Shuru
Apke Nagar Ki App…
#उन्नाव #ईसाई_धर्म को मानने वाले लोगों पर हो रहे हैं #अत्याचार के #खिलाफ #भीम_आर्मी_उन्नाव #जिलाध्यक्ष #रवि_बौद्ध का #बड़ा_बयान
GSA NEWS, GRAMIN DRASHTI SAMACHAR PATRA
#उन्नाव #ईसाई_धर्म को मानने वाले लोगों पर हो रहे हैं #अत्याचार के #खिलाफ #भीम_आर्मी_उन्नाव #जिलाध्यक्ष #रवि_बौद्ध का #बड़ा_बयान
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- 🔹 CEIR पोर्टल से उन्नाव पुलिस की बड़ी सफलता, 101 मोबाइल बरामद उन्नाव। उन्नाव पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से बड़ी कार्रवाई करते हुए 101 गुमशुदा/चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत करीब 21 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में आज बुधवार पुलिस लाइन सभागार में की गई। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह के पर्यवेक्षण में सर्विलांस सेल और थानों की संयुक्त टीम ने CEIR पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर विभिन्न स्थानों से मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के हैं और लंबे समय से गुम या चोरी की श्रेणी में दर्ज थे। पुलिस की इस पहल से मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी लौट आई।2
- कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश बुधवार को सीएसए के सैकड़ों छात्र यूजीसी के विरोध में हाथों में काली पट्टी बांध काला झण्डा लेकर यूजीसी का पुतला कर्पूरी छात्रावास से लेकर कंपनी बाग तक पैदल मार्च निकाला फिर पुतला को दहन किया, कार्यक्रम में लगभग पांच सौ छात्र छात्राएं रहें। कार्यक्रम संयोजक आर्यन ठाकुर ने कहा कि यूजीसी जातिगत भेदभाव खत्म करने के लिए आया लेकिन अब यही यूजीसी छात्रों को जाति में बांटने का कार्य कर रहा है, छात्रनेता अभिजीत राय ने कहा कि अगर किसी के ऊपर झूठा आरोप लगाया गया और साबित होने में समय लगा या ईस बीच कोई छात्र छात्रा डिप्रेशन में चला जाए कोई गलत कदम उठा ले तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा , छात्र नेता अनस शाहू ने कहा कि मैं ओबीसी समाज से आता हूं लेकिन ईस काले कानून का विरोध करता हूं यूजीसी हमें बांट नहीं सकती , छात्रनेता अंशुमान ने कहा कि अब लगता है कि हमारा सवर्ण होना ही गुनाह हो गया है। पूरा सीएसए यूजीसी मुर्दाबाद यूजीसी रिलबैक के नारों से गूंज उठा छात्राएं भी इसका पुरजोर विरोध करती नजर आई छात्र जितेंद्र ने बोला कि अगर ये काला कानून वापस नहीं होता है तो हम सभी छात्र लोकसभा और विधासभा का घेराव करने पर मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। सभी छात्र व छात्राएं एक सूर में बोलें की हमारे कैंपस में जातिवाद नहीं चलेगा हम सभी समरसता के भाव से रहते हैं और एक थाली में बैठ के खाने का कार्य करते हैं। ईस कार्यक्रम के दौरान शिवमवेद मिश्रा, अभिषेक ठाकुर(hbtu )कुशाग्र मिश्रा, विपुल द्विवेदी, अमितेश, जतिन कुमार, शुभम, प्रखर पाल, शिवम तिवारी पी एच डी रुद्राक्ष,ट्विंकल कुमारी , प्रियम तिवारी, स्वर्णिम त्रिपाठी, रिद्धि शर्मा, वर्षा यादव, निधि शर्मा , आंशिक सिंह, अदिति सिंह, अलीशा चटर्जी, गौरव गौड़, आर्यन मिश्रा, निखिल सिंह, नीलेश समेत,गणेश उपाध्याय,वंश, करीब पांच सौ छात्र छात्रा उपस्थित रहें ।1
- कौन हैं वे लोग, जिनकी लापरवाही और कानून तोड़ने की आदतें पूरे प्रदेश की छवि पर सवाल खड़े कर रही हैं? #yogiadityanath #uttarpradesh #upcrimealertnews आखिर किन हरकतों ने पूरे प्रदेश की छवि पर सवालिया निशान लगा दिया था क्या कानून को चुनौती देने वाली ऐसी मानसिकता ही बार-बार व्यवस्था को कठघरे में खड़ा करती रही है और क्या समय रहते सख़्त कार्रवाई न होना, ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देता रहा है तस्वीरें कानपुर से हैं, जहां पुलिस की सख़्ती ने एक बार फिर यह साफ कर दिया कि कानून से ऊपर कोई नहीं। #cmyogi #yogi #cm #yogiadityanath #gorakhpur #system #gorakhpuriya #gorakhpurnews #yogibabu #up #update #upcrimealertnews #ucadigital #upcrimealert @UCA_news सच कभी छुपाते नहीं,झूठ का भी दिखाते नहीं,पूरी खबर देखे सच्चाई से यूपी क्राइम अलर्ट न्यूज के साथ (1)Facebook follow Me; https://www.facebook.c... follow Me web (2)www.upcrimealertnews.com (3)follow Me Instagram https://www.instagram.... (4)follow Me Public https://link.public.ap... (5)follow Me Vidmate http://sharevideo1.com... (6)follow Me YouTube channel • प्रार्थी अरुण कुमार वर... (7) follow Me Twitter https://twitter.com/UP... oms=091
- ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर,दो घायल संवाददाता घाटमपुर दैनिक स्वतंत्र निवेश घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में बुधवार रात को ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। घटना में ट्रैक्टर में सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है। जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक अपने साथी के साथ लौट रहा था। जहांगीराबाद कस्बा के पास सामने से आ रहे ट्रक से ट्रैक्टर टकरा गया। घटना में ट्रैक्टर में बैठे दो लोग घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है।1
- रायबरेली जनपद के विकासखंड खीरों के अंतर्गत ग्राम सभा सगुनी बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण एस न्यूज़ यूपी टीम के द्वारा किया गया ग्रामीणों ने बताया सामुदायिक शौचालय भवन बंद रहता है बाबा के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ग्राउंड जीरो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे1
- धानापुर हॉस्पिटल के सामने 3 वर्ष की बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला हालत गंभीर।1
- मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर भीम आर्मी एकता मिशन ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को सौपा ज्ञापन ईसाई समाज के द्वारा आयोजित सभाओं में अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप करने वाले लोगों के खिलाफ मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सोपा गया ज्ञापन ज्ञापन के दौरान भीम आर्मी ने ज्ञापन में रखे निम्न मांगे मसीही ( ईसाई ) प्रार्थना सभाओं को बाधित करने वालों की तत्काल पहचान कर F.I.R. दर्ज करके कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। मसीही पर आस्था व विश्वास रखने वाले लोगों की प्रार्थना सभाओं में विघ्न हेतु धमकी देने वालो पर शान्ति भंग कि आशंका में पाबंध की कार्यवाही (107/116 CRPPC पुरानी धारा) 126,135- BNSS (नयी धारा) की जाए। मसीही समाज के विरुद्ध सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालो पर आई टी एक्ट व दण्डात्मक कार्यवाही हो। मसीही समाज के लोगों को शान्तिपूर्ण प्रार्थना सभा आयोजित करने की प्रशासनिक सुरक्षा गारन्टी दी जाय। उन्नाव जनपद के सभी थानों को निर्देशित किया जाए कि मसीही प्रार्थना सभाओं में अनवाश्यक हस्तक्षेप न करें। जिला स्तर पर धार्मिक सौहार्द समिति की बैठक बुलाई जाए। मसीही प्रार्थना सभाओं पर अराजक तत्वों द्वारा हमलों व स्थलो पर तोड़-फोड की घटनाओं की विशेष जांच कराई जाए। उक्त मांगों को लेकर मीडिया से बात करते हुए मंडल अध्यक्ष ने कहा की अगर प्रशासन दोषियों का खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहता है तो हमारा झंडा और दंड दोनों मजबूत है हमें कानून अपने हाथ में लेना होगा।1
- थाना असोहा क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना के सन्दर्भ में तेज बहादुर क्षेत्राधिकारी पुरवा द्वारा दी गई बाइट-1
- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत हो गई! उनके साथ प्लेन में 5 लोग और सवार थे! बारामती में लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ है! #AjitPawar #amravati #plencresh1