Shuru
Apke Nagar Ki App…
अम्बा प्राइमरी स्कूल में बच्चे से पानी भर जाता है
Ashok Tarole
अम्बा प्राइमरी स्कूल में बच्चे से पानी भर जाता है
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- I understand life in two lines. 🔥💯1
- अनिल निनामा की रिपोर्ट 77वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भीम आर्मी छात्र संघ BASF इंदौर के द्वारा आज दिनांक 26 जनवरी 2026 को *संविधान गौरव यात्रा* वाहन रैली के रूप में निकाली गई । संविधान गौरव यात्रा डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय से प्रारंभ की गई और भीम जन्मभूमि स्मारक पहुंचकर यात्रा का समापन किया गया। यात्रा में भीम आर्मी जिला संयोजक इंदौर विशाल मुकेश कारोसिया जी, जयस छात्र संघ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देव बडोले जी, भीम आर्मी छात्र संघ जिला संयोजक इंदौर सिद्धार्थ गुरु चौहान जी, डॉ बी आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रेयांश गजभिये जी, उपाध्यक्ष आरती तायडे, महक तिरपुड़े, विशाल जौहरिया, खलील उल्लाह, सचिव राहुल चौधरी,आकृति पंवार, कोषाध्यक्ष प्रियांशु जाटव, अमित, अभिषेक अमान, कैफ, फैजान, विशाल, श्रवण कुमार, विकास, सूरज, कुमकुम, रानू, नेहा, वर्षा, स्नेहा, अनुष्का, समीर, सावन, महेंद्र, सचिन, अमान, इंसाफ, विजय, अभिषेक मगरे, राजा, पृथ्वीराज, सूरज एवं भीम आर्मी छात्र संघ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे,1
- Post by Parwat Dewda1
- इंदौर के राऊ के समीप निजी कॉलेज की छात्रा से जादति करने वाला आरोपी गिरफ्तार1
- अलग अलग हादसे1
- इंदौर में टीसीएस कर्मचारी महिला की रेकी कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार. इंदौर में टीसीएस में काम करने वाली महिला की रेकी कर हत्या दो गिरफ्तार बाणगंगा थाना क्षेत्र के गंगा धाम कॉलोनी का मामला गायत्री धीमान नामक महिला की हत्या की गई अमित और सुमित नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी बताया जा रहा आरोपी को पता था महिला ब्याज पर पैसे चलती है चोरी की नीयत से आरोपी घर पर पहुंचे थे घर में टीवी की आवाज़ तेज कर महिला का गला दबा दिया एंकर इंदौर में टीसीएस कंपनी में काम करने वाली महिला की मौत हत्या में हुई तब्दील घर में टीवी की आवाज़ तेज कर महिला का गला दबा कर की गई हत्या पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तो वही एक अभी भी फरार आरोपियों ने महिला की हत्या से पहले उसकी दिन चर्या पर नजर रखी थी। डीसीपी राजेश व्यास के मुताबिक गायत्री पति सुनील धीमान उम्र 40 वर्षीय निवासी गंगा धाम कॉलोनी बाणगंगा में रहने वाली महिला की मौत उन्हीं के घर में हुई थी जिसकी जानकारी सबसे पहले उनके साथ काम करने वाले कर्मचारी जब उनके घर पर पहुंचे तो लगी जिसके बाद पुलिस और ऑफिशियल की टीम भी मौके पर पहुंची प्राथमिक रूप से नजर आया कि उनके मुंह में कपड़ा डाला गया और गला दबाकर हत्या की गई और हाथ पैर भी बढ़े हुए थे साथ ही घर में लगी हुई टीवी की आवाज काफी तेज थी जिस पर साफ हो गया था कि महिला की हत्या की गई है मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की गई और मौके पर कई सबूत जुटाएगा इसके बाद उन्हीं की कॉलोनी में रहने वाले अमित पिता आकाश मौर्य और सुमित पिता आकाश मौर्य निवासी गंगा धाम कॉलोनी पर आशंका हुई और सूचना के आधार पर उनका पीछा किया गया तो दोनों अपनी ऑटो रिक्शा से फरार होने की सोच रहे थे जिनका पीछा करते वक्त ऑटो रिक्शा पलट गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया पुस्तक जो खुलासा हुआ कि उनका तीसरा साथी अमित पिता शिवाजी राव निवासी मीना नगर अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है पूछताछ में खुलासा हुआ है कि महिला क्षेत्र के कुछ रहने वाले लोगों को ब्याज पर पैसा देती थी इसी आशंका को लेकर आरोपियों ने महिला की आने-जाने और घर की रेकी की और उसके बाद घर में पहुंचे लेकिन घर में खटपट की आवाज सुनकर महिला जाग गई थी और इसी कारण से आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी किसी को शक और आवाज ना आए इसके लिए टीवी की आवाज भी तेज की गई थी फिलहाल हत्या के बाद आरोपी काफी घबरा गए थे और मौके से फरार हो गए थे तीसरा आरोपी अभी फरार है उसके पकड़े जाने के बाद खुलासा हो सकेगा कि कितना माल आरोपियों ने महिला के घर से चोरी किया है। बाइट राजेश व्यास, डीसीपी इंदौर1
- नाबालिग से दुष्कर्म ओर हत्या1
- इंदौर हाई कोर्ट बार चुनाव में दिखा सौहार्द और एकता, शांतिपूर्ण मतदान संपन्न इंदौर हाई कोर्ट बार के वार्षिक चुनाव में दिखा सौहार्द और एकता का भाव मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज द्विवेदी ने संभाल रखी है चुनाव की कमान मतदान स्थल पर लगा पुलिस भी तैनात नजर आई जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे भी नजर आए निरपेक्ष चुनाव करने को लेकर चुनाव ने रखी नजर महापौर भी धर्मपत्नी के साथ हाईकोर्ट पहुंचे एंकर इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई । इस दौरान अनेक सीनियर और जूनियर एडवोकेट के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव और एडवोकेट जूही भार्गव ने भी उत्साह जनक माहौल में मतदान किया। मतदान के दौरान हाई कोर्ट परिसर ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। वीओ इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए बुधवार शांतिपूर्ण माहौल में मतदान की प्रक्रिया पूरी गई। मतदान के सम्पन्न होने के साथ मतगणना शुरू होगी। हाई कोर्ट परिसर में मतदाताओं में मतदान को खासा उत्साह देखा गया। अंतिम क्षण तक विभिन्न पदों के उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में समर्थन जुटाते देखे गए। एक्सटेंशन महापौर का आशीर्वाद लेते शॉर्ट्स चला सकते हैं वीओ इंदौर हाई कोर्ट के वार्षिक चुनाव में बतौर मतदाता सीनियर एडवोकेट और शहर के प्रथम नागरिक पुष्य मित्र भार्गव ने अपनज पत्नी जूही भार्गव के साथ पहुंचकर मतदान किया। एक्सटेंशन मतदान करते शॉर्ट्स चला सकते हैं वीओ मतदान के बाद वरिष्ठ अभिभाषक और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मीडिया से चर्चा की और इस चुनाव को एक पारिवारिक चुनाव करार दिया। साथ ही पिछली टीम के कार्यों की प्रशंसा की। बाइट पुष्य मित्र भार्गव महापौर इंदौर वीओ इस बीच इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज द्विवेदी ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी और कहा कि वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक की सभी प्रक्रियाओं का पारदर्शी तरीके से पालन किया जा रहा है। बाइट मनोज द्विवेदी, मुख्य चुनाव अधिकारी वीओ इस बार हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव बड़े रोचक अंदाज में जा पहुंचा है अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। मतदान के खत्म होते ही, मतगणना कार्य शुरू किया जाएगा, जिसके परिणाम देर रात सामने आयेंगे।1
- इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौते लगातार हो रही है1