आगरा बिग ब्रेकिंग 🔴 आगरा में दर्दनाक हादसा, लाइसेंसी बंदूक से चली गोली 🔴 पुत्र जन्म की खुशी मातम में बदली 🔴 बंदूक में कारतूस भरते समय अचानक फायर, युवक की मौत आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव पारोली सिकरवार में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पुत्र जन्म की खुशी में गुड़ बांटने के दौरान लाइसेंसी 12 बोर बंदूक में कारतूस भरते समय अचानक गोली चल गई। गोली सामने खड़े युवक अजय उर्फ कठेरिया (32) के सीने में जा लगी। 🔴 अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन घायल को आगरा के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 🔴 गांव में पसरा सन्नाटा, परिवार में कोहराम युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 🔴 पुलिस मौके पर, जांच जारी सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
आगरा बिग ब्रेकिंग 🔴 आगरा में दर्दनाक हादसा, लाइसेंसी बंदूक से चली गोली 🔴 पुत्र जन्म की खुशी मातम में बदली 🔴 बंदूक में कारतूस भरते समय अचानक फायर, युवक की मौत आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव पारोली सिकरवार में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पुत्र जन्म की खुशी में गुड़ बांटने के
दौरान लाइसेंसी 12 बोर बंदूक में कारतूस भरते समय अचानक गोली चल गई। गोली सामने खड़े युवक अजय उर्फ कठेरिया (32) के सीने में जा लगी। 🔴 अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन घायल को आगरा के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत
घोषित कर दिया। 🔴 गांव में पसरा सन्नाटा, परिवार में कोहराम युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 🔴 पुलिस मौके पर, जांच जारी सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
- https://youtube.com/@deepak12-f5v?si=PoVVmlg6KX9LBy7dhttps://www.instagram.com/deepak_j5135?Utahhttps://www.facebook.com/share/1HARe9hG95/=emxsM2tkeXhqaHEz1
- 28.12.2025 को एक मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि एक महिला ने अपने पति की प्रेमिका को जूते और चप्पल से बुरी तरीके से एत्मादपुर थाना क्षेत्र चौराहे पर जमकर पीटा जो प्रेमिका है वह गलत तरीके से पत्रकारिता का नाम बदनाम करने पर तुली हुई थी और एक शख्स जिसका नाम जीतू है उसके संग मिलकर ठगी करने का काम भी करती थी जिसके उपरांत पुलिस ने एक वर्ष पहले उस महिला को जेल भेजा था उसके बाद वह जेल से रिहा होने के बावजूद भी नहीं मानी और जीतू नामक शख्स के संग इसी तरीके से ठगी का काम करती रही जीतू की पत्नी ने अपने पति की प्रेमिका को एत्मादपुर चौराहे पर जमकर चप्पल और घुसो से पीटा अपनी पत्नी को देख जीतू वहां से फरार हो गया और महिला ने अपने पति की प्रेमिका को पकड़ कर बुरी तरीके से पीटने लगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जोरो सोरों से वायरल हो रहा है नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत1
- वाराणसी में बड़ा सड़क हादसा सामने आया। ब्लॉक प्रमुख के बेटे की फॉर्च्यूनर कार ने कॉलेज के बाहर एक छात्र की बाइक को टक्कर मार दी। बाइक कार के नीचे फंसकर करीब 700 मीटर तक घिसटती चली गई। भारत तक न्यूज़ #Varanasi #RoadAccident #Fortuner #Student #LatestNews #upnews #breakingnews1
- पेट दर्द होने पर हॉस्पिटल आए युवक के पेट से निकले 9 टूथब्रश और औजार1
- Post by TALIM Ali1
- Post by Mueskh1
- #सरकारी स्कूल1
- धौलपुर में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और आमजन में सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान स्वयं पुलिस जवानों के साथ सड़कों पर उतरे और शहर में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।1
- पत्नी निकली पति की हत्या की कातिल प्रेमी शाहरुख से कराई हत्या रविकांत मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा आरोपी शाहरुख गिरफ्तार पत्नी से कर रही पुलिस पूछताछ धौलपुर - रविकांत मर्डर केस का खुलासा बुधवार को कोतवाली थाना पुलिस ने अनुसंधान के बाद कर दिया है। इस निर्मम हत्याकांड को मृतक की पत्नी रजनी ने अपने आशिक शाहरुख से कराया है। कोतवाली पुलिस ने हत्या आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। सीओ कृष्ण कुमार जांगिड़ ने बताया सैपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव निवासी 35 वर्षीय युवक रविकांत पुत्र सोबरन सिंह 27 दिसंबर 2025 को घर से लापता हो गया था। युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने 28 दिसंबर को स्थानीय पुलिस थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 29 दिसंबर को युवक रविकांत की डेड बॉडी धौलपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में शेरगढ़ किले के जंगलों में खून से लथपथ अवस्था में पड़ी हुई मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और एफएसएल टीम को बुलाया गया। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों इस मामले में हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था।1