Shuru
Apke Nagar Ki App…
पीर बाबा बायपास में हुआ एक्सीडेंट कटनी
Anurag jaiswal
पीर बाबा बायपास में हुआ एक्सीडेंट कटनी
- User10254Damoh, Madhya Pradesh🤝on 24 August
- Arun VishwakarmaBahoriband, Katni👏on 24 August
- Jonty LakheraBina😡on 24 August
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- 🐆 जबलपुर में तेंदुए की दहशत: GCF फैक्ट्री क्वार्टर्स के पास CCTV में कैद हुआ मूवमेंट, रेस्क्यू टीम तैनात * 📍 जबलपुर | ✍️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा | 📰 Sach Tak Patrika News * जबलपुर शहर में तेंदुओं की बढ़ती मौजूदगी एक बार फिर चिंता का कारण बन गई है। शहर के GCF (गन कैरिज फैक्ट्री) फैक्ट्री क्वार्टर्स क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट सामने आया है, जो 📹 CCTV कैमरे में कैद हुआ है। फुटेज सामने आने के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल बन गया है। --- 📹 CCTV में कैद हुआ तेंदुआ, तड़के दिखी हलचल प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेंदुए का यह मूवमेंट 🕓 सुबह 4:08 बजे और 5:23 बजे के बीच रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो फुटेज में तेंदुआ रिहायशी इलाके की सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वही क्षेत्र है, जहाँ 🏠 GCF फैक्ट्री के क्वार्टर्स स्थित हैं और बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं। --- 🏫 स्कूल के पास तेंदुआ, बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जिस इलाके में तेंदुआ दिखाई दिया, वहीं 📚 विद्यानगर स्कूल भी मौजूद है। ऐसे में सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और स्थानीय रहवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है। कई परिवारों ने बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। --- 🌲 वन विभाग अलर्ट, रेस्क्यू टीम मौके पर तेंदुए की सूचना मिलते ही वन विभाग सतर्क हो गया। 👮♂️ DFO ऋषि मिश्र ने बताया कि— ✔️ क्षेत्रीय अमले को अलर्ट कर दिया गया है ✔️ 🚑 रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात कर दी गई है ✔️ CCTV और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर लगातार निगरानी की जा रही है ✔️ फिलहाल तेंदुए का ताजा मूवमेंट नहीं दिखा है, लेकिन पिछले 2–3 दिनों से तेंदुआ इलाके में देखा जा रहा है वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे 🌙 रात और सुबह के समय अनावश्यक बाहर न निकलें। --- 🐕 शहरी इलाकों में तेंदुए क्यों आ रहे हैं? वन विभाग के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में तेंदुओं के आने की सबसे बड़ी वजह 🐕🦺 आवारा कुत्ते (Street Dogs) हैं। DFO ने स्थानीय प्रशासन से कहा है कि जिन इलाकों में तेंदुए का मूवमेंट सामने आया है, वहां से आवारा कुत्तों को हटाने की तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि तेंदुए भोजन की तलाश में शहरों में न आएं। --- 📊 जबलपुर में 30 से अधिक तेंदुओं की मौजूदगी वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार— 🟢 जबलपुर शहर और आसपास के इलाकों में 30 से अधिक तेंदुए सक्रिय हैं 🟢 बीते डेढ़ महीने से लगातार शहरी और ग्रामीण इलाकों में मूवमेंट देखा जा रहा है 🟢 GCF, खमरिया, तिघरा, डुमना, ट्रिपल आईटी और नया गांव जैसे क्षेत्रों में पहले भी तेंदुए दिख चुके हैं वहीं ग्रामीण इलाकों में सिहोरा, मझौली, पाटन और कटंगी से भी तेंदुओं के मूवमेंट की खबरें सामने आ चुकी हैं। --- 😨 स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश लगातार तेंदुओं के दिखाई देने से स्थानीय लोगों में डर के साथ-साथ आक्रोश भी बढ़ रहा है। लोगों का कहना है— ⚠️ रात में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है ⚠️ खेतों और काम पर जाने में डर लग रहा है ⚠️ वन विभाग को जल्द से जल्द तेंदुए को रेस्क्यू करना चाहिए --- 🚓 प्रशासन की तैयारी क्या है? वन विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा— ✔️ गश्त बढ़ाई गई है ✔️ रेस्क्यू टीम अलर्ट मोड पर है ✔️ लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है हालांकि, अभी तक तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ने की कार्रवाई नहीं की गई है। --- ❓ बड़े सवाल जो खड़े होते हैं इस घटना ने कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या शहरी इलाकों में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं? ❓ क्या आवारा कुत्तों की समस्या पर समय रहते कार्रवाई होगी? ❓ क्या तेंदुए को जल्द रेस्क्यू किया जा पाएगा? ❓ क्या भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस योजना बनेगी? --- 📰 Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- छात्राओं द्वारा 112 पर शिकायत की गई युवक ने पहले बनाई वीडियो डरे सहमें युवक द्वारा सुसाइड किया परिजनों ने पुलिस पर लगाया धमकाने का आरोप परिजनों ने पुलिस पर लगाया धमकाने का आरोप1
- बटियागढ़ के गेवलारी पुलिया पर बीती रात गिट्टी से भरा डंपर पलटा तीन की मौत नगर के दो युवाओं की हादसे में मौत होने पर चारों ओर पसरा मातम1
- झखौरा गांव का सवाल: हिंदू नहीं, फिर मस्जिद कैसे? स्थानीय लोगों के बीच उठ रहे सवाल। आपको क्या लगता है—सब सामान्य है या जांच जरूरी? अपनी राय कमेंट में दें। #Satna #Jhakhora #LocalNews #PublicApp #MPUpdates #Sawal1
- *पन्ना, मंगलवार 23 दिसम्बर 2025* पन्ना पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2025 मे 615 गुम मोबाइल फोन (करीबन 01 करोड़ रुपये कीमती) खोजकर किए गये वापस* *पन्ना जिला, मध्य प्रदेश मे CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल रिकवरी के मामले मे 86.02 % रिकवरी रेट के साथ प्रथम स्थान पर मौजूद* *पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन में चलाए गए विशेष अभियान से गुम मोबाइल ‘खोज अभियान’ को मिली उल्लेखनीय सफलता* पन्ना पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए पिछले दो महीनों में कुल 615 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत करीबन 01 करोड़ रुपये है को खोजकर संबंधित आवेदकों को वापस किए गए हैं। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि सी.ई.आई.आर. (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर हासिल की गई। *एसपी पन्ना के निर्देशन में विशेष अभियान* पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन पर गुम मोबाइल से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु साइबर सेल पन्ना एवं सभी थानों में गठित साइबर हेल्पडेस्क को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में टीमों ने कार्यवाही करते हुए विभिन्न राज्यों — उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों से मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए। *विभिन्न थानों द्वारा खोजे गए गुम मोबाइलों की संख्या* अजयगढ़– 52 मोबाइल, अमानगंज– 53 मोबाइल, बृजपुर– 19 मोबाइल, देवेंद्रनगर– 81 मोबाइल, धरमपुर– 11 मोबाइल, गुनौर– 53 मोबाइल, कोतवाली पन्ना– 150 मोबाइल, मंडला– 5 मोबाइल, पवई– 48 मोबाइल, रैपुरा– 23 मोबाइल, सलेहा– 23 मोबाइल, सेमरिया– 37 मोबाइल, शाहनगर– 50 मोबाइल, सुनवानी– 8 मोबाइल *CEIR पोर्टल का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित* एसपी पन्ना द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को CEIR पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग कर गुम मोबाइल की खोज में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही पन्ना पुलिस द्वारा आमजन को भी इस पोर्टल की जानकारी देने एवं इसके माध्यम से शिकायत दर्ज कराने हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाए गये हैं। CEIR पोर्टल एक केंद्रीकृत प्लेटफ़ॉर्म है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति— अपने गुम मोबाइल की शिकायत घर बैठे दर्ज कर सकता है, या नजदीकी थाने में आवेदन देकर भी पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत करा सकता है। पोर्टल में दर्ज शिकायत के आधार पर साइबर सेल व सायबर हेल्पडेस्क टीमें पोर्टल के माध्यम से उसकी लोकेशन ट्रैक कर बरामदगी करती हैं। *सराहनीय योगदान-* इस अभियान में साइबर सेल पन्ना एवं थाना स्तरा पर गठित साइबर हेल्पडेस्क के कर्मचारियों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।4
- *मानपुर नगर में हुआ बाघ का भृमण, भड़ारी नदी में एक ब्यक्ति को किया जखमी ब्यौहारी दुर्गेश कुमार गुप्ता बांधव गढ़ रिजर्व फारेष्ट के टाइगर शहरों में भी भृमण करने लगेहैं, दिनांक 23 - 12 - 2025 मंगलवार को दोपहर मानपुर वार्ड नम्बर 03 (सिगुड़ी) और पटेहरा के बीच निकलने वाली भड़ारी नदी में एक यूवक को जोखिम चोंटिल किया है, जिसकी खबर लगते ही वन एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक मोहल्ले का उमेश कुशवा ने चोंटिल यूवक को बाईक से हॉस्पिटल लेजा रहेथे, तभी रास्ते में मानपुर रेंज मुकेश अहिरवार जी द्वारा यूवक को अपने बुलेरो में लेकर मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एडमिट करवाकर इलॉज चालू करवाया गया, जिसके बाद मानपुर पुलिस, रेंजर एवं एसडीओ ने पूरे स्टॉप के सांथ रात्रि 07 बजे तक टाइगर के ढूंढ़ते रहे, मौके पर ड्रोन कैमरा एवं दो हांथी लगाकर तलास किया जा रहाथा, बड़े मेहनत के बाद घटना स्थल से दूर नामदेव के अरहल खेत में रात्रि तकरीबन 06 45 बजे टाइगर दिखा, जिसे खदेड़ कर कुठुलि - पटेहरा के जंगल क्षेत्र तरफ भड़ारी नदी पार करवाया गया | चोंटिल यूवक भैयालाल पिता दुर्गा कुशवाहा उम्र 25 वर्ष ने बताया कि बस्ती पास पटेहरा रोड भड़ारी नदी पुलिया के पास मैने भैंस लौटाने गया, तभी बाघ ने अंजाने में पीछे से मुह फाड़कर मेरे ऊपर हमला कर दिया, तब मेरे पीठमें पंजा लगाथा, तभी अपने जान को बचाने के लिये मैं बहती नदी के धारमें छलांग लगाकर लेट गया, तब वह बाघ पुनह लौटकर मेरे कंद्धे को अपने जबड़े मे दबेचा, तब में गुहार लगाकर जोर से रोने लगा, तभी वहां अन्य कई चरवाहों ने सोर करके भाग को दूर भगाने में शफल रहे | मानपुर रेंजर ने बताया कि पैर के पहचान से पहचान हुआ है कि यह नर बाघ है, क्षेत्रवासियों से अपील किये कि यह कभी भी फिर चक्कर लगा शक्ताहै इसलिये क्षेत्रवासी कृपया सावधानी रखें टाइगर की मूमेंट मिलते ही वन विभाग को त्वरित जानकारी दें |1
- हर बार चुप्पी क्यों? नाम बदलते हैं… मगर तस्वीर क्यों नहीं? #PublicVoice #Sach #Nyay #DeshSawalPoochtaHai1
- मोबाइल से लेकर फर्नीचर तक — EMI के साथ आसान शॉपिंग, बस Jagrati Mobile & Furniture पर!1
- rewa1