Shuru
Apke Nagar Ki App…
naya naya driver BA
Pratima Gupta
naya naya driver BA
More news from Lakhisarai and nearby areas
- लखीसराय के तेतरहाट पुलिस ने 34.50 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।1
- बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड में पिछले सप्ताह प्रखंड प्रमुख उदय कुमार के खिलाफ पूर्व प्रखंड प्रमुख द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इस अविश्वास प्रस्ताव की सूची में डहमा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रंजय कुमार सिंह का नाम भी शामिल किया गया था। नाम सामने आने के बाद रंजय कुमार सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव से अपना कोई संबंध होने से इनकार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व प्रखंड प्रमुख ने कई महीने पहले किसी अन्य कार्य के लिए लिए गए उनके हस्ताक्षर का दुरुपयोग करते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव में इस्तेमाल किया है, जो कि सरासर धोखाधड़ी है। हालांकि, पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार तय समय सीमा से पहले अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के कारण बीपीआरओ अमित कुमार ने इस अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। प्रशासनिक स्तर पर प्रस्ताव अमान्य घोषित होने के बाद यह मामला समाप्त माना जा रहा है।1
- #बिहार : बैग में #शराब होमगार्ड का #विडियो #वायरल #मधुबनी SP ने तुरंत लिया #एक्शन जानिए कुछ बताया SP मधुबनी ने #Bihar #news #viralpost2025 #madhubani #Viral #viralvideoシ #शराबबन्दी मोबाइल टीवी न्यूज1
- कौशल यादव पर पप्पू खान का बाउंसर1
- पड़ने लगी है कड़ाके की ठंडी ❄️🥶1
- Post by Mohamad Dolly1
- मंगलवार को शेखर आनंद, जिला पदाधिकारी शेखपुरा की उपस्थिति में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति (SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम) की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर रणधीर कुमार सोनी, माननीय विधायक शेखपुरा, लोक अभियोजक, st/sc अधिवक्ता, special pp, head qutar sdpo, sho, जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग और समिति के अन्य मनोनीत सदस्य उपस्थित रहे। उत्थान और उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में चल रही योजनाओं एवं कानूनी कार्रवाइयों की समीक्षा की गई। जिसमें पीड़ितों को मुआवजा भुगतान: जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आने वाले सभी मामलों में पीड़ितों को मिलने वाली सहायता राशि (Compensation) का भुगतान अविलंब किया जाए। उन्होंने कल्याण विभाग को फाइलें अपडेट रखने और तकनीकी बाधाओं को तुरंत दूर करने का आदेश दिया। साथ ही लंबित आरोप पत्र (Charge Sheet): बैठक में पुलिस विभाग के पदाधिकारियों के साथ लंबित मामलों की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि जिन मामलों में अनुसंधान (Investigation) पूरा हो चुका है, उनमें तत्काल न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जाए ताकि पीड़ितों को ससमय न्याय मिल सके। उन्होंने मृतक पीड़ितों के परिजनों को मिलने वाली पेंशन और अन्य लाभों की स्थिति जांची गई। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सामाजिक न्याय और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता दे साथ ही लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। विधायक महोदय ने जोर देकर कहा कि परिजनों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए "डोर-स्टेप डिलीवरी" की भावना से काम हो।सतर्कता और संवेदनशीलता: विधायक ने अधिकारियों को संवेदनशील होकर मामलों की जांच करने और किसी भी निर्दोष को न फंसाने तथा दोषियों को न छोड़ने की हिदायत दी। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।4
- मोकामा में ब्यूटी पार्लर संचालिका पर एसिड अटैक, दो महिलाएं गिरफ्तार, बाइक बरामद बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर 2025 की संध्या करीब 6:30 बजे एक सनसनीखेज एसिड अटैक की घटना सामने आई। स्टेशन रोड मोकामा निवासी सुषमा कुमारी (39 वर्ष), पति उमाशंकर गुप्ता, ब्यूटी पार्लर बंद कर घर लौट रही थीं। इसी दौरान डाक बंगला रोड मोकामा निवासी सुमन देवी (पति विनोद रंजन) एवं नीतू देवी (पति कुंदन मिश्रा) पीड़िता की दुकान पर पहुंचीं और उन्हें माल गोदाम वाले रास्ते से घर चलने का दबाव बनाया। विश्वास में आकर सुषमा कुमारी दोनों महिलाओं के साथ उक्त रास्ते से जा रही थीं। जैसे ही वे मोकामा स्टेशन की ओर पहुंचीं, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधी वहां पहुंचे और दोनों महिलाओं के इशारे पर पीड़िता पर एसिड फेंक दिया। इस हमले में सुषमा कुमारी गंभीर रूप से झुलस गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर मोकामा थाना कांड संख्या 476/25, दिनांक 22.12.2025 को दर्ज किया गया। इस मामले में सुमन देवी, नीतू देवी एवं मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों को नामजद/अज्ञात अभियुक्त बनाया गया। घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस द्वारा विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के दौरान इस कांड में संलिप्त सुमन देवी एवं नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अज्ञात अपराधियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है। वहीं, अपराध में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी बाढ़ के एएसपी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई।1
- #शाम्हो_बेगूसराय : जगनसैदपुर वार्ड_4 में लगी भीषण आग! कुछ पशु आ गए आग की चपे ट में #बेगूसराय #Begusarai #News #Bihar #viralpost2025 #lakhisarai #fbreelsfypシ゚viralシ #viralvideoシ मोबाइल टीवी न्यूज1