भैसोदामण्डी त्रिवेणीधाम मन्दिर पर निर्माण कार्य का श्रीगणेश,जनसहयोग से हो रहा गुम्बज निर्माण, जनसेवक कमल हटवाल के हाथों पूजन,त्रिवेणी संगम होने से है पौराणिक मान्यता भैसोदामण्डी के त्रिवेणीधाम नीलकंठ महादेव मंदिर में गुम्बज निर्माण का श्रीगणेश किया गया, जिसका पूजन जनसेवक कमल हटवाल के हाथों करवाया। हिन्दू विधिविधान से भगवान का पूजन कर शुभ मुहर्त में मंदिर की छत पर निर्माण पूजन सम्पन्न हुआ। निर्माण ठेकेदार ने बताया कि 7 फिट लम्बाई का गुम्बज बनाने जा रहा है जो बहुत ही आकर्षक होगा। वही स्थानीय लोगो ने बताया कि, इस मंदिर में नीम, पीपल और वट वृक्ष का एक ही जगह संगम होने से विशेष पौराणिक विशेषताए है। समाजसेविका सविता घुता ने बताया कि निर्माण पूजन में कमला गुर्जर, उषा नामदेव, रेणु वर्मा, सुरेंद्र बैरवा, पप्पू गुर्जर, प्रेम सिंह, बाबू गुर्जर, अमरीश शर्मा अनुभव गुर्जर व कई लोग मौजूद रहे। अंत में मोहल्लेवासियों ने धार्मिक कार्य में सहयोग के लिए जनसेवक कमल हटवाल का मालार्पण कर धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
भैसोदामण्डी त्रिवेणीधाम मन्दिर पर निर्माण कार्य का श्रीगणेश,जनसहयोग से हो रहा गुम्बज निर्माण, जनसेवक कमल हटवाल के हाथों पूजन,त्रिवेणी संगम होने से है पौराणिक मान्यता भैसोदामण्डी के त्रिवेणीधाम नीलकंठ महादेव मंदिर में गुम्बज निर्माण का श्रीगणेश किया गया, जिसका पूजन जनसेवक कमल हटवाल के हाथों करवाया। हिन्दू विधिविधान से भगवान का पूजन कर शुभ मुहर्त
में मंदिर की छत पर निर्माण पूजन सम्पन्न हुआ। निर्माण ठेकेदार ने बताया कि 7 फिट लम्बाई का गुम्बज बनाने जा रहा है जो बहुत ही आकर्षक होगा। वही स्थानीय लोगो ने बताया कि, इस मंदिर में नीम, पीपल और वट वृक्ष का एक ही जगह संगम होने से विशेष पौराणिक विशेषताए है।
समाजसेविका सविता घुता ने बताया कि निर्माण पूजन में कमला गुर्जर, उषा नामदेव, रेणु वर्मा, सुरेंद्र बैरवा, पप्पू गुर्जर, प्रेम सिंह, बाबू गुर्जर, अमरीश शर्मा अनुभव गुर्जर व कई लोग मौजूद रहे। अंत में मोहल्लेवासियों ने धार्मिक कार्य में सहयोग के लिए जनसेवक कमल हटवाल का मालार्पण कर धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
- भैसोदामण्डी त्रिवेणीधाम मन्दिर पर निर्माण कार्य का श्रीगणेश,जनसहयोग से हो रहा गुम्बज निर्माण, जनसेवक कमल हटवाल के हाथों पूजन,त्रिवेणी संगम होने से है पौराणिक मान्यता भैसोदामण्डी के त्रिवेणीधाम नीलकंठ महादेव मंदिर में गुम्बज निर्माण का श्रीगणेश किया गया, जिसका पूजन जनसेवक कमल हटवाल के हाथों करवाया। हिन्दू विधिविधान से भगवान का पूजन कर शुभ मुहर्त में मंदिर की छत पर निर्माण पूजन सम्पन्न हुआ। निर्माण ठेकेदार ने बताया कि 7 फिट लम्बाई का गुम्बज बनाने जा रहा है जो बहुत ही आकर्षक होगा। वही स्थानीय लोगो ने बताया कि, इस मंदिर में नीम, पीपल और वट वृक्ष का एक ही जगह संगम होने से विशेष पौराणिक विशेषताए है। समाजसेविका सविता घुता ने बताया कि निर्माण पूजन में कमला गुर्जर, उषा नामदेव, रेणु वर्मा, सुरेंद्र बैरवा, पप्पू गुर्जर, प्रेम सिंह, बाबू गुर्जर, अमरीश शर्मा अनुभव गुर्जर व कई लोग मौजूद रहे। अंत में मोहल्लेवासियों ने धार्मिक कार्य में सहयोग के लिए जनसेवक कमल हटवाल का मालार्पण कर धन्यवाद आभार व्यक्त किया।3
- Post by Sodansigah2
- Post by Roshan1
- सुनेल - गुर्जर महासभा के अध्यक्ष सूरत राम गुर्जर का हुआ सुनेल में हुआ भव्य स्वागत1
- संकीर्तन परमहंस आश्रम परोनिया भानपुरा1
- शामगढ़ की नई कृषि उपज मंडी के वहाँ सूक्ष्म सिचाई परियोजना की लाइन फूटने से पानी मे बह गए किसानों1
- शामगढ़ कृषि उपज मंडी ।। प्याज मंडी शामगढ़1
- शामगढ़ मंडी प्याज का भाव || आज का प्याज का भाव1