Shuru
Apke Nagar Ki App…
Uttar Pradesh Deva Sharif bishanpur chauki kachra area Kai Salon se banaa hai Bimari ka ghar bishanpur Chowki pin code 225301
D Dongri
Uttar Pradesh Deva Sharif bishanpur chauki kachra area Kai Salon se banaa hai Bimari ka ghar bishanpur Chowki pin code 225301
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन बाराबंकी में आपातकालीन स्थिति से बचाव एवं जागरूकता हेतु रिज़र्व पुलिस लाइन, बाराबंकी में “ब्लैक आउट मॉक ड्रिल” पुलिस अधीक्षक बाराबंकी1
- Uttar Pradesh Deva Sharif bishanpur chauki kachra area Kai Salon se banaa hai Bimari ka ghar bishanpur Chowki pin code 2253014
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन बाराबंकी में आपातकालीन स्थिति से बचाव एवं जागरूकता हेतु रिज़र्व पुलिस लाइन, बाराबंकी में “ब्लैक आउट मॉक ड्रिल” अभ्यास के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी की बाइट1
- Post by Mithun1
- hamare Desh ki halat ISI tarah hai1
- स्वर्ण के लिए कोई अच्छा काम तो किसी भी पार्टी ने नहीं किया जिस पार्टी पर भरोसा स्वर्ण ने किया वह भी स्वर्ण की दुश्मन है कोई माने या ना माने कोई यह काम ऐसा बता दे कोई की जो स्वर्ण के हित में हो एक कलयुग है जनाब इस पर हंड्रेड परसेंट अपने आप पर नहीं भरोसा इंसान कर सकता पार्टी तो फिर भाजपा पर कैसे कर सकते हैं जिसमें अगर ब्राह्मण विधायक सांसद बैठक कर लेते हैं तो बीजेपी में मिर्च लग जाती है सबको कुर्सी चाहिए कोई भी पार्टी हो ब्राह्मण ठाकुर बस भाड़ में जाए सबको दलित और मुस्लिम के तलवे चाटने हैं और कुछ नहीं1
- सदरुद्दीनपुर में सफाई व्यवस्था चौपट, नालियां जाम, सड़क पर बह रहा गंदा पानी बाराबंकी। बाराबंकी जनपद के मसौली विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत सदरुद्दीनपुर गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार कई महीनों से नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण नालियां पूरी तरह जाम हो गई हैं, जिससे गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नालियों के अवरुद्ध होने से गांव में गंदगी फैल रही है, बदबू के साथ-साथ संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी और सफाई कर्मचारी इस गंभीर समस्या से पूरी तरह बेखबर बने हुए हैं। ग्रामीण अशफाक, जतिन, बृजेश, रामानंद और मुन्ना ने बताया कि गांव की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नालियां पूरी तरह जाम हैं और मजबूरी में कई बार ग्रामीणों को खुद ही नालियों की सफाई करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में नियमित सफाई कराई जाए, अन्यथा वे इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे। एक ओर जहां योगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों और गलियों को स्वच्छ रखने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं सदरुद्दीनपुर गांव में इसकी हकीकत बिल्कुल उलट नजर आ रही है। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में जब मसौ ली के खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने वही रटा-रटाया आश्वासन देते हुए कहा कि “जल्द ही गांव की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा।” अब देखना यह होगा कि यह आश्वासन सिर्फ कागजों तक सीमित रहता है या वास्तव में गांव को गंदगी से निजात मिलती है।1
- जनपद बाराबंकी साइबर थाना व महिला थाना द्वारा विद्यार्थियों को साइबर एवं महिला अपराध के सम्बन्ध में जागरूक किया गया- आज दिनांक 23.01.2026 को अमर उजाला दोस्त पुलिस कार्यक्रम के तहत जीआईसी कॉलेज के विद्यार्थियों को महिला थाना द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति फेज- 05” के दृष्टिगत एवं विद्यार्थियों को महिला थाना पर बुलाकर पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराते हुए होने वाले महिला संबंधी अपराधों/महिला हिंसा से सम्बन्धित शिकायतों के निवारण हेतु 1. वीमेन पावर लाइन (1090) 2. पुलिस आपातकालीन सेवा (112) 3. सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) 4. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) 5. वन स्टाप सेन्टर (181) 6. साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) 7. स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102) 8. एम्बुलेन्स सेवा (108) के सम्बन्ध में बताया गया। साथ ही साइबर अपराध/धोखाधड़ी से बचने के उपायों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई।1