने हिंदू बहु इलाके में एक मकान खरीदा वह मकान का सौदा विवादास्पद था इसलिए वह मकान खाली था फिर हर शुक्रवार को मुस्लिम लोग वहां जाकर सामूहिक रूप से नमाज अदा करने लगे कानूनी यह गलत था क्योंकि आवासीय कानून के मुताबिक आप किसी भी आवासीय घर को बिना प्रशासन की अनुमति से मस्जिद में नहीं तब्दील कर सकते और यह सभी लोग जो वहां नमाज पढ़ रहे हैं यह अपने घर में ही लोगों को इकट्ठा करके नमाज क्यों नहीं पढ़ रहे चंद्रशेखर रावण से लेकर तमाम लोगों ने इस पर चिंता जताया है लेकिन यह सीधे-सीधे कानून का उल्लंघन है और पुलिस ने मकान को सील कर दिया है और 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है1
- शालीमार बाग, दिल्ली के एक प्रमुख इलाके में आज एक टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई।1
- बदलते जलवायु परिदृश्य में सब्जियों के संकर बीज उत्पादन पर आईआईवीआर में 5 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शुरू वाराणसी, 19 जनवरी 2026। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर), वाराणसी में सोमवार को “बदलते जलवायु परिदृश्य में सब्जियों का संकर बीज उत्पादन” विषय पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में देश के 12 राज्यों से आए 30 वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने किया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि “सब्जी बीजों की गुणवत्ता ही उत्पादन की सफलता की आधारशिला है। जलवायु परिवर्तन के इस दौर में संकर बीजों का उत्पादन न केवल अधिक पैदावार के लिए आवश्यक है, बल्कि फसलों की स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को टमाटर, भिंडी, खीरा एवं कद्दू वर्गीय सब्जियों के संकर बीज उत्पादन की उन्नत एवं वैज्ञानिक तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा। इसमें पैरेंटल लाइन का चयन, नियंत्रित परागण, बीज शुद्धिकरण, गुणवत्ता परीक्षण एवं बीज उत्पादन प्रबंधन पर विशेष फोकस रहेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मॉड्यूलर शिक्षण पद्धति अपनाई गई है, जिसमें व्याख्यान, प्रदर्शन, फील्ड विजिट एवं प्रायोगिक सत्र शामिल हैं। विशेषज्ञों द्वारा जलवायु-प्रतिरोधी संकर किस्मों के विकास, बायोफर्टिलाइजर के उपयोग, एकीकृत फसल प्रबंधन (ICM) तकनीकों तथा डिजिटल बीज ट्रेसिबिलिटी जैसे विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा। प्रतिभागियों को आईआईवीआर की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं में संकर बीज उत्पादन की प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा। डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण किसानों तक गुणवत्तापूर्ण बीज पहुँचाने के सरकारी संकल्प को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम का समापन 23 जनवरी को प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोविन्द पाल द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजीव कुमार ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, परियोजना समन्वयक, वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।1
- Banaras service Mandir1
- चंदौली में खेल का महाकुंभ: महादौड़ प्रतियोगिता-2026 में उमड़ा युवाओं का सैलाब India Live News | ब्रेकिंग/चंदौली चंदौली जनपद में महादौड़ प्रतियोगिता-2026 का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन मनोज सिंह डब्लू (सपा राष्ट्रीय सचिव) के नेतृत्व में धानापुर स्थित अमरबीर इंटर कॉलेज ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में जिले के सभी 9 ब्लॉकों से लगभग 1600 युवक एवं 460 युवतियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। मैदान में उमड़ी भारी भीड़ ने तालियों की गूंज से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेल और रोजगार से जोड़ते हुए उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ने का मंच देना रहा। सम्मान एवं पुरस्कार बालक वर्ग में बाबूलाल को मोटरसाइकिल प्रदान की गई। बालिका वर्ग में मनीषा राय को स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। टॉप-5 बालक व बालिकाओं को साइकिल देकर प्रोत्साहित किया गया। इस आयोजन ने चंदौली की खेल प्रतिभाओं को नया मंच दिया और युवाओं में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा व आत्मविश्वास का संचार किया। बाइट: मनोज सिंह डब्लू, सपा राष्ट्रीय सचिव1
- मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी देवी का प्रसिद्ध महाशक्तिपीठ विंध्याचल केवल आस्था और भक्ति का केंद्र ही नहीं, बल्कि समाज सेवा का भी प्रेरणादायक स्थल बनता जा रहा है। यहां सक्रिय श्री विंध्य धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों और श्रद्धालुओं के लिए निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं, जो मानवीय संवेदना और धार्मिक भावना का अद्भुत संगम प्रस्तुत करते हैं। ट्रस्ट की ओर से कड़क ठंड में गरीबों और असहायों के बीच कंबल वितरण किया जाता है। इसके अलावा विंध्य पर्वत पर रहने वाले बंदरों को चना खिलाने की सेवा भी नियमित रूप से की जाती है। ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें जरूरतमंदों को चश्मा, दवाइयां तथा निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन की सुविधा दी जाती है। गर्मियों में श्रद्धालुओं के लिए शरबत वितरण जैसे सेवा कार्य भी किए जाते हैं। इस पुण्य कार्य में मां के परम भक्त सुशील अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, आलोक पोद्दार, रवि अग्रवाल और रवि गोयल का विशेष योगदान रहा। इन भक्तों ने अपनी अर्जित संपत्ति का एक हिस्सा मां की सेवा में समर्पित कर समाज सेवा के इन कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई। भक्तों का मानना है कि मां के चरणों में किया गया यह समर्पण न केवल जीवन को सफल बनाता है, बल्कि समाज में भी करुणा और सहानुभूति की भावना को बढ़ाता है। कार्यक्रम के दौरान मां विंध्यवासिनी धाम के श्रृंगारिया एवं प्रधान पुजारी और ट्रस्ट के ट्रस्टी पंडित शेखर सरन उपाध्याय जी ने कहा, "मां विंध्यवासिनी की कृपा से ही सेवा का यह मार्ग प्रशस्त होता है। कंबल वितरण, नेत्र शिविर और जीव-सेवा जैसे कार्य भक्तों के जीवन को धन्य बनाते हैं। सभी भक्तों से आग्रह है कि वे अपनी आय का कुछ हिस्सा समाज सेवा में अवश्य लगाएं।" वहीं मां विंध्यवासिनी धाम के श्रृंगारिया एवं प्रधान पुजारी पंडित राघवेंद्र उपाध्याय जी ने कहा, "मां का धाम सेवा का केंद्र है। ट्रस्ट द्वारा की जा रही गतिविधियां मां की जागृत शक्ति का प्रमाण हैं। यह सेवा कार्य सभी के कल्याण के लिए प्रेरणादायक हैं।" इस अवसर पर पंडित रघुवर महाराज जी, पंडित विनय उपाध्याय जी, पंडित जगरनाथ दुबे (बबवा जी, अध्यक्ष जी), पंडित पंकज दुबे महराज जी और पंडित उदयादित्य पांडेय जी सहित कई संत-महंत और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्री विंध्य धाम चैरिटेबल ट्रस्ट का यह सेवा कार्य विंध्याचल की आध्यात्मिक महिमा को और अधिक सुदृढ़ कर रहा है। यह स्पष्ट करता है कि मां के दरबार में भक्ति के साथ सेवा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ राजा दरवाजा स्थित साइन बाबा का छप्पन भोग सिंगर हर वर्ष की भांति संपन्न हुआ पंडित जी की आरती से लोग हुए मंत्र मुक्त जय साइ बाबा इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रदेश पार्षद इंद्रेश सिंह न्यू काशी व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश कुमार कसेरा राजा दरवाजा व्यापार मंडल के सुनील निगम विष्णु कसेरा आकाश कसेरा बादल कसेरा एवं महिलाओं ने giत गए3