ग्राम पोड़ी के नीम चौक के पास सड़क पर खेल रहे 6 वर्षीय बालक को मोटर साइकिल ने मारी जोर दार टक्कर बिल्हा थाना में मामला दर्ज सौमवार की रात 10 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पार्थी तरूण घोसले पिता शंकर घोसले उम्र 21 वर्ष साकिन पोडी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ने सोमवार की साम 4 बजे के करीब बिल्हा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मै ग्राम पोडी में रहता हूं रोजी मजदुरी का काम करता हूं दिनांक 26/10/2025 को शाम करीबन 04.00 बजे मै घर मे था, मेरा छोटा भाई आदित्य घोसले उम्र 06 वर्ष गांव के नीम चौक के पास खेल रहा था, कि मेरे गांव के लालू उर्फ दिनेश कोसले मेरे घर मे आकर मुझे बताया कि तुम्हारा छोटा भाई आदित्य घोसले का नीम चौक के पास एक्सीडेंट हो गया है, तब मै तथा मेरे पिता जी शंकर घोसले के साथ जाकर देखा तो मेरा छोटा भाई रोड के किनारे गिरा पडा था जिसके सिर, दोनो हाथ, पैर मे चोंट लगा था, वहां पर उपस्थित मेरा भतीजा लक्ष्मी टण्डन ने बताया कि मोटर सायकल हीरो स्लेपडण्डर प्लस क्रमांक सी जी 10 बी क्यू 4082 का चालक अपने मोटर सायकल को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हथनी तरफ से ग्राम बिटकुली जाते हुए आया और तुम्हारे भाई आदित्य घोसले को गांव के नीम चौक के पास ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है बताया, तब मै अपने भाई को ईलाज कराने बिल्हा अस्पताल लाया जहां से डॉक्टर साहब के द्वारा बिलासपुर रिफर करने पर हम लोग शिशु भवन अस्पताल बिलासपुर में ले जाकर भर्ती किया हूं घटना को लालू उर्फ दिनेश कोसले, लक्ष्मी टण्डन, परसराम घृतलहरे लोग देखें सुने है बाद में सोमवार को थाना रिपोर्ट करने आया हॅू, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाए पार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 281, 125 ए भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
ग्राम पोड़ी के नीम चौक के पास सड़क पर खेल रहे 6 वर्षीय बालक को मोटर साइकिल ने मारी जोर दार टक्कर बिल्हा थाना में मामला दर्ज सौमवार की रात 10 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पार्थी तरूण घोसले पिता शंकर घोसले उम्र 21 वर्ष साकिन पोडी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ने सोमवार की साम 4 बजे के करीब बिल्हा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मै ग्राम पोडी में रहता हूं रोजी मजदुरी का काम करता हूं दिनांक 26/10/2025 को शाम करीबन 04.00 बजे मै घर मे था, मेरा छोटा भाई आदित्य घोसले उम्र 06 वर्ष गांव के नीम चौक के पास खेल रहा था, कि मेरे गांव के लालू उर्फ दिनेश कोसले मेरे घर मे आकर मुझे बताया कि तुम्हारा छोटा भाई आदित्य घोसले का नीम चौक के पास एक्सीडेंट हो गया है, तब मै तथा मेरे पिता जी शंकर घोसले के साथ जाकर देखा तो मेरा छोटा भाई रोड के किनारे गिरा पडा था जिसके सिर, दोनो हाथ, पैर मे चोंट लगा था, वहां पर उपस्थित मेरा भतीजा लक्ष्मी टण्डन ने बताया कि मोटर सायकल हीरो स्लेपडण्डर प्लस क्रमांक सी जी 10 बी क्यू 4082 का चालक अपने मोटर सायकल को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हथनी तरफ से ग्राम बिटकुली जाते हुए आया और तुम्हारे भाई आदित्य घोसले को गांव के नीम चौक के पास ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है बताया, तब मै अपने भाई को ईलाज कराने बिल्हा अस्पताल लाया जहां से डॉक्टर साहब के द्वारा बिलासपुर रिफर करने पर हम लोग शिशु भवन अस्पताल बिलासपुर में ले जाकर भर्ती किया हूं घटना को लालू उर्फ दिनेश कोसले, लक्ष्मी टण्डन, परसराम घृतलहरे लोग देखें सुने है बाद में सोमवार को थाना रिपोर्ट करने आया हॅू, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाए पार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 281, 125 ए भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
- MKMahendra Kumar pathariBilha, Bilaspur👏on 18 November
- UUser3867Chhattisgarh😂on 2 November
- दगोरी पावर प्लांट से निकाले गए मजदूरों की बहाली को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना करेगी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन- बैठक मे लिया गया निर्णय आज रविवार की शाम 6:28 पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक अनिल कुमार पाली जी से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर। बिल्हा ब्लॉक के दगोरी गांव में स्थित नोवा पावर प्लांट से बिना कारण निकाले गए मजदूरों को पुनः काम पर रखने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों और गांव के युवाओं के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किये जाने की सूचना आज दगौरी मे रविवार की साम 5 बजे हुवे बैठक दी गई। संगठन का कहना है कि मजदूरों को अचानक काम से निकालना न केवल अमानवीय है बल्कि श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन भी है। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला संयोजक अनिल कुमार पाली ने आज बैठक कर बताया कि लंबे समय से पावर प्लांट में कार्यरत मजदूरों को बिना पूर्व सूचना और बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बाहर कर दिया गया, जिससे उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। संगठन ने प्रबंधन से तत्काल मजदूरों को वापस काम पर रखने की मांग की है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलू ठाकुर ने कहा कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से जिला प्रशासन और श्रम विभाग का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया जाएगा। यदि मजदूरों की मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने स्पष्ट किया है कि वह मजदूरों के हक और सम्मान की लड़ाई सड़क से लेकर प्रशासनिक स्तर तक पूरी मजबूती से लड़ेगी, जिसके लिए गांव के लोगों के साथ मिल कर बहुत जल्द एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा, जिसमे प्रदेश भर से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी सेनानी एकत्रित होंगे।1
- बिकाऊ जमीन है सम्पर्क 92382100141
- Post by Pradeep Maheshwari2
- जांजगीर चांपा महा आरती क्रम भगवती मानव कल्याण संगठन जीवन के हर समस्याओं का समाधान लोग पाते हैं लाखों करोड़ों लोगों ने 1 घंटे की आरती से जीवन घर समस्याओं का निवारण पाया है आप भी पाना चाहते हैं अवश्य सम्मिलित हूं बीमा तालाब महीने का दूसरा रविवार जय गुरुवर जय माता की 🙏🙏1
- एक ब्राम्हण क्या कहा संत रामपाल जी महाराज जी के बारे मे1
- *✰संत रामपाल जी महाराज को मिला "किसान मसीहा सम्मान"✰* पूरी वीडियो अवश्य देखिए *SA NEWS* YouTube Channel पर #पूर्ण_गुरु_से_होगा_मोक्ष True Guru Sant Rampal Ji1
- खुद को शेर समझने वाला चूहे की तरह डर कर माफी मांगने लगा।1
- ग्राम मुरु में 29 वर्षीय विवाहिता ने अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या हिर्री पुलिस मामले की जांच में जुटी आज रविवार की सुबह 11:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक/ मृतिका का नाम - नीता पटेल पति टीकाराम पटेल उम्र 29 साल साकिन मुरू थाना हिरीं जिला बिलासपुर सूचक पति टीकाराम पटेल पिता मोतीलाल पटेल उम्र 30 साल साकिन मुरू थाना हिरीं जिला बिलासपुर का हमराह कुंवर लाल पटेल पिता सहसराम पटेल उम्र 52 साल एवं ग्राम कोटवार हरिदास मानिकपुरी साकिनान मुरू थाना हिरीं का शनिवार की साम 5 बजे थाना उपस्थित आकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि इसकी शादी सन 2015 में सामाजिक रीति रिवाज से ग्राम तुरकाडीह निवासी नीता पटेल के साथ हुआ था दोनों के दाम्पत्य जीवन से दो बच्चे लव पटेल 09 साल एवं पवन कुमार पटेल 07 साल का है सूचक शनिवार दिनांक 13/12/2025 को दोपहर करीबन 01 बजे किराना दुकान का सामान लेने चकरभाठा मार्केट गया था पत्नी नीता पटेल घर में थी सूचक करीबन 03.00 बजे सामान लेकर घर वापस आया और अपने रूम का दरवाजा को खोलकर देखा, नहीं खुला तो पीछे आकर खिडकी में लगे परदा को हटाकर देखा तो सूचक की पत्नी फांसी के फंदे पर लटके दिख रही थी उसके बाद सामने की दरवाजा को धक्का मारकर खोलकर अंदर जाकर देखा तो रोशनदान के ग्रील में लाल गुलाबी रंग के साड़ी के किनारे को फाड़ कर रस्सी नुमा फंदा बना कर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी मृतिका की तबीयत कुछ दिनो से खराब थी जिसका ईलाज चल रहा था मेरी पत्नी नीता पटेल के द्वारा साडी का फंदा बनाकर कमरा के रोशनदान में फांसी लगाकर आत्महत्या करने से मृत्यु होना प्रतीत होता है कि सूचक की सूचना पर मर्ग क्रमांक 51/2025 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है फिलहाल घटना के बाद शनिवार को पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर बिल्हा के चिर घर भिजवा दिया था जिसके शव का आज रविवार को 11 बजे से पीएम करवाने की कार्यवाही की जा रही हैं एवं महिला ने किस वजह से आत्महत्या की है इसकी जांच जारी है फिलहाल पति का कहना है की की मृतिका नीता की तबीयत कुछ दिनों से काफी खराब चल रहे थी जिसका इलाज भी चल रहा था सायद इस वजह से उसने आत्महत्या की हैं हिर्री पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई हैं1