संवाददाता।अजय कुमार रजक डुमरी।जामतारा स्थित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र(रेफरल अस्पताल) डुमरी में शनिवार को एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया साथ ही आक्रोश में आक्रोशित होकर अस्पताल के पूछताछ केन्द्र की खिड़की तोड़ दिया।परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक एवं नर्स ने नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नही दिया नतीजतन उपरोक्त की लापरवाही से नवजात असमय काल के गाल में समा गया।घटना के बाद मृतक नवजात के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।बताया जाता है कि इसरी बाजार के पंजाबी टोला निवासी छोटू कुमार की पत्नी रिया देवी (20) को प्रसव पीड़ा होने के बाद शुक्रवार (16 जनवरी) को पूर्वाह्न करीब 11 बजे अस्पताल लाया गया जहां पूर्वाह्न 11:30 बजे रिया ने एक बच्चे को जन्म दिया।जन्म के समय बच्चे का वजन 2 केजी 320 ग्राम था।वहीं परिजनों का लिखित आरोप है कि जन्म के बाद से ही बच्चे की तबीयत खराब होने लगी।चिकित्सक एवं नर्स को इस बाबत बताने के बावजूद कोई नहीं आया और सभी ने उन्हें जवाब दिया कि हम क्या करें।बच्चे को स्वयं संभालिये।बच्चे के पिता का आरोप है कि देर रात्रि लगभग 2 बजे बच्चे के कराहने पर वे इसकी जानकारी ड्यूटी में तैनात नर्स को दिया।तब नर्स ने कहा कि सुबह किसी चिकित्सक को दिखा लीजिएगा।आरोप है कि रात्रि में किसी चिकित्सक एवं नर्स ने नवजात शिशु का इलाज किया होता तो शायद बच्चा जीवित होता।सुबह जब चिकित्सक जुनैद को दिखाया गया तो बताया कि नवजात शिशु की मृत्यु हो चुकी है।इधर इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश महतो ने बताया कि बच्चे का प्रसव नर्स गीता ने कराई थी।वहीं रात्रि में नर्स कुंती का ड्यूटी था एवं चिकित्सक के रूप डा पावेल पराशर थे।वहीं अगली सुबह डाक्टर जुनैद की ड्यूटी थी।नवजात शिशु की मौत सुबह 11:40 बजे हुई है।नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ था और नियमानुसार 24 घंटे के बाद प्रसुता एवं शिशु को अस्पताल से डिस्चार्ज करना था।अब 24 घंटे स्वस्थ रहने के बाद बच्चे की मौत हो जाती है।ऐसा किस कारण से हुआ।यह जांच का विषय है।यदि घटना में किसी भी स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही सामने आएगी तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।बताया कि वे मामले की जानकारी सीएस को दे दिए हैं और जांच कमिटी बना कर मामले की जांच करने का आग्रह किये हैं।
संवाददाता।अजय कुमार रजक डुमरी।जामतारा स्थित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र(रेफरल अस्पताल) डुमरी में शनिवार को एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया साथ ही आक्रोश में आक्रोशित होकर अस्पताल के पूछताछ केन्द्र की खिड़की तोड़ दिया।परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक एवं नर्स ने नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नही दिया नतीजतन उपरोक्त की लापरवाही से नवजात असमय काल के गाल में समा गया।घटना के बाद मृतक नवजात के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।बताया जाता है कि इसरी बाजार के पंजाबी टोला निवासी छोटू कुमार की पत्नी रिया देवी (20) को प्रसव पीड़ा होने के बाद शुक्रवार (16 जनवरी) को पूर्वाह्न करीब 11 बजे अस्पताल लाया गया जहां पूर्वाह्न 11:30 बजे रिया ने एक बच्चे को
जन्म दिया।जन्म के समय बच्चे का वजन 2 केजी 320 ग्राम था।वहीं परिजनों का लिखित आरोप है कि जन्म के बाद से ही बच्चे की तबीयत खराब होने लगी।चिकित्सक एवं नर्स को इस बाबत बताने के बावजूद कोई नहीं आया और सभी ने उन्हें जवाब दिया कि हम क्या करें।बच्चे को स्वयं संभालिये।बच्चे के पिता का आरोप है कि देर रात्रि लगभग 2 बजे बच्चे के कराहने पर वे इसकी जानकारी ड्यूटी में तैनात नर्स को दिया।तब नर्स ने कहा कि सुबह किसी चिकित्सक को दिखा लीजिएगा।आरोप है कि रात्रि में किसी चिकित्सक एवं नर्स ने नवजात शिशु का इलाज किया होता तो शायद बच्चा जीवित होता।सुबह जब चिकित्सक जुनैद को दिखाया गया तो बताया कि नवजात शिशु की मृत्यु हो चुकी है।इधर इस संबंध में रेफरल
अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश महतो ने बताया कि बच्चे का प्रसव नर्स गीता ने कराई थी।वहीं रात्रि में नर्स कुंती का ड्यूटी था एवं चिकित्सक के रूप डा पावेल पराशर थे।वहीं अगली सुबह डाक्टर जुनैद की ड्यूटी थी।नवजात शिशु की मौत सुबह 11:40 बजे हुई है।नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ था और नियमानुसार 24 घंटे के बाद प्रसुता एवं शिशु को अस्पताल से डिस्चार्ज करना था।अब 24 घंटे स्वस्थ रहने के बाद बच्चे की मौत हो जाती है।ऐसा किस कारण से हुआ।यह जांच का विषय है।यदि घटना में किसी भी स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही सामने आएगी तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।बताया कि वे मामले की जानकारी सीएस को दे दिए हैं और जांच कमिटी बना कर मामले की जांच करने का आग्रह किये हैं।
- संवाददाता।अजय कुमार रजक डुमरी।जामतारा स्थित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र(रेफरल अस्पताल) डुमरी में शनिवार को एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया साथ ही आक्रोश में आक्रोशित होकर अस्पताल के पूछताछ केन्द्र की खिड़की तोड़ दिया।परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक एवं नर्स ने नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नही दिया नतीजतन उपरोक्त की लापरवाही से नवजात असमय काल के गाल में समा गया।घटना के बाद मृतक नवजात के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।बताया जाता है कि इसरी बाजार के पंजाबी टोला निवासी छोटू कुमार की पत्नी रिया देवी (20) को प्रसव पीड़ा होने के बाद शुक्रवार (16 जनवरी) को पूर्वाह्न करीब 11 बजे अस्पताल लाया गया जहां पूर्वाह्न 11:30 बजे रिया ने एक बच्चे को जन्म दिया।जन्म के समय बच्चे का वजन 2 केजी 320 ग्राम था।वहीं परिजनों का लिखित आरोप है कि जन्म के बाद से ही बच्चे की तबीयत खराब होने लगी।चिकित्सक एवं नर्स को इस बाबत बताने के बावजूद कोई नहीं आया और सभी ने उन्हें जवाब दिया कि हम क्या करें।बच्चे को स्वयं संभालिये।बच्चे के पिता का आरोप है कि देर रात्रि लगभग 2 बजे बच्चे के कराहने पर वे इसकी जानकारी ड्यूटी में तैनात नर्स को दिया।तब नर्स ने कहा कि सुबह किसी चिकित्सक को दिखा लीजिएगा।आरोप है कि रात्रि में किसी चिकित्सक एवं नर्स ने नवजात शिशु का इलाज किया होता तो शायद बच्चा जीवित होता।सुबह जब चिकित्सक जुनैद को दिखाया गया तो बताया कि नवजात शिशु की मृत्यु हो चुकी है।इधर इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश महतो ने बताया कि बच्चे का प्रसव नर्स गीता ने कराई थी।वहीं रात्रि में नर्स कुंती का ड्यूटी था एवं चिकित्सक के रूप डा पावेल पराशर थे।वहीं अगली सुबह डाक्टर जुनैद की ड्यूटी थी।नवजात शिशु की मौत सुबह 11:40 बजे हुई है।नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ था और नियमानुसार 24 घंटे के बाद प्रसुता एवं शिशु को अस्पताल से डिस्चार्ज करना था।अब 24 घंटे स्वस्थ रहने के बाद बच्चे की मौत हो जाती है।ऐसा किस कारण से हुआ।यह जांच का विषय है।यदि घटना में किसी भी स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही सामने आएगी तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।बताया कि वे मामले की जानकारी सीएस को दे दिए हैं और जांच कमिटी बना कर मामले की जांच करने का आग्रह किये हैं।3
- अंश और अंशिका को मिर्जापुर में बेचने की थी तैयारी1
- गिरिडीह में अपराध नियंत्रण को ले एसपी डॉ बिमल कुमार ने जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की क्राइम मीटिंग ------------- आज 18 जनवरी सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को गिरिडीह समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, अनुमण्डल पुलिरा पदाधिकारी, थाना/ओपी/शाखा के प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विगत माह में प्रतिवेदित काण्डों की समीक्षा की गई एवं त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त विगत 03 माह में गंभीर श्रेणी के अपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गई। महिला से संबंधित अपराध के काण्डों की समीक्षा कर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। विगत माह में जेल से छुटे अपराधियों के अलावा आर्म्स एक्ट / संपत्तिमूलक काण्डों में शामिल अपराधियों का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतू निर्देशित किया गया है। आदतन अपराधियों के विरूद्ध सी०सी०ए० के तहत कार्रवाई करने हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। लंबित वारंट / कुर्की का त्वरित निष्पादन, पासपोर्ट / चरित्र सत्यापन के लंबित मामलों को जल्द निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त नियमित रूप से एण्टी काईम चेकिंग एवं पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान देने के लिये निर्देशित किया गया है। आगामी दिनों में सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी थाना व ओपी थाना में शांति समिति की बैठक एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान विगत माह में महत्वपूर्ण काण्डों के उद्भेदन एवं उत्कृष्ट कार्य के लिये पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया है।4
- झींझी पहाड़ी पंचायत में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने दर्जनों लाभुकों को कंबल वितरण किया।1
- Post by Seema Kumari1
- वायरल वीडियो1
- #गोल_पौष मेला_का बीडीओ और सीओ ने किया उद्घाटन dknewsjharkhandl61641
- झारखण्ड के देवघर जिला के मधुपुर अनुमण्डल के मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगढ़ में हुए पिछले दिनों दो समुदाय के बीच मंदिर निर्माण को लेकर हुए झड़प मामले में कल शुक्रवार को भाजपा का एक 11 सदस्ययी प्रतिनिधि दल वहां के लोगो से मिलने पहुंचे, जिसमे भाजपा की ओरसे प्रतिनिधि दल में शामिल तमाम कार्यकर्ताओं संग गिरिडीह के जमुआ विधायक मंजू कुमारी भुगतभोगी परिवार व लालगढ़ की आम जनता से मिलकर उनका कुशल क्षेम की जानकारी ली और देवघर जिला पुलिस प्रशासन से जल्द क्षेत्र में शांति बहाल करने की अपील करने के साथ पीड़ित लोगो व गांव के सभी हिन्दू घरों के परिवार को शुरक्षा देने की बात कही l देखिये ये रिपोर्ट :-1