Shuru
Apke Nagar Ki App…
आकाशवाणी 21 1 2026 ई0 भाजपा और कांग्रेस में अंतर भाजपा और कांग्रेस ,दोनों में विचारों का अंतर है। बीजेपी में परिवारवाद नहीं है। कांग्रेस में परिवारवाद है। कांग्रेस में पैसे वाले ही आगे चलते हैं । बीजेपी में गरीब कार्यकर्ता भी शिखर की ऊंचाइयों पर पहुंच जाता है। जैसा की वीडियो में दिखाई दे रहा है।
Kamalakant tiwari
आकाशवाणी 21 1 2026 ई0 भाजपा और कांग्रेस में अंतर भाजपा और कांग्रेस ,दोनों में विचारों का अंतर है। बीजेपी में परिवारवाद नहीं है। कांग्रेस में परिवारवाद है। कांग्रेस में पैसे वाले ही आगे चलते हैं । बीजेपी में गरीब कार्यकर्ता भी शिखर की ऊंचाइयों पर पहुंच जाता है। जैसा की वीडियो में दिखाई दे रहा है।
More news from Sant Kabeer Nagar and nearby areas
- आकाशवाणी 21 1 2026 ई0 # शिकायत है! *सब सेंटर (एनम सेंटर) वाया शौचालय सेंटर * ग्राम पंचायत भगवानपुर में सब सेंटर (एनम सेंटर) बनवाया गया है। ग्राम पंचायत भगवानपुर, ब्लॉक बघौली, तहसील खलीलाबाद, जनपद संत कबीर नगर , उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आता है। एनम सेंटर ( सबसेन्टर) को शौचालय केंद्र बना दिया गया है । जब यह शौचालय बन गया है तो यहां पर एनम अथवा उनकी टीम अथवा रोगियों की देखभाल कैसे किया जाएगा? एनम सेंटर अपने पास पड़ोस के क्षेत्र में तथा इस शौचालय सेंटर के जरिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर भी गंदा हो रहा है। इस शौचालय रूपी सब सेंटर के कारण इसके बगल में आयुष्मान मंदिर में बैठने वाले रोगियों को दुर्गंध से सांस फूलने लगती है। 👉🏾 ऐसी जगह पर रोगी कैसे आएंगे ? 👉🏾 रोगियों की देखभाल कैसे होगी? इसकी शिकायत कई बार सीएमओ( C M O) ऑफिस संत कबीर नगर को दिया गया लेकिन कोई ना कोई बहाना वह लोग बनाते रहते हैं । 👉🏾ऐसा भी माना जाता है कि :- लोगों का कहना है कि इस एनम सेंटर (सब सेंटर ) के निर्माण का ठेका हो चुका था, पैमाइश भी हो चुका था, लेकिन इसका निर्माण, इसका शुद्धिकरण ,इसकी मरम्मत आज तक नहीं हुआ और यह शौचालय के रूप में कार्य कर रहा है । आस पड़ोस में गंदगी फैला रहा है। ✅ 👉🏾 एक तरफ भारत सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है तो हमारी यह स्वास्थ्य सेवाएं गंदगी अभियान चला रही है।👈 👆 1
- संस्कृति उत्सव में श्रीमती शंकर देवी बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं का दबदबा, जिला मुख्यालय पर हुईं सम्मानित रिपोर्टर विंध्यवासिनी यादव संत कबीर नगर खलीलाबाद (संत कबीर नगर): उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोने के उद्देश्य से आयोजित ‘उत्तर प्रदेश पर्व: हमारी संस्कृति-हमारी पहचान’ के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय संस्कृति उत्सव में श्रीमती शंकर देवी बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नृत्य, संगीत, गायन और वादन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय की छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। भव्य समारोह में मिला सम्मान मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के डीपीआरसी (DPRC) हॉल में एक गरिमामयी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी ने विजेता छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अधिकारी महोदय ने छात्राओं के हुनर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभाएं ही हमारी सांस्कृतिक पहचान को जीवित रखती हैं। मंडल एवं प्रदेश स्तर के लिए चयन जनपद स्तर पर अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली इन मेधावी छात्राओं का चयन अब मंडल एवं प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है। छात्राओं की इस सफलता से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य पियूष पाठक उर्फ सिंटू पाठक एवं शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और आगामी प्रतियोगिताओं में जीत की कामना की है। उत्तर प्रदेश पर्व (संस्कृति उत्सव)। श्रीमती शंकर देवी बालिका इंटर कॉलेज। गायन, वादन और नृत्य में तीनों शीर्ष स्थानों पर कब्जा। जिला पर्यटन अधिकारी, संत कबीर नगर। संत कबीर नगर के विकास भवन में आयोजित 'संस्कृति उत्सव' में श्रीमती शंकर देवी बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने लहराया परचम! नृत्य, गायन और वादन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली इन बेटियों को जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा सुप्रीया,सेजल, स्नेहा, प्रिया शर्मा, मानवी पाठक, खुशबू,सृष्टि,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।1
- गोरखपुर में घूसखोरी पर बड़ी कार्रवाई• बिजली विभाग का कार्यकारी सहायक 5 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार• गोरखपुर से भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश देने वाली बड़ी कार्रवाई सामने आई है। विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में तैनात कार्यकारी सहायक अभिषेक भारती को एंटी करप्शन टीम ने 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। मामला ठेकेदारी कार्य से जुड़ा है। गोरखनाथ थाना क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता शिवकुमार त्रिपाठी ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि उनकी ठेकेदारी से संबंधित जमानत राशि की अवमुक्ति के बदले उनसे लगातार 5,000 रुपये की मांग की जा रही थी। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने जाल बिछाया और कार्यालय परिसर में ही घूस लेते समय आरोपी को पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद आरोपी को कैंट थाना ले जाया गया, जहां विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। शिकायतकर्ता शिवकुमार त्रिपाठी का कहना है कि बिना रिश्वत दिए उनका वैध भुगतान रोका जा रहा था, जिससे उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही थी। यह कार्रवाई न सिर्फ बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार है, बल्कि आम नागरिकों और ठेकेदारों के लिए भी एक मजबूत संदेश है कि रिश्वत मांगने वालों के खिलाफ आवाज उठाने पर कार्रवाई तय है।1
- काशी दालमंडी में ध्वस्तीकरण | 400+ पुलिस बल तैनात | सड़क चौड़ीकरण पर बड़ा एक्शन | Varanasi News1
- गोरखपुर में प्रेम का प्यार भरा झगड़ा बन गया खतरे की कहानी! सिंघड़िया इलाके में बहस इतनी बढ़ी कि प्रेमिका के हाथ में तमंचे से गोली चल गई, सीधे प्रेमी के पेट में। घायल युवक को एम्स गोरखपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लिया और मामला जांच के तहत है।1
- गगहा थाना अंतर्गत ग्राम ढरसी प्राथमिक विद्यालयका वीडियो है जिसमें बच्चों को 10 दिन से जर्जर भवन में बैठाया जा रहा था बच्चा घर आकर बोला की भैया मुझे अकेले बैठाया जाता है आप विद्यालय में आओ मैं विद्यालय पर गया तो देखा कि लड़का अकेले जर्जर भवन में बैठा है उसका मैंने वीडियो बनाया और 1076 पर कॉल करके आरसीएस किया उसके बाद जांच की प्रक्रिया आई तो हेड मास्टर साहब ने रिपोर्ट में या लिखा की अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान बच्चों को अलग बैठाया गया मैं जब दोबारा पूछा तो कोई जवाब नहीं मिला आरसीएस को रिओपन कराया तो मैडम ने आज हमारे खिलाफ थाने पर जाकर के एप्लीकेशन दिया एप्लीकेशन में क्या लिखा गया है यह तो मुझे नहीं पता लेकिन थाने से फोन आया sc,/at के संदर्भ में आपके खिलाफ एप्लीकेशन पड़ा है सच्चाई को दिखाने के लिए अगर कोई पत्रकार विद्यालय में घुस गया तो उसके खिलाफ थाने पर कंप्लेंट किया जा रहा है1
- कम्पोजिट विद्यालय,चंगेरा मंगेरा,विकास खण्ड-सेमरियावाॅ,जनपद संतकबीर नगर,उ.प्र. के बच्चे *ग्रामीण जन चेतना सेवा संस्थान, 1614,आवास-विकास कालोनी,कटरा,बस्ती,उ.प्र.* के द्वारा निशुल्क कराई जा रही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेते हुए।🙏 समस्त बच्चों को संस्था की *अध्यक्ष आरती जायसवाल* के द्वारा दिनांक 26-01-2026 को विद्यालय के प्रांगण में पुरस्कृत किया जायेगा।🙏👍4
- आकाशवाणी 21 1 2026 ई0 भाजपा और कांग्रेस में अंतर भाजपा और कांग्रेस ,दोनों में विचारों का अंतर है। बीजेपी में परिवारवाद नहीं है। कांग्रेस में परिवारवाद है। कांग्रेस में पैसे वाले ही आगे चलते हैं । बीजेपी में गरीब कार्यकर्ता भी शिखर की ऊंचाइयों पर पहुंच जाता है। जैसा की वीडियो में दिखाई दे रहा है।1