#Gangapurcity गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप द्वारा किया प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन गंगापुर सिटी l गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप के द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन ग्लोबल एग्रीकल्चर अकैडमी गंगापुर सिटी मे किया गया l शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीनदयाल गुप्ता मच्छीपुरा वाले अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षण संस्थान एव समय सिंह गुर्जर , विभाग कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी सदस्यों का विष्णु कुमार जिंदल शिक्षाविद के द्वारा स्वागत एव अभिनंदन किया गया तत्पश्चात सभी सदस्यों के द्वारा ग्रुप के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, नानक चंद शर्मा अध्यापक, जगदीश प्रसाद गुप्ता मुनीम, सद्भाव आर्य,महेश चंद गुप्ता पलासोद की जनवरी माह मेशादी की वर्षगांठ व जन्म दिन होने पर अभिनंदन किया गया l इस अवसर पर सुरेश चंद गुप्ता सेवानिवृत् लेखा अधिकारी संरक्षक द्वारा अमृत उद्यान में किये गये विकास कार्य एव प्रकल्प के बारे में वताया l शिविर मे 70 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एव महिलाओं के 62 आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया गया एवं 178 बुजुर्गों का डायबिटीज़ एवं बीपी की जांच की गईl इस अवसर पर दामोदर लाल एड, ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, गिरीराज प्रसाद बैराड़ा, सुरेश ,कछियालाल बजाज, गिर्राज प्रसाद , जगदीश गुप्ता, घनश्याम बरिया, महेश ,सुरेश जी कुड़गांव, कैलाश जी बीएसएनएल, वेद प्रकाश, अनुराग,भगवान सहाय बजाज,नवल बरिया,कैलाश चंद , गिर्राज प्रसाद सहायक अभियंता,हरिओम भगत, धर्मवीर सिंगल,गोविंद जी केमला,बॉबी बजाज गोविंद जी तलवाड़ा, शिवचरण बमोरी आदी ने भाग लिया l शिविर मे चिकित्साकर्मी भंवर सिंह, भानु प्रकाश, अदनान ,महाराज सिंह, अमीक खान का विशेष योगदान रहा lअंत में दामोदर गर्ग एड अध्यक्ष के द्वारा सभी अतिथि एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं ग्रुप की भावी रूपरेखा से अवगत कराया l सुरेश चंद गुप्ता संरक्षक, गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप, गंगापुर सिटी
#Gangapurcity गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप द्वारा किया प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन गंगापुर सिटी l गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप के द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन ग्लोबल एग्रीकल्चर अकैडमी गंगापुर सिटी मे किया गया l शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीनदयाल गुप्ता मच्छीपुरा वाले अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षण संस्थान एव समय सिंह गुर्जर , विभाग कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी सदस्यों का विष्णु कुमार जिंदल शिक्षाविद के द्वारा स्वागत एव अभिनंदन किया गया तत्पश्चात सभी सदस्यों के द्वारा ग्रुप के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, नानक चंद शर्मा अध्यापक, जगदीश प्रसाद गुप्ता मुनीम, सद्भाव आर्य,महेश चंद गुप्ता पलासोद की जनवरी माह मेशादी की वर्षगांठ व जन्म दिन होने पर अभिनंदन किया गया l इस अवसर पर सुरेश चंद गुप्ता सेवानिवृत् लेखा अधिकारी संरक्षक द्वारा अमृत उद्यान में किये गये विकास कार्य एव प्रकल्प के बारे में वताया l शिविर मे 70 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एव महिलाओं के 62 आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया गया एवं 178 बुजुर्गों का डायबिटीज़ एवं बीपी की जांच की गईl इस अवसर पर दामोदर लाल एड, ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, गिरीराज प्रसाद बैराड़ा, सुरेश ,कछियालाल बजाज, गिर्राज प्रसाद , जगदीश गुप्ता, घनश्याम बरिया, महेश ,सुरेश जी कुड़गांव, कैलाश जी बीएसएनएल, वेद प्रकाश, अनुराग,भगवान सहाय बजाज,नवल बरिया,कैलाश चंद , गिर्राज प्रसाद सहायक अभियंता,हरिओम भगत, धर्मवीर सिंगल,गोविंद जी केमला,बॉबी बजाज गोविंद जी तलवाड़ा, शिवचरण बमोरी आदी ने भाग लिया l शिविर मे चिकित्साकर्मी भंवर सिंह, भानु प्रकाश, अदनान ,महाराज सिंह, अमीक खान का विशेष योगदान रहा lअंत में दामोदर गर्ग एड अध्यक्ष के द्वारा सभी अतिथि एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं ग्रुप की भावी रूपरेखा से अवगत कराया l सुरेश चंद गुप्ता संरक्षक, गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप, गंगापुर सिटी
- #Gangapurcity गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप द्वारा किया प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन गंगापुर सिटी l गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप के द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन ग्लोबल एग्रीकल्चर अकैडमी गंगापुर सिटी मे किया गया l शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीनदयाल गुप्ता मच्छीपुरा वाले अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षण संस्थान एव समय सिंह गुर्जर , विभाग कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी सदस्यों का विष्णु कुमार जिंदल शिक्षाविद के द्वारा स्वागत एव अभिनंदन किया गया तत्पश्चात सभी सदस्यों के द्वारा ग्रुप के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, नानक चंद शर्मा अध्यापक, जगदीश प्रसाद गुप्ता मुनीम, सद्भाव आर्य,महेश चंद गुप्ता पलासोद की जनवरी माह मेशादी की वर्षगांठ व जन्म दिन होने पर अभिनंदन किया गया l इस अवसर पर सुरेश चंद गुप्ता सेवानिवृत् लेखा अधिकारी संरक्षक द्वारा अमृत उद्यान में किये गये विकास कार्य एव प्रकल्प के बारे में वताया l शिविर मे 70 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एव महिलाओं के 62 आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया गया एवं 178 बुजुर्गों का डायबिटीज़ एवं बीपी की जांच की गईl इस अवसर पर दामोदर लाल एड, ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, गिरीराज प्रसाद बैराड़ा, सुरेश ,कछियालाल बजाज, गिर्राज प्रसाद , जगदीश गुप्ता, घनश्याम बरिया, महेश ,सुरेश जी कुड़गांव, कैलाश जी बीएसएनएल, वेद प्रकाश, अनुराग,भगवान सहाय बजाज,नवल बरिया,कैलाश चंद , गिर्राज प्रसाद सहायक अभियंता,हरिओम भगत, धर्मवीर सिंगल,गोविंद जी केमला,बॉबी बजाज गोविंद जी तलवाड़ा, शिवचरण बमोरी आदी ने भाग लिया l शिविर मे चिकित्साकर्मी भंवर सिंह, भानु प्रकाश, अदनान ,महाराज सिंह, अमीक खान का विशेष योगदान रहा lअंत में दामोदर गर्ग एड अध्यक्ष के द्वारा सभी अतिथि एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं ग्रुप की भावी रूपरेखा से अवगत कराया l सुरेश चंद गुप्ता संरक्षक, गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप, गंगापुर सिटी1
- हिंडौन सिटी। शीतला चौराहा स्थित पथवारी जोबनेर माता मंदिर पर रविवार को पोषबडा कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिर के पुजारी किशन भगत ने बताया कि मंदिर में स्थापित पथवारी जोबनेर माता की प्रतिमा को पोषबडा में बने पुआ, दाल के बड़े आदि गरम व्यंजनों का भोग लगाया। इसके बाद लोगों को पोषबडा की प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉक्टर दीपचंद कोहली,तेज सिंह महावर, बाबू लाल महावर, रामकिशोर,नरेंद्र कुमार अध्यापक, बहादुर सिंह विनोद कुमार महावर भगवान दास, गोरी खरेटा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।2
- कमल मीना बने मीणा समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सिकराय की मीना थाई पर रविवार को आदिवासी मीना सेवा संघ का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। बैठक का आयोजन हरगोविंद मीना कालवान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान अध्यक्ष पद के लिए सभी मौजूद लोगों ने नांदरी सरपंच कमलकांत मीना को सर्व सहमति से चुना। और सचिव पद के लिए ओमप्रकाश मीना पुरानी मीना पट्टी सिकराय को चुना गया। वही आगे की कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष के सानिध्य में गांव-गांव जाकर सदस्य बने का काम किया जाएगा और समाज को सही दिशा दी जाएगी। वही समाज के उत्थान को लेकर भी अनेक वक्ताओं के द्वारा अपने-अपने विचार भी रखें। अध्यक्ष कमलकांत मीणा को बनाए जाने के बाद मौजूद समाज के लोगों के द्वारा स्वागत किया। इस दौरान गंगाराम मीणा, बनवारी लाल चांदेरा, जल सिंह मीणा नाहर खोहरा,कानूराम घूमना, पंखी ठीकरिया मेघचन्द सीमला, सियाराम मीणा सिकराय, हेमा पटेल घूमना, विश्राम मीणा सिकराय, प्रहलाद चैयरमेन, मिश्रीलाल करोड़ी अमर सिंह घूमना, तेजराम मीणा,बद्री मीणा मुंडिया खेड़ा, उदय मीना सिकराय, एडवोकेट हंसराज मीणा, कमल मीणा, मुनीराम मीणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भीम सिंह मीणा, एडवोकेट पुखराज मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।1
- भरतपुर में बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिरी... More1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- सरमथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर सर मथुरा के पास मौठिया पुर गांव में कैंप लगाया गया काफी लोगों की भीड़ डॉक्टर साहब ने इलाज किया1
- Post by Chhotu kahsyap3
- *संघर्ष, संकल्प और सफलता की मिसाल बनीं उलूम फातिमा — ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जाम पास कर हिंडौन सिटी की पहली मुस्लिम महिला वकील बनकर रचा इतिहास* संवाददाता हनीस शेख कुतकपुर हिंडौन। शहर के इतिहास में शुक्रवार का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया, जब हिंडौन सिटी की होनहार बेटी उलूम फातिमा ने ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जाम पास कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे शहर और समाज का नाम रोशन कर दिया। यह उपलब्धि इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि उलूम फातिमा हिंडौन सिटी की पहली मुस्लिम महिला वकील बनकर उभरी हैं। उनकी यह सफलता उन तमाम बेटियों के लिए उम्मीद की नई किरण है, जो सपने तो देखती हैं लेकिन हालात से लड़ने का साहस नहीं जुटा पातीं। शिक्षाविद अतीक अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि उलूम फातिमा, रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक इदरीश अहमद बादशाह की सुपुत्री हैं। सीमित संसाधनों, सामाजिक चुनौतियों और कड़े परिश्रम के बीच उन्होंने यह मुकाम हासिल किया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्तंभ बनेगा। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर 9 जनवरी, शुक्रवार को शहर के पूर्व उपसभापति नफीस अहमद के आवास पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एडवोकेट उलूम फातिमा का माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर भव्य अभिनंदन किया गया। पूरे माहौल में गर्व, खुशी और आत्मविश्वास की झलक साफ दिखाई दी। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सभापति नफीस अहमद ने कहा— “उलूम फातिमा ने ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जाम पास कर यह साबित कर दिया है कि अगर बेटियों को मौका और भरोसा मिले, तो वे हर क्षेत्र में परचम लहरा सकती हैं। यह सफलता सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे हिंडौन की जीत है।” उन्होंने आगे कहा कि उलूम फातिमा की यह उपलब्धि समाज में शिक्षा, विशेषकर बालिका शिक्षा को लेकर नई सोच और नई दिशा देने का काम करेगी। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी अपने विचार रखे और उलूम फातिमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में डॉ. अरबाज खान, शिक्षाविद अतीक अहमद, रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक इदरीश अहमद, अख्तर भाई, सॉफ्टबॉल के नेशनल प्लेयर अदीब, अरमान क़मर, दुआ फातिमा, ज़ारून खाना, एनिश खान, मुआज़ रईस, माहताब आलम, अमन खान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। खुशी के इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, पटाखे फोड़कर जश्न मनाया और पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया। समारोह में मौजूद हर शख्स की आंखों में गर्व और चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी। उलूम फातिमा की यह सफलता सिर्फ एक परीक्षा पास करने की कहानी नहीं है, बल्कि यह हिम्मत, मेहनत और आत्मविश्वास की जीत है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं — बस उन्हें उड़ान के लिए खुला आसमान चाहिए। आज हिंडौन की यह बेटी उन हजारों बेटियों की आवाज़ बन गई है, जो कानून, शिक्षा और नेतृत्व के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं। उलूम फातिमा की यह कामयाबी आने वाले समय में समाज को नई दिशा और नई सोच देने का काम करेगी। हिंडौन को गर्व है — उलूम फातिमा पर। बेटी हो तो ऐसी, जो इतिहास बना दे।1