Shuru
Apke Nagar Ki App…
Milswan ka rod pura chatr krish ho rha he gambir badi ka pul गांव मिल्सवा का पूरा रोड ख़राब हो चुका हैं हीये यह गंभीर नदी की पुलिया है जो कभी भी हादसा हो सकता है राजस्थान सरकार से अनुरोध है कि इस जिसे जल्दी बनवा मिल्सवा , रूपवास, भरतपुर, राजस्थान
Shekhar tomar
Milswan ka rod pura chatr krish ho rha he gambir badi ka pul गांव मिल्सवा का पूरा रोड ख़राब हो चुका हैं हीये यह गंभीर नदी की पुलिया है जो कभी भी हादसा हो सकता है राजस्थान सरकार से अनुरोध है कि इस जिसे जल्दी बनवा मिल्सवा , रूपवास, भरतपुर, राजस्थान
More news from राजस्थान and nearby areas
- विद्यार्थी परिषद की राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर इकाई के द्वारा महाविद्यालय की सड़क को बनवाने को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (ADM ) को दिया ज्ञापन धौलपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर इकाई के द्वारा महाविद्यालय की सड़क को बनवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया । जिसमे इकाई सचिव निशा कुशवाह ने बताया कि पहले महाविद्यालय के लिए जो रास्ता था वह छोटे रेलवे ट्रैक पार करके गुजरता था लेकिन अब बड़ा रेलवे ट्रैक बनने के कारण रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है महाविद्यालय जाने के लिए सिर्फ एकमात्र रास्ता है जो प्रेरणा नगर से होकर गुजरता है वह भी टूटा फूटा जर्जर पड़ा हुआ है जिसमें आए दिन छात्राओं को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है जिला कार्यालय मंत्री करुणा शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की सड़क केवल रास्ता ही नहीं बल्कि हजारों छात्राओं के भविष्य का मार्ग है धूल और कीचड़ के कारण छात्राओं के स्वास्थ्य व पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है हमारी मांग है कि अगले 7 दिन के भीतर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाए । कार्यकर्ताओ ने बताया टूटी फूटी सड़क के कारण वाहन जल्दी खराब हो जाते हैं । टेंपो कॉलेज जाने में आना-कानी करते हैं उस सड़क पर छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं । एसएफडी सहसंयोजक मुस्कान वरुण ने बताया कि अगर हमारे महाविद्यालय के मार्ग का कार्य 7 दिन के अंदर शुरू नहीं किया तो हम आंदोलन की राह पकड़ लेंगे और चक्का जाम भी करेंगे जिसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा । इस अवसर पर इकाई उपाध्यक्ष कशिश सक्सेना, इकाई एसएफएस संयोजक साक्षी चौधरी ,एसएफएस सहसंयोजक पावनी, प्रीति,सोनम, मुस्कान सोलंकी, संजना ,रिया, तनीषा, निधि, करुणा, निशा कुशवाह, मुस्कान वरुण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रही ।2
- आगरा में एक महिला को अपने गोरे बच्चे के कारण मुसीबत का सामना करना पड़ा। महिला, जो खुद काफी काली थी, अपने गोरे बच्चे को लेकर सड़क पर भीख मांग रही थी। जैसे ही लोगों की नज़र उस पर पड़ी, उन्होंने शक किया कि महिला ने शायद बच्चे को चुराया है। इस शक के चलते लोग महिला से पूछताछ करने लगे और जब महिला ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो वे नहीं माने। इसके बाद महिला ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने महिला से बच्चे के जन्म के सारे डॉक्युमेंट्स मांगे, जो सही पाए गए, और तब जाकर महिला को राहत मिली। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी बाहरी लक्षणों के आधार पर कोई गलतफहमी हो सकती है, और महिलाओं को बिना कारण परेशान किया जा सकता है।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा पर्यटकों को परेशान करने वाले एवं उन्हें छीन छपती करने वाले लोगों पर आगरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही थाना ताजगंज क्षेत्र में ताजमहल के पूर्वी गेट पार्किंग शिल्पग्राम के पास पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई ताजमहल देखने आए पर्यटकों पर खाना खिलाने व समान खरीदने को लेकर उचित दाम बनाने वाले युवक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई इसी तरीके से आगरा पुलिस अपना काम बखूबी करती चली आ रही है नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्रकुमार1
- Post by Ak india bharat 51
- Post by Vipin Vishwakarma MP 171
- status1
- यूपी,कानपुर--अमीरजादों का खुलेआम हुड़दंग,कानून-व्यवस्था को दी चुनौती। भौती अंडरपास का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। कार सवार युवक गाड़ियों की छत पर खड़े होकर नाचते और स्टंट करते नजर आए। कार में हूटर और दबंगई वाले गानों के साथ सड़क जाम कर करते नजर आए हुड़दंग। जमकर उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवकों को नहीं है पुलिस का डर। सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भौती अंडरपास का बताया जा रहा है वायरल वीडियो !! वायरल वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ है प्राप्त पुलिस मामले की जांच में जुटी !!1
- भामाशाह ने स्कूली बच्चों को ऊनी कपड़े किए वितरित ऊनी कपड़े देख बच्चों के खिले चेहरे धौलपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोंगरपुर में भामाशाह एवं चंद्रमल फाउंडेशन संस्थान के अध्यक्ष राजवीर सिंह गुर्जर ने ने स्कूली छात्र छात्राओं को ऊनी कपड़े वितरित किए। ऊनी वस्त्र पाकर नौनिहालों के चेहरे खिल उठे। भामाशाह राजवीर गुर्जर ने कहा कि समाज के लोग सर्दी की ऋतु को देखते हुए अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा धर्म ग्रंथों में भी परोपकार को सबसे बड़ा धर्म माना गया है। उन्होंने कहा कि चंद्रमल सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में जिले में अग्रणी संस्था है और अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीसे कर रही है। उन्होंने कहा कि मां की स्मृति में बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया है आगे भी समिति द्वारा इस प्रकार के आयोजन कराए जाते रहेंगे। भामाशाह ने बच्चों को ऊनी कपड़े वितरित किए हैं। कड़ाके की सर्दी में ऊनी कपड़े पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुभाष सोनी ने बताया कड़ाके की सर्दी को देखते हुए भामाशाह राजवीर सिंह गुर्जर ठेकेदार द्वारा छात्र-छात्राओं को ऊनी कपड़े वितरित कर पुनीत कार्य किया है। इस तरह और भी भामाशाहों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं, गरीब बच्चों को स्वेटर वितरण बहुत ही पुण्य का काम है। विद्यालय स्टाफ में भामाशाहों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर यशवीर सिंह पोसवाल, विशंभर सिंह, कीरत राम लोधा, पीटीआई शांति सहित अन्य स्टाफ और ग्रामीण मौजूद रहे।1
- आज ताजनगरी आगरा के शहीद नगर में ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक रूप से लोगों को कमल पेन फुल आदि मिठाई वितरण करके देश में एकता और भाईचारे के संदेश दिए गए कार्यक्रम के बारे में बताते हुए ए आई एम आई एम जिला अध्यक्ष शमशेद खान जिला महासचिव शहजाद कुरैशी ने बताया कि हमारे भारत में गौतम बुद्ध जैसे महात्मा शांति का संदेश देते हुए गए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी शिक्षा और सम्मान का संदेश दिया महात्मा गांधी ने सत्यता और अहिंसा का संदेश दिया आज इस भारत देश में जातिवादी और अशांति प्रेयर लोग हिंसा फैलाने का संदेश दे रहे हैं उन्होंने कहा कि यह देश नफरतों की बुनियाद पर नहीं प्रेम की बुनियाद पर खड़ा हुआ है और आगे भी इसी तरीके से प्रेम एवं एकता और भाईचारे के बुनियाद पर यह भारतवर्ष हमेशा खड़ा रहेगा और एक दूसरे की सहायता और मदद करता रहेगा जय हिंद जय भारत के नारे लगाते हुए ऑल इंडिया मजलिस एं इतेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने बताया नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत1