Shuru
Apke Nagar Ki App…
मनुष्य जीवन का कोई भरोसा नहीं, कब सांस रुक जाएं कल शाम को हमारे अति प्रेमी पूज्य संत श्री श्री 108 बृजेश गिरी जी महाराज उर्फ बृजेश यादव भूतनाथ जी जनपद सदस्य अलगी का चंद सेकंड में कैसे हृदय गति रुक जाने के कारण दुःखद निधन हो गया आप इस वीडियो के माध्यम से देखें। उस परमपिता परमात्मा से विनय करता हूं कि पूज्य संत महाराज जी की दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। @highlight
प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी
मनुष्य जीवन का कोई भरोसा नहीं, कब सांस रुक जाएं कल शाम को हमारे अति प्रेमी पूज्य संत श्री श्री 108 बृजेश गिरी जी महाराज उर्फ बृजेश यादव भूतनाथ जी जनपद सदस्य अलगी का चंद सेकंड में कैसे हृदय गति रुक जाने के कारण दुःखद निधन हो गया आप इस वीडियो के माध्यम से देखें। उस परमपिता परमात्मा से विनय करता हूं कि पूज्य संत महाराज जी की दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। @highlight
- User6320Konch, Jalaun🙏2 hrs ago
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- Post by विकास वर्मा1
- यूपी के बिजनौर में दिनदहाड़े सनसनी..! कपड़ों की दुकान में घुसकर एक युवक ने युवती को बंधक बना लिया...! गले पर चाकू रखकर ₹1 लाख की मांग की गई..! करीब 30 मिनट तक बाजार में हड़कंप मचा रहा। मौके पर भारी भीड़ जुट गई, पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला..!1
- फेमस होना भी जी का जंजाल है#🤣😂#सोशल मीडिया वाले जीने नहीं देंगे अच्छी खासी जिंदगी बर्बाद कर दी रहो1
- ग्वालियर बरेटा टोल प्लाजा के पास स्थित जमीन पर कब्जे को लेकर ग्वालियर कलेक्ट्रेट में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंगों द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद राजस्व विभाग द्वारा संबंधित आरआई एवं पटवारी को मौके पर जांच और सीमांकन के निर्देश दिए गए थे। राजस्व विभाग का कहना है कि आरआई एवं पटवारी द्वारा मौके पर पहुंचकर सीमांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है। हालांकि, शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह दोपहर 12 बजे से मौके पर आरआई और पटवारी का इंतजार करता रहा, लेकिन तय समय पर अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी बताई जा रही है। शिकायतकर्ता संजीव परिहार ने बताया कि, “मैंने प्रशासन से केवल न्याय की मांग की है। समय पर अधिकारी मौके पर पहुंचते तो स्थिति और स्पष्ट हो जाती। उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच कर सही निर्णय लिया जाएगा।”1
- DD स्पोर्ट ने बैडमिंटन मैच जीता, नगर में तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 8 टीमों ने लिया था हिस्सा नरवर में आयोजित बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता में DD स्पोर्ट टीम विजेता बनी। गैस एजेंसी के पास स्थित माला काम्प्लेक्स में हुई इस प्रतियोगिता में देशी स्मेचर की टीम दूसरे स्थान पर रही। तीन दिवसीय बेटमिंटन मैच के आयोजक फ्रेंड्स क्लब के विलाल खान ने बताया कि यह प्रतियोगिता 26 से 28 दिसंबर की रात तक चली। जिसका समापन आज रविवार को रात दस बजे हुआ, इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100 रुपए और द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपए की राशि रखी गई थी। विजेता टीम को आयोजक कमेटी तथा जनप्रतिनिधिओ ने इनाम ट्राफी प्रदान की1
- डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश चाकू की नोक पर बंधक बनाकर युवक के साथ मारपीट, डबरा क्षेत्र में बेख़ौफ़ हुए बदमाश, पुलिस की लचर कानून व्यवस्था से लगातार बिगड़ रहे क्षेत्र के हालात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो, पिछोर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वायरल वीडियो1
- झांसी सीबीआई ने सीजीएसटी झांसी में 70 लाख की रिश्वतखोरी पकड़ी, पांच गिरफ्तार** **दिनांक: 31.12.2025** केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी), झाँसी, उत्तर प्रदेश कार्यालय में चल रहे एक रिश्वतखोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। 30.12.2025 को चलाए गए इस अभियान के दौरान सीबीआई ने एक उप आयुक्त (आईआरएस-सी एंड आईटी), दो अधीक्षकों, एक अधिवक्ता तथा एक निजी कंपनी के स्वामी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 30.12.2025 को दर्ज इस मामले में सीजीएसटी, झाँसी में तैनात उप आयुक्त (आईआरएस-सी एंड आईटी 2016 बैच), दो अधीक्षकों, एक अधिवक्ता, निजी कंपनियों के स्वामियों तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एक निजी फर्म को जीएसटी चोरी के मामलों में अनुचित लाभ पहुँचाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की अवैध मांग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। सीबीआई ने जाल बिछाकर दो अभियुक्त अधीक्षकों को 70 लाख रुपये की रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत सीजीएसटी झाँसी के उप आयुक्त के कहने पर ली जा रही थी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में दोनों अधीक्षक, उप आयुक्त, एक अधिवक्ता तथा एक निजी कंपनी के स्वामी शामिल हैं। इसके बाद की गई तलाशी में लगभग 90 लाख रुपये नकद, कई संपत्ति दस्तावेज तथा भारी मात्रा में आभूषण/सोना-चाँदी बरामद किए गए हैं। तलाशी की प्रक्रिया अभी जारी है और आगे की जाँच लगातार की जा रही है। अब तक कुल लगभग 1.60 करोड़ रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं। अभियुक्तों को चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात संबंधित न्यायालयों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं — 1. **श्रीमती प्रभा भंडारी** (आईआरएस-सी एंड आईटी, 2016 बैच), उप आयुक्त, सीजीएसटी झाँसी। 2. **श्री अनिल तिवारी**, अधीक्षक, सीजीएसटी झाँसी। 3. **श्री अजय कुमार शर्मा**, अधीक्षक, सीजीएसटी झाँसी। 4. **श्री राजू मंगतानी**, स्वामी, एम/एस जय दुर्गा हार्डवेयर (निजी व्यक्ति)। 5. **श्री नरेश कुमार गुप्ता**, अधिवक्ता (निजी व्यक्ति)।2
- शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के अलगी गांव में बुधवार रात पूज्य सन्त श्री श्री 108 महाराज ब्रजेश यादव जी की आग पर तापते समय हार्ट फैल हो जाने से अचानक मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है...1
- तुम्हें जैसी हजार हमारे घर कांड पाठ रही#😂🥰🤣😂#हंसते मुस्कुराते रहो भाई हैप्पी न्यू ईयर सभी को1