बरेली :20 पोव्वे अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार सिरौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जनपद बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दिनांक 26 जनवरी 2026 को रात करीब 22:30 बजे, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बरसेर जाने वाले रास्ते पर करीब 100 मीटर अंदर से अभियुक्त को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 20 पोव्वे देशी अवैध शराब (विंडीज़ मजेदार मार्का) बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिल सिंह पुत्र रामपाल सिंह, निवासी ग्राम लीलौर सहसा, थाना सिरौली, जनपद बरेली, उम्र करीब 55 वर्ष के रूप में हुई है। इस मामले में थाना सिरौली पर मु0अ0सं0 37/2026, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 26 जनवरी को शराब की दुकान बंद होने के कारण वह अवैध रूप से शराब बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था। 👉 बरेली से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें। 👉 वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें। #SirauliPolice #BareillyPolice #IllegalLiquor #UPPolice #BreakingNews #CrimeNews
बरेली :20 पोव्वे अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार सिरौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जनपद बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दिनांक 26 जनवरी 2026 को रात करीब 22:30 बजे, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बरसेर जाने वाले रास्ते पर करीब 100 मीटर अंदर से अभियुक्त को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 20 पोव्वे देशी अवैध शराब (विंडीज़ मजेदार मार्का) बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिल सिंह पुत्र रामपाल सिंह, निवासी ग्राम लीलौर सहसा, थाना सिरौली, जनपद बरेली, उम्र करीब 55 वर्ष के रूप में हुई है। इस मामले में थाना सिरौली पर मु0अ0सं0 37/2026, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 26 जनवरी को शराब की दुकान बंद होने के कारण वह अवैध रूप से शराब बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था। 👉 बरेली से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें। 👉 वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें। #SirauliPolice #BareillyPolice #IllegalLiquor #UPPolice #BreakingNews #CrimeNews
- सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने पद इस्तीफा वह निलंबित होने के बाद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा क्या कहा सुनिए1
- बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत छिनैती की घटना से संबंधित एक अभियुक्त की मुठभेड़ के दौरान की गयी गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में श्री आशुतोष शिवम, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम।1
- जिला रामपुर के बहुचर्चित पायल हत्याकांड में आज स्थानीय अदालत ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया। एडीजे प्रथम अजय कुमार की अदालत ने मुख्य आरोपी सहित सभी 6 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने सभी दोषियों पर 35-35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। फैसले के समय सभी दोषी अदालत में मौजूद रहे। सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस ने सभी को अपनी हिरासत में लेकर जिला कारागार भेज दिया।,गौरतलब है कि वर्ष 2018 में पायल के भाई राहिल खान ने मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों के खिलाफ रामपुर के थाना गंज में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि साजिश के तहत पायल की निर्ममता से हत्या कर दी गई और उसके शव के कई टुकड़े कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया।यह मामला वर्ष 2018 में जिले का सबसे चर्चित हत्याकांड बना था, जिस पर आज अदालत का फैसला आया।1
- सिरौली पुलिस ने छह जुआरियों को किया गिरफ्तार: 52 ताश के पत्ते और 7366 रुपये नकद बरामद, कानूनी कार्रवाई जारी।1
- रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम टीहर के रहने वाले दुकानदार ज्ञानेंद्र दीक्षित पुत्र विजय शंकर दीक्षित ने 13 साल की मासूम बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित बच्ची की मां मूक-बधिर है, जबकि पिता मानसिक रूप से मंदित हैं। परिवार की इस असहाय स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी ने लंबे समय तक वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने इसके बारे में मां को बताया, किसी तरह उसकी मां ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से 21 जनवरी को शिकायत की थी, मगर पुलिस ने आरोपी ज्ञानेंद्र दीक्षित के खिलाफ रेप की धाराओं में नहीं बल्कि छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।1
- 😔🙏1
- बरेली से बड़ी खबर सामने आई है। थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। महिलाओं से कान का कुंडल छीनने वाली वारदातों में वांछित आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा और रेलवे कॉलोनी के जंगल में घुस गया। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिव्यांश वर्मा उर्फ अंकित, निवासी थाना कैंट, बरेली के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, लूटा गया कान का कुंडल, नकदी, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। घायल आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा मुठभेड़ के संबंध में अलग से मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है।1
- सुहागरात पर दुल्हन को हुआ पेट दर्द और सुबह गूंजने लगी किलकारियां, पूरा गांव रह गया सन्न रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में शादी की पहली ही रात दुल्हन ने एक बच्ची को जन्म दे दिया, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई. महज छह घंटे पहले ही दुल्हन ससुराल पहुंची थी. परिजनों के अनुसार रात में अचानक तबीयत बिगड़ने पर महिला डॉक्टर को बुलाया गया. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष साथ रह रहे हैं और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं.1
- बरेली में डीएम दफ्तर के बाहर अलंकार अग्निहोत्री का विरोध प्रदर्शन, हंगामा-नारेबाजी1