भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने पूर्व मंत्री मदन कौर को दी श्रद्धांजलि श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दी श्रदांजलि बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने पूर्व मंत्री,पूर्व विधायक व पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर के आकस्मिक निधन पर आयोजित शोक सभा मे भाग लिया।वही शुक्रवार को श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट सदस्यों द्वारा श्रीमती कौर को श्रदांजलि अर्पित की गई। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने पूर्व मंत्री व पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर (बाईजी) के निधन के बाद आयोजित शोक सभा मे भाग लेकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बांठिया ने श्रीमती मदन कौर को याद करते हुए कहा कि श्रीमती कौर ने 1977 जनता पार्टी से मेरे पिताजी स्व चम्पालाल बांठिया के सामने चुनाव लड़ी थी और चुनाव जीत गई परन्तु पिताजी से हमेशा पारिवारिक सम्बन्ध रहा और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा मिलकर काम किया।जब 1985 में भारतीय जनता पार्टी और लोकदल के समझौते में मदनकौर पिताजी के साथ रही और पिताजी चुनाव जीत गयें, पिताजी ने अमराराम चौधरी को 1985 एवं 1990,लगातार दो चुनावों में हराया, बाईजी ने पार्टीयां अलग-अलग होने पर भी हमेशा पिताजी के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास किया।आज भी मेरी आँखों के सामने वो सम्पूर्ण दृश्य जीवनत हो गया है वास्तव में आदरणीय श्रीमती मदनकौर जी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी रहेगा। बांठिया ने परमपिता परमेंश्वर से प्रार्थना कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।शुक्रवार को श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रदांजलि दी गई। इस दौरान अरुण सालेचा,बाबूलाल भन्साली,विपुल चौपड़ा, नेमीचंद बारूपाल, गौतम प्रजापत, मदन तातेड़, गौतम जैन, शिवलाल राठी,ऋषभ तातेड़,रिषभ चोपडा, सुदर्शन रांका , अशोक हुण्डिया, संस्कार तातेड, दिनेश गर्ग, हार्दिक भंडारी, अनुज मदानी,जिनेश चोपडा, करण कोशल,पुष्पराज चोपडा , संजय सालेचा, अशोक चौपड़ा सहित अनेको सदस्य मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने पूर्व मंत्री मदन कौर को दी श्रद्धांजलि श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दी श्रदांजलि बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने पूर्व मंत्री,पूर्व विधायक व पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर के आकस्मिक निधन पर आयोजित शोक सभा मे भाग लिया।वही शुक्रवार को श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट सदस्यों द्वारा श्रीमती कौर को श्रदांजलि अर्पित की गई। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश
कार्य समिति सदस्य व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने पूर्व मंत्री व पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर (बाईजी) के निधन के बाद आयोजित शोक सभा मे भाग लेकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बांठिया ने श्रीमती मदन कौर को याद करते हुए कहा कि श्रीमती कौर ने 1977 जनता पार्टी से मेरे पिताजी स्व चम्पालाल बांठिया के सामने चुनाव लड़ी थी और चुनाव जीत गई परन्तु पिताजी से हमेशा पारिवारिक सम्बन्ध रहा और क्षेत्र के
विकास के लिए हमेशा मिलकर काम किया।जब 1985 में भारतीय जनता पार्टी और लोकदल के समझौते में मदनकौर पिताजी के साथ रही और पिताजी चुनाव जीत गयें, पिताजी ने अमराराम चौधरी को 1985 एवं 1990,लगातार दो चुनावों में हराया, बाईजी ने पार्टीयां अलग-अलग होने पर भी हमेशा पिताजी के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास किया।आज भी मेरी आँखों के सामने वो सम्पूर्ण दृश्य जीवनत हो गया है वास्तव में आदरणीय श्रीमती मदनकौर जी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी रहेगा। बांठिया
ने परमपिता परमेंश्वर से प्रार्थना कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।शुक्रवार को श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रदांजलि दी गई। इस दौरान अरुण सालेचा,बाबूलाल भन्साली,विपुल चौपड़ा, नेमीचंद बारूपाल, गौतम प्रजापत, मदन तातेड़, गौतम जैन, शिवलाल राठी,ऋषभ तातेड़,रिषभ चोपडा, सुदर्शन रांका , अशोक हुण्डिया, संस्कार तातेड, दिनेश गर्ग, हार्दिक भंडारी, अनुज मदानी,जिनेश चोपडा, करण कोशल,पुष्पराज चोपडा , संजय सालेचा, अशोक चौपड़ा सहित अनेको सदस्य मौजूद रहे।
- जालौर शनिवार को आदर्श विद्या मंदिर सूरजपोल में वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा बालकों को देश भक्ति के गीतों के माध्यम से देशभक्ति की भावना से जोड़ा गया, आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार व जिला मंत्री गीता बारोट पूर्व पार्षद दिनेश बारोट सुरेश सोलंकी गजेंद्र सिंह सिसोदिया मुकेश राजपुरोहित सहित अन्य शहर वासी मौजूद रहे1
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के 12वीं रोड स्थित हस्त शिल्प उद्योग उत्सव मेले में रामलीला मैदान में ग्रामीणों ने एक जेब कतरे को पकड़ा और उसकी धुनाई कर दी , और पुलिस के हवाले कर दिया, शास्त्रीनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए। #dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- Post by लक्ष्मण राम लेगा 🔰1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- सुमेरपुर के जवाई बांध रेलवे स्टेशन से अब प्रतिदिन दौलतपुर एक्सप्रेस का ठहराव होगा। यह ट्रेन अजमेर, जयपुर वाया जवाई बांध से आबू रोड और मेहसाणा के लिए आएगी-जाएगी। सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि नए कैलेंडर वर्ष की शुरुआत से जवाई बांध स्टेशन पर प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की घोषणा की गई है। जोशी ने बताया कि 1 जनवरी, 2026 से दौलतपुर एक्सप्रेस का जवाई बांध स्टेशन पर प्रतिदिन ठहराव रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया है। इससे जवाई बांध से अजमेर, जयपुर होते हुए चंडीगढ़, हिमाचल तक तथा वापसी में जवाई बांध से आबू रोड, मेहसाणा और गांधीनगर तक आवागमन की सुविधा मिलेगी। इससे आसपास के शहरवासियों को दिन में आने-जाने की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। ट्रेन का समय बताते हुए उन्होंने कहा कि दौलतपुर एक्सप्रेस सुबह करीब 10 बजे आबूरोड साइड से और दोपहर करीब 2 बजे अजमेर-जयपुर-चंडीगढ़ की ओर प्रस्थान करेगी। प्रतिदिन ठहराव से स्टेशन के राजस्व में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस उपलब्धि पर सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान की ओर से पाली सांसद पी.पी. चौधरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया गया। जोशी ने बताया कि 1 जनवरी को दोपहर 2 बजे जवाई बांध स्टेशन पर दौलतपुर एक्सप्रेस के प्रथम ठहराव के अवसर पर सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान व शहर के गणमान्य लोगों द्वारा ट्रेन पायलट एवं लोको पायलट का स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा।2
- कुत्ते के काटने से आदमी हो गया है जोंबी हो गया है🙏 कृपया आप कुतो से सावधान रहें सर्दियों के मौसम में जहर होता है कुत्ते मे 🙏@mr amin samma1
- जालौर शनिवार को सवेरे करीब 5:00 बजे के आसपास जालौर का रेलवे स्टेशन दूधिया रोशनी से जगमगाता हुआ नजर आया, आपको बता दिया कि अमृत भारत योजना के तहत जालौर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन का नवनिर्माण का कार्य चल रहा है जिसके तहत जालौर रेलवे स्टेशन पर कई बदलाव हुए हैं वह हो रहे हैं जिसमें पार्किंग व्यवस्था यात्री प्रतीक्षालय सहित मुख्य द्वार को नया रूप दिया जा रहा है वहीं अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर कई आधुनिक सुविधा मिलेगी1