शासकीय महाविद्यालय कुरई में हर घर तिरंगा,हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव ,स्वच्छता के संग अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली - शासकीय महाविद्यालय कुरई में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय सेवा योजना और मप्र जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में देश प्रेम,एकता,देशभक्ति की भावना और राष्ट्रध्वज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा,हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव , स्वच्छता के संग अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए। रैली कॉलेज परिसर से शुरू हुई। इस दौरान प्राचार्य बीएस बघेल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देशभक्ति की भावना को जागृत करता हैं। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार ने बताया कि तिरंगा झंडा राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हैं। अभियान की संयोजक डॉ तीजेश्वरी पारधी ने आत्मनिर्भरता का परिचय देते हुए विद्यार्थियों के सहयोग से सेल्फी प्वाइंट बनाया। सेल्फी प्वाइंट में विद्यार्थी,शिक्षक एवं कर्मचारी सेल्फी क्लिक कर हर घर तिरंगा अभियान में पंजीयन कर रहे हैं। प्रो पवन सोनिक ने तिरंगे का इतिहास बताते हुए युवाओं से देशभक्ति और नागरिक दायित्व को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। आयोजन को सफल बनाने में नीरज करमकर,माही धुर्वे,आरती डहरवाल,माही श्रीवास,योगिता ठाकुर, रिमिता शर्मा,करीना वंशकार, वन्दना,पवन कुमार जैतवार, अलीशा, अर्पिता दशमेर इत्यादि का योगदान रहा। अभियान के दौरान खेल विभाग से निकेश पद्माकर, मप्र जनअभियान परिषद मेंटर अविनाश अहिरवाल, स्वास्थ्य विभाग से संगीता मर्सकोले,शशिकांत परते के साथ साथ महाविद्यालय के अधिकारी,कर्मचारियों की उपस्थिति रही। ये आन है तिरंगा, ये शान हैं तिरंगा, अरमान हैं तिरंगा, अभिमान हैं तिरंगा।
शासकीय महाविद्यालय कुरई में हर घर तिरंगा,हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव ,स्वच्छता के संग अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली - शासकीय महाविद्यालय कुरई में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय सेवा योजना और मप्र जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में देश प्रेम,एकता,देशभक्ति की भावना और राष्ट्रध्वज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा,हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव , स्वच्छता के संग अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए। रैली कॉलेज परिसर से शुरू हुई। इस दौरान प्राचार्य बीएस बघेल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देशभक्ति की भावना को जागृत करता हैं। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार ने बताया कि तिरंगा झंडा राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हैं। अभियान की संयोजक डॉ तीजेश्वरी पारधी ने आत्मनिर्भरता का परिचय देते हुए विद्यार्थियों के सहयोग से सेल्फी प्वाइंट बनाया। सेल्फी प्वाइंट में विद्यार्थी,शिक्षक एवं कर्मचारी सेल्फी क्लिक कर हर घर तिरंगा अभियान में पंजीयन कर रहे हैं। प्रो पवन सोनिक ने तिरंगे का इतिहास बताते हुए युवाओं से देशभक्ति और नागरिक दायित्व को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। आयोजन को सफल बनाने में नीरज करमकर,माही धुर्वे,आरती डहरवाल,माही श्रीवास,योगिता ठाकुर, रिमिता शर्मा,करीना वंशकार, वन्दना,पवन कुमार जैतवार, अलीशा, अर्पिता दशमेर इत्यादि का योगदान रहा। अभियान के दौरान खेल विभाग से निकेश पद्माकर, मप्र जनअभियान परिषद मेंटर अविनाश अहिरवाल, स्वास्थ्य विभाग से संगीता मर्सकोले,शशिकांत परते के साथ साथ महाविद्यालय के अधिकारी,कर्मचारियों की उपस्थिति रही। ये आन है तिरंगा, ये शान हैं तिरंगा, अरमान हैं तिरंगा, अभिमान हैं तिरंगा।
- नरसिंहपुर - राष्ट्रवादी किसान आर्मी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मनाई जयंती1
- रेल मंत्रालय ध्यान दें रेल नाका बंद होने से होती है परेशानी मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला के साली चौका में।1
- 🔴 जबलपुर में नशे में धुत सपेरे का कारनामा: शराब दुकान के पास छोड़ गया कोबरा, मची अफरा-तफरी _ 📍 जबलपुर | संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News _ मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ नशे में धुत एक सपेरा शराब दुकान के सामने कोबरा सांप छोड़कर मौके से फरार हो गया। कोबरा दिखाई देने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और शराब खरीदने आए लोग दहशत में आ गए। --- 🔴 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर की है। एक सपेरा पाटन क्षेत्र स्थित शराब दुकान पर पहुंचा और शराब खरीदने के बाद वहीं बैठकर पीने लगा। कुछ ही देर में वह इस कदर नशे में धुत हो गया कि उसे अपने होश का ध्यान ही नहीं रहा। नशे की हालत में सपेरे ने अपने साथ लाई सांप की पोटली खोली और कोबरा सांप को वहीं छोड़कर चुपचाप वहां से निकल गया। --- 😨 कोबरा देख दहशत में लोग कुछ देर बाद जब लोग शराब खरीदने दुकान पहुंचे, तो पोटली के पास बैठे काले कोबरा को देखकर घबरा गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सांप की वजह से दुकान पर शराब की बिक्री भी कुछ समय के लिए रुक गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि वे सांप की सुरक्षा कर रहे थे, ताकि नशे में कोई व्यक्ति सांप को नुकसान न पहुंचा दे और कोई बड़ा हादसा न हो जाए। --- 🐍 सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू करीब आधे घंटे तक परेशानी झेलने के बाद शराब दुकान संचालक ने एक सर्प विशेषज्ञ को मौके पर बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद विशेषज्ञ ने कोबरा को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं — नशे की हालत में खतरनाक जीवों के साथ लापरवाही क्यों? सपेरों पर निगरानी और नियमों का पालन कौन सुनिश्चित करेगा? सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाओं से लोगों की सुरक्षा कैसे होगी? --- 📌 प्रशासन से कार्रवाई की मांग स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस तरह की लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- बैतूल को मेडिकल कॉलेज की सौगात करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन2
- लोकेशन बरगी जबलपुर रामकुमार वरकड़े की रिपोर्ट 9131640750 आदिवासी समाज उत्थान सेवा समिति बड़ा देव थाना पुराना पानी जमानिया ठाना बरगी तहसील व जिला जबलपुर मध्य प्रदेश प्रति तहसीलदार महोदय तहसील जबलपुर विषय —भूमाफियाओं द्वारा गुंडागर्दी से आदिवासी महिलाओं के साथ की जमीन हड़पने बाबत महोदय लेख है कि ग्राम का जनक तिंसी के सैकड़ो किसने की पट्टा एवं निजी भूमि को भूमाफिया अश्वनी सोनकर पिता अजय सोनकर जबलपुर के द्वारा गजन एवं तिंसी में आदिवासियों की जमीन कम दाम पर खरीद कर उसके आसपास लोगों की सरकारी पत्ता एवं निजी जमीन पर गुंडागर्दी एवं बंदूक की आड़ से कब्जा किया जा रहा है इतना ही नहीं चारों ओर से तार बाउंड्री कर किसानों के पुराने रास्ते बंद कर दिया गया है जिससे भोले भाले किसानों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है डरे शहर में आदिवासी इसका विरोध करते हैं तो उनके द्वारा मां बहन की भक्ति गाली दी जाती है जिससे आदिवासी समाज दहशत में है शासन प्रशासन को पूर्व मैं इस संबंध में आऊंगा तो भी कर दिया गया है किंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई यदि एक सप्ताह के अंदर इन पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आदिवासी समाज जबलपुर जिले के समस्त आदिवासी समाज और सभी सामाजिक संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी अतः महोदय जी से ऐसे भूमाफियाओं पर कठोर कार्रवाई करने का कष्ट करें अन्यथा समस्त क्षेत्र आदिवासी समाज उग्रआंदोलन के लिए बाध्य होगा4
- Post by Ramhau Rawte1
- उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर की सजा पर अदालत ने रोक लगा दी! #ATVideo #KuldeepSinghSengar #UnnaoCase Pooja sharma1
- नरसिंहपुर - मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर कलेक्टर रजनी सिंह ने किया पत्रकारवार्ता को सम्बोधित1
- नरसिंहपुर कलेक्टर से ग्रामीणों ने रखी है मांग उनकी समस्या का हल हो1