Shuru
Apke Nagar Ki App…
आभूषण के दुकान से चार लाख रुपए के आभूषण हुए चोरी कैंट थाना क्षेत्र केपांडेयपुर स्थित ए.के ज्वेलर्स से 40 वर्षीय महिला ने चार लाख के आभूषण चुराए सीसीटीवी फुटेज कैमरे में महिला की करतूत कैद पुलिस मामले की जांच कर रही।
गजेन्द्र कुमार सिंह
आभूषण के दुकान से चार लाख रुपए के आभूषण हुए चोरी कैंट थाना क्षेत्र केपांडेयपुर स्थित ए.के ज्वेलर्स से 40 वर्षीय महिला ने चार लाख के आभूषण चुराए सीसीटीवी फुटेज कैमरे में महिला की करतूत कैद पुलिस मामले की जांच कर रही।
More news from Varanasi and nearby areas
- कैंट थाना क्षेत्र केपांडेयपुर स्थित ए.के ज्वेलर्स से 40 वर्षीय महिला ने चार लाख के आभूषण चुराए सीसीटीवी फुटेज कैमरे में महिला की करतूत कैद पुलिस मामले की जांच कर रही।2
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हृदयविदारक हादसा, ट्रक में फंसकर घिसटती गई कार, एक झटके में 4 जिंदगियां खत्म दौसा जिले से होकर गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आलूदा क्षेत्र के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। हरियाणा नंबर की अर्टिगा कार ट्रक से टकराकर उसमें फंस गई और कई किलोमीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।1
- Na Diya hua dhan yad rakhiye Na Diya hua Samman Yadav rakhiy1
- पिछले 03 महीने पहले इस गांव (बलरामपुर हरिजन बस्ती, चंदवक, जौनपुर) के लिंक रोड को पीच रोड (पक्की सड़क) बनाने हेतु ठेकेदार द्वारा पत्थरो को डालकर छोड़ दिया गया है लेकिन इस पर आगे कुछ भी कार्य नही किया गया है जिससे आवागमन मे बहुत ही दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं1
- आज दिनांक 27.01.2026 को ज्ञानपुर स्थित पुलिस लाइन में श्री अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को उनके एवं उनके परिवार की दीर्घकालीन आर्थिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए उनके पास गृह ऋण भुगतान, शिक्षा खर्च और जीवनयापन के नियमित खर्चों के लिए धनराशि उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु डाक जीवन बीमा में बीमा योजना को बताया/समझाया गया। पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को अक्सर खतरनाक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है जो उनकी दीर्घकालिक सुरक्षा और परिवार की सुरक्षा को प्रभावित कर सकती हैं। जीवन बीमा यह सुनिश्चित करता है कि किसी अप्रत्याशित त्रासदी की स्थिति में, आपके जीवनसाथी, बच्चे और आश्रित आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें।1
- यह रोड काफी दिन से Rcc ढलाई के लिए तैयार होने वाला था लेकिन इस पर केवल बड़ी वाली कंकरिल वाला पथ्थर बिछा के छोड़ दिया गया है, इस रास्ते पर काफी आने वाला रहगिरो को काफी दिक्कत होती है काफी इस रास्ते पर धूल मिट्टी का सामना करना पड़ता है लेकिन इस रास्ते पर कोई पूर्ण रूप से बनाने को नही आया अभी तक,1
- नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर ये किसी इस्लामिक रैली में नारे नहीं लग रहे हैं बल्कि 26 जनवरी की रैली में लग रहे हैं वीडियो में भारत माता की जय या वंदेमातरम नहीं, अल्लाह हू अकबर बोला जा रहा है 2026 में ये हाल है तो 2047 में क्या होगा ?1
- *स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान द्वारा स्वजातीय 3 जोड़ों का सामूहिक छेका हुआ संपन्न* ************************* वाराणसी में रविवार को स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान वाराणसी द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह के लिए पंजीकृत स्वजातीय 5 जोड़ों में 3जोड़ों का सामूहिक छेका (सगाई) रस्म आयोजित किया गया। चंद्रिका नगर सिगरा स्थित "मंजुला भवन लान" में आयोजित सगाई समारोह कर्मकांडी भूदेव आदित्य पांडेय के नेतृत्व में पूजन कराया। हुकुलगंज निवासिनी मंशा देवी पुत्री स्व राजेश वर्मा का रामलखन पुत्र स्व हरि प्रसाद, बस्ती निवासिनी चंचल सोनी पुत्री स्व खुशीराम का लवकुश सोनी पुत्र रामनिहोर व पड़ाव निवासी आकाश वर्मा पुत्र श्री महेंद्र सेठ का छेका जालंधर निवासिनी कन्या से हुआ। कार्यक्रम में कन्या को बनारसी साड़ी, श्रृंगार पेटिका में श्रृंगार की सामग्री तथा बूंदी के लड्डू की पिटारी के साथ वर को सूट का कपड़ा एवं दुपट्टा दिया गया। संस्थान द्वारा अल्पाहार एवं सुरुचि भोज की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय संस्थापक इंजीनियर योगेंद्र कुमार, राष्ट्रीय संयोजक रवि सर्राफ, अनिल चंचल, ज्योति सोनी, सरिता सर्राफ, ईश्वर दयाल सिंह सेठ, रौनी वर्मा, बेबी सेठ, सुनिती सिंह, कृष्ण नारायण सोनी, राकेश वर्मा, सरोज सेठ, कमलेश चंद्र वर्मा, विष्णु दयाल सेठ, संतोष सेठ, दीपक कुमार सेठ, सोनार धर्मचंद वर्मा, सतीश कुमार सिंह, पंकज सर्राफ, सुनंदा सेठ, सुनीता सोनी, संजय सर्राफ, सत्य प्रकाश सेठ, अनिल कुमार सेठ, योगी मनोज आनंद, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे। छेका समारोह के स्वागताध्यक्ष दयाशंकर सेठ, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष किशोर सेठ, संचालन कमल कुमार सिंह तथा धन्यवाद प्रकाश महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सरिता सर्राफ ने दिया।4