बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में नेताओं ने किया पुतला दहन बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जिला कांग्रेस का शहर के भूतेश्वर किराए पर पुतला दहन कर किया गया प्रदर्शन मथुरा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में शनिवार की सुबह 11बजे को जिला कांग्रेस कमेटी (श्रम प्रकोष्ठ) द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष गौरीशंकर यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपना आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हमले, धार्मिक स्थलों को नुकसान और जबरन उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस गंभीर मुद्दे को उठाया जाना चाहिए और भारत सरकार को बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकारों के पक्ष में खड़ी रही है। प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की गई कि वह कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की जान-माल की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंत में जिला कांग्रेस कमेटी ने पीड़ित हिंदुओं के प्रति एकजुटता जताते हुए जल्द समाधान की मांग की।
बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में नेताओं ने किया पुतला दहन बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जिला कांग्रेस का शहर के भूतेश्वर किराए पर
पुतला दहन कर किया गया प्रदर्शन मथुरा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में शनिवार की सुबह 11बजे को जिला कांग्रेस कमेटी (श्रम प्रकोष्ठ) द्वारा जोरदार
प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष गौरीशंकर यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपना आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों ने
आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हमले, धार्मिक स्थलों को नुकसान और जबरन उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस गंभीर मुद्दे को उठाया जाना चाहिए और भारत सरकार को बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित
हो सके। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकारों के पक्ष में खड़ी रही है। प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार से
मांग की गई कि वह कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की जान-माल की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, जिसमें बड़ी संख्या
में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंत में जिला कांग्रेस कमेटी ने पीड़ित हिंदुओं के प्रति एकजुटता जताते हुए जल्द समाधान की मांग की।
- धर्म की रक्षा गौ सेवा में जुड़े..81710910951
- रेलवे स्कूल में आयोजित की गई लोहागढ़ दौड़ प्रतियोगिता रिपोर्टर:- यशपाल सोलंकी भरतपुर गिर्राज कॉलोनी स्थित रेलवे स्कूल में नव वर्ष के उपलक्ष्य में लोहगढ़ दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नरेश पहलवान, मनुदेव सिनसिनी, तपन शर्मा, एड तेजेन्द्र फौजदार आदि शामिल रहें जिसमें सभी अतिथियों का पार्षद तेजवीर मीणा द्वारा साफा और माल्यार्पण कर स्वागत किया। उसके बाद में अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ करवाया। इस लोहागढ़ दौड़ प्रतियोगिता में 10 से 12 वर्ष बालकों ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान पर विवेक व दूसरे स्थान पर पीयूष और प्रिंस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और 12 से 17 वर्ष के धावकों में प्रथम स्थान पर विवेक एकता खरेरा व दूसरे स्थान पर अंकित मुरवारा और विनय भरतपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इन सभी बच्चों को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ता आशु मीणा, भगवान सिंह, पप्पू सैनी , तनिष्क सैनी, कर्मवीर सिंह फौजदार, युवराज सैनी, राज सैनी, नारायण राजपूत, भानू जघीना, सचिन मीणा, आदि मौजूद हैं2
- एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग हाथरस हाथरस में दो युवकों द्वारा खुलेआम फायरिंग कर उडाया कानून का मजाक, हाथरस पुलिस के सख्त कानून के राज की खोली पोल मामूली विवाद में युवकों ने दिनदहाड़े कुछ लोगों पर की फायरिंग युवकों द्वारा फायरिंग कर बनाया गया इलाके में दहशत का माहौल युवकों द्वारा जानलेवा हमला और फायरिंग का बनाया किसी के द्वारा वीडियो और किया सोशल मीडिया पर वायरल हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के खोड़ा हजारी का बताया गया है वीडियो अब देखना यह होगा कि हाथरस पुलिस क्या कार्यवाही करती है फायरिंग करने वाले युवकों पर।2
- अगर जुनैद डर जाता और अपनी आत्म रक्षा ना करता तो शायद मारा जाता ,, बीस पच्चीस गुंडों की भीड़ ने हमला किया था , लेकिन ये बहादुर अपनी जान बचाने के लिए सबसे अकेला भिड़ गया ,,,1
- Post by Ak india bharat 51
- Agra News: चांदी स्क्रैप लूटकांड का खुलासा, मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार, दो घायल jantaNow January 4, 2026 Last Updated on 11:07 am क्राइम रिपोर्टर-सचिन सिंह Agra News: आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के अंतर्गत नुनि हाई रोड पर 25/12/2025 को हुए लूटकांड का पुलिस ने चांदी लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीसरे आरोपी को सुरक्षित हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, लूटी गई भारी मात्रा में चांदी का स्क्रैप और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। क्या हैं पूरा मामला घटना आगरा के थाना एत्मादौला क्षेत्र से जुड़ी है। 25 दिसंबर की शाम को थाना छत्ता क्षेत्र निवासी एक चांदी कारोबारी अपने कारीगर के साथ स्कूटी से दो बोरियों में चांदी का स्क्रैप लेकर शाहदरा स्थित कारखाने से घर लौट रहे थे। रास्ते में नुनिहाई रोड पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने अपाचे बाइक और बुलेट से स्कूटी को रोक लिया। बदमाशों ने कारोबारी से मारपीट की और तमंचे की बट से हमला करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी करीब चार से पांच लाख रूपये मूल्य का लभभग 35 किलो चांदी स्क्रैप और स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कैसे किया खुलासा घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों की सूचना और सर्विलांस की मदद से पुलिस को बदमाशों की लोकेशन के बारे में अहम जानकारी मिली। इसके बाद थाना एत्मादौला पुलिस और एसओजी नगर जोन की संयुक्त टीम ने महताब बाग क्षेत्र सूचना के आधार पर 1/2जनवरी 2026की रात पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्धों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिससे दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। इसके बाद तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त बबलू उर्फ बिल्ला यादव और नितिन चौहान के पैर में गोली लग गई। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ के दौरान तीसरे आरोपी रंजीत प्रजापति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे (315 बोर,दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, वारदात में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल और लगभग 35 किलोग्राम लूटा गया चांदी स्क्रैप बरामद किया है। इस कार्रवाई की जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त (छत्ता) आगरा ने दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे किसी अन्य आपराधिक घटनाओं में तो शामिल नहीं रहे हैं। पूछताछ के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।1
- सिकंदरा राव में तहसील समाधान दिवस का हुआ आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की मनसा के चलते पूरे उत्तर प्रदेश में हर जिले में हर तहसील को निर्देशित किया गया है की तहसील समाधान दिवस लगाकर जनता की समस्या को सुने और उनकी समस्या का निदान करें जिसके चलते आज 5 जनवरी दिन सोमवार को सिकंदराबाद तहसील सभागार में जिलाधिकारी अतुल बत्स एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ संध्या के नेतृत्व में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जिसमें आई हुई शिकायतों को सुना गया , जिसमें कुछ शिकायतों का तो मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और कुछ शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है,4
- कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश, ब्रेकिंग नवाबगंज थाना क्षेत्र में मामूली बात पर हाथ कि अंगुली दात से काटी,, महिला को जमकर लात घुसो एवं बाल पकड़ कर मारा,, पिता और बेटे ने अकेली महिला को बुरी तरह से रोड पर पीटा,, छोटे लाल और उसका बेटा कई दिनों से महिला को पीट रहा था,, आज मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,, महिला थाना नवाबगंज पुलिस से पहले भी कर चुकी हैं शिकायत,, मारपीट करने वाले युवक पुलिस की पकड़ से दूर,, पीड़ित महिला कि नहीं हो रही हैं, थाने में कोई सुनवाई,, थाने में दलाल मामला निपटाने में लगे हैं,,1
- chitale Chalti train mein se khinch liya aadami ko1