रेलवे स्कूल में आयोजित की गई लोहागढ़ दौड़ प्रतियोगिता रिपोर्टर:- यशपाल सोलंकी भरतपुर गिर्राज कॉलोनी स्थित रेलवे स्कूल में नव वर्ष के उपलक्ष्य में लोहगढ़ दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नरेश पहलवान, मनुदेव सिनसिनी, तपन शर्मा, एड तेजेन्द्र फौजदार आदि शामिल रहें जिसमें सभी अतिथियों का पार्षद तेजवीर मीणा द्वारा साफा और माल्यार्पण कर स्वागत किया। उसके बाद में अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ करवाया। इस लोहागढ़ दौड़ प्रतियोगिता में 10 से 12 वर्ष बालकों ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान पर विवेक व दूसरे स्थान पर पीयूष और प्रिंस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और 12 से 17 वर्ष के धावकों में प्रथम स्थान पर विवेक एकता खरेरा व दूसरे स्थान पर अंकित मुरवारा और विनय भरतपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इन सभी बच्चों को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ता आशु मीणा, भगवान सिंह, पप्पू सैनी , तनिष्क सैनी, कर्मवीर सिंह फौजदार, युवराज सैनी, राज सैनी, नारायण राजपूत, भानू जघीना, सचिन मीणा, आदि मौजूद हैं
रेलवे स्कूल में आयोजित की गई लोहागढ़ दौड़ प्रतियोगिता रिपोर्टर:- यशपाल सोलंकी भरतपुर गिर्राज कॉलोनी स्थित रेलवे स्कूल में नव वर्ष के उपलक्ष्य में लोहगढ़ दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नरेश पहलवान, मनुदेव सिनसिनी, तपन शर्मा, एड तेजेन्द्र फौजदार आदि शामिल रहें जिसमें सभी अतिथियों का पार्षद तेजवीर मीणा द्वारा साफा और माल्यार्पण कर स्वागत किया। उसके बाद में अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ करवाया। इस लोहागढ़ दौड़ प्रतियोगिता में 10 से 12 वर्ष बालकों ने भाग
लिया जिसमे प्रथम स्थान पर विवेक व दूसरे स्थान पर पीयूष और प्रिंस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और 12 से 17 वर्ष के धावकों में प्रथम स्थान पर विवेक एकता खरेरा व दूसरे स्थान पर अंकित मुरवारा और विनय भरतपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इन सभी बच्चों को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ता आशु मीणा, भगवान सिंह, पप्पू सैनी , तनिष्क सैनी, कर्मवीर सिंह फौजदार, युवराज सैनी, राज सैनी, नारायण राजपूत, भानू जघीना, सचिन मीणा, आदि मौजूद हैं
- गांव मिल्सवा का पूरा रोड ख़राब हो चुका हैं हीये यह गंभीर नदी की पुलिया है जो कभी भी हादसा हो सकता है राजस्थान सरकार से अनुरोध है कि इस जिसे जल्दी बनवा मिल्सवा , रूपवास, भरतपुर, राजस्थान1
- आज का पंचांग। https://amzn.to/4aJdH1m1
- ye ho kya raha hai1
- Post by Subhash Chand1
- रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार आवाज न्यूज रुदावल, भरतपुर रुदावल (भरतपुर) भीषण आग का तांडव छप्परनुमा मकान जलकर खाक, घरेलू सामान के साथ गंभीर रूप से झुलसी बकरियां, रुदावल तहसील क्षेत्र के गांव नरीपुरा में देर रात अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग ने एक गरीब परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते एक छप्परपोश मकान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। इस हादसे में घर के भीतर रखा सारा घरेलू सामान खाक हो गया, वहीं बांधकर रखी गई बकरियां व पड्डा गंभीर रूप से झुलस गए, मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित रवि बंजारा के घर में देर रात के समय अचानक चिंगारी उठी। तेज हवा और फूस का घर होने के कारण आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक घरवाले और ग्रामीण कुछ समझ पाते, आग पूरे छप्पर में फैल चुकी थी। ग्रामीणों की सहायता से वमुश्किल आग पर काबू पाया गया,1
- मथुरा जिले में साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर बड़ी कार्रवाई पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया आगे भी रहेगा जारी1
- इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ये मुल्ले की औलाद पकड़ा जाए ये मुल्ले की औलाद हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ जी को गाली दे रहा है ये वीडियो इसने सऊदी अरब से पोस्ट किया है1
- Post by Subhash Chand1