वाल्मीकि समाज के चुनाव हुए सम्पन्न। सरपंच पद पर जयेश कुमार तो चौधरी पद पर महावीर प्रसाद हुए निर्वाचित। वाल्मीकि समाज हिंदुस्तानी बेड़ा के तत्वावधान में वाल्मीकि नगर स्थित वाल्मीकि भवन में संपन्न हुए चुनाव। चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व समाज के कुल गुरु नवल साहेब महाराज की 243वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। वाल्मीकि समाज सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने आजमाया भाग्य। 405 मतदाताओं ने किया अपने मत का उपयोग। जयेश कुमार सैहलानी को मिले 238 मत, निकटतम प्रतिद्वंदी शंकर लाल को 130 मत, कालिदास पुरबिया को मिले 29 मत, 108 मतों से विजय घोषित हुए जयेश कुमार, 8 मत हुए खारिज। समाज के चौधरी पद के लिए दो प्रत्याशियों ने आजमाया भाग्य। महावीर प्रसाद सैहलानी को 224 एवं पुरुषोत्तम सैहलानी को 168 मत प्राप्त हुए। 13 मत हुए खारिज। वाल्मीकि समाज के चौधरी पद पर 56 मतों से महावीर प्रसाद सैहलानी हुए विजय घोषित। वाल्मीकि समाज हिंदुस्तानी बेड़ा द्वारा चुनाव परिणाम की की गई घोषणा। चुनाव कमेटी अध्यक्ष अमृतलाल सोलंकी, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार राजकवाडिया, प्रभारी राज लाठी, सदस्य अनिल गोगलिया, प्रकाश सेंदर, विजय सारवान, योगेश पूरबिया, कालू शांतिलाल, अमित सारवान, दीपक गोगलिया, गौरव राजकवाड़िया, हितेश चौहान, एवं पर्यवेक्षक देवीचंद्र राठौर केसरगंज, गणेश परमार पटेल धोबी घाट के देखरेख में संपन्न हुए चुनाव। चुनाव पर्यवेक्षको ने दोनों विजेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए समाज को उत्तरोत्तर प्रगति पर ले जाने का दिलाया संकल्प। वाल्मीकि समाज बंधुओ ने निर्वाचित विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए की उज्जवल भविष्य की कामना। प्रभारी राज लाठी ने दी जानकारी।
वाल्मीकि समाज के चुनाव हुए सम्पन्न। सरपंच पद पर जयेश कुमार तो चौधरी पद पर महावीर प्रसाद हुए निर्वाचित। वाल्मीकि समाज हिंदुस्तानी बेड़ा के तत्वावधान में वाल्मीकि नगर स्थित वाल्मीकि भवन में संपन्न हुए चुनाव। चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व समाज के कुल गुरु नवल साहेब महाराज की 243वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। वाल्मीकि समाज सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने आजमाया भाग्य। 405 मतदाताओं ने किया अपने मत का उपयोग। जयेश कुमार सैहलानी को मिले 238 मत, निकटतम प्रतिद्वंदी शंकर लाल
को 130 मत, कालिदास पुरबिया को मिले 29 मत, 108 मतों से विजय घोषित हुए जयेश कुमार, 8 मत हुए खारिज। समाज के चौधरी पद के लिए दो प्रत्याशियों ने आजमाया भाग्य। महावीर प्रसाद सैहलानी को 224 एवं पुरुषोत्तम सैहलानी को 168 मत प्राप्त हुए। 13 मत हुए खारिज। वाल्मीकि समाज के चौधरी पद पर 56 मतों से महावीर प्रसाद सैहलानी हुए विजय घोषित। वाल्मीकि समाज हिंदुस्तानी बेड़ा द्वारा चुनाव परिणाम की की गई घोषणा। चुनाव कमेटी अध्यक्ष अमृतलाल सोलंकी, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार राजकवाडिया,
प्रभारी राज लाठी, सदस्य अनिल गोगलिया, प्रकाश सेंदर, विजय सारवान, योगेश पूरबिया, कालू शांतिलाल, अमित सारवान, दीपक गोगलिया, गौरव राजकवाड़िया, हितेश चौहान, एवं पर्यवेक्षक देवीचंद्र राठौर केसरगंज, गणेश परमार पटेल धोबी घाट के देखरेख में संपन्न हुए चुनाव। चुनाव पर्यवेक्षको ने दोनों विजेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए समाज को उत्तरोत्तर प्रगति पर ले जाने का दिलाया संकल्प। वाल्मीकि समाज बंधुओ ने निर्वाचित विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए की उज्जवल भविष्य की कामना। प्रभारी राज लाठी ने दी जानकारी।
- Post by Jhadol update1
- नयागांव/77 वा गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, कार्यक्रम कि अध्यक्षता संस्था प्रधान महोदया डिंपल परमार ने की ओर ध्वजारोहण किया, अथिति के रूप मे पीटीए अध्यक्ष सतवीर सिंह पहाड़ा, प्रशासक बिंदू गरासिया, समाजसेवी जगदीश दरोगा, वार्ड पंच लक्ष्मण लाल सालवी, नंद लाल गर्ग,चंद्रभान सिंह चौहान, समेत कई मेहमान और बालको की अभिभावक उपस्थित हुवे, समारोह में नन्हे मुन्ने बालको द्वारा रंगा रांग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गई और वर्ष 2024-25 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।2
- जालौर सोमवार को गणतंत्र दिवस पर स्टेडियम मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने राजस्थानी वेशभक्ति गीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को देशभक्ति के रंग में रंगीला किया, इस दौरान जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग जिला कलेक्टर डॉक्टर प्रदीप के सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे1
- Post by Inder gameti1
- सोशल मीडिया नियुज5
- उदयपुर जिले के वल्लभनगर में महात्मा गांधी स्कूल में सोमवार को हर्सोल्लास के साथ 77वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुआ। जिसमें विधायक उदय लाल डांगी ने ध्वजारोहण किया। सोमवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी किरण पाल, तहसीलदार सुरेंद्र छिंपा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह जैन, सीआई दिनेश पाटीदार, विकास अधिकारी सुनील चौहान, प्रधानाचार्य अशोक कुंवर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा देवी गुर्जर सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों द्वारा पीटी, परेड एवं स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। गणतंत्र दिवस पर स्थानीय विद्यालय एवं बाहर से आए छोटे-बड़े विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति, सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बालकों का उत्साह वर्धन किया गया। विधायक डांगी ने उपखंड क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं सराहनीय सेवा देने वाले प्रतिभाओं का प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान किया। एनसीसी कैडेट्स द्वारा देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इधर भटेवर सहित आसपास के विभिन्न गांवो में गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। भटेवर के सरकारी स्कूल मे आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नरेश काहल्या, विधायक प्रतिनिधि मुकेश नागदा, निर्मल प्रजापत, विकास धाकड़, गौरव धाकड़, शिवलाल, लोकेश लोहार, किशन राव ने शिरकत की। वही वेदप्रिया विद्यापीठ स्कूल में जगन्नाथ नागदा ने ध्वजारोहण किया। लवकुश बाल मन्दिर स्कूल में संस्थाप्रधान दिलीप कुमार आमेटा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बच्चों ने पिटी, परेड एवं देशभक्ति रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।1
- गणतंत्र दिवस पर झाड़ोल कॉलेज में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर वार्ता1
- जालौर सोमवार को स्टेडियम मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने परेड की सलामी ली, इस दौरान जिला कलेक्टर डॉक्टर प्रदीप के जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि वह बड़ी संख्या में शहर वासी मौजूद रहे1
- उदयपुर जिले के भटेवर में मेवाड़ के आराध्य देव कालाजी बावजी को स्वर्ण-रजत जड़ित आभूषणों से अद्भुत श्रृंगार धारण करवाया गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में माही सातम के अवसर पर देवालयों एवं मंदिरों में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गांव में परंपरा के अनुसार कालाजी बावजी के मंदिर पर सातम को रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर मंदिर के भोपाजी चतराजी गाडरी द्वारा कालाजी बावजी को स्वर्ण रजत जड़ित आभूषणों से आकर्षक श्रृंगार धारण करवाया गया। वहीं कालाजी बावजी को विशेष आंगी धारण करवाई गई। मंदिर परिसर में फूलों व भव्य विद्युत सजावट की गई। भादवी सातम के अवसर पर कई गांवो व कस्बो से आए श्रद्धालुओं ने बावजी के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री भेंट पूजा अर्पित करते हुए कालाजी बावजी के दर्शन करके क्षेत्र में खुशहाली के लिए कामनाएं की। गांव के मेघा माताजी, धर्मराज बावजी, आमलिया बावजी, भेरुजी बावजी के साथ विभिन्न देवालयों व मंदिरों में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। कालाजी बावजी के मन्दिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आए भक्तो ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी।1