Shuru
Apke Nagar Ki App…
इंदौर में मोबाइल लूट का खुलासा | iPhone छीनने वाला आरोपी अयाज गिरफ्तार
PM NEWS
इंदौर में मोबाइल लूट का खुलासा | iPhone छीनने वाला आरोपी अयाज गिरफ्तार
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- *महिला का पर्स छीनने वाले बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा* *गुंडागर्दी करके जिन इलाके में मचाते थे उत्पात, वहीं से बोलते हुए निकले पुलिस हमारी माई बाप...* द्वारिकापुरी क्षेत्र में महिला का पर्स छीनने वाले आरोपी सागर पिपले व सुनिल उर्फ मटरू भार्गव के पुलिस से बचकर भागने में गिरकर खुद ही तोड़ बैठे अपने हाथ पैर। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर, घुमाया उन्हीं गलियों में जहां करते थे बदमाशी1
- इंदौर एमजी रोड हादसा | तेज रफ्तार में कार अनियंत्रित होकर पलटी | आरोपी फरार1
- इंदौर में पुलिस ने दो मौत के बाद चाइनीज़ डोर को लेकर अभियान शुरू किया सर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार की जा रही है कार्रवाई पतंग की दुकानों पर चलाए जा रहा है छापा मारा अभियान दो दो पुलिस कर्मियों की खुफिया टीम भी थाना क्षेत्र में बनाई गई गली मोहल्ले में ड्रोन कैमरे के माध्यम से रखी जा रही नजर चौराहों और वाहनों पर पुलिस के द्वारा लगाए जा रहे चाइनीस डोर प्रतिबंध के पोस्टर दुकान संचालकों से चाइनीज़ डोर नहीं बचने की अपील तेजाजी नगर और खजराना में दो लोगों की हादसे में हुई है मौत शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई लोग घायल हुए हैं एंकर इंदौर में चाइनीस डोर के कारण और एक 45 वर्षी व्यक्ति शामिल है साथी आधा दर्शन से ज्यादा लोग घायल हुए जिन्हें जिनमें से क्यों का अभी तक अस्पताल में इलाज जा रही है पुलिस द्वारा अभियान को और तेज करते हुए खुफिया टीम भी घटित की गई है ताकि चाइनीस डोर का व्यापार और कारोबार पूरी तरह से समाप्त किया जा सके और बाजार में यह देख ना सके वियो दरअसल सबसे पहले मौत तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बाईपास पर एक 16 साल के नाबालिक बच्चे गुलाब नामक युवक की हुई थी इसके बाद दूसरी मौत खजराना थाना क्षेत्र के ब्रिज पर रघुवीर धाकड़ उम्र 45 वर्ष निवासी बिजौली मर्दाना की हुई इसी के साथ एरोड्रम और सहयोगितागंज में भी दो लोग चाइनीस डोर से घायल हुए जिनका उपचार हॉस्पिटल में जा रही है साथी छोटी-मोटी चोट के भी कई मामले शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सामने आ रहे हैं इन्हीं घटनाओं अंकुश को लेकर पुलिस अब पूरी तरीके से रोड पर नजर आ रही है चाइनीस दो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है पुलिस के मुताबिक खुफिया टीम बनाई गई है जिसमें दो-दो पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है जो पहले गली चौराहों और मोहल्ले में पतंग की दुकानें हैं वहां पर शादी वर्दी में पहुंचते हैं और फिर चाइनीस डोर को लेकर डिमांड रखते हैं यदि लगता है कि वहां पर उपलब्ध हो जाएगा तो पुलिस कर्मियों को सूचित किया जाता है नहीं तो उल्टे पांव वापस दूसरी दुकान की तलाश की जाती है इस तरह की खुफिया कार्रवाई की जा रही है साथ ही छोटी-छोटी गलियों में जो पतंग की दुकानें हैं या फिर घर है जहां पर आशंका होती है उसको लेकर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है यह कार्रवाई पूरे शहर में दो मौत होने के बाद नियंत्रित किए जाने की बात कही जा रही है 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा जिस दौरान काफी संख्या में पतंगबाजी होने की संभावना है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए 4 दिन पहले से यह कार्रवाई ताबड़तोड़ शुरू कर दी गई है इसी के साथ विभिन्न चौराहा वाहनों में भी चाइनीस डोर के प्रतिबंध को लेकर बैनर पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं ताकि लोग इस से जागरूक रहे। बाइट अमरेंद्र सिंह एडिशनल डीसीपी इंदौर1
- इंदौर मे बढ़ते ट्रैफ़िक को सुधारने के लिए ई रिक्शा वहान को रूट बाई रूट चालने की योजना बनाकर नीयम लागु होने के चलते आक्रोश मे आकर ई रिक्शा वाहन चलोको ने दिखाई एकजुटता RTO द्वारा सिटी परमिट रद्द करने व ई रिक्शा वाहन को रूट बाई रूट चलाने की बात को लेकर सभी ई रिक्शा वाहन चलोको ने मिलकर की हड़ताल वही वाहन चलोको का कहना है की जब वाहन को रूट बाई रूट ही चलाने देना था तो सिटी परमिट दिया ही क्यों आपको बता दे की अभी तक कोई नीयम लागु नहीं हुआ है बढते ट्रैफ़िक को सुधारने के लिए योजना बनाई जा रही है जिसमे लगभग 6 से लेकर 8 रूट तय किये जायेंगे और वाहनों पर भी रूट के हिसाब से अलग अलग कलर कोडिंग किया जायेगा और नंबर भी स्टिकर के रूप मे कोडिंग किये जाएंगे वही ट्रैफ़िक अधिकारियो द्वारा पहले ई रिक्शा युनयन को बुलाकर मीटिंग की जाएगी उसके बाद सहमित से नीयम लागु किये जायेंगे2
- इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा पलासिया चौराहे पर विशेष जागरूकता अभियान चला कर जनता को चाईनीज मांझे से बचने के लिए उपाय बताए गए।1
- *"राम भजन" राम हमारे बनाया AI की मदद से मैंने आज हिंदी पर्व पर*1
- इंदौर में मोबाइल लूट का खुलासा | iPhone छीनने वाला आरोपी अयाज गिरफ्तार1
- इंदौर में एक छत के नीचे रहते हुए भी थे तनाव में पति ने पत्नी की कर दी हत्या एरोड्रम थाना क्षेत्र का है मामला सुमित्रा चौहान नामक महिला की मौत हुई थी पोस्टमार्टम करने के दौरान गला घुटने की बात सामने आई थी पति माधव को को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है पूछताछ में पता चला है कि 7 से 8 साल से दोनों में संबंध नहीं थे एंकर इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक सनसनी खेज हत्याकांड मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपित पति को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है जिसमें बताया जा रहा है कि पत्नी करीबन 7 से 8 साल तक पति से एक ही घर में रहने के बावजूद भी अलग रहती थी इसी बात के तनाव को लेकर पति ने गला घोट कर पत्नी की हत्या की है। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक सुमित्रा चौहान उम्र 40 साल की महिला की संदिग्ध मौत की जानकारी पुलिस को लगी थी पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस भी मामले को बारीकी से छानबीन शुरू की और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जब पति से पूछताछ की तो उसने बताया की बीमारी के कारण मौत हुई है लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें खुलासा हुआ की गला घोट के कारण महिला की मौत हुई है मामले में तत्काल पुलिस ने आरोपी पति माधव चौहान को हिरासत में ले लिया जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि एक ही छत के नीचे रहने के बावजूद भी पति-पत्नी में विवादों के कारण तनाव इतना ज्यादा था कि दोनों एक साथ नहीं रह पा रहे थे और आए दिन उन में विवाद होता था 9 जनवरी को भी दोनों के बीच में जमकर विवाद हुआ था जिसके बाद पति ने ही पत्नी का गला घोट दिया था इस तरह की बात सामने आई और इसी के लिए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है अब मामले में बारीकी से छानबीन की जा रही है साथी और भी सबूत जुटाए जा रहे हैं। बाइट राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर1
- इंदौर मे सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है की ट्रैफ़िक मे सुधार लाने के लिए ई रिक्शा वाहन को रूट बॉय रूट चलए जाने के लिए नियम लागु होने जा रहे है जिसके कारण ई रिक्शा वाहन चालको मे आक्रोश हड़ताल करने की बनारहे योजना वही ई रिक्शा वाहन चालको का कहना है की RTO द्वारा सिटी परमिट रद्द करने की योजना बनाई जा रही है जबकि हमने 11500 रूपए की रकम बतौर सिटी परमिट के लिए दिए है इंदौर मे लगभग 3 से 4 हजार ई रिक्शा वाहन है या तो RTO हमें परमिट रद्द करने के बदले हमारी 11500 की रूपए की रकम हमें वापस करें तो हम रूट पर गाडी चलाने के लिए तैयार है1