Shuru
Apke Nagar Ki App…
Santosh kumar
- Santosh kumarमीनापुर, मुजफ्फरपुर, बिहार👏10 hrs ago
More news from Purbi Champaran and nearby areas
- नाक में नथुनिया1
- new police comedy ⚠️1
- *फाइलेरिया मुक्त होगा सीतामढ़ी: घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी आशा कार्यकर्ता।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सीतामढ़ी 07 दिसंबर 2025 सीतामढ़ी जिले में वेक्टर जनित रोगों के उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत कालाजार तथा आगामी फाइलेरिया नियंत्रणार्थ प्रस्तावित सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (दिनांक 10 फरवरी 2026 से) को सफल बनाने के उद्देश्य से आशा कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यापक शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन सीतामढ़ी डॉ. अखिलेश कुमार, वेक्टर बॉर्न डिजीज (भीबीडी) नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आर. के. यादव तथा पीरामल फाउंडेशन की टीम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी जिला कालाजार नियंत्रण के क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और वर्तमान में कालाजार के मामलों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। उन्होंने इस उपलब्धि को बनाए रखने पर विशेष बल देते हुए कहा कि सस्टेनेन्स ही अब सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए फील्ड स्तर पर निरंतर निगरानी, संदिग्ध मरीजों की समय पर पहचान तथा पूर्ण उपचार अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही हुई तो कालाजार के पुनः उभरने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज (भीबीडी) नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आर. के. यादव ने पीकेडीएल (पोस्ट कालाजार डर्मल लीशमैनियासिस) के मामलों पर विशेष चिंता जताते हुए कहा कि पीकेडीएल मरीज कालाजार संक्रमण की एक छिपी हुई कड़ी होते हैं। यदि ऐसे मरीजों की समय रहते पहचान कर उपचार नहीं किया गया, तो यह रोग के दोबारा फैलने का कारण बन सकते हैं। उन्होंने आशा कर्मियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में त्वचा पर चकत्ते, दाग या लंबे समय से चले आ रहे लक्षणों वाले व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें तुरंत स्वास्थ्य संस्थानों में रेफर करें।इस अवसर पर भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आर. के. यादव ने आगामी फाइलेरिया नियंत्रणार्थ सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम जिले में फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में एक निर्णायक अभियान है। उन्होंने कहा कि सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम तभी सफल होगा जब समुदाय के प्रत्येक पात्र व्यक्ति द्वारा दवा का सेवन सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें आशा कर्मियों की भूमिका सबसे अहम है, क्योंकि वे ही समुदाय और स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच सेतु का कार्य करती हैं। डॉ. यादव ने कहा कि आशा कर्मियों को घर-घर जाकर लोगों को दवा सेवन के लाभ समझाने, डर और भ्रांतियों को दूर करने तथा यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि दवा उनके सामने खाई जाए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से आशा कर्मियों को दवा की खुराक, निषेध, संभावित हल्के दुष्प्रभावों एवं उनके प्रबंधन की जानकारी दी जा रही है, ताकि वे समुदाय को सही मार्गदर्शन दे सकें।प्रशिक्षण सत्रों के दौरान कालाजार, पीकेडीएल एवं फाइलेरिया से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। आशा कर्मियों को रोग के लक्षण, संक्रमण के तरीके, रोकथाम की रणनीतियां, संदिग्ध मामलों की पहचान, रेफरल प्रणाली, फॉलो-अप तथा रिपोर्टिंग प्रक्रिया के साथ साथ कालाजार एवं चमड़ी वाले कालाजार में सरकार के द्वारा दी जाने वाली श्रम क्षति अनुदान की जानकारी दी गई। इसके साथ ही व्यवहार परिवर्तन संचार (बीसीसी) एवं अंतर-व्यक्तिगत संवाद (आईपीसी) के माध्यम से समुदाय को प्रभावी ढंग से जागरूक करने के तरीकों पर भी विशेष सत्र आयोजित किए गए। पीरामल फाउंडेशन की टीम ने फील्ड अनुभवों को साझा करते हुए आशा कर्मियों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि किस प्रकार सीमित संसाधनों में भी प्रभावी जन-जागरूकता लाई जा सकती है। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि आशा कर्मियों की सक्रियता से ही दवा सेवन कार्यक्रम में कवरेज बढ़ेगा और फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिविल सर्जन एवं डीभीबीडीसीओ के अतिरिक्त भीडीसीओ प्रिंस कुमार एवं पवन कुमार, पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रबंधक प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीड रोहित कुमार, पीओ-सीडी विक्रम कुमार, भीबीडीएस राकेश कुमार, नवीन कुमार, माधुरेंद्र कुमार, शिव शंकर कुमार, रजनीश कुमार, कमलेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों एवं अधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए पूरे प्रशिक्षण को प्रभावी ढंग से फैसिलिटेट किया।कार्यक्रम के समापन पर आशा कर्मियों से यह अपेक्षा जताई गई कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में व्यवहार में लाएं, समुदाय के हर वर्ग तक सही जानकारी पहुंचाएं तथा कालाजार की उपलब्धि को बनाए रखते हुए फाइलेरिया मुक्त सीतामढ़ी के लक्ष्य को साकार करने में अपनी निर्णायक भूमिका निभाए।1
- मुखिया की मौजूदगी में किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन, बेलसंड के मधकौल गांव में लगा कैंप #trend, #viral, #sitamarhi, #news, #live4bihar, #newsupdate, #biharnews, #belsandvidhansabha, #farmer, #SitamarhiNews, #Belsand, #Madhkaul, #FarmersRegistration, #BiharAgriculture, #KrishiVikas, #FarmersFirst, #MukhiyaInitiative, #DigitalKisan, #सीतामढ़ी, #बेलसंड, #किसान_पंजीकरण, #बिहार_खेती, बेलसंड मधकौल समाचार, किसान रजिस्ट्रेशन कैंप सीतामढ़ी, मुखिया मधकौल पंचायत, कृषि विभाग बिहार पंजीकरण, बेलसंड किसान समाचार 2026, मधकौल गांव विकास कार्य, बिहार किसान सहायता कैंप,1
- शराबबंदी वाले बिहार में शराब की होम डिलेवरी… हर साल सैकड़ों लोगों की मौतें, नीतीश कुमार की जिद, कौन लेगा इसकी जिम्मेदारी ? #Bihar #sarabbandi #alcohol #NitishKumar #reelsviral #reelsvideoシ #vairalvideo #kamod Part 31
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 70910778981
- Post by Santosh kumar1
- 😀♥️😀😂😀1
- *बिहार टीम का प्रदर्शन भी बेहतर रहा तीसरे दिन की खेल समाप्त होने के बाढ़ बिहार टीम से 58 किलो वजन में धनवंती पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता।* *--वही 54 किलो वजन भार , पायल कुमारी ने सिल्वर मेडल , अपने नाम की।* (धीरज सिंह चौहान पूर्व प्रमंडल ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार शाखा प्रमंडल पटना बिहार।) पटना 08 जनवरी 2026 पटना:-राष्ट्रीय ट्रेडिशनल कुश्ती चैंपियनशिप 2026 जो दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जो 5 जनवरी से 7 जनवरी 2026 तक चलने वाले राष्ट्रीय ट्रेडिशनल कुश्ती प्रतियोगिता में भारत के लगभग 23 राज्यों की बालक एवं बालिका पहलवानों ने भाग लिया , जिसमें बिहार टीम का प्रदर्शन भी बेहतर रहा तीसरे दिन की खेल समाप्त होने के बाढ़ बिहार टीम से 58 किलो वजन में धनवंती पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता , वही 54 किलो वजन भार , पायल कुमारी ने सिल्वर मेडल , अपने नाम की वही , 62 किलो वजन में , प्रियंका पहलवान ने, स्वर्ण पदक अपने नाम की वही , 66 प्लस किलो वजन में , साध्वी सिंह ने स्वर्ण पदक जीता , वही 46 किलो वजन वर्ग में , भारती कुमारी ने सिल्वर मेडल अपने नाम की सब जूनियर के 48 किलो वजन आरती कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीती इनके अलावे बिहार की टीम की खिलाड़ियों ने संघर्ष किया लेकिन कोई मेडल नहीं जीत पाई गौरी कुमारी , का संघर्ष पूर्ण मुकाबला रहा लेकिन यह कोई मेडल नहीं जीत पाई, बिहार को कुल , 3 गोल्ड एवं , दो सिल्वर मेडल, एवं एक ब्रॉन्ज मेडल बिहार के खाते में आई कुल मिलाकर बिहार को नेशनल ट्रेडिशनल कुश्ती चैंपियनशिप 2026 , में 6 मेडल बिहार की बेटियों ने जीती, जिसकी सूचना मिलते हैं बिहार ट्रेडिशनल कुश्ती संघ के संरक्षक , कामेश्वर सिंह यादव , बिहार कुश्ती संघ के पूर्व महासचिव,ने खिलाड़ियों को बधाई दिए, साथ ही सद्भावना खेलकूद, अकादमी के संरक्षक रवि शंकर सिंह जाह्नवी , उर्फ पिंटू बाबू, युवा समाजसेवी , सोहन पासवान, संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, संजीव कुमार मिश्रा, समाजसेवी मोहन मुरारी सिंह उर्फ गोपाल जी,ms मोहन मुरारी कॉन्ट्रैक्शन के ऑनर, सलाहकार समिति के शत्रुघ्न प्रसाद सिंह गांधी जी , कोषाध्यक्ष राणा उदय सिंह मुन्ना , संरक्षक राणा सिंह चौहान, बीजेपी कला संस्कृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं सद्भावना स्पोर्ट्स अकादमी के , संरक्षक, वरुण सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह चौहान , कमलेश कुमार सिंह, रवि कुमार मिश्रा , विनय कुमार सिंह, विजय सर, अरविंद कुमार, बाढ़ भाजपा के नगर , अध्यक्ष संजय कुमार शाह, राष्ट्रीय ट्रेडिशनल कुश्ती चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सभी पदाधिकारी एवं अन्य लोगों ने जीत की बधाई दी सद्भावना स्पोर्ट्स अकादमी के सचिव एवं कोच धीरज सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी भारत के कोने-कोने से कि खिलाड़ियों की काफी बेहतर तैयारी थी इसके बावजूद भी बिहार टीम की बालिका पहलवानों ने बेहतर प्रदर्शन किया राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने में विशेष रुप से आर्थिक मदद करने वाले रवि शंकर सिंह जाह्नवी उर्फ , पिंटू बाबू , सोहन पासवान , चक जलाल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, मोहन मुरारी सिंह उर्फ गोपाल जी , संजीव कुमार मिश्रा, उमाशंकर सिंह , ने सहयोग एवं आशीर्वाद विशेष रुप से प्राप्त हुआ जिनके कारण बिहार टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल जीतने में सफल हुए हम उन सभी सहयोग करने वाले महानुभाव एवं हमारे शुभचिंतक को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं जिनके सहयोग से बिहार टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ली एवं मेडल को जीतने में सफल हुआ बिहार टीम के नेतृत्व कर रहे है , प्रशांत कुमार ने बताया , कि काफी समय बाद , राष्ट्रीय ट्रेडिशनल कुश्ती चैंपियनशिप 2026 , में बिहार के खिलाड़ियों ने एक साथ इतना मेडल जीत पाया है , उन्होंने बताया कि जीते हुए सभी खिलाड़ियों को एशियन चैंपियनशिप 2026 , प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा जो , भी मेडलिस्ट पहलवान होंगे , उनका सलेक्शन एशियन चैंपियनशिप खेलने का मौका मिलेगा यह जानकारी बिहार ट्रेडिशनल कुश्ती संघ के प्रशांत कुमार ने दिए , प्रशांत कुमार का इस प्रतियोगिता में बेहतर सहयोग एवं मार्ग दर्शन रहा, प्रशांत कुमार ने बताया कि आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार की खिलाड़ि देश के लिए मेडल लाने का काम करेंगे , 16 से 18 जनवरी 2026 तक नेपाल के लुंबिनी में चलने वाले साउथ एशियन कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता में इंडिया टीम के हिस्सा बनेंगे बिहार कॉम्बैट कुश्ती संघ एवं सद्भावना स्पोर्ट्स एकेडमी के 4 बालिका पहलवान एवं इंडिया टीम के कोच की भूमिका में सद्भावना स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव धीरज सिंह चौहान होंगे।1