Shuru
Apke Nagar Ki App…
टहरौली के पास किले में घूमने गए युवकों में हुई मारपीट,पुलिस देख भागे युवक आपको बता दें गढ़कुड़ार के किले में आज गुरुवार को समय 3 बजे किले के ऊपरी भाग पर नव वर्ष को घूमने पहुंचे युवाओं में मारपीट हो गई विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के युवाओं ने अपने कमर में लगे बेल्ट निकाल कर एक दूसरे पर हमला बोल दिया जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस को आते देख युवक दूर भाग खड़े हुए जिसके बाद ही दोनों पक्षों विवाद शांत हो गया
Sanjay kushwaha
टहरौली के पास किले में घूमने गए युवकों में हुई मारपीट,पुलिस देख भागे युवक आपको बता दें गढ़कुड़ार के किले में आज गुरुवार को समय 3 बजे किले के ऊपरी भाग पर नव वर्ष को घूमने पहुंचे युवाओं में मारपीट हो गई विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के युवाओं ने अपने कमर में लगे बेल्ट निकाल कर एक दूसरे पर हमला बोल दिया जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस को आते देख युवक दूर भाग खड़े हुए जिसके बाद ही दोनों पक्षों विवाद शांत हो गया
More news from Jhansi and nearby areas
- टहरौली के पास किले में घूमने गए युवकों में हुई मारपीट,पुलिस देख भागे युवक आपको बता दें गढ़कुड़ार के किले में आज गुरुवार को समय 3 बजे किले के ऊपरी भाग पर नव वर्ष को घूमने पहुंचे युवाओं में मारपीट हो गई विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के युवाओं ने अपने कमर में लगे बेल्ट निकाल कर एक दूसरे पर हमला बोल दिया जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस को आते देख युवक दूर भाग खड़े हुए जिसके बाद ही दोनों पक्षों विवाद शांत हो गया1
- फेमस होना भी जी का जंजाल है#🤣😂#सोशल मीडिया वाले जीने नहीं देंगे अच्छी खासी जिंदगी बर्बाद कर दी रहो1
- रंगारंग कार्यक्रम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया नव वर्ष कुश पूर्व सैनिक संस्था के तत्वाधान में सपना गार्डन, नारायण बाग में नए वर्ष के अवसर पर बच्चों के खेलकूद, बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता और महिलाओं की म्यूजिकल चेयर रेस आदि के साथ सुरुचि भोज पूर्व सैनिक परिवारों ने एक साथ बैठकर किया। इसके बाद पुरस्कार वितरण किया गया । इसमें सबसे पहले झांसी के केशवानंद कुशवाहा के बेटे जो कि हॉकी की विश्व टीम में खेले और अपना नाम कमाया, उनको शाल उड़ाकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। इनके साथ ही इनके पिता केशवानंद को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद वीरांगना पत्नी सूबेदार अमर सिंह एवं अन्य महिलाओं और बच्चों को पुरस्कार दिए गए। इस कार्यक्रम के दौरान इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन झांसी टीम के अध्यक्ष सूबेदार मेजर ऑनरी कैप्टन जनक सिंह कुशवाहा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मातादीन फौजी ने की। कार्यक्रम का संचालन आर डी फौजी ने किया । अंत में आभार जगदीश साहब ने किया । समारोह एवं पुरस्कार का बंदोबस्त संस्था के ट्रेजर जीडी कुशवाहा जी ने किया। मौके पर उपस्थित रहे आर डी फौजी, जनक सिंह , रामगोपाल आचार्य जी, जगदीश सिंह , लखन लाल , शिवदीन फौजी, शिवकुमार, गोविंद सिंह , भगवत प्रसाद , सच्चिदानंद सिंह, मुन्नू लाल, भूरेलाल, धन सिंह फौजी, चंद्रभान सिंह, मोहर सिंह, बलवंत सिंह , महेश कुमार, खूबचंद फौजी, रामसहाय कुशवाहा , केशवानंद कुशवाहा पंकज कुशवाहा, वीरांगना सूबेदार अमर सिंह, आरके सिंह आदि सभी के परिवारों जनो के साथ दर्जनों महिलाएं बच्चे एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।1
- उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का पहला दिन। बिजनौर जिले में एक बदमाश ने दुकान के अंदर एक लड़की को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया और कथित तौर पर 1 लाख की मांग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जान हथेली पर रखकर लड़की को बचाया और आरोपी को किया गिरफ्तार #bijnor1
- बाँसार में सीसी रोड निर्माण कार्य में ग्रामीण ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप तहसील टहरौली क्षेत्र के ग्राम बाँसार निवासी रामेश्वर कुशवाहा ने आज बताया कि ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा मानक के विपरीत सामग्री में ज्यादा डस्ट और कम सीमेंट का प्रयोग कर केवल खाना पूर्ति करके पतली सीसी रोड डाली जा रही है जिसके डलने के कुछ ही महीनों के बाद उखड़ कर रास्ता खराब हो जाएगा ग्राम प्रधान अपने छोटे से लाभ के चलते सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है ग्रामीण ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत कर मानक के अनुसार सही कार्य कराने की मांग की है रामेश्वर कुशवाहा सुरेंद्र जडेजा सुरेंद्र श्रीवास पप्पू पांचाल नरेंद्र कुमार राजीव श्रीवास रामकिशन कुशवाहा चतुर्भुज कुशवाहा राकेश पाल सहित आदि ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे2
- आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सामाजिक सद्भाव का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी मेरे अपने हैं। “भारत सबका है” स्वदेशी पर जोर देते हुए मोहन भागवत ने कहा कि "भाषा-भूषा, भजन-भोजन, भ्रमण-भवन सब स्वदेशी हो"1
- इंदौर में जहरीला पानी पीने से हुई 10 बच्चों की मौत पर पत्रकार ने कैलाश विजयवर्गीय से पूछा सवाल, तो भड़क गये मंत्री जी पत्रकार से की अभद्रता... अभद्र भाषा के बाद पत्रकार का मंत्री जी को करारा जवाब .....1
- तुम्हें जैसी हजार हमारे घर कांड पाठ रही#😂🥰🤣😂#हंसते मुस्कुराते रहो भाई हैप्पी न्यू ईयर सभी को1