Shuru
Apke Nagar Ki App…
अवैध कव्जा को लेकर दवगों ने की एक बुजर्ग मकान मालिक से मारपीट ************************** इटावा। इटावा की मशहूर बलदेव मिष्ठान भंडार पर गंभीर आरोप, मारपीट का मामला SSP तक पहुँचा, बलदेव मिष्ठान भंडार संचालक व पुत्रों ने पीढ़ित उत्तम सोनी को बेरहमी से बाजार में जमकर पीटा- आरोप, मिष्ठान भंडार संचालक सुरेश यादव द्वारा मकान पर कब्जे को लेकर बाजार में हुआ था विवाद, पीड़ित उत्तम गंभीर घायल, CCTV में कैद हुई मारपीट,गाली-गलोज की लाइव तस्वीरें, 14 तारीख को हुआ था विवाद, पुलिस पर केवल औपचारिकता निभाने का आरोप, कार्रवाई न होने से पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर, न्याय कि गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार, इटावा सदर कोतवाली* का मामला।
Kanhaiya lal
अवैध कव्जा को लेकर दवगों ने की एक बुजर्ग मकान मालिक से मारपीट ************************** इटावा। इटावा की मशहूर बलदेव मिष्ठान भंडार पर गंभीर आरोप, मारपीट का मामला SSP तक पहुँचा, बलदेव मिष्ठान भंडार संचालक व पुत्रों ने पीढ़ित उत्तम सोनी को बेरहमी से बाजार में जमकर पीटा- आरोप, मिष्ठान भंडार संचालक सुरेश यादव द्वारा मकान पर कब्जे को लेकर बाजार में हुआ था विवाद, पीड़ित उत्तम गंभीर घायल, CCTV में कैद हुई मारपीट,गाली-गलोज की लाइव तस्वीरें, 14 तारीख को हुआ था विवाद, पुलिस पर केवल औपचारिकता निभाने का आरोप, कार्रवाई न होने से पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर, न्याय कि गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार, इटावा सदर कोतवाली* का मामला।
More news from Etawah and nearby areas
- अवैध कव्जा को लेकर दवगों ने की एक बुजर्ग मकान मालिक से मारपीट ************************** इटावा। इटावा की मशहूर बलदेव मिष्ठान भंडार पर गंभीर आरोप, मारपीट का मामला SSP तक पहुँचा, बलदेव मिष्ठान भंडार संचालक व पुत्रों ने पीढ़ित उत्तम सोनी को बेरहमी से बाजार में जमकर पीटा- आरोप, मिष्ठान भंडार संचालक सुरेश यादव द्वारा मकान पर कब्जे को लेकर बाजार में हुआ था विवाद, पीड़ित उत्तम गंभीर घायल, CCTV में कैद हुई मारपीट,गाली-गलोज की लाइव तस्वीरें, 14 तारीख को हुआ था विवाद, पुलिस पर केवल औपचारिकता निभाने का आरोप, कार्रवाई न होने से पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर, न्याय कि गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार, इटावा सदर कोतवाली* का मामला।1
- जवानी की राख में शमशान भरे पड़े हैं। और लोग कहते हैं बुढ़ापे में भक्ति करेंगे। जय जगन्नाथ ⭕❗⭕ #jaijagannath #bhakti #bhajan #hindu #lionprabhattripathikaran1
- ब्रेकिंग इटावा :-बंदरों के हमले से बचने के लिए शिक्षक ने तीन मंजिल से कूद कर बचाई जान,शिक्षक हॉस्पिटल में भर्ती रिपोर्ट :-मनोज कुमार इटावा Fm news 88658001821
- Post by Sumit Rajput1
- शिकोहाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा: मिट्टी से भरे डंपर ने स्कूटी सवार दंपति को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत... फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एटा चौराहे पर बुधवार शाम एक हृदयविदारक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। मिट्टी से भरे तेज़ रफ्तार डंपर ने दोनों को बुरी तरह रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची शिकोहाबाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतकों की पहचान श्री रघुवीर सिंह यादव (पूर्व प्रधानाचार्य ए.के. कॉलेज, शिकोहाबाद) एवं उनकी पत्नी श्रीमती कमला देवी के रूप में हुई है। दोनों जिला पंचायत सदस्य एवं मां नारायणी इंटर कॉलेज, जसवंतनगर के अध्यक्ष भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट के बड़े भाई एवं भाभी थे। मृतक दंपति प्रोफेसर कॉलोनी, शिकोहाबाद के निवासी बताए गए हैं, जबकि उनका पैतृक गांव जुगौरा है। घटना की पुष्टि भुजवीर सिंह यादव के पुत्र सनी यादव ने करते हुए बताया कि उनके ताऊ जी व ताई जी का सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया है। हादसे में शामिल डंपर का नंबर UP 84 DT 4594 बताया जा रहा है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद कुछ समय के लिए एटा चौराहे पर यातायात भी प्रभावित रहा। इस दर्दनाक हादसे से शिकोहाबाद सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। रिपोर्ट -सुशील कान्त चौधरी2
- *ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया* रिपोर्ट - रवि वर्मा मो - 7520287010 प्रयागराज में ज्योतिर्मठ पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के साथ घटी घटना पर बोले महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज यह घटना निन्दनीय व अशोभनीय। यह शंकराचार्य जी का ही नही बल्कि साधु-संतों, ब्राह्मणों, सनातन व शिखा चोटी धारण करने वालों का अपमान है। स्वामी जी के आदेश पर कपाट खोले व बन्द किये जाते है - महामंडलेश्वर इसके साथ ही महामंडलेश्वर शिबम जी महाराज ने कहा कि गाय को राष्ट माता घोषित किया जाए। माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिससे हंगामा हुआ और शंकराचार्य ने महास्नान का बहिष्कार कर दिया था। महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज ने प्रशासन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस व्यवस्था किए जाने की अपील की। औरैया सदर में पीताम्बरेश्वर सरकार दरबार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राजेन्द्र दास जी महाराज चित्रकूट धाम भी रहे मौजूद। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य जी केवल एक संत नहीं, बल्कि करोड़ों सनातनियों की आस्था का केंद्र हैं। उनके सम्मान से ही सनातन धर्म की मर्यादा जुड़ी हुई है। *वाइट-* महामंडलेश्वर श्री शिवम जी महाराज4
- प्रयागराज माघ मेला में शंकराचार्य के साथ हुए दुर्व्यवहार से पूरा संत समाज आक्रोशित है:महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के मुख्य स्नान पर्व के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ प्रशासन की ओर से हुई कथित अभद्रता को लेकर संत समाज में आक्रोश फैल गया है। अंतर्राष्ट्रीय सप्त ऋषि अखाड़ा परिषद के महामंडलेश्वर पीतांब्रेश्वर सरकार ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। औरैया शहर स्थित एक मंदिर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज ने कहा कि प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य और उनके अनुयायियों के साथ प्रशासन द्वारा की गई अभद्रता निंदनीय एवं अपमानजनक है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शंकराचार्य की पालकी और रथ को रोक दिया, शिष्यों के साथ धक्का-मुक्की की, एक शिष्य को घसीटकर चौकी में ले जाकर पीटा गया, जिससे पूरा संत समाज आक्रोशित है। शिवम जी महाराज ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि यह धार्मिक परंपराओं का अपमान है। उन्होंने सरकार से मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। संत समाज ने चेतावनी दी है कि यदि सम्मानजनक प्रोटोकॉल सुनिश्चित नहीं किया गया तो आगे आंदोलन तेज हो सकता है। यह घटना माघ मेले की शांतिपूर्ण व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।1
- प्रेम-संबंध छिपाने मां ने बेटे को दो मंजिल से फेंका:रिकॉर्डिंग और CCTV फुटेज के आधार पर हत्यारी मां को उम्रकैद, सबूतों के अभाव में प्रेमी बरी ग्वालियर में तीन साल के मासूम की हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायालय ने मां ज्योति राठौर को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है, जबकि पर्याप्त सबूत न होने पर उसके प्रेमी उदय इंदौलिया को बरी कर दिया। यह फैसला शनिवार को परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर सुनाया गया।1