सप्त दिवसीय स्काउटमास्टर/गाइडकैप्टन शिविर का समापन मौदहा (हमीरपुर)। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जिला संस्था हमीरपुर द्वारा गांधी इंटर कॉलेज, मौदहा में 18 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित सप्त दिवसीय स्काउटमास्टर/गाइडकैप्टन प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। शिविर में जनपद के शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्काउटिंग का इतिहास, गांठ-बंधन, ध्वज शिष्टाचार, नेतृत्व क्षमता तथा दल गठन व संचालन का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। समापन अवसर पर जिला सचिव श्री रामनारायण वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। सर्वोत्तम प्रदर्शन हेतु स्काउट संवर्ग में श्री घनश्याम तथा गाइड संवर्ग में श्रीमती प्रीति को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रशिक्षकों व पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन दिया। कुल 47 प्रतिभागियों की सहभागिता रही। अंत में राष्ट्रगान व ध्वज अवतरण के साथ शिविर का समापन किया गया।
सप्त दिवसीय स्काउटमास्टर/गाइडकैप्टन शिविर का समापन मौदहा (हमीरपुर)। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जिला संस्था हमीरपुर द्वारा गांधी इंटर कॉलेज, मौदहा में 18 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित सप्त दिवसीय स्काउटमास्टर/गाइडकैप्टन प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। शिविर में जनपद के शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्काउटिंग का इतिहास, गांठ-बंधन, ध्वज शिष्टाचार, नेतृत्व क्षमता तथा दल गठन व संचालन का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। समापन अवसर पर जिला सचिव श्री रामनारायण वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। सर्वोत्तम प्रदर्शन हेतु स्काउट संवर्ग में श्री घनश्याम तथा गाइड संवर्ग में श्रीमती प्रीति को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रशिक्षकों व पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन दिया। कुल 47 प्रतिभागियों की सहभागिता रही। अंत में राष्ट्रगान व ध्वज अवतरण के साथ शिविर का समापन किया गया।
- Modi ji singing Saiyara song 😂1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- * 102 एम्बुलेंस टीम ने तत्परता से गंभीर सिर में चोट के मरीज की बचाई जान!* आज, 27 दिसंबर 2025 को महोबा जिले की 102 एम्बुलेंस टीम ने दोपहिया दुर्घटना में गंभीर सिर चोट ग्रस्त मरीज को उत्कृष्ट प्री हॉस्पिटल देखभाल प्रदान की। CHC जैतपुर (हमीरपुर जिला) के पास हुई दोपहिया बनाम चारपहिया टक्कर के बाद इंटर-फेसिलिटी ट्रांसफर (IFT) को महोबा जिला अस्पताल तक गोल्डन ऑवर में सफलतापूर्वक पूरा किया। प्रीहॉस्पिटल हस्तक्षेप खोपड़ी से रक्तस्राव नियंत्रित करने हेतु बड़े ड्रेसिंग लगाए। साधारण फेस मास्क से 10 लीटर/मिनट ऑक्सीजन दी गई। सक्शनिंग कर मरीज को ट्रॉमा प्रबंधन के लिए लेटरल पोजीशन में रखा (ERCP डॉ. सुरेंद्र के निर्देशानुसार)।कोलैप्सिबल बोर्ड स्ट्रेचर से सुरक्षित निकासी एवं स्पाइनल इमोबिलाइजेशन सुनिश्चित किया। घटना विवरण स्थान: CHC जैतपुर, हमीरपुर जिला। एम्बुलेंस: UP3FG0775 (प्रोजेक्ट: 102, महोबा जिला टीम)। टीम: EMT प्रदीप कुमार, पायलट जमील। केस प्रकार: दोपहिया vs. चारपहिया दुर्घटना - गंभीर सिर चोट। परिणाम मरीज को गोल्डन ऑवर में सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे जीवनरक्षा संभव हुई। 102 सेवा की तत्परता ने फिर सिद्ध किया कि समयबद्ध प्राथमिक उपचार जान बचाता है।4
- UP, हमीरपुर जिले में एक धार्मिक स्थल परिसर में जन्मदिन के नाम पर अश्लील कार्यक्रम आयोजित करने का मामला सामने आया है आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं से डांस कराया गया और बार बालाओं से युवकों ने भी अश्लीलता की वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी नाराजगी फैल गई जिसके विरोध में मौके पर हंगामा हुआ और कार्यक्रम को बंद करा दिया गया1
- सड़क दुर्घटना में में फ्री इलाज कानपुर के जिला अधिकारी के द्वारा सख़्त आदेश जारी।सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के इलाज को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को सख्त निर्देश जारी किए हैं।* अब किसी भी अस्पताल को सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का उपचार करने से मना करने का अधिकार नहीं होगा। केंद्र सरकार की कैशलेस उपचार योजना–2025 के तहत दुर्घटना की तिथि से 7 दिनों तक अधिकतम ₹1,50,000 तक का इलाज पूरी तरह कैशलेस किया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले किसी भी राहगीर, परिचित या परिजन से इलाज के नाम पर एक रुपये की भी मांग नहीं की जाएगी। यदि कोई अस्पताल या निजी नर्सिंग होम घायल के इलाज से इनकार करता है या नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश जनपद में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।1
- #जिलाधिकारी द्वारा दी गई#महत्वपूर्ण सूचना तथा दिए गए सख्त निर्देश@1
- जालौन जिला के कदौरा ब्लॉक ग्राम परोसा में दो लड़के औरतों के जैसे लड़ते हुए दिखे1
- When pawan singh As Spy Enter in Pakistan1