*इंदरगढ़ नगर के सांदीपनि विद्यालय ,कृषि उपज मंडी,एवं माध्यमिक विद्यालय खड़ौआ का दतिया कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण-* इन्दरगढ़/दतिया..... *कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने आज शुक्रवार को इंदरगढ़ नगर के दतिया रोड स्थित सांदीपनि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,कृषि उपज मंडी एवं माध्यमिक विद्यालय खड़ौआ का औचक निरीक्षण किया।* *निरीक्षण के दौरान उन्होंने शैक्षणिक व्यवस्था, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, कक्षाओं का संचालन, साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।* *कलेक्टर वानखड़े ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी पढ़ाई लिखाई की जानकारी ली और शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने हेतु शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।* माध्यमिक विद्यालय खड़ौआ में भी बच्चों से वन तो वन चर्चा की,एवं बच्चों के साथ मध्यान भोजन ग्रहण किया... वही कृषि उपज मंडी का निरीक्षण के किसानों से चर्चा की,एवं व्यापारियों को किसानों से दुर्व्यवहार न करने और आढ़त नहीं काटने की हिदायत दी,वही प्रभारी मंडी सचिव को किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित भी किया....
*इंदरगढ़ नगर के सांदीपनि विद्यालय ,कृषि उपज मंडी,एवं माध्यमिक विद्यालय खड़ौआ का दतिया कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण-* इन्दरगढ़/दतिया..... *कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने आज शुक्रवार को इंदरगढ़ नगर के दतिया रोड स्थित सांदीपनि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,कृषि उपज
मंडी एवं माध्यमिक विद्यालय खड़ौआ का औचक निरीक्षण किया।* *निरीक्षण के दौरान उन्होंने शैक्षणिक व्यवस्था, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, कक्षाओं का संचालन, साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।* *कलेक्टर वानखड़े ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी पढ़ाई
लिखाई की जानकारी ली और शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने हेतु शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।* माध्यमिक विद्यालय खड़ौआ में भी बच्चों से वन तो वन चर्चा की,एवं बच्चों के साथ मध्यान भोजन ग्रहण किया... वही कृषि उपज मंडी
का निरीक्षण के किसानों से चर्चा की,एवं व्यापारियों को किसानों से दुर्व्यवहार न करने और आढ़त नहीं काटने की हिदायत दी,वही प्रभारी मंडी सचिव को किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित भी किया....
- *इंदरगढ़ नगर के सांदीपनि विद्यालय ,कृषि उपज मंडी,एवं माध्यमिक विद्यालय खड़ौआ का दतिया कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण-* इन्दरगढ़/दतिया..... *कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने आज शुक्रवार को इंदरगढ़ नगर के दतिया रोड स्थित सांदीपनि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,कृषि उपज मंडी एवं माध्यमिक विद्यालय खड़ौआ का औचक निरीक्षण किया।* *निरीक्षण के दौरान उन्होंने शैक्षणिक व्यवस्था, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, कक्षाओं का संचालन, साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।* *कलेक्टर वानखड़े ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी पढ़ाई लिखाई की जानकारी ली और शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने हेतु शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।* माध्यमिक विद्यालय खड़ौआ में भी बच्चों से वन तो वन चर्चा की,एवं बच्चों के साथ मध्यान भोजन ग्रहण किया... वही कृषि उपज मंडी का निरीक्षण के किसानों से चर्चा की,एवं व्यापारियों को किसानों से दुर्व्यवहार न करने और आढ़त नहीं काटने की हिदायत दी,वही प्रभारी मंडी सचिव को किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित भी किया....4
- युवा नेता मुकुल पाराशर के नेतृत्व में पूर्व गृहमंत्री मिश्रा का हुआ भव्य स्वागत1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- आज लोकसभा में भिंड रेलवे स्टेशन को राजधानी दिल्ली एवं भोपाल से सीधी रेल कनेक्टिविटी प्रदान करने का विषय प्रमुखता से उठाया। यह पहल क्षेत्र के नागरिकों की यात्रा सुविधा, व्यापारिक गतिविधियों और समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।1
- apne mitra roos ke Rastrapati bharat arahe hai jay hind 🇮🇳🚩1
- दारू मत पिया करो भाई रात में लुगाई ने बहुत मारा भाई#🥰😄🤪🤣#हंसते मुस्कुराते रहो कमेंट करते रहो भाई1
- दो बच्चों की मां ने देवर से शादी के लिए पति की करवा दी हत्या, बचने के लिए आत्महत्या का रूप देने की कोशिश UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित ठाकुरद्वारा में एक महिला ने चचेरे देवर से प्रेम प्रसंग में पति की हत्या करा दी। आरोपित महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।1
- *इंदरगढ़ पुलिस एवं प्रशासन ने संयुक्त रूप से निकाला नगर में फ्लैग मार्च* इंदरगढ़ नगर में कल 6 दिसंबर को आजाद पार्टी के कार्यक्रम को लेकर किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द प्रभावित न हो, इसी विषय को लेकर इंदरगढ़ पुलिस एवं जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला इस दौरान एस डी एम सेवढ़ा अशोक अवस्थी, तहसीलदार इंदरगढ़ दीपक यादव,रक्षित निरीक्षक दतिया,नगर निरीक्षक इंदरगढ़ गौरव शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा।1