Shuru
Apke Nagar Ki App…
77 वा गणतंत्र दिवस समारोह, मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित, नयागांव/77 वा गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, कार्यक्रम कि अध्यक्षता संस्था प्रधान महोदया डिंपल परमार ने की ओर ध्वजारोहण किया, अथिति के रूप मे पीटीए अध्यक्ष सतवीर सिंह पहाड़ा, प्रशासक बिंदू गरासिया, समाजसेवी जगदीश दरोगा, वार्ड पंच लक्ष्मण लाल सालवी, नंद लाल गर्ग,चंद्रभान सिंह चौहान, समेत कई मेहमान और बालको की अभिभावक उपस्थित हुवे, समारोह में नन्हे मुन्ने बालको द्वारा रंगा रांग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गई और वर्ष 2024-25 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Satveer singh Pahada
77 वा गणतंत्र दिवस समारोह, मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित, नयागांव/77 वा गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, कार्यक्रम कि अध्यक्षता संस्था प्रधान महोदया डिंपल परमार ने की ओर ध्वजारोहण किया, अथिति के रूप मे पीटीए अध्यक्ष सतवीर सिंह पहाड़ा, प्रशासक बिंदू गरासिया, समाजसेवी जगदीश दरोगा, वार्ड पंच लक्ष्मण लाल सालवी, नंद लाल गर्ग,चंद्रभान सिंह चौहान, समेत कई मेहमान और बालको की अभिभावक उपस्थित हुवे, समारोह में नन्हे मुन्ने बालको द्वारा रंगा रांग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गई और वर्ष 2024-25 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
More news from Banswara and nearby areas
- भारत की संस्कृति और हिंदी भाषा ने अंतरिक्ष में ऐतिहासिक पहचान बनाई 🇮🇳🚀।1931 की फ़िल्म आलम आरा का गीत “जात कहाँ हो” दुनिया का एकमात्र हिंदी गीत है, जो धरती से निकलकर हमारे सौरमंडल के बाहर पहुंच चुका है। यह गीत वॉयेजर-1 के गोल्डन रिकॉर्ड के साथ आज भी अंतरतारकीय अंतरिक्ष में तैर रहा है, जहां भारत की आवाज़ सितारों के बीच गूंज रही है 🎵🌌। #HindiPride #IndianCulture #Voyager1 #GoldenRecord #SpaceHistory #DesiPride #IndiaInSpace #MusicInSpace #Explore1
- उदयपुर जिले के वल्लभनगर में महात्मा गांधी स्कूल में सोमवार को हर्सोल्लास के साथ 77वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुआ। जिसमें विधायक उदय लाल डांगी ने ध्वजारोहण किया। सोमवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी किरण पाल, तहसीलदार सुरेंद्र छिंपा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह जैन, सीआई दिनेश पाटीदार, विकास अधिकारी सुनील चौहान, प्रधानाचार्य अशोक कुंवर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा देवी गुर्जर सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों द्वारा पीटी, परेड एवं स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। गणतंत्र दिवस पर स्थानीय विद्यालय एवं बाहर से आए छोटे-बड़े विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति, सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बालकों का उत्साह वर्धन किया गया। विधायक डांगी ने उपखंड क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं सराहनीय सेवा देने वाले प्रतिभाओं का प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान किया। एनसीसी कैडेट्स द्वारा देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इधर भटेवर सहित आसपास के विभिन्न गांवो में गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। भटेवर के सरकारी स्कूल मे आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नरेश काहल्या, विधायक प्रतिनिधि मुकेश नागदा, निर्मल प्रजापत, विकास धाकड़, गौरव धाकड़, शिवलाल, लोकेश लोहार, किशन राव ने शिरकत की। वही वेदप्रिया विद्यापीठ स्कूल में जगन्नाथ नागदा ने ध्वजारोहण किया। लवकुश बाल मन्दिर स्कूल में संस्थाप्रधान दिलीप कुमार आमेटा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बच्चों ने पिटी, परेड एवं देशभक्ति रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।1
- वाल्मीकि समाज के चुनाव हुए सम्पन्न। सरपंच पद पर जयेश कुमार तो चौधरी पद पर महावीर प्रसाद हुए निर्वाचित। वाल्मीकि समाज हिंदुस्तानी बेड़ा के तत्वावधान में वाल्मीकि नगर स्थित वाल्मीकि भवन में संपन्न हुए चुनाव। चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व समाज के कुल गुरु नवल साहेब महाराज की 243वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। वाल्मीकि समाज सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने आजमाया भाग्य। 405 मतदाताओं ने किया अपने मत का उपयोग। जयेश कुमार सैहलानी को मिले 238 मत, निकटतम प्रतिद्वंदी शंकर लाल को 130 मत, कालिदास पुरबिया को मिले 29 मत, 108 मतों से विजय घोषित हुए जयेश कुमार, 8 मत हुए खारिज। समाज के चौधरी पद के लिए दो प्रत्याशियों ने आजमाया भाग्य। महावीर प्रसाद सैहलानी को 224 एवं पुरुषोत्तम सैहलानी को 168 मत प्राप्त हुए। 13 मत हुए खारिज। वाल्मीकि समाज के चौधरी पद पर 56 मतों से महावीर प्रसाद सैहलानी हुए विजय घोषित। वाल्मीकि समाज हिंदुस्तानी बेड़ा द्वारा चुनाव परिणाम की की गई घोषणा। चुनाव कमेटी अध्यक्ष अमृतलाल सोलंकी, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार राजकवाडिया, प्रभारी राज लाठी, सदस्य अनिल गोगलिया, प्रकाश सेंदर, विजय सारवान, योगेश पूरबिया, कालू शांतिलाल, अमित सारवान, दीपक गोगलिया, गौरव राजकवाड़िया, हितेश चौहान, एवं पर्यवेक्षक देवीचंद्र राठौर केसरगंज, गणेश परमार पटेल धोबी घाट के देखरेख में संपन्न हुए चुनाव। चुनाव पर्यवेक्षको ने दोनों विजेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए समाज को उत्तरोत्तर प्रगति पर ले जाने का दिलाया संकल्प। वाल्मीकि समाज बंधुओ ने निर्वाचित विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए की उज्जवल भविष्य की कामना। प्रभारी राज लाठी ने दी जानकारी।3
- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटामंगरी में आज हर्षोउल्लास से 77 वा गणतंत्र दिवस मनाया और छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग की प्रस्तुतियां दी । अध्यक्षता मणि लाल भगोरा,मुख्य अतिथि मंगुरामजी भगोरा ने किया और कर्णदार अध्यापकों को धन्यवाद दिया व अन्य अतिथियों ने पद ग्रहण किया संचालन अध्यापक दिलीपजी निनामा ने किया4
- पीथलवाड़ी कला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन1
- । कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी बांसवाड़ा उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज परेड निरीक्षण कर ली मार्च की सलामी बांसवाड़ा, 26 जनवरी। 77वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह कुशलबाग मैदान में आयोजित हुआ जहां जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने राष्ट्रगान की धुन के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुख्य अतिथि के आगमन के साथ शुरू हुए मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद डॉ. इन्द्रजीत यादव ने परेड में शामिल मेवाड़ भील कोर, राजस्थान पुलिस, राजस्थान गृह रक्षा दल, न्यू लुक गर्ल्स पीजी कॉलेज एनसीसी आर्मी, लियो कॉलेज डंागपाड़ा एनएनसी आर्मी, राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय एनसीसी आर्मी सार्जेन्ट, न्यू लुक स्कल एनसीसी आर्मी (छात्रा विंग), न्यू लुक स्कूल एनसीसी आर्मी (छात्र ंिवग), राजकीय नूतन उमावि स्काउट एवं गाइड, लियो स्कूल डांगपाड़ा (एनसीसी एयर विंग) तथा लियो कॉलेज आर्मी के दल की परेड टुकडि़यों का निरीक्षण किया। गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मीडिया कर्मियों, अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में परेड कमाण्डर परेड कमांडर शहर कोतवाल बुधाराम के नेतृत्व में मेवाड़ भील कोर के अमृतलाल, राजस्थान पुलिस के एसआई रमेश सेन, राजस्थान गृह रक्षा दल-उमाशंकर मईड़ा, न्यू लुक गर्ल्स कॉलेज एनसीसी आर्मी सीनियर अंडर ऑफिसर कल्पना चरपोटा, लियो कॉलेज डांगपाड़ा के अंडर ऑफिसर पंकज मसार,राजकीय नूतन उमावि एनसीसी आर्मी सार्जेन्ट जनक पाटीदार, न्यू लुक स्कूल लौधा एनसीसी आर्मी (छात्रा विंग) सार्जेन्ट-चेष्टा जोशी, न्यू लुक स्कूल एनसीसी की आर्मी (छात्र विंग) सार्जेन्ट-गगन पाटीदार, राजकीय नूतन उमावि स्काउट एवं गाइड विंग के रोवर कृष कुमार प्रजापत, लियो स्कूल एनसीसी एयर विंग डांगपाड़ा के काव्यराज सिंह राव तथा लियो कॉलेज डांगपाड़ा एनसीसी आर्मी विंग के मीतराज सिंह नेतृत्व में बैण्ड प्रदर्शन में पुलिस बैंड के खातूराम के नेतृत्व में 11 सदस्यीय दल, राबाउमावि चन्द्रपोल गेट की मिताली पंचाल के नेतृत्व में 15 सदस्यीय दल, न्यु लूक स्कूल लोधा के अनुज ठाकुर के नेतृत्व में 22 सदस्यीय दल, लियो कॉलेज स्कूल डंागपाड़ा (पाईप बैंड) के अली असगर के नेतृत्व में 20 सदस्यीय दल, अंकुर सी.सै. स्कूल की सुमैया बी के नेतृत्व में 19 सदस्ीय दल, ज्ञायक पब्लिेक सी.सै. स्कूल के मधुर के नेतृत्व, रा. नूतन सी.सै. स्कूल के हिमांशु सिंहक राठौड़ तथा भारती विद्या भवन सी.सै. स्कूल के महित जोशी के नेतृत्व में 30 सदस्यीय दल साथ सलामी मंच से गुजरी मार्च-पास्ट की सलामी ली, तत्पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव जोशी ने महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी पूंजीलाल गायरी सहित अन्य सामाजिकि कार्यकर्ताओं, मीडिया कर्मी, पार्षदों के साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, डीवाई एसपी श्यामसिंह, गोविन्द सिंह राजपुरोहित व गोपीचन्द मीणा, एसडीएम सोनू कुमार (आईएएस), सीईओ जिला परिषद गोपाललाल स्वर्णकार व एसीईओ कैलाश बसेर मौजूद रहे। 72 जनों को किया सम्मानित मुख्य समारोह में जिलेभर में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाएं देने वालों सहित खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव के हाथों सम्मानित किया गया। सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन समारोह में बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित वन्दे मातरम राष्ट्रगीत के दो अमृतकाल पूर्ण होने यानि 150 वर्ष पूर्ण होने पऱ जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. शबफ अन्जुम, माध्यमिक शिक्षा जयदीप पुरोहित, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी सीबीईओ सुशील जैन के निर्देशन में खेल अनिता शर्मा, खेल प्रभारी प्रा.शि.भारतेन्दु शर्मा, मुख्य प्रभारी अनीषा जैन, सह प्रभारी एमजीजीएस कुशलबाग के संस्था प्रघान भूपेश शर्मा सहयोग लोकेश पंड्या, नीता शर्मा, विजया दवे, प्रवीणा भावसार, कामाक्षी कोठारी, नीता भट्ट तथा मीना पाठक के म्यूजिक पर ’’ आजादी का शंखनादवन्दे मातरम भारत माता का गौरव वन्द्र मातरम हर जन और मन का प्राण वन्द्र मातरम हमारी आन बान शान- वन्दे मातरम हम सब का मान-वन्दे मातरम.....के बोल पर म्यूजिक पर बहुत सुंदर चित्ताकर्षक देशभक्ति से ओतप्रोत नन्हें बच्चों का व्यायाम प्रदर्शन आकर्षण केन्द्र रहा। सामुहिक नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र समारोह मे गीतकार-रंगकर्मी-साहित्यकार सतीश आचार्य, संगीतकार-संदीप पंड्या, सांस्कृतिक प्रभारी रेखा कंसारा, नृत्य निर्देशन ऋचा याज्ञिंक, की बोर्ड पर संदीप पंड्या, ढोलक पर पंकल त्रिवेदी, ऑक्टोपेड पर बारी सियातलाई, विवेकानंद मॉडल स्कूल के छात्र जयेश डांगी द्वारा गीत के बोल.... ’’ गौरवमयी शुभवेला भारत की आई है, के तहत गायक स्वर रेखा कंसारा, ऋचा याज्ञिंक, वन्दना त्रिवेदी, बरखा जोशी, प्रतिक्षा नागरख् कामना त्रिवेदी, संदीप पंड्या, हरगोविन्द भावसार, उमंग नागर, कुशाग्र जोशी, सचिन शुक्ला व पंकज त्रिवेदी द्वारा प्रस्तुत सुमधुर इन्द्रधनुषी देशभक्ति से ओतप्रोत समूह नृत्य को सभी से सराहा। झांकी प्रदर्शन समारोह में झांकी प्रदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, जिला परिवहन विभाग, पंचायतीराज विभाग, जिला शिक्षा विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, कृषि एवं उद्यान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा झांकियों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया, जिनमें निर्णायकों द्वारा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की झांकी को प्रथम, नगर परिषद को द्वितीय तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की झांकी को तृतीय स्थान के लिए चुना। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की झांकी ने प्रथम, जलदाय विभाग ने दूसरा तथा शिक्षा विभाग की झांकी को निर्णायकों ने तीसरे स्थान के लिए चुना। जिला स्तरीय समारोह राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। दर्शक दिर्घा में भी शहर एवं आसपास के ग्राम्यांचलों से आए नागरिकों की तादाद बड़ी संख्या में रही। समारोह का संचालन बृजमोहन तूफान, नमिता कुलश्रेष्ठ एवं श्रीमती प्रेरणा उपाध्याय ने किया। गांवों-कस्बो में भी उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस जिले के विभिन्न गांवों-कस्बों पंचायत समितियों, उपखण्ड मुख्यालयों सहित ग्राम पंचायतों में भी गणतंत्र दिवस पर समारोहपूर्वक मनाया गया जहां संबंधितों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मार्च-पास्ट के आयोजन हुए। विभागों में भी हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागों में राष्ट्रीय ध्वज फहराये गये।4
- गणतंत्र दिवस पर झाड़ोल कॉलेज में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर वार्ता1
- उदयपुर जिले के भटेवर में मेवाड़ के आराध्य देव कालाजी बावजी को स्वर्ण-रजत जड़ित आभूषणों से अद्भुत श्रृंगार धारण करवाया गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में माही सातम के अवसर पर देवालयों एवं मंदिरों में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गांव में परंपरा के अनुसार कालाजी बावजी के मंदिर पर सातम को रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर मंदिर के भोपाजी चतराजी गाडरी द्वारा कालाजी बावजी को स्वर्ण रजत जड़ित आभूषणों से आकर्षक श्रृंगार धारण करवाया गया। वहीं कालाजी बावजी को विशेष आंगी धारण करवाई गई। मंदिर परिसर में फूलों व भव्य विद्युत सजावट की गई। भादवी सातम के अवसर पर कई गांवो व कस्बो से आए श्रद्धालुओं ने बावजी के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री भेंट पूजा अर्पित करते हुए कालाजी बावजी के दर्शन करके क्षेत्र में खुशहाली के लिए कामनाएं की। गांव के मेघा माताजी, धर्मराज बावजी, आमलिया बावजी, भेरुजी बावजी के साथ विभिन्न देवालयों व मंदिरों में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। कालाजी बावजी के मन्दिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आए भक्तो ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी।1
- गणतंत्र दिवस पर भारत विकास परिषद सम्मानित सिरोही। 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं सतत कार्यों के लिए भारत विकास परिषद को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिला कलेक्टर, सिरोही द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदान किया गया। जिला कलेक्टर महोदय ने परिषद द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, सेवा एवं संस्कार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद का सेवा भाव एवं सामाजिक दायित्व निर्वहन वास्तव में अनुकरणीय है तथा यह संस्था समाज में सकारात्मक परिवर्तन की सशक्त मिसाल प्रस्तुत कर रही है। सम्मान प्राप्त होने पर परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इसे सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताते हुए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी राष्ट्र निर्माण एवं समाज सेवा के कार्यों को और अधिक विस्तार देने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।1