Shuru
Apke Nagar Ki App…
अजीत पवार के निधन पर डिप्टी CM बृजेश पाठक ने दुःख व्यक्त किया!!
MAKKI TV NEWS
अजीत पवार के निधन पर डिप्टी CM बृजेश पाठक ने दुःख व्यक्त किया!!
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- भोर की नींद में दहशत: जलते दीये से भड़की भीषण आग, पूरा घर स्वाहा, राशन-कपड़े व 20 हजार नकद राख बाराबंकी जनपद के मसौली थाना क्षेत्र के नहामऊ गांव में बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे उस समय चीख-पुकार मच गई, जब एक घर में जल रहे दीये ने भीषण आग का रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर लपटों में घिर गया। हादसे में घर में रखा सारा राशन, कपड़े, घरेलू सामान और लगभग 20 हजार रुपये की नगदी जलकर राख हो गई, जिससे पीड़ित परिवार सड़क पर आ गया। जानकारी के अनुसार नहामऊ गांव निवासी सुशील पुत्र तुंगनाथ के घर में रोज़ की तरह दीया जल रहा था। अचानक दीये की लौ पास रखे कपड़ों में लग गई और देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी। आग की तेज लपटें और धुएं को देख ग्रामीण नींद से जाग उठे और मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर राहत कार्य शुरू किया और तुरंत मसौली पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन परिवार की वर्षों की जमा-पूंजी पलभर में स्वाहा हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।1
- #उन्नाव #ईसाई_धर्म को मानने वाले लोगों पर हो रहे हैं #अत्याचार के #खिलाफ #भीम_आर्मी_उन्नाव #जिलाध्यक्ष #रवि_बौद्ध का #बड़ा_बयान1
- जनपद उन्नाव के शहर के अंदर के वार्डों के रास्ते अति खराब सालों से भरा रहता है रास्ते में पानीनालियों की नहीं होती सफाई1
- देखो भाई बच्चों की टीचर को भी नहीं छोड़ते1
- धानापुर हॉस्पिटल के सामने 3 वर्ष की बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला हालत गंभीर।1
- पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा थाना मसौली का वार्षिक निरीक्षण कर संबंधित को किया गया निर्देशिक आज दिनांक 28.01.2026 को पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना मसौली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान समस्त कार्यालय/मिशन शक्ति केन्द्र/शस्त्रागार का निरीक्षण कर अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं लॉकअप/बैरक/भोजनालय व थाना परिसर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को साफ सफाई/प्रबन्धन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रामनगर सुश्री गरिमा पंत, प्रभारी निरीक्षक मसौली श्री अजय प्रकाश त्रिपाठी आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।1
- योगी सरकार का बड़ा एक्शन - विकास का आधार गांव, गरीब, युवा और किसान होना चाहिए1
- 🔹 CEIR पोर्टल से उन्नाव पुलिस की बड़ी सफलता, 101 मोबाइल बरामद उन्नाव। उन्नाव पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से बड़ी कार्रवाई करते हुए 101 गुमशुदा/चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत करीब 21 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में आज बुधवार पुलिस लाइन सभागार में की गई। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह के पर्यवेक्षण में सर्विलांस सेल और थानों की संयुक्त टीम ने CEIR पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर विभिन्न स्थानों से मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के हैं और लंबे समय से गुम या चोरी की श्रेणी में दर्ज थे। पुलिस की इस पहल से मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी लौट आई।2
- उत्तर प्रदेश के सरकार ने जनपद उन्नाव को दी बहुत बड़ी सौगात देखें पूरी खबर।1