*सुल्तानपुर न्यूज* *आजाद समाज पार्टी के नेता वार्ड नंबर 37 के जिला पंचायत प्रत्याशी सुल्तान उर्फ मद्दर ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया रजाई कंबल का वितरण:जरूरतमंद परिवारों को ठंड से मिली राहत, 600 लोगों को आज मिला लाभ* सुल्तानपुर,,वार्ड नंबर 37 के जिला पंचायत प्रत्याशी सुल्तान उर्फ मद्दर का आज तीसरे दिन भी रजाई कंबल वितरण का कार्यक्रम रहा जारी ठंड के मौसम को देखते हुए, इस सामाजिक सरोकार के तहत बड़ी संख्या में लगभग 600 जरूरतमंद, असहाय और गरीब परिवारों को रजाई कंबल वितरित किए गए।इस पहल से इन परिवारों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल सकी। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना था। कार्यक्रम के दौरान आजाद समाज पार्टी के नेता व वार्ड नंबर 37 से जिला पंचायत पद के प्रत्याशी सुल्तान उर्फ मद्दर ने कहा गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। आगे भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य निरंतर जारी रहेंगे।कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष राजकुमार भीम ने बताया की वार्ड नंबर 37 के जो प्रत्याशी हैं इनको जीतने के लिए हम लोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जरूर पड़ी तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का कार्यक्रम सुल्तानपुर के वार्ड नंबर 37 में भी होगा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ जरूरतमंदों को राहत देते हैं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार भीम,चंद्रराज भीम जिला प्रभारी 188, जैद खान जिला महासचिव, बद्री प्रसाद बौद्ध जिला कोषाध्यक्ष, जैनुल आबेदीन,आजाद समाज पार्टी के सुल्तानपुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
*सुल्तानपुर न्यूज* *आजाद समाज पार्टी के नेता वार्ड नंबर 37 के जिला पंचायत प्रत्याशी सुल्तान उर्फ मद्दर ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया रजाई कंबल का वितरण:जरूरतमंद परिवारों को ठंड से मिली राहत, 600 लोगों को आज मिला लाभ* सुल्तानपुर,,वार्ड नंबर 37 के जिला पंचायत प्रत्याशी सुल्तान उर्फ मद्दर का आज तीसरे दिन भी रजाई कंबल वितरण का कार्यक्रम रहा जारी ठंड के मौसम को देखते हुए, इस सामाजिक सरोकार के तहत बड़ी संख्या में लगभग 600 जरूरतमंद, असहाय और गरीब परिवारों को रजाई कंबल वितरित किए गए।इस पहल से इन परिवारों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल सकी। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना था। कार्यक्रम के दौरान आजाद समाज पार्टी के नेता व वार्ड नंबर 37 से जिला पंचायत पद के प्रत्याशी सुल्तान उर्फ मद्दर ने कहा गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। आगे भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य निरंतर जारी रहेंगे।कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष राजकुमार भीम ने बताया की वार्ड नंबर 37 के जो प्रत्याशी हैं इनको जीतने के लिए हम लोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जरूर पड़ी तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का कार्यक्रम सुल्तानपुर के वार्ड नंबर 37 में भी होगा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ जरूरतमंदों को राहत देते हैं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार भीम,चंद्रराज भीम जिला प्रभारी 188, जैद खान जिला महासचिव, बद्री प्रसाद बौद्ध जिला कोषाध्यक्ष, जैनुल आबेदीन,आजाद समाज पार्टी के सुल्तानपुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
- birsinghpur1
- दलित मां-बेटी कांड से उबाल, मेरठ की सड़कों पर फूटा गुस्सा सरधना विधानसभा क्षेत्र के कपसाड़ गांव में दलित युवती के कथित अपहरण और विरोध करने पर उसकी मां की हत्या के मामले ने मेरठ में आक्रोश भड़का दिया है। खटीक समाज सड़कों पर उतर आया और एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक करोड़ मुआवजा, सरकारी नौकरी, भूमि पट्टा और आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सख्त कदम नहीं उठे, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। यह मामला अब कानून-व्यवस्था और सामाजिक न्याय की बड़ी परीक्षा बन गया है। #MeerutNews #DalitRights #JusticeForVictim #LawAndOrder #UPNews #SocialJustice #BreakingNews #Protest #CrimeNews1
- Post by Raju.u.p.441
- मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पहुंची थाने, योगी मोदी को बताई मसीहा, दरगाह से थाने पहुंचकर तांडव, अंबेडकर नगर जिले के बसखारी थाने की घटना, घंटो तक चलता रहा ड्रामा देखती रही पुलिस,,1
- काली मंदिर चौराहे के समीप गंदगी का अंबार, व्यापारियों ने लगाया सफाई कर्मी के न आने का आरोप। खबर अयोध्या जिले के विकासखंड तारुन अंतर्गत ग्राम सभा हुसैनपुर के ननसा बाजार काली मंदिर की है। जहां पर काली मंदिर से सटा पडेलवा मार्ग दूरी 20 मीटर। बताते चलें कि बाजार वासियों में कुछ चाट, चाय , समोसा आदि के व्यापारियों द्वारा मलबा फेंककर गंदगी का विशाल अंबार एकत्रित कर दिए है। उससे निकल रही दुर्गन्ध से स्थानीय व्यापारियों सहित मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं में रोष व्यक्त करते हैं। वहीं कुछ व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि इससे संबंधित सफाई कर्मी नहीं आता, जिसकी वजह से इस समस्या से सभी को दो चार होना पड़ रहा है। इस संबंध में हमने B. D. O. तारुन से संपर्क कर मामले से अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि टाउन क्षेत्र नहीं है मार्केट। फिर भी अविलंब इसे हटवाकर साफ कर दिया जाएगा। परंतु अभी तक परिणाम शून्य ही है। रिपोर्टर दुर्गा सिंह1
- अमेठी। अमेठी कस्बे के रामलीला मैदान में शुक्रवार को उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक युवक पर नाम बदलकर भगवा रंग के स्टॉल पर रोल-बिरयानी बेचने का आरोप लगाया गया। आरोप लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।3
- *जालौन जनपद में ईमानदारी की पहचान बने पुलिस अधीक्षक की साफ़-सुथरी छवि पर गोहन थाना प्रभारी लगा रहे बट्टा* ********************* जालौन मैट्रो संपादक -आशुतोष द्विवेदी आशु सफल ✍️ ********************* मामला एक दिन पूर्व का है, जब गोहन थाना पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह ट्रैक्टरों को रंगे हाथों पकड़ा था। कार्रवाई से यह संदेश गया कि प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ सख्त है, लेकिन यह सख्ती ज्यादा देर टिक नहीं पाई। सूत्रों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने सांठ-गांठ कर केवल पांच ट्रैक्टरों का ही चालान किया, जबकि छठे ट्रैक्टर को कथित रूप से “सेटिंग” के तहत बरी कर दिया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में भ्रष्टाचार की चर्चा गर्म है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कार्रवाई में निष्पक्षता होती, तो सभी पकड़े गए ट्रैक्टरों पर समान कार्रवाई होती। एक ट्रैक्टर को छोड़ देना न सिर्फ कानून के साथ मज़ाक है, बल्कि पुलिस अधीक्षक की ईमानदार छवि पर भी दाग लगाने जैसा है। अब सवाल यह है कि क्या इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा? जनता की निगाहें अब उच्च अधिकारियों की कार्रवाई पर टिकी1
- *आबादी की पुश्तैनी जमीन पर एससी एसटी का डर दिखाकर किया जा रहा कब्जा* *अंबेडकरनगर* बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरी गली वार्ड नंबर 10 के रहने वाले राकेश मौर्य ने थाना दिवस में पहुंचकर न्याय के लिए फरियाद लगाया, थाने में राजस्व विभाग की टीम ने बुधवार का समय देकर फरियादी को वापस भेज दिया, फरियादी जैसे ही घर पहुंचता है तो देखा है वहां विपक्षीगढ़ जिनको ना तो किसी कानून का डर है , ना भाय है वह अपनी मनमानी करते हुए उसकी पुस्तैनी आबादी की जमीन पर जबरन तरीके से कब्जा करने में लगे हुए हैं, फरियादी ने डायल 112 बुलाकर अपनी आपबीती बताई डायल 112 के सामने ही विपक्षी मारने पीटने व एससी एसटी में फसाने की बात कह रहे हैं। अब देखना है पुलिस व राजस्व विभाग की टीम एक बेबस व्यक्ति को न्याय दिला पाती है या फिर एससी एसटी की धमकी देने वाले दबंग के आगे नतमस्तक हो जाती है। *ब्यूरो रिपोर्ट वैभव सिंह*✍️1