सनाढ्य समाज की बैठक अलीगढ़ के रघुनाथ मंदिर परिसर में सनाढ्य गौड़ ब्राह्मण समाज की बैठक रमेश चंद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित करना और सामाजिक कार्यों को गति देना था। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि समाज द्वारा जल्द ही एक भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समाज के मंत्री विष्णु मिश्रा ने बताया कि सभी पंचों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, टोंक जिले में विवाह सम्मेलन के लिए उपयुक्त स्थान चयन करने पर भी चर्चा की गई। वहीं, बैठक में समाज की संपत्ति और मंदिर निर्माण को लेकर भी अहम चर्चा हुई। समाज के अध्यक्ष रामबाबू वैध ने मंदिर के पास खरीदी गई संपत्ति के बारे में सदन को जानकारी दी, जिसकी सभी सदस्यों ने पुष्टि की। साथ ही मंदिर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान भगवान सहाय वैध, जगदीश प्रसाद सीठा, भंवर लाल बनेठा, सुभाष चतुर्वेदी, विशाल मिश्रा और नारायण लाल उपाध्याय सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सनाढ्य समाज की बैठक अलीगढ़ के रघुनाथ मंदिर परिसर में सनाढ्य गौड़ ब्राह्मण समाज की बैठक रमेश चंद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित करना और सामाजिक कार्यों को गति देना था। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि समाज द्वारा जल्द ही एक भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समाज के मंत्री विष्णु मिश्रा ने बताया कि सभी पंचों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, टोंक जिले में विवाह सम्मेलन के लिए उपयुक्त स्थान चयन करने पर भी चर्चा की गई। वहीं, बैठक में समाज की संपत्ति और मंदिर निर्माण को लेकर भी अहम चर्चा हुई। समाज के अध्यक्ष रामबाबू वैध ने मंदिर के पास खरीदी गई संपत्ति के बारे में सदन को जानकारी दी, जिसकी सभी सदस्यों ने पुष्टि की। साथ ही मंदिर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान भगवान सहाय वैध, जगदीश प्रसाद सीठा, भंवर लाल बनेठा, सुभाष चतुर्वेदी, विशाल मिश्रा और नारायण लाल उपाध्याय सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
- #turbulence कोटा: नयापुरा थाना क्षेत्र में गाय का कटा सर और पैर मिलने पर वीएचपी, बजरंग दल सहित हिंदू संगठनों ने किया हंगामा...1
- #Gangapurcity गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप द्वारा किया प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन गंगापुर सिटी l गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप के द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन ग्लोबल एग्रीकल्चर अकैडमी गंगापुर सिटी मे किया गया l शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीनदयाल गुप्ता मच्छीपुरा वाले अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षण संस्थान एव समय सिंह गुर्जर , विभाग कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी सदस्यों का विष्णु कुमार जिंदल शिक्षाविद के द्वारा स्वागत एव अभिनंदन किया गया तत्पश्चात सभी सदस्यों के द्वारा ग्रुप के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, नानक चंद शर्मा अध्यापक, जगदीश प्रसाद गुप्ता मुनीम, सद्भाव आर्य,महेश चंद गुप्ता पलासोद की जनवरी माह मेशादी की वर्षगांठ व जन्म दिन होने पर अभिनंदन किया गया l इस अवसर पर सुरेश चंद गुप्ता सेवानिवृत् लेखा अधिकारी संरक्षक द्वारा अमृत उद्यान में किये गये विकास कार्य एव प्रकल्प के बारे में वताया l शिविर मे 70 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एव महिलाओं के 62 आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया गया एवं 178 बुजुर्गों का डायबिटीज़ एवं बीपी की जांच की गईl इस अवसर पर दामोदर लाल एड, ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, गिरीराज प्रसाद बैराड़ा, सुरेश ,कछियालाल बजाज, गिर्राज प्रसाद , जगदीश गुप्ता, घनश्याम बरिया, महेश ,सुरेश जी कुड़गांव, कैलाश जी बीएसएनएल, वेद प्रकाश, अनुराग,भगवान सहाय बजाज,नवल बरिया,कैलाश चंद , गिर्राज प्रसाद सहायक अभियंता,हरिओम भगत, धर्मवीर सिंगल,गोविंद जी केमला,बॉबी बजाज गोविंद जी तलवाड़ा, शिवचरण बमोरी आदी ने भाग लिया l शिविर मे चिकित्साकर्मी भंवर सिंह, भानु प्रकाश, अदनान ,महाराज सिंह, अमीक खान का विशेष योगदान रहा lअंत में दामोदर गर्ग एड अध्यक्ष के द्वारा सभी अतिथि एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं ग्रुप की भावी रूपरेखा से अवगत कराया l सुरेश चंद गुप्ता संरक्षक, गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप, गंगापुर सिटी1
- बालिकाओं को दिया आत्मरक्षा का दो दिवसीय प्रशिक्षण। शाहाबाद सिकोईडिकोन संस्थान परिसर में समग्र विकास हेतु पहल परियोजना के तहत किशोरी बालिकाओं के लिए आयोजित दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शुरुआत में डीएसपी रिछपाल मीना ने बेटियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण वर्तमान में जरूरी बताते हुए कहा कि बेटियां अपने मनोबल को ऊंचा रखें साथ ही उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं के नए कानून की विस्तृत जानकारी दी और सोशल मीडिया के दुष्परिणाम एवं साइबर फ्रॉड से बचने के तरीकों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण शिविर प्रभारी लल्लू लाल गुर्जर ने बताया कि संस्था के सहयोग से बालिकाओं का दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण में शाहाबाद ब्लॉक की 5 ग्राम पंचायते मुंडियर, ढीकवानी मंझारी, कस्बानौनेरा व शुभघरा के 6 सीनियर स्कूलों की 58 छात्रों को संचित निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बारा से महिला मास्टर ट्रेनर प्रमिला श्रृंगी व प्रेम देवी ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण के गुर सिखाएं प्रशिक्षण के समापन सत्र में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शाहाबाद रहीमुद्दीन ने वर्तमान समय के लिए ऐसे प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी बताया क्योंकि इनसे किशोरावस्था में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है आज रोजाना समाज में महिला उत्पीड़न की घटनाओं का सामना करने हेतु मजबूत बनाते हैं व अधिकारों से साथ लड़ना सिखाते है। उन्होंने संस्था द्वारा ऐसे प्रशिक्षण के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण देने की बात कही। किसान सेवा समिति के अध्यक्ष मथुरा लाल सहरिया ने सभी का आभार प्रकट करते हुए प्रशिक्षण का समापन किया।4
- बारां जिले में पत्रकार का ऑडियो वायरल पुलिस विभाग के डिप्टी से शराब की बोतल मांगने का आरोप अब वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल #BaranNews #ViralAudio #BreakingNews #Baran #Journalist #RajasthanNews #SocialMedia1
- जयपुर | विशेष रिपोर्ट जयपुर क्रांतिकारी टैक्सी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा टैक्सी चालक भाइयों को आगामी रणनीति एवं महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। बैठक में ड्राइवरों से जुड़े विभिन्न मुद्दों, भविष्य की कार्ययोजना और संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी ड्राइवर भाइयों से एकजुट रहने और संगठन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। बैठक में आगे होने वाले आंदोलनों एवं निर्णयों को लेकर भी संकेत दिए गए। देखिए पूरी खास रिपोर्ट और जुड़े रहिए हमारे साथ। #जयपुर #क्रांतिकारीटैक्सी #टैक्सीड्राइवर #प्रदेशअध्यक्ष #ड्राइवरएकता #खासरिपोर्ट #टैक्सीसमाचार #जुड़ेरहिए1
- बस्सी रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे फाटक संख्या 200 पर अंडर पास निर्माण कार्य शुरू करने एवं बस्सी मे एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बस्सी कांग्रेस नेताओं ने दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा से करी मुलाकात! बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बस्सी क्षेत्र स्थित पूर्व जिला पार्षद दौसा विधानसभा प्रभारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी बेनी प्रसाद कटारिया के नेतृत्व में बस्सी रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे फाटक संख्या 200 पर अंडर पास निर्माण कार्य शुरू करने व बस्सी में एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव की मांग को लेकर बस्सी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा से मुलाकात कर फाटक संख्या 200 रेलवे ओवरब्रिज के नीचे फरवरी 2024 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंडर पास का ऑनलाइन शुभारंभ किया जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं करने एवं फाटक को स्थाई रूप से बंद कर दिए जाने से हजारों स्थानीय नागरिकों को रोजाना हो रही परेशानी को लेकर अवगत कराते हुए अंडरपास निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने एवं बस्सी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली सहित अन्य मार्गों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री के नाम दोसा सांसद मुरारी लाल मीणा को मांग पत्र सौपा! इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में कटारिया के साथ बस्सी नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल खोलिया एवं कमल मीणा कालूराम मीणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने ने सांसद मुरारी लाल मीणा को अवगत कराया की क्षेत्र के सैकड़ो लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए रोजाना दिल्ली आना-जाना पड़ता है, लेकिन बस्सी में ट्रेनों के ठहराव नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को जयपुर- दोसा जाकर सफर तय करना पड़ता है, जिसकी वजह से स्थानीय जनता जनार्दन को मानसिक एवं आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ रही है कटारिया ने बताया कि बस्सी उपखंड मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव एवं अंडरपास निर्माण कार्य होने से क्षेत्र की हजारों लोगों का सीधा-सीधा फायदा एवं राहत मिलेगी! सांसद मुरारी लाल मीणा ने विश्वास जताया कि उक्त दोनों बिंदुओं को लेकर जल्द ही वे रेल मंत्री एवं अधिकारियों से मुलाकात करेंगे!!1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- योगेश कुमार गुप्ता1
- 😭 हृदयविदारक: एक महीने में उजड़ गया पूरा परिवार! माता-पिता का श्राद्ध कर लौट रहे बेटे और पोती की हादसे में मौत बिहार के बांका से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सुनने वालों की रूह कंपा दी है। नियति का ऐसा क्रूर खेल शायद ही किसी ने देखा हो। एक हंसता-खेलता परिवार महज एक महीने के भीतर पूरी तरह बिखर गया और घर के चार सदस्यों की मौत हो गई। दुखों का पहाड़: शुरुआत: दुखों का यह सिलसिला 12 दिसंबर को शुरू हुआ, जब अनुपम कुमार की मां का निधन हुआ। 23 दिसंबर को उनका श्राद्ध कर्म संपन्न हुआ ही था। दूसरा झटका: मां के जाने के महज चार दिन बाद, 27 दिसंबर को पिता का भी साया सिर से उठ गया। अंतिम प्रहार: जिस बेटे (अनुपम कुमार) ने भारी मन से माता-पिता का अंतिम संस्कार कर अपना पुत्र धर्म निभाया, काल ने उसे भी नहीं बख्शा। कोहरे ने छीन ली जिंदगी: पिता का श्राद्ध कर्म पूरा कर लौटते समय बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर घने कोहरे (Dense Fog) के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में अनुपम कुमार और उनकी मासूम बेटी आस्था की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक महीने के अंदर एक ही घर से चार अर्थियां उठने से पूरा इलाका गमगीन है। #BiharNews #Banka #Heartbreaking #RoadAccident #SadNews Bakhtiyarpur FogAlert BiharPolice FamilyTragedy RestInPeace Emotional Talkaaj DeshTak1