Shuru
Apke Nagar Ki App…
Moradabad:फावड़े से काटकर प्रेमी जोड़े की हत्या मंदिर के पीछे दबाई लाशें,गाँव में PAC तैनात
JAI HIND MEDIA
Moradabad:फावड़े से काटकर प्रेमी जोड़े की हत्या मंदिर के पीछे दबाई लाशें,गाँव में PAC तैनात
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- Moradabad:फावड़े से काटकर प्रेमी जोड़े की हत्या मंदिर के पीछे दबाई लाशें,गाँव में PAC तैनात1
- रामपुर थाना पटवाई पुलिस महिला की मदद कर पाएगी वह थाने से बाहर महिला को कई बार निकाल दिया है महिला की कोई सुनवाई नहीं की है रामपुर पुलिस से कोई उम्मीद रख सकते हैं3
- गंगान नगली के पास सड़क दुर्घटना मे बिजारखाता के प्रधान पिता शाहिद पुत्र बाहिद हुए गंभीर घायल स्वार–रामपुर मार्ग पर गांगन नगली के पास बुधवार दोपहर करीब एक बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बिजारखाता के मौजूदा ग्राम प्रधान नाहीद अली के पिता शाहिद पुत्र बाहिद अपने कार्य से लौटकर गांव वापस आ रहे थे। इसी दौरान गांगन नगली के पास सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कार लगभग 70 मीटर दूर जाकर रुकी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल स्वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च उपचार के लिए रेफर कर दिया। उधर, स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।1
- “कुछ लोग पुलिस का नाम बदनाम करते है1
- हसनपुर अतरासी गजरौला में आपकी अपनी दुकान 70 साल की गारंटी के साथ चौखट विंडो उपलब्ध होम डिलीवरी के साथ एक बार सेवा का मौका जरूर दे1
- हिंदू राष्ट्र बनने तक थोड़ा विश्राम करो1
- चंदौसी में अधिवक्ता परिषद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन जिला न्यायालय स्थित चंदौसी में अधिवक्ता परिषद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का हुआ भव्य आयोजन नवीन अधिवक्ताओं का हुआ सम्मान चंदौसी (सम्भल) 21 जनवरी 2026 अधिवक्ता परिषद बृज इकाई जनपद सम्भल के तत्वावधान में चंदौसी स्थित बार रूम, में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के उपलक्ष्य में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के क्षेत्रीय संयोजक विपिन त्यागी एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री विचित्र शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद बृज (सम्भल) के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने की। मंच पर वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शर्मा एवं बार एसोसिएशन चंदौसी के अध्यक्ष विनोद सिंह व विष्णु कुमार शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता दीवानी भी मंचासीन रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण और न्याय व्यवस्था की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया गया। वंशिका अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों को कानून के क्षेत्र में उतारने पर बल दिया। अमन कुमार ने युवा अधिवक्ताओं की भूमिका और न्यायपालिका में उनकी जिम्मेदारी पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नवीन अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह रहा। अधिवक्ता परिषद बृज इकाई ने हाल ही में AIBE 20 (All India Bar Examination 20) उत्तीर्ण करने वाले जनपद के नवीन अधिवक्ताओं को सम्मानित किया। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि युवाओं का यह उत्साह न्याय जगत के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण गुप्ता व विक्रम चौहान ने किया कार्यक्रम में मौजूद रहे: विकास कुमार मिश्रा, रखी, रजनी, शर्मा, नीलम वार्ष्णेय, आस्था राघव, निगेश रावत, संध्या, शिवानी, निखिल, विनीत, शिव कुमार, प्रेमशंकर, जीवन सिंह, गोपाल बाबू, रितेश कुमार, रामवीर, अमित, भीमरत्न, सचिन कुमार, जितेन्द्र, राहुल, अंकित, प्रदेश, शिवम्, हर्षित, अजय, राम खिलाड़ी, आदि इस अवसर पर भारी संख्या में अधिवक्तागण और परिषद के सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने युवा शक्ति के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर सहभागिता की ।4
- “अमरोहा में संदिग्ध मौत: ट्रेन ट्रैक पर युवक की लाश, पत्नी पर सवाल1