logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

ग्राम पंचायत नगनौड़ी में होगा हाट बाजार का शुभारंभ ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए साप्ताहिक हाट बाजार खोले जा रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने बताया पहले ग्राम पंचायत आखेटपुर में बुधवार को चालू किया गया , खड्डा में रविवार को बाजार चालू किया गया। अब ग्राम पंचायत नगनौड़ी में 2 जनवरी दिन शुक्रवार को साप्ताहिक हाट बाजार का शुभारंभ किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने बताया इससे छोटे व्यापारी को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आम जन को ताजी सब्जियां मिलेंगी। छोटी छोटी जरूरत कि चीजें मिल जाएंगी। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र से होने वाले पलायन रोकने में साप्ताहिक हाट बाजार मील का पत्थर साबित हो रहा है। महिलाओं को भी व्यापार करने का गांव गांव में अवसर मिल रहा है। आगे ग्राम पंचायत पसगड़ी में मंगलवार को लगाया जाएगा साप्ताहिक हाट बाजार। पुष्पेंद्र पटेल ने युवाओं से अपील कि है आइए इन साप्ताहिक बाजारों में खुद का व्यापार करें हाट बाजार में अपनी दुकान लगाएं।

5 hrs ago
user_Durgesh Kumar Gupta
Durgesh Kumar Gupta
Electrician Beohari, Shahdol•
5 hrs ago

ग्राम पंचायत नगनौड़ी में होगा हाट बाजार का शुभारंभ ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए साप्ताहिक हाट बाजार खोले जा रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने बताया पहले ग्राम पंचायत आखेटपुर में बुधवार को चालू किया गया , खड्डा में रविवार को बाजार चालू किया गया। अब ग्राम पंचायत नगनौड़ी में 2 जनवरी दिन शुक्रवार को साप्ताहिक हाट बाजार का शुभारंभ किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने बताया इससे छोटे व्यापारी को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आम जन को ताजी सब्जियां मिलेंगी। छोटी छोटी जरूरत कि चीजें मिल जाएंगी। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र से होने वाले पलायन रोकने में साप्ताहिक हाट बाजार मील का पत्थर साबित हो रहा है। महिलाओं को भी व्यापार करने का गांव गांव में अवसर मिल रहा है। आगे ग्राम पंचायत पसगड़ी में मंगलवार को लगाया जाएगा साप्ताहिक हाट बाजार। पुष्पेंद्र पटेल ने युवाओं से अपील कि है आइए इन साप्ताहिक बाजारों में खुद का व्यापार करें हाट बाजार में अपनी दुकान लगाएं।

More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
  • मऊगंज जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवती और महिला कंपोजिट शराब की दुकान से शराब खरीद रही है।
    1
    मऊगंज जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवती और महिला कंपोजिट शराब की दुकान से शराब खरीद रही है।
    user_Lavkesh singh
    Lavkesh singh
    Journalist मऊगंज, रीवा, मध्य प्रदेश•
    1 hr ago
  • किसके इशारे पर रातों-रात नेस्तनाबूद हुआ छत्रसाल स्टेडियम का चबूतरा? बिना अनुमति तोड़फोड़, फुटबॉल गोल पोस्ट भी उखाड़े गए — प्रशासन मौन सीधी। सीधी शहर एक बार फिर विकास नहीं, बल्कि नियमों की खुलेआम अनदेखी को लेकर चर्चा में है। कानून और प्रक्रिया को ताक पर रखकर प्रशासनिक लापरवाही का जो नज़ारा छत्रसाल स्टेडियम में देखने को मिला, उसने खिलाड़ियों से लेकर आम नागरिकों तक को हैरान कर दिया है। बीती शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात छत्रसाल स्टेडियम के मेन स्टेज के नीचे बने विशाल चबूतरे को जड़ से खोदकर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया, वहीं फुटबॉल मैदान में लगे गोल पोस्ट भी उखाड़ दिए गए। सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो स्टेडियम में भारी भीड़ जुट गई और सवालों की बौछार शुरू हो गई। क्रिकेट टूर्नामेंट के नाम पर मनमानी? बताया जा रहा है कि स्टेडियम में एक भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट प्रस्तावित है, जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी शामिल होंगे। इस आयोजन से जुड़े कुछ सत्ताधारी भाजपा के राजनीतिक परिवारों पर आरोप है कि मंच के नीचे बना चबूतरा और फुटबॉल के गोल पोस्ट “बाधा” बन रहे थे। आरोप यह भी है कि राजनीतिक प्रभाव के चलते बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के यह तोड़फोड़ कराई गई। 26 जनवरी और दशहरा की तैयारियों पर संकट यह चबूतरा वर्षों से गणतंत्र दिवस, दशहरा और सांस्कृतिक आयोजनों का अहम हिस्सा रहा है। अब जबकि 26 जनवरी में एक माह से भी कम समय बचा है, इस सुविधा को खत्म कर देना सरकारी कार्यक्रमों की तैयारी पर सीधा असर डालने वाला कदम माना जा रहा है। सीएमओ के आदेश के बिना कैसे हुई कार्रवाई? सबसे बड़ा सवाल यह है कि नगर पालिका सीधी की सीएमओ मिनी अग्रवाल का कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ, फिर यह चबूतरा कैसे तोड़ा गया? जब इस संबंध में सीएमओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। राजनीतिक बयान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने इसे गंभीर साजिश बताते हुए कहा— “बिना अनुमति चबूतरा तोड़ना निंदनीय है। प्रशासन को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तत्काल जांच कर दोषियों को उजागर करना चाहिए।” वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष देवकुमार सिंह ने कहा— “हमें अभी इस मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर ही कुछ कह पाऊंगा।” सबको पता, फिर भी चुप्पी स्टेडियम में हुई इस कार्रवाई को लेकर ऑफ द रिकॉर्ड सब कुछ स्पष्ट होने के बावजूद, प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। खिलाड़ियों में भारी आक्रोश है और सवाल वही है— 👉 किसके इशारे पर तोड़ा गया चबूतरा? 👉 क्या कानून राजनीतिक प्रभाव से छोटा पड़ गया? अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले को रहस्य बनाए रखता है या सच सामने लाता है।
    1
    किसके इशारे पर रातों-रात नेस्तनाबूद हुआ छत्रसाल स्टेडियम का चबूतरा?
बिना अनुमति तोड़फोड़, फुटबॉल गोल पोस्ट भी उखाड़े गए — प्रशासन मौन
सीधी।
सीधी शहर एक बार फिर विकास नहीं, बल्कि नियमों की खुलेआम अनदेखी को लेकर चर्चा में है। कानून और प्रक्रिया को ताक पर रखकर प्रशासनिक लापरवाही का जो नज़ारा छत्रसाल स्टेडियम में देखने को मिला, उसने खिलाड़ियों से लेकर आम नागरिकों तक को हैरान कर दिया है।
बीती शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात छत्रसाल स्टेडियम के मेन स्टेज के नीचे बने विशाल चबूतरे को जड़ से खोदकर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया, वहीं फुटबॉल मैदान में लगे गोल पोस्ट भी उखाड़ दिए गए। सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो स्टेडियम में भारी भीड़ जुट गई और सवालों की बौछार शुरू हो गई।
क्रिकेट टूर्नामेंट के नाम पर मनमानी?
बताया जा रहा है कि स्टेडियम में एक भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट प्रस्तावित है, जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी शामिल होंगे। इस आयोजन से जुड़े कुछ सत्ताधारी भाजपा के राजनीतिक परिवारों पर आरोप है कि मंच के नीचे बना चबूतरा और फुटबॉल के गोल पोस्ट “बाधा” बन रहे थे।
आरोप यह भी है कि राजनीतिक प्रभाव के चलते बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के यह तोड़फोड़ कराई गई।
26 जनवरी और दशहरा की तैयारियों पर संकट
यह चबूतरा वर्षों से गणतंत्र दिवस, दशहरा और सांस्कृतिक आयोजनों का अहम हिस्सा रहा है। अब जबकि 26 जनवरी में एक माह से भी कम समय बचा है, इस सुविधा को खत्म कर देना सरकारी कार्यक्रमों की तैयारी पर सीधा असर डालने वाला कदम माना जा रहा है।
सीएमओ के आदेश के बिना कैसे हुई कार्रवाई?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि नगर पालिका सीधी की सीएमओ मिनी अग्रवाल का कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ, फिर यह चबूतरा कैसे तोड़ा गया?
जब इस संबंध में सीएमओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
राजनीतिक बयान
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने इसे गंभीर साजिश बताते हुए कहा—
“बिना अनुमति चबूतरा तोड़ना निंदनीय है। प्रशासन को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तत्काल जांच कर दोषियों को उजागर करना चाहिए।”
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष देवकुमार सिंह ने कहा—
“हमें अभी इस मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर ही कुछ कह पाऊंगा।”
सबको पता, फिर भी चुप्पी
स्टेडियम में हुई इस कार्रवाई को लेकर ऑफ द रिकॉर्ड सब कुछ स्पष्ट होने के बावजूद, प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।
खिलाड़ियों में भारी आक्रोश है और सवाल वही है—
👉 किसके इशारे पर तोड़ा गया चबूतरा?
👉 क्या कानून राजनीतिक प्रभाव से छोटा पड़ गया?
अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले को रहस्य बनाए रखता है या सच सामने लाता है।
    user_Journalist Suraj Kumar
    Journalist Suraj Kumar
    Journalist सिहावल, सीधी, मध्य प्रदेश•
    1 hr ago
  • अनूपपुर। जिले में छत्तीसगढ़ की सीमा को पार करते हुए 6 दिनों से तीन हाथी जिले की सीमा में विचरण कर रहे हैं । लगातार यह क्षेत्र हाथियों का विचरण क्षेत्र बना हुआ है जहां रह-रह कर हाथी पहुंचते रहते हैं। रात्रि के समय हाथी लगातार विचरण कर ग्रामीणों के घरों फसलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं जिसकी वजह से पूर्व में भी कई ग्रामीणों की हाथी के हमले से मौत हो चुकी है। जिससे डरे सहमे ग्रामीण अब हाथियों से अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर आशियाना बना रखा है । दिन भर तो यह अपने घर में रहते हैं लेकिन रात होते ही पेड़ में बनाए गए आश्रय स्थल पर हाथियों की निगरानी करते हुए अपनी जीवन रक्षा भी कर रहे हैं। कई ग्रामीणों के घरों और फसलों को पहुंचाया नुकसान तीन हाथियों का समूह 23 दिसंबर की रात छत्तीसगढ़ के मरवाही को पार कर अनूपपुर जिले के जैतहरी के चोलना एवं धनगवां वन बीट से लगे जंगलों में दिन के समय विश्राम कर शाम एवं रात होते ही जंगल से लगे ग्राम पंचायत क्योटार के ग्राम कुसुमहाई के पालाडोंल,झंडीटोला,ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई गांव अंतर्गत भलुवानटोला, ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा के बेल्हाटोला,कोषमटोला,सरईया टोला में पहुंचकर अब तक छ:ग्रामीणों के कच्चे मकानो को तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसमें झण्डीटोला निवासी बाल सिंह पिता कुन्नालाल सिंह,चोई के खेरवाटोला निवासी अमृतिया पति कुंदन राठौर,पालाडोंल के चौरसिया बाई पति देवशाय बैगा, घनश्याम सिंह पिता चुन्नीलाल,कुकुरगोड़ा के झुमुकलाल,बल्कू कोल के घरों को तोड़कर नुकसान पहुंचाया है । साथ ही चोई के गोढाटोला निवासी तुला राठौर,कुकुरगोंड़ा के छोट्टन सिंह,शिवलाल,सुरेश के साथ अन्य ग्रामीणों के खेतों एवं खलिहानो में रखी विभिन्न प्रकार की फसलों को अपना आहार बनाया है। घर के जरूरी सामान और बिस्तर पेड़ पर रख करते हैं हाथी की निगरानी पिछले कई वर्षों से निरंतर हाथियों के विचरण से परेशान कुसुमहाई गांव के पालाडोंल निवासी दऊवा उर्फ धनेश्वर बैगा एवं घनश्याम सिंह ने अपने घर के पास स्थित पेड़ में घर के सामग्रियों को बोरी में रखकर पेड़ों में टांगकर तथा पेड़ों में खाट चढ़ा कर यहीं पर रहकर हाथियों की निगरानी करने के साथ ही अपने जीवन की रक्षा कर रहे हैं। उनके परिवार के महिलाओं सहित अन्य सदस्य देर शाम होते ही कुसुमहाई गांव के बीच बस्ती में जाकर पक्के मकानो में रात गुजारते हैं। हाथियों के निरंतर विचरण पर वन विभाग ने दो अलग-अलग तरह से गश्ती दल बनाकर ग्रामीणों की मदद से हाथियों के विचरण पर नजर रख रहे हैं ।
    2
    अनूपपुर। जिले में छत्तीसगढ़ की सीमा को पार करते हुए  6 दिनों से तीन हाथी जिले की सीमा में विचरण कर रहे हैं । लगातार यह क्षेत्र हाथियों का विचरण क्षेत्र बना हुआ है जहां रह-रह कर हाथी पहुंचते रहते हैं। रात्रि के समय हाथी लगातार विचरण कर ग्रामीणों के घरों फसलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं जिसकी वजह से पूर्व में भी कई ग्रामीणों की हाथी के हमले से मौत हो चुकी है। जिससे डरे सहमे  ग्रामीण अब हाथियों से अपनी जान बचाने के लिए  पेड़ पर आशियाना बना रखा है । दिन भर तो यह अपने घर में रहते हैं लेकिन रात होते ही पेड़ में बनाए गए आश्रय स्थल पर हाथियों की निगरानी करते हुए अपनी जीवन रक्षा भी कर रहे हैं। 
कई ग्रामीणों के घरों और फसलों को पहुंचाया नुकसान 
तीन हाथियों का  समूह 23 दिसंबर की  रात  छत्तीसगढ़  के मरवाही  को पार कर अनूपपुर जिले के जैतहरी  के चोलना एवं धनगवां वन बीट से लगे जंगलों में दिन के समय विश्राम कर शाम एवं रात होते ही जंगल से लगे ग्राम पंचायत क्योटार के ग्राम कुसुमहाई के पालाडोंल,झंडीटोला,ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई गांव अंतर्गत भलुवानटोला, ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा के बेल्हाटोला,कोषमटोला,सरईया टोला में पहुंचकर अब तक छ:ग्रामीणों के कच्चे मकानो को तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसमें झण्डीटोला निवासी बाल सिंह पिता कुन्नालाल सिंह,चोई के खेरवाटोला निवासी अमृतिया पति कुंदन राठौर,पालाडोंल के चौरसिया बाई पति देवशाय बैगा, घनश्याम सिंह पिता चुन्नीलाल,कुकुरगोड़ा के झुमुकलाल,बल्कू कोल के घरों को तोड़कर नुकसान पहुंचाया है । साथ ही चोई के गोढाटोला निवासी तुला राठौर,कुकुरगोंड़ा के छोट्टन सिंह,शिवलाल,सुरेश के साथ अन्य ग्रामीणों के खेतों एवं खलिहानो में रखी विभिन्न प्रकार की फसलों को अपना आहार बनाया है। 
घर के जरूरी सामान और बिस्तर पेड़ पर रख करते हैं हाथी की निगरानी 
पिछले कई वर्षों से निरंतर हाथियों के विचरण से परेशान कुसुमहाई गांव के पालाडोंल निवासी दऊवा उर्फ धनेश्वर बैगा एवं घनश्याम सिंह ने  अपने घर के पास स्थित  पेड़ में घर के सामग्रियों को बोरी में रखकर  पेड़ों में टांगकर तथा पेड़ों में खाट चढ़ा कर यहीं पर रहकर हाथियों की निगरानी करने के साथ ही अपने जीवन की रक्षा कर रहे हैं। उनके परिवार के महिलाओं सहित अन्य सदस्य देर शाम होते ही कुसुमहाई गांव के बीच बस्ती में जाकर पक्के मकानो में रात गुजारते हैं।  हाथियों के निरंतर विचरण पर वन विभाग ने  दो अलग-अलग तरह से गश्ती दल बनाकर ग्रामीणों की मदद से हाथियों के विचरण पर  नजर रख रहे हैं ।
    user_Durga Shukla
    Durga Shukla
    Journalist Anuppur, Madhya Pradesh•
    21 hrs ago
  • आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के सामूहिक गायन के साथ की गई। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने पार्टी के संस्थापक नेताओं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश की आज़ादी से लेकर लोकतंत्र की मजबूती, सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। कांग्रेस सदैव गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं की आवाज़ बनकर संघर्ष करती रही है। कार्यक्रम के दौरान संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया गया तथा देश में भाईचारा, सद्भाव और समानता बनाए रखने का आह्वान किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखने को मिला।अमित शुक्ला ने कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के संकल्प, संगठनात्मक मजबूती और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के संदेश के साथ कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा,वरिष्ठ नेता राजा जगवानी,युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव अंशु मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता सौम्या राधेलिया, आफताब अहमद,मारूफ अहमद ,तुलाराम गोटिया,जितेंद्र गुप्ता,अजय जैसवानी,इस्तियाक अहमद,कैयूम,शेख मुश्ताक,माया चौधरी,कल्पना पाठक,रंजीत सिंह,संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, अजय कोल, विनीत जायसवाल, कैलाश कन्नौजिया, प्रशांत पांडे, माधवेंद्र सिंह,सुरेन्द्र राणा , ओमप्रकाश कुशवाहा,रमेश प्यासी,राजेश कन्नौजिया,रमेश अहिरवार,अजय खटीक,भारत विश्वकर्मा,अभय खरे,भगवानदास, अखिलेश वर्मा,घनश्याम रजक,प्रहलाद यादव,अखिलेश वर्मा, हर्षित मिश्रा एवं सभी कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
    3
    आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के सामूहिक गायन के साथ की गई।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने पार्टी के संस्थापक नेताओं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश की आज़ादी से लेकर लोकतंत्र की मजबूती, सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है।
कांग्रेस सदैव गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं की आवाज़ बनकर संघर्ष करती रही है। कार्यक्रम के दौरान संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया गया तथा देश में भाईचारा, सद्भाव और समानता बनाए रखने का आह्वान किया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखने को मिला।अमित शुक्ला ने कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के संकल्प, संगठनात्मक मजबूती और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के संदेश के साथ कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा,वरिष्ठ नेता राजा जगवानी,युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव अंशु मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता सौम्या राधेलिया, आफताब अहमद,मारूफ अहमद ,तुलाराम गोटिया,जितेंद्र गुप्ता,अजय जैसवानी,इस्तियाक अहमद,कैयूम,शेख मुश्ताक,माया चौधरी,कल्पना पाठक,रंजीत सिंह,संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, अजय कोल, विनीत जायसवाल, कैलाश कन्नौजिया, प्रशांत पांडे, माधवेंद्र सिंह,सुरेन्द्र राणा , ओमप्रकाश कुशवाहा,रमेश प्यासी,राजेश कन्नौजिया,रमेश अहिरवार,अजय खटीक,भारत विश्वकर्मा,अभय खरे,भगवानदास, अखिलेश वर्मा,घनश्याम रजक,प्रहलाद यादव,अखिलेश वर्मा, हर्षित मिश्रा एवं सभी कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
    user_Balkishan Namdev
    Balkishan Namdev
    Electrician कटनी (मुरवारा), कटनी, मध्य प्रदेश•
    21 hrs ago
  • जिला कटनी थानाक्षेत्र ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम कटरिया मैं हुआ बड़ा हादसा सलमा बेगम उम्र 25 वर्ष की साजिश के तहत हुई मौत मौके से आरोपी फरार 2 दिन से सव को परिजनों ने रोड पर रखकर किया रोड स्ट्राइक चक्का जाम नहीं किया जा रहा अंतिम संस्कार क्योंकि पुलिस विभाग द्वारा अभी तक कोई निर्णायक ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसे परिजन हैं बहुत दुखी क्षेत्र में सनसनी का माहौल छाया है मृतका को अभी तक नहीं मिल पा रहा है न्याय कटनी से संवादाता मुकेश कुमार यादव की रिपोर्ट आमजन मानस नही सुरक्षित क्षेत्र में गुंडागर्दी का आसार बढ़ता ही जा रहा है जिम्मेदार फिर भी मोन अभी तक क्या होगा देश के आम नागरिकों का जब कानून व्यवस्था ही ढीली पड़ जाएगी
    2
    जिला कटनी थानाक्षेत्र ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम कटरिया मैं हुआ बड़ा हादसा सलमा बेगम उम्र 25 वर्ष की साजिश के तहत हुई मौत मौके से आरोपी फरार 2 दिन से  सव को परिजनों ने रोड पर रखकर किया रोड स्ट्राइक चक्का जाम नहीं किया जा रहा अंतिम संस्कार क्योंकि पुलिस विभाग द्वारा अभी तक कोई निर्णायक ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसे परिजन हैं बहुत दुखी क्षेत्र में सनसनी का माहौल छाया है मृतका को अभी तक नहीं मिल पा रहा है न्याय कटनी से संवादाता मुकेश कुमार यादव की रिपोर्ट आमजन मानस नही  सुरक्षित क्षेत्र में गुंडागर्दी का आसार बढ़ता ही जा रहा है जिम्मेदार फिर भी मोन अभी तक क्या होगा देश के आम नागरिकों का जब कानून व्यवस्था ही ढीली पड़ जाएगी
    user_Mukesh Kuma
    Mukesh Kuma
    मैं एक प्रेस रिपोर्टर और बेरोजगारी का Dhimarkheda, Katni•
    10 hrs ago
  • सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने थाना प्रभारी खुद उतरे सड़क पर।
    1
    सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने थाना प्रभारी खुद उतरे सड़क पर।
    user_SM NEWS LIVE
    SM NEWS LIVE
    Journalist Chirmiri, Manendragarh Chirimiri Bharatpur•
    6 hrs ago
  • रीवा में चना की भाजी बनी मौत का काल, एक की मौत — दो पीड़ित खतरे से बाहर
    1
    रीवा में चना की भाजी बनी मौत का काल, एक की मौत — दो पीड़ित खतरे से बाहर
    user_Journalist Suraj Kumar
    Journalist Suraj Kumar
    Journalist सिहावल, सीधी, मध्य प्रदेश•
    20 hrs ago
  • कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मानपुर में बर्थडे मनाने के दौरान हुए विवाद में शनिवार देर रात अधेड़ की हत्या कर दी गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस में मौके पर पहुंच शव पंचनामा करने के साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बारे में कोतवाली पुलिस ने बताया शनिवार रात्रि 9:00 बजे ग्राम मानपुर में महेंद्र चौधरी उम्र 18 वर्ष का बर्थडे पार्टी का आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम में मंगेश चौधरी और निलेश चौधरी का आपस में बर्थडे के हिसाब किताब को लेकर विवाद हो गया । जिसके लिए दुर्गेश चौधरी ने बीच बचाव किया तभी मंगेश चौधरी के रिश्तेदार कौशल चौधरी ने दुर्गेश चौधरी से मारपीट कर दी। रात करीब 11 बजे दुर्गेश चौधरी का पिता कोमल चौधरी उसे कार्यक्रम स्थल से साथ में ले जाने लगा तभी रास्ते में कौशल चौधरी 40 वर्ष ने डंडे से कोमल चौधरी के साथ डंडे से मारपीट शुरू कर दी। जिसकी वजह से कोमल चौधरी मौके पर ही गिर पड़ा घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र दुर्गेश चौधरी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । रविवार सुबह एफ. एस. एल. वैज्ञानिक अधिकारी शहडोल डॉक्टर प्रदीप सिंह पोर्ते ने शव का पंचनामा कार्रवाई करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । इस मामले में पुलिस में हत्या का अपराध दर्ज करते हुए आरोपी कौशल चौधरी पिता दासु उम्र करीब 40 वर्ष निवासी मानपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
    1
    कोतवाली थाना अंतर्गत  ग्राम मानपुर में बर्थडे मनाने के दौरान हुए विवाद में शनिवार  देर रात अधेड़ की हत्या कर दी गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस में मौके पर पहुंच शव पंचनामा करने के साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज अपराध दर्ज कर  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
घटना के बारे में कोतवाली पुलिस ने बताया शनिवार रात्रि 9:00 बजे ग्राम मानपुर में महेंद्र चौधरी   उम्र 18 वर्ष का बर्थडे पार्टी  का आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम में मंगेश चौधरी और निलेश चौधरी का आपस में बर्थडे के हिसाब किताब को लेकर विवाद हो गया । जिसके लिए दुर्गेश चौधरी ने बीच बचाव किया तभी मंगेश चौधरी के रिश्तेदार कौशल चौधरी ने दुर्गेश चौधरी से मारपीट कर दी।  रात करीब 11 बजे दुर्गेश चौधरी का पिता कोमल  चौधरी उसे कार्यक्रम स्थल से साथ में ले जाने लगा तभी रास्ते में कौशल चौधरी 40 वर्ष ने डंडे से कोमल चौधरी के साथ डंडे से मारपीट शुरू कर दी। जिसकी वजह से  कोमल चौधरी मौके पर ही गिर पड़ा घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।  मृतक के पुत्र दुर्गेश चौधरी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । रविवार सुबह एफ. एस. एल.  वैज्ञानिक अधिकारी शहडोल डॉक्टर प्रदीप सिंह पोर्ते ने शव का पंचनामा कार्रवाई करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । इस मामले में पुलिस में हत्या का अपराध दर्ज करते हुए आरोपी कौशल चौधरी पिता दासु  उम्र करीब 40 वर्ष निवासी मानपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
    user_Durga Shukla
    Durga Shukla
    Journalist Anuppur, Madhya Pradesh•
    21 hrs ago
  • दहेज मुक्त विवाह पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील में संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ
    1
    दहेज मुक्त विवाह
पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील में 
संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ
    user_Mukesh Raj
    Mukesh Raj
    Journalist अजयगढ़, पन्ना, मध्य प्रदेश•
    8 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.