Shuru
Apke Nagar Ki App…
SA
Shahbaj Alam
More news from Pashchim Champaran and nearby areas
- नौतन अस्पताल की बदहाली उजागर: मरीजों के बेड पर सोते दिखे कुत्ते, स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल बेतिया-नौतन अस्पताल से एक बेहद चौंकाने वाला दृश्य सामने आया है, जिसने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। दृश्य अपडेट न्यूज के कैमरे में कैद इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि अस्पताल के वार्ड में मरीजों के लिए लगाए गए बेड पर आवारा कुत्ते आराम से सोए हुए हैं। यह दृश्य न सिर्फ़ अमानवीय है, बल्कि अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही को भी उजागर करता है। जहां एक ओर मरीज इलाज के लिए अस्पताल आते हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें गंदगी, असुरक्षा और अव्यवस्था के बीच छोड़ दिया गया है। सवाल यह है कि जब मरीजों के बेड तक सुरक्षित नहीं हैं, तो संक्रमण और बीमारियों से बचाव की जिम्मेदारी कौन लेगा? स्थानीय लोगों का कहना है कि नौतन अस्पताल की यह स्थिति कोई नई नहीं है। लंबे समय से साफ-सफाई, सुरक्षा और निगरानी की अनदेखी की जा रही है। अस्पताल प्रशासन की निष्क्रियता के कारण आवारा जानवरों का खुलेआम वार्ड में घूमना आम बात हो गई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या यही है बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत? क्या मरीजों की गरिमा और जीवन की कोई कीमत नहीं? अब देखने वाली बात यह होगी कि इस शर्मनाक घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारी जागते हैं या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।1
- जिला जनसंपर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया। प्रेस विज्ञप्ति (संख्या-०1) 13 December. जिला पदाधिकारी श्री तरण जोत सिंह ने लौरिया प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण। बौद्ध स्तूप का लिया जायजा, आईएएस बनने की इच्छुक बच्ची का बढ़ाया उत्साह। 13.12.2025.1
- स्वास्थ्य विभाग का 'ऑपरेशन क्लीनिक': फर्जी डॉक्टर R.K. तिवारी फरार, बिना अनुमति चल रहा था अवैध नर्सिंग होम #viral #photo #vedio #health #update1
- राजगीर में 1218 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों की दीक्षांत परेड, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ली सलामी, पहली बार 3 ट्रांसजेंडर भी शामिल शंकर कुमार सिन्हा, जिला ब्यूरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार, नालंदा बिहार। 13 दिसंबर 2025 राजगीर/नालंदा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नालंदा जिला स्थित बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में आयोजित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। उन्होंने प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप सभी ने बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त किया है और मुझे विश्वास है कि आप पूरी निष्ठा, ईमानदारी, संवेदनशीलता एवं अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंकित कुमार को बेस्ट प्रोवेशनर ओवरऑल एवं बेस्ट प्रोवेशनर इंडोर, श्री रुपेश कुमार को बेस्ट प्रोवेशनर आउटडोर तथा सुश्री मीना कुमारी को बेस्ट प्रोवेशनर परेड कमांडर के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों को शपथ दिलाई गई। ध्वजरोही वाहकों ने राष्ट्रीय ध्वज एवं अकादमी ध्वज के साथ परेड में शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर उपस्थित लोगों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। समारोह में बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर की निदेशक श्रीमती आर. मलार विजी ने मुख्यमंत्री का प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री ने अकादमी परिसर का निरीक्षण भी किया। अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा अकादमी के विस्तार हेतु परिसर से सटे 22 एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की स्वीकृति दी गई है, जिसकी प्रक्रिया जिला प्रशासन नालंदा द्वारा की जा रही है। इस भूमि पर नया प्रशासनिक भवन, परेड मैदान, अधिकारियों के लिए आवास एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 बैच के कुल 1218 पुलिस अवर निरीक्षकों का बुनियादी प्रशिक्षण आज पूर्ण हुआ, जिनमें 436 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही पहली बार नियुक्त तीन ट्रांसजेंडर पुलिस अवर निरीक्षकों का भी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण उपरांत सभी अवर निरीक्षकों की विभिन्न जिलों में पदस्थापना की जाएगी। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर वर्ष 2008 में बिहार पुलिस अकादमी का गठन किया गया था, जिसके लिए राजगीर में 133 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई। अकादमी परिसर का उद्घाटन 3 दिसंबर 2018 को किया गया था। यहां भारतीय पुलिस सेवा, बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों एवं पुलिस अवर निरीक्षकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है। अकादमी में प्रशासनिक भवन, प्रशिक्षण भवन, पुस्तकालय, क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, सीनियर एवं जूनियर पुलिस ऑफिसर मेस, अधिकारियों के आवास, स्विमिंग पूल एवं परेड मैदान की सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही 1100 लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस भवन निर्माणाधीन है, जिसे शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 8.49 एकड़ भूमि में 4000 सिपाहियों के आवासन हेतु बैरक एवं कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय कुंदन कृष्णन सहित कई वरीय अधिकारी, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक, उनके अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।1
- buldojar action ke khilaf birodh1
- स्कूल नहीं, सोच बिक रही है — भारत में बच्चों का भविष्य आउटसोर्स हो चुका है” #भारत_में_शिक्षा #EducationCrisis #सोच_का_निजीकरण #PrivateSchools #GovernmentSchools #FutureOfIndia #IndianEducationSystem #बच्चों_का_भविष्य #SystemFailure #PublicAwareness #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- चंपारण से स्वदेशी का शंखनाद: हर घर तक पहुँचेगा ‘मैन्युफैक्चर्ड इन इंडिया’ का संदेश1
- *शिवमंगल साह,अनुमंडल ब्यूरो चीफ, सिकरहना ढाका पूर्वी चंपारण, दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार।* * सिकरहना अनुमंडल के चिरैया प्रखंड अंतर्गत परेवा पंचायत में लगभग सवा करोड़ के पंचायत सरकार भवन बनाने में हो रही काफी गड़बड़ी परेवा पंचायत के वार्ड नंबर 01 के वार्ड सदस्य अरुण पासवान द्वारा पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन बनाने में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इनके साथ साथ कई लोगों ने भी कहा है कि अगर इस तरह से पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा तो यह घर ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएगा। लोगों ने बताया कि इसमें दो नंबर का ईंट लगाया जा रहा हैं और फाउंडेशन कम से कम चार से पांच फीट नीचे के लगाना चाहिए लेकिन मुखिया जी द्वारा इक फिट नीचे से फाउंडेशन का काम करवाया जा रहा है। बिहार के पंचायत सरकार भवन का निर्माण सरकार द्वारा प्राथमिकता दे कर कारवाई जा रही है। इस कार्य को पूर्व मुखिया पति विजय कुमार यादव द्वारा कराया जा रहा था, जिसके बाद उनके चुनाव हारने के बाद वर्तमान मुखिया पति सुरेश प्रसाद यादव द्वारा अधूरा पड़े कार्य को कराया जाने लगा, जिसपर काफी गड़बड़ी किए जाने पर कई बार ग्रामीणों द्वारा कार्य को बंद करवाया गया तथा कई बार इस पर पत्रकारों द्वारा न्यूज भी चलाया गया, इस तरह करते धरते पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया गया। उसमें गार्ड रूम, किचेन रूम, शौचालय का निर्माण शुरू किया गया है जिसमें काफी गड़बड़ी की जा रही है, इसमें फाउंडेशन का कार्य में चार फीट की जगह इक फिट नीचे से मात्र काम किया जा रहा है, और दो नम्बर ईंट से जोड़ाई का काम और छह छड़ के जगह पर चार छड़ लगाकर ही तथा एक एक फिट पर रिंग बांध कर पिलर का कार्य किया जा रहा है। इससे यह घर काफी कमजोर होगा जो जल्द ही गिर कर धराशाही हो जाने की संभावना है। इसमें मुखिया पति सुरेश प्रसाद यादव द्वारा बताया जा रहा है कि इस कार्य को LEO जेई द्वारा आकर इस तरह से कार्य करने के लिए कहा गया है। सभी कार्य ठीक ठाक से कराया जाएगा। तथा स्टीमेट दिखाने से पूछे हट गए। उसके बाद प्रखंड के बाराबाबु और पंचायत सचिव से बात करने पर बताया गया कि इस पर शिकायत कीजिए तो उस पर जांच होगी उसके बाद गड़बड़ी पाई जाने पर उचित कारवाई होगी और उसे हटाकर पुनः सुधार कर इसे नए सिरे से बनाना होगा। अब देखना है कि शिकायत आवेदन तथा न्यूज चलने के बाद विभागीय अधिकारी द्वारा क्या कारवाई की जाती है। अरुण पासवान द्वारा इस संबंध में कई अधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें प्रखंड विकास अधिकारी चिरैया, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी चिरैया, अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना ढाका, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मोतिहारी, जिला अधिकारी मोतिहारी है।1