चैनल: Upnewstv24 रिपोर्टर: सरफराज अहमद खान विषय: कल (20 जनवरी) को मनाए जाने वाले 36वें शहीद दिवस की तैयारी/जानकारी YouTube न्यूज़ स्क्रिप्ट: कल याद किए जाएंगे अमर शहीद (दृश्य 1: एंकर ऑन कैमरा) एंकर (सरफराज): नमस्कार, आदाब। आप देख रहे हैं यूपी न्यूज़ टीवी 24 और मैं हूँ सरफराज अहमद खान। आजादी की लड़ाई में पूरनपुर के वीरों का खून भी इस मिट्टी में मिला है। कल यानी 20 जनवरी का दिन पूरनपुर के ग्राम मुजफ्फरनगर के लिए बेहद खास और भावुक होने वाला है। कल यहाँ उन दो महान क्रांतिकारियों को याद किया जाएगा, जिन्होंने 1937 में अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी थी। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अमर शहीद नत्थू लाल और माखन लाल जी की। कल उनकी स्मृति में 36वां शहीद दिवस मनाया जाएगा। (वॉयस ओवर - 1: इतिहास और फ्लैशबैक) (विजुअल्स: गांव का दृश्य, पुराना स्मारक, या शहीदों के पुराने स्केच/फोटो) VO: इतिहास गवाह है कि 20 जनवरी 1937 को मुजफ्फरनगर के वीर सपूत नत्थू लाल और माखन लाल ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनकी शहादत ने उस वक्त अंग्रेजी शासन की नींव हिला दी थी। कल, यानी 20 जनवरी को, उनके इस बलिदान को 89 साल पूरे हो जाएंगे (घटना को), और उनकी याद में कल गांव में 36वां शहीद दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। (वॉयस ओवर - 2: कल के कार्यक्रम की जानकारी) (विजुअल्स: कार्यक्रम स्थल पर टेंट लगते हुए या सफाई करते हुए विजुअल्स, या पिछले साल की फुटेज) VO: इस मौके पर कल ग्राम मुजफ्फरनगर में भव्य कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में ग्रामीण कल यहाँ इकट्ठा होंगे और अपने नायकों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। नई पीढ़ी को अपने इतिहास से रूबरू कराने के लिए यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है। (दृश्य 3: एंकर ऑन कैमरा - निष्कर्ष) एंकर (सरफराज): तो कल पूरा मुजफ्फरनगर "इंकलाब जिंदाबाद" और "शहीद नत्थू लाल-माखन लाल अमर रहें" के नारों से गूंजेगा। यूपी न्यूज़ टीवी 24 की टीम भी कल वहां मौजूद रहेगी और आपको दिखाएगी शहीदों के सम्मान की हर तस्वीर। कैमरामैन रिसांतु अग्रवाल के साथ, मैं सरफराज अहमद खान, यूपी न्यूज़ टीवी 24, पूरनपुर।
चैनल: Upnewstv24 रिपोर्टर: सरफराज अहमद खान विषय: कल (20 जनवरी) को मनाए जाने वाले 36वें शहीद दिवस की तैयारी/जानकारी YouTube न्यूज़ स्क्रिप्ट: कल याद किए जाएंगे अमर शहीद (दृश्य 1: एंकर ऑन कैमरा) एंकर (सरफराज): नमस्कार, आदाब। आप देख रहे हैं यूपी न्यूज़ टीवी 24 और मैं हूँ सरफराज अहमद खान। आजादी की लड़ाई में पूरनपुर के वीरों का खून भी इस मिट्टी में मिला है। कल यानी 20 जनवरी का दिन पूरनपुर के ग्राम मुजफ्फरनगर के लिए बेहद खास और भावुक होने वाला है। कल यहाँ उन दो महान क्रांतिकारियों को याद किया जाएगा, जिन्होंने 1937 में अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी थी। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अमर शहीद नत्थू लाल और माखन लाल जी की। कल उनकी स्मृति में 36वां शहीद दिवस मनाया जाएगा। (वॉयस ओवर - 1: इतिहास और फ्लैशबैक) (विजुअल्स: गांव का दृश्य, पुराना स्मारक, या शहीदों के पुराने स्केच/फोटो) VO: इतिहास गवाह है कि 20 जनवरी 1937 को मुजफ्फरनगर के वीर सपूत नत्थू लाल और माखन लाल ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनकी शहादत ने उस वक्त अंग्रेजी शासन की नींव हिला दी थी। कल, यानी 20 जनवरी को, उनके इस बलिदान को 89 साल पूरे हो जाएंगे (घटना को), और उनकी याद में कल गांव में 36वां शहीद दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। (वॉयस ओवर - 2: कल के कार्यक्रम की जानकारी) (विजुअल्स: कार्यक्रम स्थल पर टेंट लगते हुए या सफाई करते हुए विजुअल्स, या पिछले साल की फुटेज) VO: इस मौके पर कल ग्राम मुजफ्फरनगर में भव्य कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में ग्रामीण कल यहाँ इकट्ठा होंगे और अपने नायकों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। नई पीढ़ी को अपने इतिहास से रूबरू कराने के लिए यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है। (दृश्य 3: एंकर ऑन कैमरा - निष्कर्ष) एंकर (सरफराज): तो कल पूरा मुजफ्फरनगर "इंकलाब जिंदाबाद" और "शहीद नत्थू लाल-माखन लाल अमर रहें" के नारों से गूंजेगा। यूपी न्यूज़ टीवी 24 की टीम भी कल वहां मौजूद रहेगी और आपको दिखाएगी शहीदों के सम्मान की हर तस्वीर। कैमरामैन रिसांतु अग्रवाल के साथ, मैं सरफराज अहमद खान, यूपी न्यूज़ टीवी 24, पूरनपुर।
- Post by संदीप निडर1
- SPECIAL FEATURE | “हत्या या वध?" - दिल्ली से जयपुर तक खून से सने बोरे और हाथ के निशान - देशभर में सवाल और बेचैनी1
- Post by Raunak Ali Ansari1
- गर्लफ्रेंड की लाश के साथ 2 दिन सोया रिटायर्ड रेलकर्मी1
- शाहजहाँपुर। मोबाइल टावरों से लीथियम बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। थाना रोजा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर करीब 10.80 लाख रुपये कीमत की 18 लीथियम बैटरियां व एक ईको कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल टावरों से बैटरियां चोरी करते थे। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।1
- प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई - डीएम शाहजहाँपुर, 19 जनवरी। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में नारकोटिक्स विभाग की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाहियों, शराब एवं अन्य अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए सतत एवं प्रभावी अभियान चलाया जाए।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ सुधीर शर्मा पर बडी करवाई विरोधी खुश। परीक्षा छोड़ कर गया। सूत्र।1
- FIR hogi Anuj Chaudhari ke khilaf1
- Post by Raunak Ali Ansari1