Shuru
Apke Nagar Ki App…
अमेरिका की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के चार छात्रों ने ऐसा रोबोट बनाया है जो रुबिक क्यूब को सिर्फ़ 0.103 सेकंड में सुलझा देता है। इंसानी पलक झपकने में 0.2 से 0.3 सेकंड लगते हैं,यानि यह रोबोट क्यूब को आंख झपकने से भी तेज़ हल कर देता है। ये तकनीक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.via: @lifeatpurdue#RubiksCube #Technology #Viral #Explore #Innovation #Robot #AI
द संक्षेप
अमेरिका की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के चार छात्रों ने ऐसा रोबोट बनाया है जो रुबिक क्यूब को सिर्फ़ 0.103 सेकंड में सुलझा देता है। इंसानी पलक झपकने में 0.2 से 0.3 सेकंड लगते हैं,यानि यह रोबोट क्यूब को आंख झपकने से भी तेज़ हल कर देता है। ये तकनीक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.via: @lifeatpurdue#RubiksCube #Technology #Viral #Explore #Innovation #Robot #AI
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा पिल्ला सेब नहीं काट पाता। यह देखकर उसकी माँ खुद सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट देती है, ताकि बच्चा आसानी से खा सके। माँ की यह ममता और बिना कहे किया गया प्यार लोगों का दिल जीत रहा है और हर किसी को अपनी माँ की याद दिला रहा है। #MothersLove #UnconditionalLove #DogMom #PuppyLove #PureLove #EmotionalVideo #ViralReels #AnimalLove #HeartTouching1
- सुशासन सप्ताह अंतर्गत ग्राम छतौना मे जिला स्तरीय शिविर में ग्रामीणों को मिला योजनाओं का सीधा लाभ अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ बुधवार की शाम 5:50 पर पी आर ओ द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आज बुधवार को छतौना ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर अभियान से ग्रामीणों को सीधे लाभ मिल रहा है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। ऐसे शिविरों के माध्यम से आसपास के 10-15 गांव के लोगों को एक ही स्थान पर योजनाओं की जानकारी, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की सुविधा दी जा रही है। शिविर में छतौना सहित आसपास के 10 गांव के करीब सैकड़ों ग्रामीणों ने शामिल होकर योजनाओं का लाभ उठाया।़ इस दौरान अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र के नए भवन का भी लोकार्पण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर अभियान से ग्रामीणों को सीधे लाभ मिल रहा है। पंचायत, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो रहा है और शासन की योजनाएं धरातल पर दिखाई दे रही हैं। कलेक्टर ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि वर्षा जल को गांव और खेतों में रोकना समय की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीणों से नशामुक्ति और साइबर ठगी से सतर्क रहने की भी अपील की। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों का अन्नप्रासन एवं गर्भवती महिलाओं के लिए गोदभराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राही मूलक योजना के तहत सामग्री का वितरण कर लोगों को लाभान्वित किया गया। *योजना से बदली जिंदगी -* समाज कल्याण विभाग द्वारा बेलमुंडी निवासी दिव्यांग श्री प्रसाद कंेवट को मोटराइज्ड ट्राइसिकल और बैसाखी प्रदान की गई। अब तक उन्हें आवागमन और दैनिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। ट्राइसिकल मिलने से वे आत्मनिर्भर महसूस कर रहे हैं और रोजमर्रा के काम स्वयं कर पाएंगे। इसी तरह श्री संतोष कुमार लास्कर को भी मोटराइज्ड ट्राइसिकल एवं छड़ी प्रदान की गई। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, तखतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माधवी संतोष वस्त्रकार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अंबिका विनोद साहू, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती राधिका राकेश कौशिक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।1
- kon kon ge raha ji dekhe la1
- *भारी वाहनों के बोझ से कभी भी गिर सकता है गेमनपुल, पुलिस व खनिज विभाग, परिवहन विभाग की मिली भगत से भारी वाहनों को दिया जा रहा है प्रवेश, हर बार जाम की स्थिति,,,,, भारी वाहन प्रवेश निषेध नियम का पालन नहीं, क्या बड़ी दुर्घटना के बाद किसी की मौत पर जागेगा प्रशासन,,,,,1
- Post by Tamrakar Autoparts1
- Breaking News Chhattisgarh: सक्ती अस्पताल में आत्मदाह की घटना से हड़कंप https://youtube.com/shorts/qSJ4_0MLVXg?si=gXnVZBgc8hbPqQGi1
- https://youtu.be/NQ-XpTO8tkU?si=YaHB7 vmuqemjw8p41
- चकरभाठा थाना क्षेत्र की 23 वर्षीय युवती बिन बताएं घर से हुई फरार परिजनों ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगलवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचक उम्र 53 वर्षीय पिता ने हमराह अपनी भांजा के साथ मंगलवार की रात 9.30 बजे थाना उपस्थित आकर मौखिक सूचना दर्ज कराया कि इसकी लड़की उम्र 23 साल पता थाना चकरभाठा छेत्र जिला बिलासपुर की मंगलवार दिनांक 23.12.2025 की सुबह करीबन 07.00 बजे प्रार्थी के घर से बिना बताये कही चली गयी है जिसका आस पास पता तलास किये कोई पता नहीं चला है जो अभी तक घर वापस नहीं आई है जिसका हुलिया कद 5 फिट 2 इंच रंग गोरी चेहरा गोल बाल काला लम्बा भाषा-हिन्दी, छत्तीसगढ़ी बोलती है स्नातक पढ़ाई की है। काला रंग टीसर्ट नीला रंग जींस पहनी है। सूचक की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 88/2025 कायम कर पतासाजी में लिया गया एवं गुम इसान कायमी की सूचना जरिये RM सर्व थाना चौकी प्रभारी DCRB को भेजी जाती है इस घटना को लेकर एक चीज तो साफ है की यूवती अब बालिक हो चुकी है जिसे अपने जिंदगी के निर्णय लेने का अधिकार है अगर वह किसी अन्य पुरुष के साथ भाग कर प्रेम विवाह कर लेती है तो पुलिस भी युवाती को ढूंढ कर परिजनों को सुपुर्द नहीं कर पाएगी आमतौर पर देखा गया है कि घर में गरीबी लाचारी एवं शारबी पिता के रोज के लड़ाई झगडे से परेशान यूवक युवातिया घर की आवयवस्थाओ से परेशान हों कर घर से भाग कर प्रेम विवाह कर लेते है अगर कन्या नाबालिक है तो पुलिस किसी तरह उसे ढूंढ कर परिजनों को तो सुपुर्द कर देती है लेकिन युवकों को बेवजह जेल की हवा खानी पड़ती है1