Shuru
Apke Nagar Ki App…
मॉडर्न डेरी के पास एक्सीडेंट, दुर्घटना स्थल पर हुई मौत। स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ब्लैक कलर में शिशुपाल रमेश मालवीय 30 वर्ष खड़ी हाट की मौत। मर्ग कायम किया।
राजेन्द्र गंगवाल
मॉडर्न डेरी के पास एक्सीडेंट, दुर्घटना स्थल पर हुई मौत। स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ब्लैक कलर में शिशुपाल रमेश मालवीय 30 वर्ष खड़ी हाट की मौत। मर्ग कायम किया।
- Pintu MahtoNawada, Biharon 12 August
- Shiv Kumar RajpootKhaga, Fatehpurkaha ka hon 11 August
- Santosh VermaBeohari, Shahdolare koi kapde dal do yarron 11 August
- रामहेत मीणाNasrullaganj, Sehoreकहां विडीयो हेon 11 August
- Mahaksingh MahaksingNarsan, Haridwar🤝on 16 August
- DrAtrauli, Aligarh😡on 15 August
- DrAtrauli, Aligarh😡on 15 August
More news from Sehore and nearby areas
- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन सृजन तहत आष्टा विधानसभा क्षेत्र के चारों ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति कीl मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर मेमदाखेड़ी आष्टा, जावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह ठाकुर सेमली बारी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश राजपूत एवं सिद्धि गंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम मालवीय को नियुक्त कियाl नवीन नियुक्तियों से क्षेत्र में खुशी का माहौल है इस अवसर पर आज कांग्रेस परिवार ने नव नियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर एवं राजाराम मालवीय का जोरदार स्वागत कियाl इस अवसर पर धर्मेंद्र ठाकुर ने कहा प्रदेश कांग्रेस ने आपके आशीर्वाद से मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उस जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करुंगाl सिद्धि गंज ब्लाक अध्यक्ष राजाराम मालवीय ने कहा कांग्रेस पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है आप सभी के सहयोग से मैं इस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास करूंगाl इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता भैया मियां, कमल सिंह चौहान, डॉ. मीना विनीत सिंगी, डॉ. ओपी वर्मा, कमल सिंह पहलवान, सोभाल सिंह ठाकुर, पहलाद सिंह वर्मा, सोभाल सिंह ठाकुर बगैर, सुनील सेठी, शांतिलाल मंडलोई, रमेश मुकाती, मेहरबान सिंह मूंदीखेड़ी, इदरीश मंसूरी, नरेश कप्तान, बनपसिंह पटेल मैना, हर परमार, जगदीश चौहान, शेख नईमुद्दीन, सलीम अंसारी, कलीमुद्दीन, भैया एमपी, विश्राम सिंह ठाकुर, जीवन सिंह ठाकुर, कमल सिंह ठाकुर मेमदाखेड़ी, आत्माराम परमार, अलकर मेवाड़ा, लोकेंद्र भाटी, रामचरण देवरिया, बंसीलाल मुंबई, राजेश इंजीनियर, कृपाल मालवीय विनोद ठाकुर, सूरजसिंह भानाखेड़ी, अकबर शाह, मुमताज खान, खालिद खान, मुकेश पांचाल, अनूप जैन कचरू, हेमंत सोनी, राजेन्द्र जैन, दीपक कंचन, इनाम खान, देवेंद्र वकील, माजिद अली, राशिद अली,पंकज मुकाती, लोकेंद्र राठौर, सिद्धांत सेठी, राजकुमार मालवीय, सुभाष नामदेव, शैलेंद्र ठाकुर, विजेंद्र सिंह ठाकुर, एडवोकेट हरि सिंह मेवाड़ा, तौसीफुद्दीन, नफीस शाह, फैजुद्दीन, नर्मदा गुप्ता, जितेंद्र दसोड़ी, कृपाल ठाकुर, शमीमुद्दीन, सुंदर वर्मा, गोपाल खाती, अनार सिंह मेवाडा, गुड्डू मीणा, अमृतलाल मालवीय, लखन चौधरी, महेश चौधरी, बिट्टू ठाकुर, दिग्विजय राजपूत आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे l3
- ऑपरेशन प्रहार के तहत कन्नौद पुलिस की बड़ी कार्यवाही युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे नशे के सौदागरों के विरुद्ध कन्नौद पुलिस की कार्यवाही,02 थानों की संयुक्त टीमों ने दबिश देकर किया अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का खुलासा* । • *मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा से लगे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में पेडलर के माध्यम से एम-डी ड्रग करता था सप्लाई*। • *55 ग्राम MD ड्रग्स कीमत लगभग 11 लाख रूपये,02 मोबाईल फोन,01 मोटरसाईकल कुल कीमत लगभग 11.70 लाख रूपये का जप्त* । • *01 आरोपी गिरफ्तार,01 अपचारी बालक को अभिरक्षा मे लिया गया* । कन्नौद, पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध मिशन स्तर पर सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में शहर अंतर्गत निरन्तर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियो की धड़पकड़ हेतु निरन्तर संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी जा रही है । बुधवार दोपहर 2 बजे जिला पुलिस अधिक्षक पुनित गेहलोत ने देवास मे मामलि का खुलासा किया इसी क्रम में दिनांक 14.12.2025 को देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर तस्करों के आने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक तहजीब काजी एवं उनि राहुल रावत द्वारा तीन विशेष पुलिस टीमें गठित कर योजनाबद्ध तरीके से नाकाबंदी की गई । मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर की गई नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में आते देखा जिनका कुछ दूरी तक पीछा कर रोका गया। पूछताछ एवं विधिसम्मत तलाशी के दौरान उनके पास 55 ग्राम एम-डी ड्रग कीमत लगभग 11 लाख रुपये,एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन जप्त किये गये । आरोपी नारायणसिंह पिता बोमेरसिंह उम्र 50 साल निवासी आंगरी सुवासरा के पास एम-डी ड्रग से संबंधित कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया तथा एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना कन्नौद में अपराध क्रमांक 918/2025 धारा 8/22 NDPS Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा से लगे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में पेडलर के माध्यम से एम-डी ड्रग सप्लाई करने की जानकारी दी गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है जिसमें अन्य गिरोह सदस्यों एवं एम-डी ड्रग के स्रोत के संबंध में पूछताछ जारी है । *जप्तशुदा सामग्री :*- अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स 55 ग्राम कीमत 11 लाख रूपये,01 मोटरसाईकल कीमत 50 हजार रुपये,02 मोबाईल फोन कीमत 20 हजार रूपये कुल 11,70,000/- रूपये का मश्रुका जप्त । *गिरफ्तार आरोपी के नाम :*- 01.नारायणसिंह पिता बोमेरसिंह उम्र 50 साल निवासी आंगरी सुवासरा । 02.अपचारी बालक *सराहनीय कार्य :*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक तहजीब काजी,उनि राहुल रावत,प्रआर दीपक अग्निहोत्री,आर योगेन्द्रसिंह राजपूत,थाना सतवास से प्रआर गणेश रावत,आर लोकेन्द्र शर्मा,राजेन्द्रसिंह राजपूत,संदीप मेवाड़ा का सराहनीय योगदान रहा ।2
- 👉जय श्री राम जय गौ माता सबसे निवेदन करता हूं बात का ध्यान रखें 💐💐🌹🌹🙏1
- Post by Manish3
- Post by राजेश पाटीदार1
- Post by Neetesh Borasi1
- Post by All india indore News/ Rakesh yadav1
- कन्नौद के बागनखेड़ा में रेत का सड़क पर भंडारंणपर तेहसीलदार की कार्यवाही कन्नौद, इंदौर बैतुल हाइवे पर कन्नौद के समीप बागनखेड़ा गांव में रेत माफिया बैखोफ होकर अवैध बालू रेत का भंडारण सड़क और सड़क के किनारे पर कर रहे थे, माइनिंग विभाग के अनुसार बागनखेड़ा में किसी भी तरह का बालू रेत का भंडारण करने कि अनुमति विभाग द्वारा नहीं दी गई है, कन्नौद तहसील के समीप बागनखेड़ा में रेत माफिया सड़क के किनारे अवैध बालू रेत का भंडारण कर रहे हैं जिसके चलते सड़क पर रेत पूरी तरह बिखरी रहती है जिससे दो पहिया वाहन फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं कन्नौद तहसीलदार की दबंग कार्रवाई, रेत माफियाओं को सिखाया सबक* कन्नौद क्षेत्र में रेत माफियाओं द्वारा ग्रीन नेट लगाकर रेत के अवैध ढेर जमा कर शासन के राजस्व को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा था।बुधवार दोपहर 1 बजे कन्नौद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर सख्त कार्रवाई की। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रेत कारोबार में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया। तहसील प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध उत्खनन, भंडारण और राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कठोर कदम उठाए जाएंगे। *सड़क किनारे कर रहे थे इस तरह के काम*1