यूजीसी के विरोध में सीएसए के सैकड़ों छात्रों का प्रदर्शन काला झण्डा दिखाया फूंका पुतला कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश बुधवार को सीएसए के सैकड़ों छात्र यूजीसी के विरोध में हाथों में काली पट्टी बांध काला झण्डा लेकर यूजीसी का पुतला कर्पूरी छात्रावास से लेकर कंपनी बाग तक पैदल मार्च निकाला फिर पुतला को दहन किया, कार्यक्रम में लगभग पांच सौ छात्र छात्राएं रहें। कार्यक्रम संयोजक आर्यन ठाकुर ने कहा कि यूजीसी जातिगत भेदभाव खत्म करने के लिए आया लेकिन अब यही यूजीसी छात्रों को जाति में बांटने का कार्य कर रहा है, छात्रनेता अभिजीत राय ने कहा कि अगर किसी के ऊपर झूठा आरोप लगाया गया और साबित होने में समय लगा या ईस बीच कोई छात्र छात्रा डिप्रेशन में चला जाए कोई गलत कदम उठा ले तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा , छात्र नेता अनस शाहू ने कहा कि मैं ओबीसी समाज से आता हूं लेकिन ईस काले कानून का विरोध करता हूं यूजीसी हमें बांट नहीं सकती , छात्रनेता अंशुमान ने कहा कि अब लगता है कि हमारा सवर्ण होना ही गुनाह हो गया है। पूरा सीएसए यूजीसी मुर्दाबाद यूजीसी रिलबैक के नारों से गूंज उठा छात्राएं भी इसका पुरजोर विरोध करती नजर आई छात्र जितेंद्र ने बोला कि अगर ये काला कानून वापस नहीं होता है तो हम सभी छात्र लोकसभा और विधासभा का घेराव करने पर मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। सभी छात्र व छात्राएं एक सूर में बोलें की हमारे कैंपस में जातिवाद नहीं चलेगा हम सभी समरसता के भाव से रहते हैं और एक थाली में बैठ के खाने का कार्य करते हैं। ईस कार्यक्रम के दौरान शिवमवेद मिश्रा, अभिषेक ठाकुर(hbtu )कुशाग्र मिश्रा, विपुल द्विवेदी, अमितेश, जतिन कुमार, शुभम, प्रखर पाल, शिवम तिवारी पी एच डी रुद्राक्ष,ट्विंकल कुमारी , प्रियम तिवारी, स्वर्णिम त्रिपाठी, रिद्धि शर्मा, वर्षा यादव, निधि शर्मा , आंशिक सिंह, अदिति सिंह, अलीशा चटर्जी, गौरव गौड़, आर्यन मिश्रा, निखिल सिंह, नीलेश समेत,गणेश उपाध्याय,वंश, करीब पांच सौ छात्र छात्रा उपस्थित रहें ।
यूजीसी के विरोध में सीएसए के सैकड़ों छात्रों का प्रदर्शन काला झण्डा दिखाया फूंका पुतला कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश बुधवार को सीएसए के सैकड़ों छात्र यूजीसी के विरोध में हाथों में काली पट्टी बांध काला झण्डा लेकर यूजीसी का पुतला कर्पूरी छात्रावास से लेकर कंपनी बाग तक पैदल मार्च निकाला फिर पुतला को दहन किया, कार्यक्रम में लगभग पांच सौ छात्र छात्राएं रहें। कार्यक्रम संयोजक आर्यन ठाकुर ने कहा कि यूजीसी जातिगत भेदभाव खत्म करने के लिए आया लेकिन अब यही यूजीसी छात्रों को जाति में बांटने का कार्य कर रहा है, छात्रनेता अभिजीत राय ने कहा कि अगर किसी के ऊपर झूठा आरोप लगाया गया और साबित होने में समय लगा या ईस बीच कोई छात्र छात्रा डिप्रेशन में चला जाए कोई गलत कदम उठा ले तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा , छात्र नेता अनस शाहू ने कहा कि मैं ओबीसी समाज से आता हूं लेकिन ईस काले कानून का विरोध करता हूं यूजीसी हमें बांट नहीं सकती , छात्रनेता अंशुमान ने कहा कि अब लगता है कि हमारा सवर्ण होना ही गुनाह हो गया है। पूरा सीएसए यूजीसी मुर्दाबाद यूजीसी रिलबैक के नारों से गूंज उठा छात्राएं भी इसका पुरजोर विरोध करती नजर आई छात्र जितेंद्र ने बोला कि अगर ये काला कानून वापस नहीं होता है तो हम सभी छात्र लोकसभा और विधासभा का घेराव करने पर मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। सभी छात्र व छात्राएं एक सूर में बोलें की हमारे कैंपस में जातिवाद नहीं चलेगा हम सभी समरसता के भाव से रहते हैं और एक थाली में बैठ के खाने का कार्य करते हैं। ईस कार्यक्रम के दौरान शिवमवेद मिश्रा, अभिषेक ठाकुर(hbtu )कुशाग्र मिश्रा, विपुल द्विवेदी, अमितेश, जतिन कुमार, शुभम, प्रखर पाल, शिवम तिवारी पी एच डी रुद्राक्ष,ट्विंकल कुमारी , प्रियम तिवारी, स्वर्णिम त्रिपाठी, रिद्धि शर्मा, वर्षा यादव, निधि शर्मा , आंशिक सिंह, अदिति सिंह, अलीशा चटर्जी, गौरव गौड़, आर्यन मिश्रा, निखिल सिंह, नीलेश समेत,गणेश उपाध्याय,वंश, करीब पांच सौ छात्र छात्रा उपस्थित रहें ।
- Kanpur Breaking News: साउथ जोन पुलिस का शानदार ऑपरेशन, मिली बड़ी कामयाबी!1
- UP, कानपुर ब्रेकिंग गोविंद नगर मे नगर निगम द्वारा चलाया गया अतिक्रमण अभियान गोविंद नगर में चावला चौराहे से लेकर सी टीआई चौराहे तक चला बिसड अतिक्रमण अभियान अतिक्रमण के चलते दुकान दार हुए परेशान फुटपाथ पे दुकान लगाने वालो पर चला नगर निगम का बुलडोजर साथ ही थाना गोविंद नगर फोर्स रहा मौके पर मौजूद2
- यूजीसी का काला नियम नहीं चलेगा, 🔥 📍 कानपुर नगर, 📢 Promotion of Equity in Higher Education Institutions Regulations-2026 ➡️ समानता नहीं, साज़िश है,✊ सवर्ण आर्मी कानपुर ने जिला कार्यालय पहुंचकर, 🇮🇳 राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और साफ कहा, 👇 ⚠️ ये नियम संविधान की समान अवसर की भावना के खिलाफ है, ⚠️ सामान्य वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर सीधा हमला है, ⚠️ शिक्षा में संतुलन बिगाड़ने की साज़िश है, 🔥 चेतावनी साफ है, अगर सरकार और यूजीसी ने ❌ ये नियम वापस नहीं लिया तो 🚨 आंदोलन और उग्र होगा, 🚨 हर मंच से आवाज़ उठेगी 👊 न झुकेंगे, न रुकेंगे 📢 संविधान बचेगा — शिक्षा बचेगी..! #UGC_काला_नियम ❌ #समानता_के_नाम_पर_भेदभाव #SavarnArmy ✊ #शिक्षा_पर_वार #संविधान_की_आवाज़ #KanpurNagar 🔥 #हक_की_लड़ाई 👊1
- happy republic day 20261
- ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर,दो घायल संवाददाता घाटमपुर दैनिक स्वतंत्र निवेश घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में बुधवार रात को ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। घटना में ट्रैक्टर में सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है। जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक अपने साथी के साथ लौट रहा था। जहांगीराबाद कस्बा के पास सामने से आ रहे ट्रक से ट्रैक्टर टकरा गया। घटना में ट्रैक्टर में बैठे दो लोग घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है।1
- #उन्नाव #ईसाई_धर्म को मानने वाले लोगों पर हो रहे हैं #अत्याचार के #खिलाफ #भीम_आर्मी_उन्नाव #जिलाध्यक्ष #रवि_बौद्ध का #बड़ा_बयान1
- जनपद उन्नाव के शहर के अंदर के वार्डों के रास्ते अति खराब सालों से भरा रहता है रास्ते में पानीनालियों की नहीं होती सफाई1
- कानपुर/ न्यूज़ पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में कानपुर पुलिस बनी अपराधियों के लिए काल दबोचा गया 15000 रुपए का ईनामिया अपराधी पकड़ा गया अभियुक्त धर्मेंद्र नागर है. अभियुक्त धर्मेंद्र नागर को काफी समय से पुलिस कर रही थी तलाश अभियुक्त कई मुकदमों के सिलसिले में वांछित चल रहा था. आखिरकार पुलिस को अभियुक्त धर्मेंद्र के ऊपर 15000 का ईनाम घोषित करना पड़ा. अभियुक्त धर्मेंद्र नागर काफी समय से पुलिस के साथ खेल रहा था आंख मिचौली आखिरकार चढ़ गया चकेरी पुलिस के हत्थे अभियुक्त धर्मेंद्र नागर को अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरांत भेज दिया गया है सलाखों के पीछे प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक राष्ट्रदीप सिंह, अमित कुमार, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार एवं सर्विलांस टीम प्रभारी पूर्वी जोन,उप निरीक्षक सुरदीप डागर, विकास त्यागी व कांस्टेबल गौरव कुमार ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया.1