Shuru
Apke Nagar Ki App…
संदीप निडर
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- कस्बा भुता क्षेत्र के गांव ककरा कला में जिला पंचायत द्वारा निर्मित एक नाला अधूरा छोड़ दिए जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धार्मिक स्थल पर गंदा पानी जमा होने और गंदगी फैलने से श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में कठिनाई हो रही है। शिवलिंग के चारों ओर गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं को कीचड़ से होकर जल चढ़ाने के लिए जाना पड़ता है। इस स्थिति के कारण ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।1
- पीलीभीत: 23 जनवरी को शाम 6 बजे होगा 'ब्लैक आउट', हवाई हमले से बचाव का होगा मॉक ड्रिल पीलीभीत (19 जनवरी, 2026): नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जनपद में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को परखने के लिए 'ब्लैक आउट' मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को गांधी सभागार में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में इस मॉक ड्रिल की रूपरेखा तय की गई। ड्रमण्ड कॉलेज में सजेगा तैयारियों का मैदान बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 23 जनवरी 2026 को शाम 6:00 बजे ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज में नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा वृहद मॉक ड्रिल की जाएगी। इसमें आपदा प्रबंधन (DDMA), SDRF, अग्निशमन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से हिस्सा लेंगे। सायरन बजते ही थम जाएगी बिजली, सुरक्षित स्थानों पर जाएंगे लोग जिलाधिकारी ने मॉक ड्रिल के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं के संबंध में कड़े निर्देश जारी किए हैं: चेतावनी सायरन: हवाई हमले की चेतावनी के तौर पर 2 मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन बजाया जाएगा। ब्लैक आउट: सायरन बजते ही निर्धारित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों या शेल्टरों में शरण लेने का अभ्यास कराया जाएगा। ऑल क्लियर सिग्नल: खतरा टलने के बाद 'ऑल क्लियर' की ध्वनि में पुनः सायरन बजाया जाएगा। बचाव कार्य: हमले के बाद लगी आग को बुझाने के लिए फायर एक्सटिंगुशर और फायर टेंडर का प्रयोग, मलबे में फंसे लोगों को निकालना और घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देकर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाने का प्रदर्शन होगा। स्वयंसेवकों की होगी मुख्य भूमिका जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इस पूरी प्रक्रिया में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों और आपदा मित्रों को सक्रिय रूप से शामिल किया जाए। यह अभ्यास युद्ध या आपदा जैसी स्थितियों में जान-माल की सुरक्षा और विभागों के बीच तालमेल को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित अधिकारी: इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सहित सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।3
- Gujarat Jamnagar Pakistan ki top yah jab Jung hui thi tab Hindustan jita tha to to Apne interview mein Kari thi1
- Post by Raunak Ali Ansari1
- अधूरे नाले से धार्मिक स्थल पर जलभराव। ककरा कला में गंदगीहोने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी।2
- चैनल: Upnewstv24 रिपोर्टर: सरफराज अहमद खान विषय: कल (20 जनवरी) को मनाए जाने वाले 36वें शहीद दिवस की तैयारी/जानकारी YouTube न्यूज़ स्क्रिप्ट: कल याद किए जाएंगे अमर शहीद (दृश्य 1: एंकर ऑन कैमरा) एंकर (सरफराज): नमस्कार, आदाब। आप देख रहे हैं यूपी न्यूज़ टीवी 24 और मैं हूँ सरफराज अहमद खान। आजादी की लड़ाई में पूरनपुर के वीरों का खून भी इस मिट्टी में मिला है। कल यानी 20 जनवरी का दिन पूरनपुर के ग्राम मुजफ्फरनगर के लिए बेहद खास और भावुक होने वाला है। कल यहाँ उन दो महान क्रांतिकारियों को याद किया जाएगा, जिन्होंने 1937 में अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी थी। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अमर शहीद नत्थू लाल और माखन लाल जी की। कल उनकी स्मृति में 36वां शहीद दिवस मनाया जाएगा। (वॉयस ओवर - 1: इतिहास और फ्लैशबैक) (विजुअल्स: गांव का दृश्य, पुराना स्मारक, या शहीदों के पुराने स्केच/फोटो) VO: इतिहास गवाह है कि 20 जनवरी 1937 को मुजफ्फरनगर के वीर सपूत नत्थू लाल और माखन लाल ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनकी शहादत ने उस वक्त अंग्रेजी शासन की नींव हिला दी थी। कल, यानी 20 जनवरी को, उनके इस बलिदान को 89 साल पूरे हो जाएंगे (घटना को), और उनकी याद में कल गांव में 36वां शहीद दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। (वॉयस ओवर - 2: कल के कार्यक्रम की जानकारी) (विजुअल्स: कार्यक्रम स्थल पर टेंट लगते हुए या सफाई करते हुए विजुअल्स, या पिछले साल की फुटेज) VO: इस मौके पर कल ग्राम मुजफ्फरनगर में भव्य कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में ग्रामीण कल यहाँ इकट्ठा होंगे और अपने नायकों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। नई पीढ़ी को अपने इतिहास से रूबरू कराने के लिए यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है। (दृश्य 3: एंकर ऑन कैमरा - निष्कर्ष) एंकर (सरफराज): तो कल पूरा मुजफ्फरनगर "इंकलाब जिंदाबाद" और "शहीद नत्थू लाल-माखन लाल अमर रहें" के नारों से गूंजेगा। यूपी न्यूज़ टीवी 24 की टीम भी कल वहां मौजूद रहेगी और आपको दिखाएगी शहीदों के सम्मान की हर तस्वीर। कैमरामैन रिसांतु अग्रवाल के साथ, मैं सरफराज अहमद खान, यूपी न्यूज़ टीवी 24, पूरनपुर।1
- Post by मनोज गंगवार1
- Post by संदीप निडर1