*भगवान भोलेनाथ पालकी में सवार होकर नगर भक्तों को दर्शन देने निकले* रिपोर्ट भगवान सिंह चौहान सनावद / पवित्र श्रावण मास के उपलक्ष्य में रविवार को नगर में विशाल शिव डोला शोभायात्रा का श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। शिव डोला शोभायात्रा में नगर और आसपास के हजारों शिवभक्तों ने आस्था और भक्तिभाव के साथ भाग लिया। शोभायात्रा में शिव भक्तों के गगनभेदी जयघोष से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो गया और सनावद नगर भगवान भोलेनाथ की भक्ति से सराबोर हो गया। रविवार को दोपहर 3 बजे बस स्टेंड स्थित हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन के उपरांत भगवान शिव की शिव डोला यात्रा का श्रीगणेश किया गया। विधायक सचिन बिरला और आयोजन समिति के सदस्यों ने भगवान शिव का पूजन-अर्चन किया और राष्ट्र की सुख,शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।तत्पश्चात भगवान शिव ने डोले में विराजमान होकर संपूर्ण नगर का भ्रमण किया और नगरवासियों पर आशीर्वाद की वर्षा की। हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर शोभायात्रा बस स्टेंड पर पहुंची। बस स्टेंड पर नगरपालिका, व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों ने विशाल स्टेज स्थापित कर शिव डोले पर पुष्पवर्षा की और सुसज्जित एवं सुंदर झांकी में विराजमान भगवान भोलेनाथ का श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पूजन-अर्चन किया।शिव डोला शोभायात्रा के दौरान भोपाल के सुप्रसिद्ध डीजे पर बज रहे भजनों एवं जलगांव के सुप्रसिद्ध ढोल-ताशे की थाप शिव भक्त नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। व्यायामशाला के युवाओं ने साहसपूर्ण कौशल का प्रदर्शन किया। मोरटक्का चौराहे पर रंगारंग आतिशबाजी की गई और भगवान भोलेनाथ की भव्य महाआरती की गई। तीर्थ नगरी उज्जैन के अघोरी संतों ने भी भाग लिया और नगरवासियों को आशीर्वाद दिया। शिव डोला शोभायात्रा में महिलाएं और बालिकाएं पीतवस्त्र धारण कर भजन गाते हुए चल रही थीं।पुलिस प्रशासन की ओर से शोभायात्रा की सुरक्षा एवं यातायात के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। शिवडोला आयोजन समिति के सदस्यों ने भी यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाने में सराहनीय सहयोग किया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों और चौराहों मोरटक्का चौराहा,एसोसिएशन चौक,जरदार चौक,टवड़ीपुरा, तमोली मोहल्ला होते हुए पुनः मोरटक्का चौराहे होते हुए जवाहरमार्ग स्थित गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची और शोभायात्रा का समापन हुआ। नगर के चौराहों और मार्गों पर नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने वंदनवार स्थापित कर शिव डोला शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की और अनेक स्थानों पर शिवभक्तों को पेयजल,चाय और जलपान उपलब्ध कराया गया। शिव डोला शोभायात्रा के सफल आयोजन में आयोजन समिति के नीलेश वर्मा,दिलीप सकरोदिया,जितेंद्र राठौर,कल्याणसिंह तंवर,टीटू शुक्ला,बिन्नीसिंह कपूर,सौरभ वर्मा सतीश इंगले,अमन जायसवाल,अश्विन पुरोहित,विशाल वर्मा,चिराग लाड़,हनी प्रजापत,बबलू जायसवाल,रीमिश सोनीआदि सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मानसिंह राठौर,सरोज इंगला, मोहित यादव,धर्मेंद्रसिंह पंवार,केतन गेहलोत,अमित यादव सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल थे। सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए खरगोन एडिशनल एसपी शकुंतला रूहल बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत सनावद थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर निरीक्षक चैन सिंह सोलंकीबड़वाह एस डी एम नायब तहसीलदार प्रवीण चेगर नगर सुरक्षा समिति के सदस्य गण मौजूद थे
*भगवान भोलेनाथ पालकी में सवार होकर नगर भक्तों को दर्शन देने निकले* रिपोर्ट भगवान सिंह चौहान सनावद / पवित्र श्रावण मास के उपलक्ष्य में रविवार को नगर में विशाल शिव डोला शोभायात्रा का श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। शिव डोला शोभायात्रा में नगर और आसपास के हजारों शिवभक्तों ने आस्था और भक्तिभाव के साथ भाग लिया। शोभायात्रा में शिव भक्तों के गगनभेदी जयघोष से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो गया और सनावद नगर भगवान भोलेनाथ की भक्ति से सराबोर हो गया। रविवार को दोपहर 3 बजे बस स्टेंड स्थित हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन के उपरांत भगवान शिव की शिव डोला यात्रा का श्रीगणेश किया गया। विधायक सचिन बिरला और आयोजन समिति के सदस्यों ने भगवान शिव का पूजन-अर्चन किया और राष्ट्र की सुख,शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।तत्पश्चात भगवान शिव ने डोले में विराजमान होकर संपूर्ण नगर का भ्रमण किया और नगरवासियों पर आशीर्वाद की वर्षा की। हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर शोभायात्रा बस स्टेंड पर पहुंची। बस स्टेंड पर नगरपालिका, व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों ने विशाल स्टेज स्थापित कर शिव डोले पर पुष्पवर्षा की और सुसज्जित एवं सुंदर झांकी में विराजमान भगवान भोलेनाथ का श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पूजन-अर्चन किया।शिव डोला शोभायात्रा के दौरान भोपाल के सुप्रसिद्ध डीजे पर बज रहे भजनों एवं जलगांव के सुप्रसिद्ध ढोल-ताशे की थाप शिव भक्त नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। व्यायामशाला के युवाओं ने साहसपूर्ण
कौशल का प्रदर्शन किया। मोरटक्का चौराहे पर रंगारंग आतिशबाजी की गई और भगवान भोलेनाथ की भव्य महाआरती की गई। तीर्थ नगरी उज्जैन के अघोरी संतों ने भी भाग लिया और नगरवासियों को आशीर्वाद दिया। शिव डोला शोभायात्रा में महिलाएं और बालिकाएं पीतवस्त्र धारण कर भजन गाते हुए चल रही थीं।पुलिस प्रशासन की ओर से शोभायात्रा की सुरक्षा एवं यातायात के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। शिवडोला आयोजन समिति के सदस्यों ने भी यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाने में सराहनीय सहयोग किया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों और चौराहों मोरटक्का चौराहा,एसोसिएशन चौक,जरदार चौक,टवड़ीपुरा, तमोली मोहल्ला होते हुए पुनः मोरटक्का चौराहे होते हुए जवाहरमार्ग स्थित गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची और शोभायात्रा का समापन हुआ। नगर के चौराहों और मार्गों पर नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने वंदनवार स्थापित कर शिव डोला शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की और अनेक स्थानों पर शिवभक्तों को पेयजल,चाय और जलपान उपलब्ध कराया गया। शिव डोला शोभायात्रा के सफल आयोजन में आयोजन समिति के नीलेश वर्मा,दिलीप सकरोदिया,जितेंद्र राठौर,कल्याणसिंह तंवर,टीटू शुक्ला,बिन्नीसिंह कपूर,सौरभ वर्मा सतीश इंगले,अमन जायसवाल,अश्विन पुरोहित,विशाल वर्मा,चिराग लाड़,हनी प्रजापत,बबलू जायसवाल,रीमिश सोनीआदि सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मानसिंह राठौर,सरोज इंगला, मोहित यादव,धर्मेंद्रसिंह पंवार,केतन गेहलोत,अमित यादव सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल थे। सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए खरगोन एडिशनल एसपी शकुंतला रूहल बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत सनावद थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर निरीक्षक चैन सिंह सोलंकीबड़वाह एस डी एम नायब तहसीलदार प्रवीण चेगर नगर सुरक्षा समिति के सदस्य गण मौजूद थे
- सिविल लाईन क्षेत्र में चोरी की वारदात करने वाले उदघोषित इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- जिले की सतवास में मोबाइल टावर पर प्रेमी को बुलाने की जीत को लेकर युवती चढ़ी टावर प्रेमी को बुलाने पर उतरी टावर से वीडियो वायरल देवास जिले के सतवास क्षेत्र में रविवार सुबह 11 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गई। जिसका विडिओ सोशल मिडिया पर रविवार शाम 4 बजे से तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे युवती मोबाइल टावर से उतरने हेतु प्रेमी युवक को बुलाने की मांग करती रही मोबाइल टावर के समीप खबर वायरल होते ही देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और प्रशासन को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं थी और बार-बार अपने प्रेमी को मौके पर बुलाने की मांग कर रही थी। युवती का कहना था कि जब तक उसका प्रेमी वहां नहीं आएगा, वह टावर से नीचे नहीं उतरेगी। इस घटनाक्रम को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए, वहीं कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक समझाइश का दौर चला, लेकिन युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। बाद में प्रेमी को बुलाया गया, जिसके बाद काफी मान-मनौव्वल के बाद युवती सुरक्षित रूप से टावर से नीचे उतरी।1
- 21 दिसंबर को आष्टा-पार्वती थाना क्षेत्र में कर्णी सैनिक हरदा से अपना आंदोलन करके निकल रहें थे l इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहा-सुनी होकर विवाद हुआ। तत्पश्चात. आष्टा, पार्वती, इछावर,, सिद्दीकगंज, कोतवाली थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर और अन्य थानों के पुलिस बल ने समय पर पहुंच कर और स्थिति संभाली। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। संवेदनशील स्थानों पर बल तैनात है। थाना पार्वती ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कर्णी सैनिकों पर हमला करने वालों पर थाना प्रभारी ने थाना पार्वती में अपराध क्रमांक 422/25 धारा 190(2), 191(3) , 190 और 324 (4) बलवा, तोड़फोड़ अन्य सुसंगत धाराओ पर असामाजिक तत्वों पर अपराध पंजीबद्ध किया है, तथा सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। करणी सैनिकों ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत को भोपाल नाका महाराणा प्रताप चौराहे पर ज्ञापन दिया।2
- आष्टा महाराणा प्रताप चौराहे पर हिंदू संगठन के लोग एवं करणी सेवा के लोग एकत्रित होकर नारेबाजी शुरू1
- एक कहानी...... माँ.1
- भैंसदेही: ग्राम बड़गांव के शांतिधाम मार्ग पर सीसी रोड निर्माण की ग्रामीणों ने की जोरदार मांग भैंसदेही/मनीष राठौर ग्राम पंचायत धूड़ियानई के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्रीमती मोहन यादव के जन कार्यक्रम के अवसर पर शांतिधाम मार्ग पर सीसी रोड निर्माण की मांग बुलंद की है। लगभग एक किलोमीटर लंबा यह मार्ग वर्तमान में कच्चा होने के कारण ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग न केवल दैनिक आवागमन के लिए उपयोगी है, बल्कि अंतिम संस्कार जैसी संवेदनशील क्रियाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्षा ऋतु में भारी कीचड़, जलभराव और फिसलन के कारण शवयात्रा के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और अन्य ग्रामीणों को भयानक कष्ट झेलना पड़ता है। कई बार तो पैदल चलना भी असंभव हो जाता है, जिससे मानवीय और सामाजिक दृष्टि से असहज परिस्थितियां बन जाती हैं।ग्रामवासियों ने बताया कि सीसी रोड बन जाने पर सुरक्षित, सुगम और सम्मानजनक आवागमन संभव हो सकेगा। इससे न केवल दैनिक जीवन आसान होगा, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में भी राहत मिलेगी।इस मांग को समस्त ग्रामवासियों ने कलेक्टर बैतूल के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखा है। उन्होंने प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की अपील की है, स्थान: ग्राम बड़गांव, जनपद पंचायत भैंसदेही, जिला बैतूल, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जन कार्यक्रम के अवसर पर समस्त ग्रामवासी, ग्राम बड़गांवग्रामीणों की यह मांग क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हो सकती है। प्रशासन से जल्द प्रतिक्रिया की अपेक्षा की जा रही है2
- मिस्त्री ही निकला चोर,48 लाख रुपए की चोरी का हुआ खुलासा, सीहोर के जावर स्थित ग्राम कजलास में हुई थी चोरी,30 तोला सोना, 3 किलो चांदी व 2 लाख नगद की चोरी का एसपी ने किया खुलासा *1 . घटना का विवरण :-* दिनांक 06 दिसंबर को फरियादी अतुल जैन निवासी ग्राम कजलास, थाना जावर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह दिनांक 02 दिसंबर को ग्वालियर शादी में गया था। वापस लौटने पर घर का सामान बिखरा पड़ा था तथा अज्ञात आरोपियों द्वारा अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण एवं नगद राशि चोरी कर ली गई थी। थाना जावर में अपराध क्रमांक 400/25 धारा 331(4), 305(ए) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *2 .पुलिस टीम का गठन :-* पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना जावर की विशेष टीम गठित की गई। *3.जांच की कार्यवाही एवं खुलासे का आधार :-* जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, साइबर साक्ष्य एवं स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम कजलास का मजदूर शादाब शाह घटना के बाद अत्यधिक खर्च कर रहा है तथा बाजार से नया मोबाइल एवं अन्य सामान खरीदता पाया गया, जबकि पहले उसकी आर्थिक स्थिति सामान्य थी। आरोपी का यह अचानक बदला हुआ रहन–सहन एवं खर्च ही पुलिस के लिए अहम सुराग बना, जिसके आधार पर उसे चिन्हित कर थाना लाकर पूछताछ की गई। *4 .आरोपियों की गिरफ्तारी :-* संदेह के आधार पर शादाब शाह को थाना लाकर पूछताछ की गई, जिसने अपने मामा के बेटे सलमान उर्फ सुल्तान के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद उन्होंने माल और नगद राशि को आपस में बांट लिया था। आरोपियों के नाम:- 1.शादाब शाह पिता वाहिद शाह, उम्र 26 वर्ष निवासी कजलास थाना जावर जिला सीहोर 2.सलमान उर्फ सुल्तान पिता पप्पू शाह, उम्र 27 वर्ष, निवासी पोलाय कलॉ, जिला शाजापुर, हाल निवासी इटावा, जिला देवास *5.वारदात का तरीका :-* पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शादाब मिस्त्री का कार्य करता था और फरियादी अतुल जैन के घर का निर्माण कार्य उसी ने किया था। अतुल जैन ने उसे बताया था कि वह चार दिन के लिए शादी में बाहर जा रहा है। इसी जानकारी का फायदा उठाकर दिनांक 03/04 दिसंबर की रात दोनों आरोपियों ने घर की नीची दीवार से चढ़कर छत पर लगे टिन शेड को हटाकर अंदर प्रवेश किया और लोहे की अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की। *6.जप्त मशरूका :-* 🔸 सोना (21 आभूषण): 3 सोने के हार 5 मंगलसूत्र पेंडेंट 5 पुरुष अंगूठी 4 महिला अंगूठी 3 झुमकी/टॉप्स 1 हाय व ओम पेंडेंट 🔸 चांदी: 1 पुश्तैनी चांदी की सिल्ली (वजन 2.4 किग्रा) 5 जोड़ पायल 5 जोड़ बिछिया 1 चांदी सिक्का 1 चांदी अंगूठी 🔸 नगद राशि: ₹ 1,24,000/- रूपये ➡️ कुल जप्ती: लगभग 30 तोला (300 ग्राम) सोना, लगभग 2.9 किलोग्राम चांदी एवं ₹1,24,000 नगद, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹48 लाख है। *07. सराहनीय भूमिका :-* श्री आकाश अमलकर (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा ), निरीक्षक नीता देअरवाल, उपनिरीक्षक अजय जोझा, HC 419 सुरेश परमार, HC 668 सुनील, आर 55 अनिल, आर 156 राहुल, आर 278 पवन, आर 624 मनोज, सैनिक 168 राहुल, साइबर सेल सीहोर से प्र.आर. 262 सुशील साल्वे ,प्र.आर. 258 शैलेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।1
- अलीपुर चौराहे पर विवाद पत्थरबाजी व गाड़िया तोड़ फोड़1
- alote mandi mp1