मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन सृजन तहत आष्टा विधानसभा क्षेत्र के चारों ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति कीl मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर मेमदाखेड़ी आष्टा, जावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह ठाकुर सेमली बारी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश राजपूत एवं सिद्धि गंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम मालवीय को नियुक्त कियाl नवीन नियुक्तियों से क्षेत्र में खुशी का माहौल है इस अवसर पर आज कांग्रेस परिवार ने नव नियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर एवं राजाराम मालवीय का जोरदार स्वागत कियाl इस अवसर पर धर्मेंद्र ठाकुर ने कहा प्रदेश कांग्रेस ने आपके आशीर्वाद से मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उस जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करुंगाl सिद्धि गंज ब्लाक अध्यक्ष राजाराम मालवीय ने कहा कांग्रेस पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है आप सभी के सहयोग से मैं इस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास करूंगाl इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता भैया मियां, कमल सिंह चौहान, डॉ. मीना विनीत सिंगी, डॉ. ओपी वर्मा, कमल सिंह पहलवान, सोभाल सिंह ठाकुर, पहलाद सिंह वर्मा, सोभाल सिंह ठाकुर बगैर, सुनील सेठी, शांतिलाल मंडलोई, रमेश मुकाती, मेहरबान सिंह मूंदीखेड़ी, इदरीश मंसूरी, नरेश कप्तान, बनपसिंह पटेल मैना, हर परमार, जगदीश चौहान, शेख नईमुद्दीन, सलीम अंसारी, कलीमुद्दीन, भैया एमपी, विश्राम सिंह ठाकुर, जीवन सिंह ठाकुर, कमल सिंह ठाकुर मेमदाखेड़ी, आत्माराम परमार, अलकर मेवाड़ा, लोकेंद्र भाटी, रामचरण देवरिया, बंसीलाल मुंबई, राजेश इंजीनियर, कृपाल मालवीय विनोद ठाकुर, सूरजसिंह भानाखेड़ी, अकबर शाह, मुमताज खान, खालिद खान, मुकेश पांचाल, अनूप जैन कचरू, हेमंत सोनी, राजेन्द्र जैन, दीपक कंचन, इनाम खान, देवेंद्र वकील, माजिद अली, राशिद अली,पंकज मुकाती, लोकेंद्र राठौर, सिद्धांत सेठी, राजकुमार मालवीय, सुभाष नामदेव, शैलेंद्र ठाकुर, विजेंद्र सिंह ठाकुर, एडवोकेट हरि सिंह मेवाड़ा, तौसीफुद्दीन, नफीस शाह, फैजुद्दीन, नर्मदा गुप्ता, जितेंद्र दसोड़ी, कृपाल ठाकुर, शमीमुद्दीन, सुंदर वर्मा, गोपाल खाती, अनार सिंह मेवाडा, गुड्डू मीणा, अमृतलाल मालवीय, लखन चौधरी, महेश चौधरी, बिट्टू ठाकुर, दिग्विजय राजपूत आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे l
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन सृजन तहत आष्टा विधानसभा क्षेत्र के चारों ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति कीl मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर मेमदाखेड़ी आष्टा, जावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह ठाकुर सेमली बारी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश राजपूत एवं सिद्धि गंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम मालवीय को नियुक्त कियाl नवीन नियुक्तियों से क्षेत्र में खुशी का माहौल है इस अवसर पर आज कांग्रेस परिवार ने नव नियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर एवं राजाराम मालवीय का जोरदार स्वागत कियाl इस अवसर पर धर्मेंद्र ठाकुर ने कहा प्रदेश कांग्रेस ने आपके आशीर्वाद से मुझे जो जिम्मेदारी
दी है मैं उस जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करुंगाl सिद्धि गंज ब्लाक अध्यक्ष राजाराम मालवीय ने कहा कांग्रेस पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है आप सभी के सहयोग से मैं इस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास करूंगाl इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता भैया मियां, कमल सिंह चौहान, डॉ. मीना विनीत सिंगी, डॉ. ओपी वर्मा, कमल सिंह पहलवान, सोभाल सिंह ठाकुर, पहलाद सिंह वर्मा, सोभाल सिंह ठाकुर बगैर, सुनील सेठी, शांतिलाल मंडलोई, रमेश मुकाती, मेहरबान सिंह मूंदीखेड़ी, इदरीश मंसूरी, नरेश कप्तान, बनपसिंह पटेल मैना, हर परमार, जगदीश चौहान, शेख नईमुद्दीन, सलीम अंसारी, कलीमुद्दीन, भैया एमपी, विश्राम सिंह ठाकुर,
जीवन सिंह ठाकुर, कमल सिंह ठाकुर मेमदाखेड़ी, आत्माराम परमार, अलकर मेवाड़ा, लोकेंद्र भाटी, रामचरण देवरिया, बंसीलाल मुंबई, राजेश इंजीनियर, कृपाल मालवीय विनोद ठाकुर, सूरजसिंह भानाखेड़ी, अकबर शाह, मुमताज खान, खालिद खान, मुकेश पांचाल, अनूप जैन कचरू, हेमंत सोनी, राजेन्द्र जैन, दीपक कंचन, इनाम खान, देवेंद्र वकील, माजिद अली, राशिद अली,पंकज मुकाती, लोकेंद्र राठौर, सिद्धांत सेठी, राजकुमार मालवीय, सुभाष नामदेव, शैलेंद्र ठाकुर, विजेंद्र सिंह ठाकुर, एडवोकेट हरि सिंह मेवाड़ा, तौसीफुद्दीन, नफीस शाह, फैजुद्दीन, नर्मदा गुप्ता, जितेंद्र दसोड़ी, कृपाल ठाकुर, शमीमुद्दीन, सुंदर वर्मा, गोपाल खाती, अनार सिंह मेवाडा, गुड्डू मीणा, अमृतलाल मालवीय, लखन चौधरी, महेश चौधरी, बिट्टू ठाकुर, दिग्विजय राजपूत आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे l
- Post by Neetesh Borasi1
- इन्दौर ... विजय दिवस पर 07 मातृ-शक्तियों को इन्दिरा अवॉर्ड से श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट ने सम्मानित किया इन्दौर। श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा विजय दिवस 16 दिसम्बर पर 07 मातृ-शक्तियों को इन्दिरा अवॉर्ड से सम्मानीत किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल, समाज सेवी मदन परमालिया ने बताया की इस अवसर पर समाज में अपनी सेवाए देने वाली 7 मातृ-शक्तियों को इन्दिरा अवॉर्ड दिया गया। इसमें श्रीमती साधना भण्डारी, नीता नामदेव, किरण जिरेती, भाग्यश्री खरखड़िया, शशी यादव, डॉ. पायल प्रमाणीक, हेमलता धीमान को इण्डीयन कॉफी हाउस रीगल तिराहा पुलिस अधिक्क्षक कार्यालय समीप मुख्य अतिथि अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व पुर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, श्याम सुन्दर यादव, राधेश्याम पटेल, चेतन सिंह चौधरी, अभ्यास मण्डल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, शिवाजी मोहिते के आतिथ्य में दिया गया। इस अवसर पर राधेश्याम पटेल ने कहा कि, इन्दिरा माता इन्दिरा नहीं राष्ट्रमाता थी जिन्होंने हिन्दुस्तान का सर झूकने नहीं दिया और ना ही अमेरिका के आगे हाथ टेके। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटक नेता श्री श्यामसुंदर यादव ने इन्दिराजी के बारे में सम्पूर्ण इतिहास दौराया और मॉ दुर्गा के स्वरूप की वन्दना की। इस अवसर पर प्रारंभ में राष्ट्रीय देशभक्ति गीतगायक आफताब आलम कुरैशी ने देशभक्ति गीत एवं कवियत्री श्रीमती महिमा मनस्वती दवे ने काव्य पाठ किया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत नरेन्द्र सूर्यवंशी, गणेश वर्मा, जगदीश सतैया, जगदीश जोशी आदि ने किया। संचालन मदन परमालिया ने किया एवं आभार राहूल निहोरे ने माना। बांग्लादेश (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) का पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र देश बनना 1971 में हुआ था, जिसका अंतिम दिन 16 दिसंबर 1971 था, जब पाकिस्तानी सेना ने भारत और बांग्लादेश मुक्ति वाहिनी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था, जिससे बांग्लादेश मुक्ति संग्राम समाप्त हुआ और बांग्लादेश का जन्म हुआ. पृष्ठभूमिः 1947 भारत के विभाजन के बाद, पाकिस्तान दो हिस्सों - पश्चिमी पाकिस्तान (वर्तमान पाकिस्तान) और पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) में बंटा था, जो भाषाई और सांस्कृतिक रूप से अलग थे. 1970 का चुनावः पूर्वी पाकिस्तान में बंगाली लोगों ने अपनी भाषाई और सांस्कृतिक पहचान के लिए आवाज उठाई, जिसे पश्चिमी पाकिस्तान द्वारा दबाया गया. 1971 का युद्ध पाकिस्तान सेना के अत्याचारों के खिलाफ पूर्वी पाकिस्तान में आंदोलन शुरु हुआ. भारत ने इसमें हस्तक्षेप किया और 3 दिसंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध शुरु हुआ. परिणामः 16 दिसंबर 1971 को ढाका में पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण के साथ, पूर्वी पाकिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र, बांग्लादेश के रूप में उभरा. यह भारत के लिए विजय दिवस भी कहलाता है। मदन परमालिया1
- Post by User10231
- dhhdhfu1
- मोहम्मद पैगंबर के वंशज ने ड्राइव की गाड़ी मोदी जी के लिए, ऐसा देश है मेरा गाने की धूम, मनरेगा की जगह नया बिल इंट्रोड्यूस किया शिवराज सिंह ने, प्रियंका बोली महात्मा गांधी मेरे परिवार के नहीं, प्रदूषण के खिलाफ रेखा गुप्ता को जगाया आपने थाली चम्मच से और सांसद इलेक्ट्रिक बाइक बनाकर खुद ड्राइव करके पहुंचे संसद... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- आलोट मंडी से सोयाबीन के भाव दिनांक 17 दिसंबर 20251
- उधारी के रुपए मांगने पर की थी हत्या, अब आजीवन रहेगा जेल में, फैसलाः वर्ष 2021 में हुई योगेश पटेल की हत्या के दोषी अतुल ठाकुर को सजा देवास, देवास कोतवाली थाना क्षेत्र में जनवरी 2021 में हुई हत्या के आरोपित को न्यायालय ने आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई, बुधवार दोपहर 12:00 बजे अपर जिला लोक अभियोजक अशोक चावला ने बताया कि 11 जनवरी 2021 की रात रुपए के लेनदेन को लेकर आरोपित अतुल ठाकुर निवासी कबीर नगर ने योगेश पटेल मामू की चाकू मारकर हत्या कर दी थी मामू को चाकू मारने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था रुपए के लेनदेन में मध्यस्थ रहे कमलेश ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी, पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के कुछ ही घंटो में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था प्रकरण में 10 मार्च 2021 को चालान न्यायालय में पेश किया गया, गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपित लगातार जेल में बंद है प्रकरण में विचारण के बाद प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल ने आरोपित अतुल ठाकुर को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन सश्रम कारावास एवं ₹5000 के अर्थदंड से दंडित किया है,1
- Post by User10231
- अच्छी व्यापारियों को हुई इनकम अच्छी हुए आवक किसने किसानों को भी हुआ अच्छा मुनाफा1