Shuru
Apke Nagar Ki App…
जालौर जोधपुर में मंडोर खेतलाजी मंदिर में दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं से जेडीए द्वारा लिया जा रहा है शुल्क , जिसको लेकर सचिव मिश्रीमल परिहार सहित पदाधिकारी ने राज्य सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत को ज्ञापन दिया
कमलेश शर्मा
जालौर जोधपुर में मंडोर खेतलाजी मंदिर में दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं से जेडीए द्वारा लिया जा रहा है शुल्क , जिसको लेकर सचिव मिश्रीमल परिहार सहित पदाधिकारी ने राज्य सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत को ज्ञापन दिया
More news from राजस्थान and nearby areas
- जालौर सोमवार को गुजरात की मॉडल अभिनेत्री पल्लवी पाटील जालौर पहुंची प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान के कुछ लोगों पर लगाए गंभीर आरोप1
- जालोर जालोर में कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास आंन्दोलन : मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन की शुरूआत; बोले- बदलाव वापस लें। भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण आजीविका मनरेगा के नाम बदलने को लेकर नाराज जालोर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन के तहत रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर सभा स्थल हरिदेव जोशी सर्किल एक दिवसीय सांकेतिक उपवास कार्यक्रम रख कर धरना प्रदर्शन किया गया।2
- सिरोही रेवदर असावा गांव में कांता देवी रावल की हत्या से जुड़ी खबर अनादरा पुलिस ने गिरफ्तार मधु रावल को किया कोर्ट में पेश, न्यायालय ने मधु रावल को भेजा दो दिन के पुलिस रिमांड पर, मधु ने कांता देवी की रात में घर में घुसकर गला दबाकर कर दी थी हत्या, मामले को लेकर एसपी करेंगे सिरोही में मीडिया को ब्रीफ, अनादरा थाना क्षेत्र के असावा गांव की घटना1
- अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल बाली कि जिला मिटिंग का आयोजन हुआ जिला महामन्त्री हितेश माली ने बताया कि संगठन की जिला मिटिंग रामदेव जी मंदिर गौ शाला परिषर , रोल्डा रडावा बाली में आयोजित हुई गौशाला संचालक संत श्री महेंद्र नाथ जी महाराज का सानिध्य रहा कार्यकर्म की अध्यक्षता राजस्थान क्षेत्रीय अध्यक्ष भवर लाल चौधरी ने की राम धुन और साधु संतों के आशीर्वाद साथ जिला मिटिंग का आगाज हुआ क्षेत्रीय अध्यक्ष भवर लाल चौधरी ने कहा की अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने गाव गाव में हनुमान चालीसा करवाने का लक्ष्य जो लिया था उस लक्ष्य के करीब जल्दी पहुंचने वाले हैं हमारा एक लक्ष्य था और आगे भी यही रहेगा गाव गाव हनुमान चालीसा हो और सनातन धर्म की अलख जगी रहे हर गाव कॉलोनी मे साप्ताहिक मिलन केंद्र जिसमें हनुमान चालीसा, राम धुन, शिव स्त्रोत,गणेश स्तुति , चंडी पाठ का आयोजन जरूर होना चाहिए संगठन का आगामी 24-25 फरवरी को अखिल भारतीय सम्मेलन जो उज्जैन में आयोजित होने जा रहा है उस सम्मेलन की रूपरेखा जिला और तहसील अधिकारियों के समक्ष रखी जोधपुर प्रांत गौ रक्षा प्रमुख लालाराम प्रजापत ने गौ माता की सेवा में तत्पर रहने की अपील की और गौ शाला में सहयोग देने के लिए कहा जिला महामन्त्री हितेश माली ने नये पदो की घोषणा की जिसमे पदम सिंह जिला मंत्री गौ रक्षा, रवीन्द्र ओझा को हिंदू एडवोकेट फोरम के तहसील अध्यक्ष पद,मदन पर्वत गोस्वामी एएचपी बाली तहसील उपाध्यक्ष, सुमेर सिंह तहसील गौ सेवा संगठन मंत्री, गंगा सिंह राजपुरोहित बारवा इकाई अध्यक्ष, मंथन सा चौहान आरसीपी महाविद्यालय प्रमुख सादडी, कृष्ण परमार आरसीपी महाविद्यालय सहप्रमुख, प्रकाश सरेल बारवा संगठन मंत्री, नारायण लाल छीपा बारवा मंडल उपाध्यक्ष, कमलेश चौधरी सादड़ी नगर प्रवासी संघ अध्यक्ष, अमृत पुरी सादडी नगर प्रवासी संघ उपाध्यक्ष, पद की जिम्मेदारी दी इस मिटिंग मे हितेश माली जिला महामन्त्री, लालाराम प्रजापत जोधपुर प्रांत गौ रक्षा प्रमुख, जिला अध्यक्ष भवर लाल वैष्णव, पदम सिंह जिला गौ रक्षा प्रमुख, कीक सिंह जिला उपाध्यक्ष, राम पाल मेवाड़ा, प्रभुराम मादा देसुरी तहसील अध्यक्ष, चंपालाल वैष्णव तहसील सत्संग प्रमुख,परेश सोनी सादड़ी नगर मंत्री, हितेन्द्र सा मेवाड़ा सादड़ी नगर अध्यक्ष,गौरव प्रजापत सादड़ी नगर गौ रक्षा प्रमुख, आदि मौजुद थे1
- सेवाड़ी मिठड़ी नदी हत्या कांड का खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार गठित पुलिस टीम व सहयोगियों की अहम भूमिका बाली।पाली। जिला पुलिस अधीक्षक पाली श्री आर्दश सिधू आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 09 जनवरी 2026 को चौकी प्रभारी सेवाड़ी महेन्द्रसिंह (सउनि) को सरहद सेवाड़ी स्थित मिठड़ी नदी के रप के पास एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कुचली हुई लाश मिलने की सूचना मिली। सूचना पर थानाधिकारी बाली परबतसिंह (निरीक्षक) को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद वृताधिकारी वृत बाली श्री पारसराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली श्री जयसिंह तंवर, थानाधिकारी बाली परबतसिंह निरीक्षक, पुलिस थाना बाली, चौकी सेवाड़ी, बारवा एवं बिजापुर का जाप्ता तथा जिला विशेष शाखा पाली एवं साइबर सैल की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर एफएसएल, एमओबी व एमआईयू टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन करवाया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर मिली मोटरसाइकिल के आधार पर मृतक की पहचान की गई। मृतक के भाई मुकेश कुमार ने शव की पहचान अपने बड़े भाई सुरेशकुमार पुत्र हंसाराम (उम्र 31 वर्ष), निवासी रायदरा फली, कुंडाल, तहसील बाली, जिला पाली के रूप में की। गठित विशेष टीम प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निकट सुपरविजन में वृताधिकारी बाली पारसराम चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें— परबतसिंह, निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना बाली, जिला पाली राजेन्द्रसिंह, उपनिरीक्षक, प्रभारी जिला विशेष शाखा पाली महेन्द्रसिंह, सउनि, चौकी प्रभारी सेवाड़ी, पुलिस थाना बाली (विशेष भूमिका) कमल कुमार, सउनि, पुलिस थाना बाली महेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल 845, प्रभारी चौकी बारवा (विशेष भूमिका) रूपसिंह, हैड कांस्टेबल 1237, प्रभारी चौकी बिजापुर (विशेष भूमिका) गौतम आर्चाय, मुख्य आरक्षी 531, प्रभारी साइबर सैल पाली टीम के सहयोगी बनवारीलाल, कांस्टेबल 1798 जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल 1840 सुमेरसिंह, कांस्टेबल 1306 शंकर देशवाल, कांस्टेबल 1371 प्रवीणसिंह, कांस्टेबल 425 शंकर कुमार, कांस्टेबल 1863 (विशेष भूमिका) दिलीप कुमार, कांस्टेबल 1786 अशोक कुमार, कांस्टेबल 1858 मोरध्वज, कांस्टेबल 1715 गोविन्द, कांस्टेबल 1850 श्रीमती हीना, महिला कांस्टेबल 449 नरेश कुमार, कांस्टेबल 1832 आरोपियों की गिरफ्तारी टीम द्वारा गहन अनुसंधान, सुरागरसी एवं साइबर तकनीक की सहायता से वनाराम पुत्र पुराराम (32 वर्ष) एवं सुरेशकुमार पुत्र पुराराम (23 वर्ष) निवासी उखलियात थाना बेकरिया जिला उदयपुर, हाल पीपला थाना बाली जिला पाली को दस्तयाब किया गया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिस पर दोनों को प्रकरण संख्या 08/2026, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।2
- सिरोही पुलिस में ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में किया खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार सिरोही। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पयोरालाल शिवरान के निर्देशन में सिरोही पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का मात्र 48 घंटे में खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने असावा गांव में हुई वृद्ध महिला की हत्या के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस (SIUCAW) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह चौहान के सुपरविजन में की गई। मामले की जांच के लिए थाना अनादरा, रेवदर, आबूरोड शहर, डीएसटी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड सहित विशेष टीमों का गठन किया गया। असावा गांव में वृद्ध महिला की हत्या से फैली थी सनसनी दिनांक 08 जनवरी 2026 को प्रातः करीब 8:30 बजे पुलिस थाना अनादरा को सूचना मिली कि असावा गांव में एक वृद्ध महिला का शव उसके घर में पड़ा है और घर का सामान बिखरा हुआ है। सूचना पर थानाधिकारी अनादरा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां मृतका की पहचान कान्तादेवी रावल (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या व लूट का प्रतीत हुआ। मौके पर एफएसएल, एमओबी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गहन जांच शुरू की गई। मनोवैज्ञानिक पूछताछ से खुला राज, महिला ने किया जुर्म कबूल पुलिस जांच के दौरान मृतका की सहेली मधुडदेवी पत्नी मणीलाल रावल पर संदेह गहराया। पुलिस द्वारा की गई मनोवैज्ञानिक व तकनीकी पूछताछ में आरोपी महिला टूट गई और हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि 07 जनवरी 2026 की रात वह मृतका के घर गई, जहां आपसी विवाद के चलते गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को चोरी का रूप देने के लिए घर का सामान बिखेर दिया और मृतका के गले की चेन व अन्य आभूषण लेकर फरार हो गई। महिला आरोपी गिरफ्तार, गांव में पुलिस की सराहना । पुलिस ने आरोपी मधुदेवी पत्नी मणीलाल रावल (उम्र 65 वर्ष), निवासी असावा, थाना अनादरा को दिनांक 10 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की पूछताछ व बरामदगी की कार्रवाई जारी है। ब्लाइंड मर्डर का त्वरित खुलासा होने पर असावा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की।1
- Post by मदन जाणी1
- जालौर दिव्यंग सेवा संस्थान के कानाराम भारद्वाज ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बजट पूर्व या संवाद1