Shuru
Apke Nagar Ki App…
*कटनी को मिलेगा शासकीय मेडिकल कॉलेज या सिर्फ वादा? PPP मॉडल पर दिव्यांशु मिश्रा ने उठाए सवाल,,*
Sourabh Shrivastava
*कटनी को मिलेगा शासकीय मेडिकल कॉलेज या सिर्फ वादा? PPP मॉडल पर दिव्यांशु मिश्रा ने उठाए सवाल,,*
More news from Umaria and nearby areas
- 💥रेत सिंडिकेट बाबा महाकाल मिनरल्स के अवैध उत्खनन के खिलाफ रवि सेन सहित ग्रामीण पड़वार में अनिश्चितकालीन धरने पर। (मानपुर/उमरिया)रेत कंपनी बाबा महाकाल मिनरल्स द्वारा किए गए अवैध उत्खनन की जांच करवाने हेतु पूर्व सूचना अनुसार मानपुर तहसील के ग्राम पंचायत पड़वार में आज़ दिनांक 23जनवरी को ग्रामीणों और वरिष्ठ समाजसेवियों के द्वारा नदी बचाओ आंदोलन के तहत अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की हुई जिसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शारदा प्रसाद गौतम कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके तिलकराज सिंह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अंबुज सिंह विक्रम सिंह अंबिका प्यासी महिला कांग्रेस की अंजू सिंह अमरू कोल उमाशंकर पटेल ज्ञान प्रकाश पटेल ददन जायसवाल विजय गौतम रामायण तिवारी रामलाल तिवारी गेंदेलाल जायसवाल शोभा कुशवाहा प्रदीप कुशवाहा दुर्गेश कुशवाहा रामकिंकर पाल भोला पटेल रामलाल कोल रामनरेश सिंह कुश सिंह परिहार प्रदीप सोनी विजय जायसवाल रामशरण कुशवाहा तीरथ प्रसाद बर्मन राज वर्मा सहित सैकड़ो की तादाद में स्थानीय क्षेत्रीय जन मौजूद रहे इस दौरान एमपी यूथ कांग्रेस की प्रदेश सचिव एवं शहडोल संभाग प्रभारी योगिता सिंह परिहार ने भी कार्यक्रम में शिरकत की इस मामले में जानकारी देते हुए अनशनकर्ता युवा समाजसेवी एवं पत्रकार रवि सेन ने बताया कि नदी बचाओ आंदोलन के अनिश्चितकालीन धरने से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह और जिला कलेक्टर उमरिया श्री धरणेंद्र जैन का प्रतीकात्मक पुतला नदी के घाट पर विसर्जित करने के बाद इस नदी बचाओ आंदोलन की शुरुआत की गई उन्होंने कहा कि हमारा यह आंदोलन हल-फल नदी के घाट पर तब तक जारी रहेगा जब तक रेत माफिया बाबा महाकाल मिनरल्स द्वारा किए गए अवैध उत्खनन एवं परिवहन की संपूर्ण जांच कर संबंधित राजस्व की नुकसानी की मय ब्याज वसूली करते हुए दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जाती और आम जनमानस को उचित दर पर रेत मुहैया नहीं कराई जाती अब देखना यह होगा कि नामी ग्रामी रेत सिंडिकेट बाबा महाकाल मिनरल्स से जुड़े इस मामले में जिला प्रशासन कब तक और कितनी कार्यवाही कर इन अनशनकारियों को संतुष्ट कर पाता है।1
- प्रतिमा की स्थापना की गईं उत्कृष्ट विद्यालय पटेरा मे अमर सेन की रीपोर्ट बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ स्कूलों में आयोजित किया गया इसी कड़ी में उत्कृष्ट विद्यालय पटेरा में मां सरस्वती जी की प्रतिमा की स्थापना की गई मंदिर का निर्माण दीपक ताम्रकार के द्वारा करवाया गया | वहीं प्रतिमा डॉ सत्यम राजपूत के सौजन्य से भेंट की गई कार्यक्रम में विधि विधान से माता रानी का पूजन हुआ उसके उपरांत हवन प्रसाद वितरण हुआ प्राचार्य वंदना भोज की विशेष सहभागिता रही कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य पेश किया गया कार्यक्रम में हटा विधायक प्रतिनिधि के रूप में लालचंद खटीक, मोहन ताम्रकार, दिनेश गुप्ता, राजेश ताम्रकार, दीपक उपाध्याय, रघुवीर सिंह,प्राचार्य मुकेश गुजरे जनपद अध्यक्ष मल्लू बाई उपस्थिति रही कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया वहीं छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती जी की आरती का गायन किया सभी ने जयकारा लगे |1
- आज जो हालात बने हुए हैं हमारे देश में वो किसी से छुपे हुए नहीं हैं और लोग अपनी बारी आने के इंतजार में चोर को चोर बेईमान को बेईमान दलाल को और लोकतंत्र विरोधी लोगों को बचाने में लगे हुए हैं अच्छे बुरे से किसी को कोई मतलब नहीं है पर हम एक बात इस सोशल मीडिया के माध्यम से कह देते हैं अपने पैदा किए हुए चोरों की जनता ने तुम्हें पैदा किया है न की जनता आपने इस इस बात को मत भूलें कि आपकी जनता ही जननी है मालिक है आपकी evm mashin bein होकर रहेगी वो ज्यादा दिन नहीं चलने देंगे लोग ऐसा हम नहीं जनता बोलती है3
- बसंत पंचमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।1
- बसंत पंचमी के दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ शाम को लगन वचन का कार्यक्रम1
- dost ke sath sirf ek machli ki party1
- शारदा माता मंदिर मे पूजन हुआ, क्षेत्र का पहला मंदिर अमर सेन की रीपोर्ट बसंत पंचमी के पावन मां सरस्वती जी का प्रकट उत्सव मनाया जाता है ज्ञान की देवी शारदा माँ संगीत प्रेमी माता रानी शारदा के नाम से पूजन करते हैं | पंचायत पटेरिया अंतर्गत शारदा माता का मंदिर बना हुआ है जहां तीसरी बार बसंत पंचमी के अवसर पर विधि विधान से पूजन हुआ हवन भंडारा संपन्न हुआ भक्ति श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था जुडी हुई है जुड़े हुए गांव शांति नगर, सगोनी,गाड़ाघाट,कुसमी,आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचते हैं विशेष सहयोग के रूप में ऋषिकांत पौराणिक और अनिल नामदेव जो मंदिर की समिति में संचालन करते हैं | मंदिर में आए हुए भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है |1
- हिन्दू एकता सम्मेलन में जैसे ही एक पिछड़े वर्ग व्यक्ति ने OBC आरक्षण की बात की, ‘एकता’ को ठेस लग गई। मंच से उतारकर एकता स्थापित कर दी गई। यही असली सच है। भाजपा और RSS सबसे बड़े जातिवादी हैं, ,,,,87000 नौकरी हॉलड फर्क बस इतना है कि वे जाति को धर्म के भगवे पर्दे में छिपाते हैं। 30 जनवरी 2026 को भोपाल चलो सामाजिक न्याय की आवाज़ उन्हें विभाजन लगती है, लेकिन जातिगत वर्चस्व उन्हें राष्ट्रधर्म बनकर रह गया आज।1
- Post by Habeeb Khan1